Get Mystery Box with random crypto!

Local Voice News © Channel

टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel L
टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel
चैनल का पता: @localvoicenews
श्रेणियाँ: समाचार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 946
चैनल से विवरण

🌀 संभाग के सबसे बड़े, विश्वसनीय और तेज़, जन-सरोकार के मुद्दे प्रकाशित करने वाले न्यूज़ प्लेटफार्म एलवी न्यूज़ / सनसनी छत्तीसगढ़ / दैनिक नवप्रदेश चैनल में आपका स्वागत है...
Maintained and Managed by Sansani Chhattisgarh © (India).

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 75

2021-04-12 16:00:34
​​ धारा 144 के बावजूद ग्राम चपका में हुई जनसुनवाई फिर पथराव जगदलपुर बस्तर ब्लॉक के चपका ग्राम में आयोजित जनसुनवाई में नाराज ग्रामीणों ने नारायणपुर के विधायक व हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप के वाहन और प्रशासनिक वाहनों में जमकर पथराव किया. वही राष्ट्रीय…
583 viewsLV News Editor, 13:00
ओपन / कमेंट
2021-04-12 13:50:30 ​​ धारा 144 के बावजूद ग्राम चपका में हुई जनसुनवाई फिर पथराव

जगदलपुर


बस्तर ब्लॉक के चपका ग्राम में आयोजित जनसुनवाई में नाराज ग्रामीणों ने नारायणपुर के विधायक व हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप के वाहन और प्रशासनिक वाहनों में जमकर पथराव किया. वही राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर भी चक्का जाम किया.

दरअसल आज चपका ग्राम में प्रस्तावित मेसर्स गोपाल स्पंज पावर प्लांट के संबंध में जनसुनवाई बुलाए गई थी और इस जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए थे. इस स्पंज पावर प्लांट के लिए ग्रामीणों के जमीन अधिग्रहण किये जा रहे है और कई ग्रामीण इस प्लांट का विरोध कर रहे हैं.

आज जन सुनवाई के दौरान प्रशासन की ओर से लिखित में जवाब मांगे जाने पर अधिकारियों द्वारा जवाब नहीं दिए जाने से नाराज मौके पर ग्रामीण भड़क गए और इस जनसुनवाई का बहिष्कार करते हुए विधायक चंदन कश्यप के वाहन के साथ-साथ प्रशासनिक वाहनों में भी पथराव किया. हालांकि इस घटना से अब तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है.

लेकिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने वाहनों पर पथराव किया है. मौके पर जन सुनवाई को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों को रोक पाने में पुलिस नाकामयाब साबित हुई. वही विधायक को भी मौके से रवाना होना पड़ा, जिसके बाद ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्का जाम कर दिया है. फिलहाल, मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना कर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है.

गौरतलब है कि कोरोना को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू है और ऐसे में जनसुनवाई रखना समझ से परे है. इस जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए थे और बकायदा पूरे प्रशासनिक अधिकारियों के बीच जन सुनवाई की गई. लेकिन प्रशासन अमले द्वारा इस तरह से कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने पर विपक्ष ने भी सवाल खड़ा कर दिया है.
591 viewsLV News Desk, 10:50
ओपन / कमेंट
2021-04-12 11:55:05 ​​ आपदा में ऐसे अवसर तलाशते हैं आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी

जगदलपुर

रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान शहर के मदिरा प्रेमियों को दुकान बंद होने के पश्चात कालाबाजारी के माध्यम से आबकारी विभाग ने उन्हें शराब उपलब्ध कराने का अनोखा तरीका अपनाया है. देखा जा रहा है कि आबकारी विभाग के कुछ कर्मचारी एवं उनके सहयोगी अपने-अपने या कुछ परिचितों के वाहन की डिक्की में विभिन्न ब्रांडों की शराब अधिक मात्रा में निकाल कर रख लेते हैं और दुकान बंद होने के पश्चात ऐसे मदिरा प्रेमियों को जो नियत समय पर शराब लेने पहुंच नहीं पाते हैं; उन्हें अधिक मूल्य पर शराब बेचकर मुनाफा कमा रहे हैं.

आपदा में अवसर तलाशने का आबकारी विभाग के इस कारनामे को शासन के विभिन्न विभाग के लोग भी जान रहे हैं, किंतु जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का के कहावत को चरितार्थ करते हुए पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग जब आपसी मिलीभगत से ऐसी घटना घटित होने देते हैं तो प्रशासन द्वारा लगाए गए रात्रिकालीन कर्फ्यू का कोई मायने निश्चित ही नहीं रह जाता है.

