Get Mystery Box with random crypto!

​​ लॉकडाउन-दो में आधा दर्जन राजपत्रित अधिकारी सहित १५० जवान र | Local Voice News © Channel

​​ लॉकडाउन-दो में आधा दर्जन राजपत्रित अधिकारी सहित १५० जवान रहेंगे तैनात, बेवजह घूमने पर होगी कड़ी कार्यवाई

जगदलपुर


बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुये जिला प्रशासन ने गुरूवार की शाम ०६:०० बजे से ०७ दिनों का लॉकडाउन लगाया हुआ है. इस दौरान आमजन को बेवजह घूमनें वालों पर पुलिस बल कड़ाई से कार्यवाई करने के लिए तैयार हो चुकी है. शहर के अंदर प्रवेश करने वाले समस्त मार्गों पर बैरियर लगा दिये गये हैं.

जानकारी देते हुये सीएसपी हेमसागर सिद्दार ने बताया कि कोतवाली व बोधघाट थाने से कुल ०४ पैट्रोलिंग पार्टी निरंतर गश्त पर लगी रहेगी. इस दौरान शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर १५० जवान मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे. इनके साथ आधा दर्जन राजपत्रित अधिकारी भी तैनात रहेंगे. मेडिकल इमेरजन्सी के अलावा अन्य किसी को भी बेवजह घूमने की मनाही होगी. ऐसा करते पाये जाने पर महामारी अधिनियम सहित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही व वाहन भी जप्त किया जायेगा. अन्य जनों के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

सीएसपी श्री सिद्दार ने जनता से अपील की है कि वे लॉकडाउन नियमों का कड़ाई के साथ पालन करें और घर पर ही परिवार के साथ समय बिताएं.