Get Mystery Box with random crypto!

Local Voice News © Channel

टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel L
टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel
चैनल का पता: @localvoicenews
श्रेणियाँ: समाचार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 946
चैनल से विवरण

🌀 संभाग के सबसे बड़े, विश्वसनीय और तेज़, जन-सरोकार के मुद्दे प्रकाशित करने वाले न्यूज़ प्लेटफार्म एलवी न्यूज़ / सनसनी छत्तीसगढ़ / दैनिक नवप्रदेश चैनल में आपका स्वागत है...
Maintained and Managed by Sansani Chhattisgarh © (India).

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 74

2021-04-18 13:01:38 अवश्य मतदान करें:

https://t.me/LocalVoiceNews/5297
392 viewsLV News Editor, 10:01
ओपन / कमेंट
2021-04-16 17:59:30 ​​जगदलपुर/कलेपाल

एलवी प्रतिनिधि - भरत ठाकुर

ग्राम पंचायत कलेपाल में दो लोगो मे आपसी विवाद के चलते वीरेंद्र ठाकुर को पनारा पारा निवासी अभय वैष्णव ने किया हमला. मैके से फरार हुआ आरोपी... 112 की टीम अभी पहुंची...
598 viewsLV News Desk, 14:59
ओपन / कमेंट
2021-04-15 16:25:29
701 viewsChannel Like Bot, 13:25
ओपन / कमेंट
2021-04-15 16:25:12 प्रशासन का आदेश जारी, आम जनता घरों में लॉक

@ बेसहारा, अनाथ, बुजुर्गों का सहारा अब बनेगा कौन?


जगदलपुर

बस्तर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जिला कलेक्टर द्वारा आज 15 अप्रैल सांध्य 06 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालय के अलावा सभी दुकानें एक सप्ताह तक बंद रहेंगी. लेकिन, आम जनता को आपातकालीन व्यवस्था के लिए दवाई दुकान से जुड़ी समस्त व्यवस्था, दुध वितरण के साथ-साथ सरकारी एवं अखबार नवीजों को पेट्रोल पंप पर पास दिखाने पर डीज़ल पेट्रोल की व्यवस्था जारी रहेगी.

इनके अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी पास के माध्यम से लोग कई प्रकार के आपातकालीन समय में शहर अथवा जिले के बाहर आवागमन भी कर सकते हैं. जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी नियमों को आम जनता के बीच सुचारू रूप से कानूनीजामा पहनाना एक स्वागत योज्य कदम है. इससे आम जनता कम से कम बाहर निकलकर अपने घरों में रहेगी जिससे, लोगों के बीच कम से कम संक्रमण फैलेगा.

शासन-प्रशासन के इस फैसले का स्वागत शहर के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा किया गया है, लेकिन उन्हीं के बीच से कुछ लोगों ने इस लॉकडाउन के कारण नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ों बेसहारा, अनाथ, राजमर्रा कमाकर जीवनयापन करने वाले बुजुर्ग, के साथ ही साथ विकलांगो के भरण-पोषण कैसे होगा, इस बात पर भी चिंता व्यक्त की है. इन्हीं प्रबुद्ध लोगों के अनुसार पिछले वर्ष लगे लॉकडाउन के दौरान निगम के साथ-साथ शहर के कई सम्मानीय समाजसेवी संस्थाएं आगे बढक़र ऐसे बेसहारा, अनाथ, बुजुर्ग एवं दिव्यांगों के दो जून भोजन-पानी व्यवस्था की थी जिससे, लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहा था और न ही भूख से मरने की खबर सामने आई थी.

जिलाधिकारी के साथ-साथ नगर निगम के आयुक्त, शहर के संपूर्ण लॉकडाउन के समय अपनी संवेदनशील मानसिकता के साथ अगर ऐसे लोगों के प्रति किसी प्रकार का कार्यक्रम अगर तैयार किये होंगे तो आज रात्रि से ही ऐसे लोगों के प्रति उनके कार्यक्रम की रूपरेखा के तहत इनके जीने-खाने की व्यवस्था सूचारू हो सके, इस बाबत् शहर के कुछ समाजसेवी लोगों का भी कहना है कि अगर हमें जिलाधीश के अलावा नगर निगम हमसे सहयोग की अपेक्षा रखती है तो वे हमें सहयोग करे तो हमारी टीम निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों में जाकर ऐसे लोगों के भोजन एवं अन्य जरूरत की चीजों का व्यवस्थापन कर सकेंगे.