पुलिस भले रात्रिकालीन कर्फ्यू के दौरान सैकड़ों लोगों को पकड़ने का दावा करे लेकिन उन्हीं से संबंधित कुछ विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी जब कर्फ्यू का फायदा उठाकर शराब की कालाबाजारी करें और आपदा को अवसर में बदलकर अपनी जेबे गर्म करना शुरू कर दें तो ऐसे मामलों का कोरोनाकाल के दौरान आम जनता पर क्या असर होगा यह आम आदमी स्वयं समझ सकता है.

शहर स्थित शराब दुकान के आसपास के सूत्रों ने जानकारी दी कि शासन द्वारा निर्धारित सुबह 09:00 से 06:00 बजे संध्या के पश्चात आबकारी विभाग नियमानुसार अपनी दुकान तो बंद कर देता है; किंतु, शराब के शौकीन कुछ लोग देर से शराब की खोज में निकलते हैं, ऐसे लोगों को पहचान कर उन्हें शराब उपलब्ध कराने के लिए आबकारी विभाग के उच्च दलाल किस्म के लोग शराब दुकान के 50 से 100 मीटर के दायरे में खड़े रहते हैं. जैसे ही उन्हें पता चलता है यह व्यक्ति शराब लेने के लिए आया है, वे किसी अन्य के माध्यम से चर्चा कराकर विशेष व सामान्य किस्म की शराब का अधिक मूल्य तय कर ऐसे लोगों को शराब तत्काल उपलब्ध कराते हैं.

चांदनी चौक व नया बस स्टैंड मार्ग पर तकरीबन शाम 7:00 बजे के बाद रोजाना ऐसा माहौल देखने को मिलता है. कई बार तो डिक्की वाली वाहनों में ये कोचिये घूमते नजर आते हैं और मौके की तलाश मिलते ही नगद राशि लेकर तत्काल शराब उपलब्ध करा देते हैं. सूत्र बताते हैं कि जो पव्वा ₹200 से ₹250 रुपए में मिलता है; उसे धड़ल्ले से ₹300 से ₹500 तक बेचा जा रहा है, जिसकी सुध अब तक ना आबकारी विभाग ने ली है और ना ही पुलिस विभाग ने.

इस संबंध में अधिक जानकारी लेने के लिए आबकारी विभाग के निरीक्षक रवि पाठक को निरंतर फोन किया गया लेकिन उन्होंने व्यस्तता के चलते फोन नहीं उठाया.
532 viewsLV News Desk, edited  08:55
ओपन / कमेंट
2021-04-11 13:51:01 हवाई मार्ग से जगदलपुर पहुंचने वाले यात्रियों का कोरोना परीक्षण अनिवार्य

जगदलपुर


हवाई मार्ग से जगदलपुर पहुंचने वाले सभी यात्रियों का कोरोना परीक्षण अनिवार्य किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में आने से पहले पिछले 3 दिनों के भीतर एक नकारात्मक रिपोर्ट लेकर आना होगा। अन्यथा यात्रियों का अनिवार्य तौर एयरपोर्ट पर तत्काल परीक्षण किया जाएगा।

कोरोना जांच की रिपोर्ट नकारात्मक होने पर यात्री को उसके गंतव्य के लिए छोड़ा जाएगा, अन्यथा रिपोर्ट सकारात्मक होने पर गंभीर लक्षण नहीं होने पर होम आइसोलेशन में या स्वयं के व्यय पर शासकीय क्वारन्टीन सेंटर में रहना होगा।
576 viewsLV News Desk, 10:51
ओपन / कमेंट
2021-04-11 13:35:35 ​​ सारे आरोप बेबुनियाद और निराधार, दर्ज करूंगी मानहानि व एफआईआर - सुनीता

जगदलपुर


कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड की महिला पार्षद पर जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष द्वारा शनिवार को गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. इधर पार्षद ने समस्त आरोपों को बेबुनियाद और निराधार करार दिया है और कहा है कि वह मानहानि वह एफआईआर करेंगी.

