Get Mystery Box with random crypto!

Local Voice News © Channel

टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel L
टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel
चैनल का पता: @localvoicenews
श्रेणियाँ: समाचार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 946
चैनल से विवरण

🌀 संभाग के सबसे बड़े, विश्वसनीय और तेज़, जन-सरोकार के मुद्दे प्रकाशित करने वाले न्यूज़ प्लेटफार्म एलवी न्यूज़ / सनसनी छत्तीसगढ़ / दैनिक नवप्रदेश चैनल में आपका स्वागत है...
Maintained and Managed by Sansani Chhattisgarh © (India).

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 67

2021-05-17 13:16:57 विधायक जैन के नाम से सचिवों से राशि उगाही के लिए दवाब !

भाजपाईयों ने लगाये आरोप , सचिवों ने प्रतिक्रिया देने से किया इंकार

जगदलपुर

बस्तर जिले में सभी विधायक अपने-अपने सामर्थ्य अनुसार जरुरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री वितरित कर रहें हैं और उससे बढ़कर एकलौते विधायक रेखचंद जैन जनता के बीच पहुंच रहें हैं किंतु भाजपाईयों द्वारा इसमें भी मीन-मेख निकाल रहें तथा भाजपा समर्थित सरपंच भी तरह-तरह की बातें कर रहें हैं और सचिवों से उगाही करने के आरोप लगा रहे हैं जबकि इस मामले में सचिव किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया देने बच रहें हैं।

वैश्विक महामारी कोरोना के कारण ग्रामीण अंचलों में विधायकगणों द्वारा अंत्योदय परिवारजनों को खाद्यान्न सामग्री वितरित कर राहत सामग्री दिया जा रहा है तथा जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन सुबह से शाम तक ग्रामीण अंचलों में राशन सामग्री वितरित कर रहें हैं तथा स्वयं वाहनों में सामग्री लेकर उस क्षेत्र में पहुंच रहें हैं, सूत्रों की माने तो यह बात जनपद पंचायत स्तर के भाजपाई नेताओं को हजम नहीं हो रही है और सोशल मीडिया में तरह-तरह की बातें लिख कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

भाजपाईयों का कहना है कि विधायक के इशारे पर कुछ लोगों द्वारा सचिवों से उगाही करने फोन लगाये जा रहें हैं जिसमें उनसे भोजन सामग्री खरीदकर पैकेट बनाने को कहा जा रहा है और विधायक द्वारा बांटा जा रहा है।

भाजपाई सरपंचों का आरोप है कि विधायक पंचायतों से उपलब्ध कराई गई सामग्री वितरित कर रहें हैं किंतु पंचायत समिति का नाम तक उल्लेख नहीं कर रहे हैं जिससे हमे ग्लानि हो रही है।

विगत दिनों जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास ने सचिवों का हवाला देकर कहा था कि उनसे उगाही किया गया है। इस पर जनपद पंचायत सदस्य जीशान कुरैशी जोकि जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष है उन्होंने इस मामले पर उपाध्यक्ष विश्वास पर आपदा के दौरान राजनीतिक अवसर तलाशने का आरोप लगाया था। कुल मिलाकर कोरोना काल में कांग्रेस-भाजपा एक-दूसरे पर राजनीतिक आरोप लगा रहे हैं।
204 viewsLV News Desk, 10:16
ओपन / कमेंट
2021-05-16 22:33:53 ब्लैक फंगस पर महत्वपूर्ण जानकारी...
180 viewsChannel Like Bot, edited  19:33
ओपन / कमेंट
2021-05-16 11:11:17 16 May 2021 Current Affairs

Q.1. किस मीडिया ग्रुप की चेयरपर्सन इंदु जैन का हाल ही में निधन हो गया है ?
Ans. टाइम्स ऑफ इंडिया

Q.2. विश्व में टॉप 10 देशों में रियल टाइम पेमेंट लेन-देन के मामले में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
Ans. पहले

Q.3. स्टारलिंक कंपनी ने सेटेलाइट से हाई स्पीड इंटरनेट और सिक्योर कनेक्शन के लिए किस कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है ?
Ans. गूगल

Q.4. जर्मनी के बोरुसिया डोर्टमंड ने हाल ही में कौन सी बार घरेलू फुटबॉल लीग का ख़िताब अपने नाम किया है ?
Ans. पांचवी बार