अगर दुर्भाज्यवश शासन ऐसे लोगों के प्रति सह्रदयता के प्रति अपनी मंशा अब तक नहीं स्पष्ट की है तो आज के बाद से कई वार्डों में यहां-वहां रह रहे एवं आम लोगों से भोजन की आस में जिंदा रह रहे ऐसे व्यक्ति के सामने भूखो मरने की नौबत सामने आ सकती है.

इसी विषय पर एलवी न्यूज़ ने निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल से चर्चा की तो उनका स्पष्ट कहना था कि निगम के माध्यम से ऐसे लोगों के प्रति पूरी सहानुभूति है. आज से ही निगम की एक विशेष टीम के साथ-साथ कुछ सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग शहर में ऐसे लोगों की पहचान कर उन तक भोजन की व्यवस्था मुहैय्या कराने का प्रयास करेगी.
672 viewsLV News Editor, 13:25
ओपन / कमेंट
2021-04-15 12:20:49 ​​ शहर में स्कार्पियों वाहन के अंदर हथियार रख कर घुमने वाले दो युवको के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

जगदलपुर


थाना कोतवाली को कोविड.19 संक्रमण के फैलाव के बचाव हेतु पट्रोलिंग चेकिंग डियुटी दौरान एसबीआई चौक पर आने.जाने वाले वाहनों को चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियों वाहन क्रमांक. CG18T0692 को रोककर चेक किये. चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम जोगेन्द्र यादव पिता शत्रुधन यादव तथा एक अन्य व्यक्ति बैठा था. जिसने अपना नाम आकाश कुमार कर पिता विजय कुमार कर निवासी कुम्हारपारा का होना बताया.

वाहन को चेक करने पर वाहन के अंदर एक लोहे का बंडा तलवार, एक बेस बाल खेलने वाला कला रंग का बेट व एक स्टील का छोटा चाकू लकडी का बेट लगा हुआ मिला। जिसके बारे में पुछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया व अवैध रूप से तलवार रखना पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में मौके पर ही उक्त बंडा तलवार को गवाहो के समक्ष जप्ती पत्रक के जप्त किया गया व आरोपियों का कृत्य धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.

उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है.
554 viewsLV News Desk, edited  09:20
ओपन / कमेंट
2021-04-15 11:08:21
न्यायालयीन आदेश भी हुआ जारी...
520 viewsChannel Like Bot, 08:08
ओपन / कमेंट
2021-04-14 15:12:25 ​​ लॉकडाउन-दो में आधा दर्जन राजपत्रित अधिकारी सहित १५० जवान रहेंगे तैनात, बेवजह घूमने पर होगी कड़ी कार्यवाई

जगदलपुर


बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुये जिला प्रशासन ने गुरूवार की शाम ०६:०० बजे से ०७ दिनों का लॉकडाउन लगाया हुआ है. इस दौरान आमजन को बेवजह घूमनें वालों पर पुलिस बल कड़ाई से कार्यवाई करने के लिए तैयार हो चुकी है. शहर के अंदर प्रवेश करने वाले समस्त मार्गों पर बैरियर लगा दिये गये हैं.

जानकारी देते हुये सीएसपी हेमसागर सिद्दार ने बताया कि कोतवाली व बोधघाट थाने से कुल ०४ पैट्रोलिंग पार्टी निरंतर गश्त पर लगी रहेगी. इस दौरान शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर १५० जवान मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे. इनके साथ आधा दर्जन राजपत्रित अधिकारी भी तैनात रहेंगे. मेडिकल इमेरजन्सी के अलावा अन्य किसी को भी बेवजह घूमने की मनाही होगी. ऐसा करते पाये जाने पर महामारी अधिनियम सहित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही व वाहन भी जप्त किया जायेगा. अन्य जनों के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

