Get Mystery Box with random crypto!

​​ गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य के विरोध में भाजपा कर सकती है | Local Voice News © Channel

​​ गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य के विरोध में भाजपा कर सकती है चक्का जाम

जगदलपुर


गीदम मार्ग पर विगत कई महीनों से चल रहे निर्माण कार्य को गुणवत्ताविहीन बताते हुए भाजपा के पार्षद ने बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने सीधे-सीधे लोक निर्माण विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से इस कार्य में भ्रष्टाचार होना बताया है.

गौरतलब है कि विगत तकरीबन एक माह पूर्व भाजपा के पार्षद राजपाल कसेर व इनके कार्यकर्ताओं ने गीदम मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य को गुणवत्ताविहीन करार देते हुए आवाज़ बुलंद की थी. इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस बात को स्वीकार भी किया था कि कार्य गलत हुआ है और जल्दी से ठीक करा दिया जाएगा. लेकिन, आज पर्यंत तक विभाग द्वारा उस गलत कार्य को ठीक नहीं कराया गया है.

इस संबंध में राजपाल ने बताया कि यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क है और अन्य राज्यों से हजारों सैलानी रोजाना यहां से आना-जाना करते हैं. भाजपा इस सड़क की गुणवत्ता में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि तकरीबन एक माह पूर्व फुटपाथ निर्माण की गुणवत्ता को लेकर आवाज उठाया गया था. दरअसल, निर्माण के कुछ ही दिनों के बाद फुटपाथ में दरारें पड़ने लगी जोकि गुणवत्ता की कमी को साफ दिखा रही थी. यही नहीं इसी मार्ग पर श्मशान घाट के पास यात्री प्रतीक्षालय को भी निर्माण से पूर्व हटाया नहीं गया जबकि कुछ दिन पहले ही एक गरीब के मकान को प्रशासनिक अमले ने तोड़ दिया. कमोबेश यही स्थिति पूरे मार्ग की है. इन सब बातों से साफ जाहिर होता है कि केवल औपचारिकता निभाने के लिए ही इस सड़क का निर्माण ऐन-तेन तरीके से कर दिया जा रहा है.

राजपाल ने बताया कि अगर इस मार्ग की गुणवत्ता का ध्यान और की गई गलतियों को लोक निर्माण विभाग अगर जल्दी ठीक नहीं करता है तो पार्षद होने के नाते वे चक्का जाम करने को बाध्य हो जाएंगे.

भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने कहा कि पार्षद द्वारा इसकी जानकारी दी गई थी. चुंकि, अभी कोरोना काल चल रहा है, इसलिए कलेक्टर से चर्चा नहीं की जा सकती है. बहुत जल्द उनसे चर्चा कर पूरी जानकारी दी जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो चक्का जाम भी किया जाएगा.

लोक निर्माण विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता आरके बत्रा ने कहा कि जिस जगह की बात हो रही है उस जगह को ठीक कराया जा चुका है, गुणवत्ताविहीन वाली ऐसी कोई बात नही है.