पार्षद सुनीता सिंह ने बताया कि तकरीबन 2 माह पूर्व कालीपुर के अटल आवास में नवरंगपुर (उड़ीसा) निवासी पवित्र बेसरा नामक युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ किसी तरह घुस गया. कुछ दिन रहने के पश्चात उन्हें यह जानकारी मिलेगी यहां काफी लड़कों का जमावड़ा हो रहा है जिसके बाद उन्होंने पवित्र को इसकी समझाइश भी दी थी. लेकिन बात मानने के बजाय मामला उलट हो गया और वह बहस पर उतारू हो गया.

सुनीता ने कहा कि मामला अधिक बिगड़ने के बाद उन्होंने निगमायुक्त को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद निगमायुक्त ने स्वयं उसके कमरे को सील किया था.

इस बीच कोतवाली थाना पुलिस भी पहुंची थी जहां पवित्र ने स्वयं अपने हाथों से लिखित पत्र में यह जानकारी दी कि वह ताला तोड़कर जबरन उस जगह पर घुसा था जो कि नियम विरुद्ध है. इस बात की खीज निकालने के लिए वर्तमान में बेबुनियाद आरोप उनके ऊपर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बात की शिकायत, मानहानि व एफआईआर वे करेंगी.

सुनीता का कहना है कि वे निस्वार्थ भाव से वार्ड की सेवा में लगी हुई हैं. ऐसे में जनता कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोप के कोई पुष्ट प्रमाण उनके पास निश्चित ही नहीं है. ऐसे बेबुनियाद और निराधार आरोपों से वे डरने वाली नहीं है, उन्होंने इस बात की जानकारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा को भी देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को वे अब न्यायालय में ही लड़ेंगी.
548 viewsLV News Desk, 10:35
ओपन / कमेंट
2021-04-11 12:38:46 ​​ गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य के विरोध में भाजपा कर सकती है चक्का जाम

जगदलपुर


गीदम मार्ग पर विगत कई महीनों से चल रहे निर्माण कार्य को गुणवत्ताविहीन बताते हुए भाजपा के पार्षद ने बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने सीधे-सीधे लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से इस कार्य में भ्रष्टाचार होना बताया है.

गौरतलब है कि विगत तकरीबन एक माह पूर्व भाजपा के पार्षद राजपाल कसेर व इनके कार्यकर्ताओं ने गीदम मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्ताविहीन करार देते हुए आवाज़ बुलंद की थी. इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस बात को स्वीकार भी किया था कि कार्य गलत हुआ है और जल्दी से ठीक करा दिया जाएगा. लेकिन, आज पर्यंत तक विभाग द्वारा उस गलत कार्य को ठीक नहीं कराया गया है.

इस संबंध में राजपाल ने बताया कि यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क है और अन्य राज्यों से हजारों सैलानी रोजाना यहां से आना-जाना करते हैं. भाजपा इस सड़क की गुणवत्ता में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि तकरीबन एक माह पूर्व फुटपाथ निर्माण की गुणवत्ता को लेकर आवाज उठाया गया था. दरअसल, निर्माण के कुछ ही दिनों के बाद फुटपाथ में दरारें पड़ने लगी जोकि गुणवत्ता की कमी को साफ दिखा रही थी. यही नहीं इसी मार्ग पर श्मशान घाट के पास यात्री प्रतीक्षालय को भी निर्माण से पूर्व हटाया नहीं गया जबकि कुछ दिन पहले ही एक गरीब के मकान को प्रशासनिक अमले ने तोड़ दिया. कमोबेश यही स्थिति पूरे मार्ग की है. इन सब बातों से साफ जाहिर होता है कि केवल औपचारिकता निभाने के लिए ही इस सड़क का निर्माण ऐन-तेन तरीके से कर दिया जा रहा है.

राजपाल ने बताया कि अगर इस मार्ग की गुणवत्ता का ध्यान और की गई गलतियों को लोक निर्माण विभाग अगर जल्दी ठीक नहीं करता है तो पार्षद होने के नाते वे चक्का जाम करने को बाध्य हो जाएंगे.

भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने कहा कि पार्षद द्वारा इसकी जानकारी दी गई थी. चुंकि, अभी कोरोना काल चल रहा है, इसलिए कलेक्टर से चर्चा नहीं की जा सकती है. बहुत जल्द उनसे चर्चा कर पूरी जानकारी दी जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो चक्का जाम भी किया जाएगा.

लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता आरके बत्रा ने कहा कि जिस जगह की बात हो रही है उस जगह को ठीक कराया जा चुका है, गुणवत्ताविहीन वाली ऐसी कोई बात नही है.
512 viewsLV News Desk, 09:38
ओपन / कमेंट