सीएसपी श्री सिद्दार ने जनता से अपील की है कि वे लॉकडाउन नियमों का कड़ाई के साथ पालन करें और घर पर ही परिवार के साथ समय बिताएं.
593 viewsLV News Desk, edited  12:12
ओपन / कमेंट
2021-04-14 11:20:35 ​​ मदिरा दुकानों के संचालन के लिए राज्य स्तरीय समिति गठित

@ मदिरा संबंधी अपराधों को रोकने लिया गया निर्णय

जगदलपुर

जिले तथा राज्य में हो रहे अवैध शराब बिक्री व इसे लेकर मदिरा प्रेमियों द्वारा किये जा रहे अपराधों पर रोक लगाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन द्वारा चार सदस्यीय समिति गठित की गई है. इस समिति का उद्देश्य मदिरा दुकानों के संचालन के लिए आवश्यक निर्देश तथा प्रत्यायोजन करना होगा.

आदेश की प्रति के मुताबिक, मदिरा के अनुपलब्धता के कारण मदिरा प्रेमियों के द्वारा अवैध मदिरा का उपभोग करने के चलते राज्य के कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है साथ ही साथ कई लोग इसी के चलते आत्महत्या तक कर चुके हैं अथवा आत्महत्या का प्रयास भी किये हैं.

इसके अलावा कई स्थानों में मदिरा चोरी के अपराध भी सामने आये हैं. इसी को ध्यान में रखते हुये विशेष सचिव (आबकारी) सह प्रबंध संचालक ने चार सदस्यीय समिति गठित की है जिसमें सीएसएमसीएल के उप-महाप्रबंधक, अनिमेष नेताम, एनआईसी के तकनीकी निर्देशक शिशिर रायजादा, सीएसएमसीएल के वित्तीय सलाहकार श्रीनिवास मुदलियार सहित सीएसएमसीएल के उप-महाप्रबंधक अरविंद पाटले शामिल हैं.
564 viewsLV News Desk, 08:20
ओपन / कमेंट
2021-04-13 16:48:26 ​​ जिले में धारा 144 के बावजूद जनसुनवाई करना सरकार का गलत कदम - केदार

@ सरकार की नीतियों और नीयत का विरोध - केदार
@ दोहरा मापदंड अपना रही राज्य सरकार - केदार

जगदलपुर

बस्तर जिले के ग्राम चपका में गोपाल स्पंज आयरन प्लांट के लिए जनसुनवाई रखा जाना राज्य सरकार का गलत निर्णय था । राज्य सरकार ने पहले जिले में धारा 144 लगाई उसके बाद जनसुनवाई के लिए इतनी बड़ी सँख्या में लोगों को एक जगह इकठ्ठा करना सरकार की मंशा पर सवालिया निशान लगाता है । उक्त बातें पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कही है ।

श्री कश्यप ने कहा कि चपका में जनसुनवाई इतना ही जरूरी था तो जनसुनवाई के बाद धारा 144 लगाना चाहिए था । और यदि धारा 144 लगाई गई है तो इतनी बड़ी जनसुनवाई करके सरकार खुद ही धारा 144 का मखोल उड़ा रही है ।

सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है, कोरोना काल मे जब सरकार को जनता के साथ खड़े रहना चाहिए, उस समय सरकार अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के बजाय जनता का ध्यान भटकाना चाहती है । चुनाव के पहले सरकार ने जो वादे किए थे वो वादे पूरे नही हो पाए, इसलिए जनता सरकार के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त कर रही है ।सरकार का ये कदम जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ है।

राज्य की जनता जान गई है कि राज्य सरकार उद्योग लगाने के मुद्दे पर दोहरा मापदंड अपना रही है । इसलिए जनसुनवाई के दौरान जनता सरकार का विरोध कर रही है । और ये विरोध राज्य सरकार के नीतियों और राज्य सरकार की नीयत का विरोध है ।
585 viewsLV News Desk, 13:48
ओपन / कमेंट
2021-04-12 16:00:37 वोट या टिप्पणी के माध्यम से हमारी खबरों पर अपना बहुमूल्य मत अवश्य दें:
616 viewsChannel Like Bot, 13:00
ओपन / कमेंट