Q.5. नेपाल की राष्ट्रपति विद्या भण्डारी ने केपी शर्मा ओली को कौनसी बार नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है ?
Ans. दूसरी बार

Q.6. भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व स्पिर को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है ?
Ans. रमेश पोवार

Q.7. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कतर वित्तीय केंद्र प्राधिकरण और किस इंस्टिट्यूट के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी ?
Ans. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया

Q.8. 15 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व परिवार दिवस

Q.9. फोर्ब्स के द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप - 10 एथलीट में कौन पहले स्थान पर रहा है ?
Ans. कोनोर मैक्ग्रिगोर

Q.10. किस शहर की प्रेरणापुरी ने पहला सर्टिफाइड ग्लूटन फ्री डेयरी आइसक्रीम ब्रांड तैयार किया है ?
Ans. दिल्ली

#GK
111 viewsLV News Desk, 08:11
ओपन / कमेंट
2021-05-15 17:53:55 ​​ गौण खनिज रेत और चूनापत्थर का अवैध परिवहन करते तीन वाहन जप्त

जगदलपुर


कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार प्रभारी खनि अधिकारी श्री हेमंत चेरपा के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा 14 मई को जिले के तहसील बस्तर क्षेत्र के चपका, सोनारपाल एवं भानपुरी में औचक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज रेत के एक वाहन एवं दो वाहन चूनापत्थर का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर परिवहनकर्ताओं के विरूद्व खनिज का अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया। इस अवैध परिवहन में टिप्पर कमांक सी.जी. 27 एच 6916,टिप्पर कमांक सी.जी. 17 एच 3009, टिप्पर कमांक सी.जी. 17 केआर 5600 के ख़िलाफ़ बिना वैध अभिवहन पास के चालको द्वारा खनिजों का परिवहन करते पाये जाने पर खनिज मय वाहनों को जप्त किया गया।

उपरोक्त सभी प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 खान एवं खनिज (विकास तथा विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। पूर्व में भी जिले के खनिज ठेकेदारों, खनिज परिवहनकर्ताओं को निर्देशित किया गया था कि बिना वैध अभिवहन पास के खनिजों का परिवहन करना दण्डनीय अपराध है, अतएव अवैध परिवहनकर्ताओं के विरूद्व पुनः इसी प्रकार कृत्य करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमलों द्वारा निरन्तर जांच किया जा रहा है।
170 viewsLV News Desk, 14:53
ओपन / कमेंट
2021-05-15 17:44:34 पूरे बस्तर जिले में कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए कुछ रियायत के साथ 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया
177 viewsChannel Like Bot, edited  14:44
ओपन / कमेंट
2021-05-15 12:12:51 ​​ मुख्य मार्ग व्यापारी कल्याण समिति ने कि व्यापार खोलने की मांग, बस्तर कलेक्टर को लिखा पत्र

जगदलपुर

कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए बस्तर जिले में एक महीने से लॉकडाउन जारी है। मुख्य मार्ग व्यापार संगठन के अध्यक्ष दिनेश सराफ ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जिले के छोटे-बड़े समस्त व्यापारियों को आंशिक रूप से व्यापार की अनुमति देने का आग्रह किया है।

मुख्य मार्ग व्यापारी कल्याण समिति के सदस्यों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि आपके कुशल नेतृत्व एवं दूरदर्शिता पूर्वक लिए गए निर्णय का नतीजा है कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार गिरे हैं, यह हम सब के लिए राहत की बात है जिले में लॉकडाउन लगभग महीने भर का होने जा रहा है। इसी बीच जिले के आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद पड़ी है और व्यापारियों को बंद होने के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

ब्याज, किस्त के साथ दुकान का किराया, बिजली पानी व कर्मचारियों के वेतन के लिए आय के अभाव में एक व्यापारी भुगतान कर पाने में अपने आप को असमर्थ महसूस कर रहा है, साथ ही पिछले दिनों में तेज आंधी के कारण बारिश भी हुई है, जिसके कारण दुकानों में पानी रिसाव से स्टॉक का नुकसान बिजली वायरिंग के कारण शॉर्ट सर्किट होने की आशंका के प्रति व्यापारी आशंकित है। यदि प्रशासन द्वारा आंशिक रूप से व्यापार खोलने की अनुमति मिलती है तो व्यापारी अपनी दुकान गोदाम की स्थिति का जायजा भी ले पाएंगे तथा आवश्यकता होने पर रखरखाव कार्य करवा पाएंगे। मुख्य मार्ग व्यापारी संघ ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया कि आंशिक रूप से व्यापार करने की अनुमति प्राप्त हो।

