Get Mystery Box with random crypto!

​​ मदिरा दुकानों के संचालन के लिए राज्य स्तरीय समिति गठित @ | Local Voice News © Channel

​​ मदिरा दुकानों के संचालन के लिए राज्य स्तरीय समिति गठित

@ मदिरा संबंधी अपराधों को रोकने लिया गया निर्णय

जगदलपुर

जिले तथा राज्य में हो रहे अवैध शराब बिक्री व इसे लेकर मदिरा प्रेमियों द्वारा किये जा रहे अपराधों पर रोक लगाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन द्वारा चार सदस्यीय समिति गठित की गई है. इस समिति का उद्देश्य मदिरा दुकानों के संचालन के लिए आवश्यक निर्देश तथा प्रत्यायोजन करना होगा.

आदेश की प्रति के मुताबिक, मदिरा के अनुपलब्धता के कारण मदिरा प्रेमियों के द्वारा अवैध मदिरा का उपभोग करने के चलते राज्य के कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है साथ ही साथ कई लोग इसी के चलते आत्महत्या तक कर चुके हैं अथवा आत्महत्या का प्रयास भी किये हैं.

इसके अलावा कई स्थानों में मदिरा चोरी के अपराध भी सामने आये हैं. इसी को ध्यान में रखते हुये विशेष सचिव (आबकारी) सह प्रबंध संचालक ने चार सदस्यीय समिति गठित की है जिसमें सीएसएमसीएल के उप-महाप्रबंधक, अनिमेष नेताम, एनआईसी के तकनीकी निर्देशक शिशिर रायजादा, सीएसएमसीएल के वित्तीय सलाहकार श्रीनिवास मुदलियार सहित सीएसएमसीएल के उप-महाप्रबंधक अरविंद पाटले शामिल हैं.