समिति के अध्यक्ष दिनेश सराफ ने बताया कि बस्तर जिलें में फैलते कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए अप्रैल माह में एक सप्ताह के लाॅकडाउन की घोषणा की गई थी, लेकिन किसी को इसका अंदाजा नहीं था कि, यह लाॅकडाउन निरंतर बढ़ता ही चला जाएगा।

जिला प्रशासन के इस फैसले पर जिले के सभी व्यापारियों ने भी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर पूरी तन्मयता से अपना बहुमुल्य योगदान भी दिया। लेकिन लगातार दुकान बंद रखने से व्यापारियों के समक्ष आर्थिक संकट गहराने लगा है। बढ़ते गए लाॅकडाउन की वजह से सभी व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी की समस्याएं पैदा हो रही है। यदि प्रशासन द्वारा व्यापार के लिए आंशिक छूट दी जाती है तो ये व्यापारियों के लिए राहत होगी।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अगर छूट मिलती है तो सभी व्यापारी इस दौरान सामाजिक दूरी, मास्क, सैनेटाइजेसन का पालन करेंगे एवम ग्राहकों को इसके लिए जागरूक भी करेंगे।
296 viewsLV News Desk, edited  09:12
ओपन / कमेंट
2021-05-15 10:05:36 विभिन्न खेल तथा उनसे सम्बद्ध ट्रॉफियां
━━━━━━✧❂✧━━━━━━

"हॉकी" भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी सेेेे संबंधित कप व ट्राफी
◎ आगा खाँ कप
◎ बेगम रसूल ट्रॉफी (महिला)
◎ महाराजा रणजीत सिंह गोल्ड कप
◎ नेहरू ट्रॉफी
◎ सिंधिया गोल्ड कप
◎ मुरुगप्पा गोल्ड कप
◎ वेलिंग्टन कप
◎ इंदिरा गांधी गोल्ड कप
◎ बेटन कप
◎ लेडी रतन टाटा ट्रॉफी ( महिला)
◎ गुरुनानक चैम्पियनशिप (महिला)
◎ ध्यानचन्द ट्रॉफी
◎ रंगास्वामी कप

"फुटबॉल" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ डूरंड कप
◎ रोवर्स कप
◎ डी० सी० एम० ट्रॉफी
◎ वी० सी० रॉय ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
◎ संतोष ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
◎ आई० एफ० ए० शील्ड
◎ सुब्रतो मुखर्जी कप
◎ सर आशुतोष मुखर्जी ट्रॉफी
◎ मर्डेका कप

"क्रिकेट" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ दिलीप ट्रॉफी
◎ सी० के० नायडू ट्रॉफी
◎ रानी झाँसी ट्रॉफी
◎ देवधर ट्रॉफी
◎ रणजी ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
◎ ईरानी ट्रॉफी
◎ जी०डी० बिड़ला ट्रॉफी
◎ रोहिन्टन बारिया ट्रॉफी 

"टेबल टेनिस" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ बनविले कप (पुरुष)
◎ जय लक्ष्मी कप (महिला)
◎ राजकुमारी चेलैन्ज कप (जूनियर महिला)
◎ रामानुज ट्रॉफी (जूनियर पुरुष)

"बैडमिंटन" से संबंधित कप व ट्रॉफी 
◎ नारंग कप
◎ चड्ढा कप
◎ अमृत दीवान कप

"बास्केटबॉल" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ बंगलौर व्ल्यूज चेलैन्ज कप
◎ नेहरू कप
◎ फेडरेशन कप

"ब्रिज" से संबंधित कप व ट्रॉफी 
◎ रामनिवास रुइया
◎ चेलैन्ज गोल्ड ट्रॉफी
◎ होल्कर ट्रॉफी

"पोलो" से संबंधित कप व ट्रॉफी 
◎ ऐजार कप
◎ पृथ्वीपाल सिंह कप
◎ राधा मोहन कप
◎ क्लासिक कप

"गोल्फ" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ राइडर कप
◎ स्किट कप
◎ इन हिल कप
◎ वाकर कप

#GK
300 viewsLV News Desk, 07:05
ओपन / कमेंट
2021-05-14 20:57:56 14 May 2021 Current Affairs

Q.1. मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर कौनसी अपने नाम किया है ?
Ans. तीसरी बार

Q.2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्पादन से जुड़ी किस योजना के तहत "राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैट्री भंडारण कार्यक्रम" को मंजूरी दे दी है ?
Ans. प्रोत्साहन योजना

Q.3. हवाई यात्री रोपवे प्रणाली विकसित करने के लिए आईटीबीपी की भूमि किस राज्य को हस्तांतरित करने को मंजूरी दी है ?
Ans. उत्तराखंड सरकार

Q.4. जोस जे कट्टर को किस बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक

Q.5. भारत ने हाल ही में कौन से आर्कटिक साइंस मिनिस्ट्रियल में भाग लिया है ?
Ans. तीसरे

Q.6. भारत का कौनसा राज्य डिजिटल बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?
Ans. असम

Q.7. ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कौनसा स्थान हासिल किया है ?
Ans. दूसरा स्थान

Q.8. भारत इम्यूनोजिकल एंड बायोलॉजिकल लिमिटेड ने कोरोना वैक्सीन तैयार करने के लिए किस कंपनी के साथ करार किया है ?
Ans. भारत बायोटेक

Q.9. भारतीय मूल के किस विशेषज्ञ ने विश्व खाद्य पुरस्कार 2021 जीता है ?
Ans. शकुंतला थिल्सटेड

Q.10. अटलांटिक को पार करने वाला दुनियां का पहला मानव रहित पोत कौन बना है ?
Ans. Mayflower 400

#GK
328 viewsLV News Desk, 17:57
ओपन / कमेंट
2021-05-13 10:42:43 ​​ अवैध रेत खनन अपनी चरम पर, अब भसकली नदी का अस्तित्व खतरे में

@ पंचों ने लिखा जिलाध्यक्ष को शिकायत पत्र

जगदलपुर

शासन-प्रशासन के आदेशों व नियमों को दरकिनार कर रेत माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से अवैध रेत खनन करने का सिलसिला खत्म होने का नाम नही ले रहा है.

बकावंड ब्लॉक के ग्राम पंचायत बनियागाव का ताजा मामला प्रकाश में आया है जिसमे लीज लेकर खदान क्षेत्र से बाहर खनन किया जा रहा है. इस संबंध में ग्राम पंचों ने सरपंच भंवर लाल भारती एवं अन्य रेत माफियाओं के विरुद्ध जिलाध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी, खनिज विभाग सहित अन्य को शिकायत पत्र भी प्रेषित किया है. पत्र में अवैध तरीके से लाखों की रेत बेचे जाने और खनन करने की शिकायत की गई है.

पंचों का कहना है कि कार्यवाही नहीं होने की परिस्थित में अब वाहनों को रोककर संबंधित अधिकारियों को सूचित कर कार्यवाही हेतू सौंपा जाएगा ।
77 viewsLV News Desk, 07:42
ओपन / कमेंट
2021-05-12 10:55:50 12 May 2021 Current Affairs

Q.1. किसके द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए "कोवि वैन हेल्पलाइन" की शुरूआत की गई है ?
Ans. दिल्ली पुलिस

Q.2. किसे 'FICCI FLO' का 38वा चेयरमैन तियुक्त किया गया है ?
Ans. उज्वला सिंघानिया

Q.3. कोलोनियल पाइपलाइन कंपनी पर साइबर अटैक के बाद किस देश ने आपातकाल की घोषणा की है ?
Ans. अमेरिका

Q.4. किस खिलाड़ी ने मैड्रिड ओपन 2021 जीतकर दूसरी बार यह ख़िताब अपने नाम किया है ?
Ans. एलेक्जेंडर ज्वेरेव

Q.5. किस खिलाड़ी को अप्रैल के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?
Ans. बाबर आजम

Q.6. इमोला ऐक्विज़िशन कॉरपोरेशन द्वारा इनग्राम माइक्रो इंक के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी है ?
Ans. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

Q.7. 11 मई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

Q.8. किस गणराज्य में कैस्पियन सागर के तट पर 170 लुप्तप्राय सील्स मृत मिली है ?
Ans. डैगस्टान

Q.9. स्पेसएक्स ने किस वर्ष पहले क्वार्टर में "Doge-1 मिशन टू द मूत" लॉल्च करने की घोषणा की है ?
Ans. 2022

Q.10. हिमंत बिस्वा सरमा ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के तौर शपथ ली है ?
Ans. 15वें असम

#GK
298 viewsLV News Desk, 07:55
ओपन / कमेंट