Get Mystery Box with random crypto!

Local Voice News © Channel

टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel L
टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel
चैनल का पता: @localvoicenews
श्रेणियाँ: समाचार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 946
चैनल से विवरण

🌀 संभाग के सबसे बड़े, विश्वसनीय और तेज़, जन-सरोकार के मुद्दे प्रकाशित करने वाले न्यूज़ प्लेटफार्म एलवी न्यूज़ / सनसनी छत्तीसगढ़ / दैनिक नवप्रदेश चैनल में आपका स्वागत है...
Maintained and Managed by Sansani Chhattisgarh © (India).

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 2

2022-06-11 13:50:17
नेताओं से मिले नव निर्वाचित पदाधिकारी

जगदलपुर


विगत महा 22 मई को बस्तर जिला पत्रकार संघ में हुए चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने आज क्षेत्रीय विधायक और संसदीय सचिव रेखचन्द जैन से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

पत्रकार साथियों ने इस अवसर पर पत्रकार संघ में सम्पन्न चुनाव के लिए उनका आभार व्यक्त किया. इसी प्रकार क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार से भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की और उसको पुष्प गुच्छ देकर उनका भी आभार माना. बस्तर जिला पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा से भी मुलाकात की और उनका भी आभार व्यक्त किया.

इस दौरान बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुरेश रावल, सचिव धर्मेंद्र महापात्र, उपाध्यक्ष श्रीनिवास नायडू ,सह सचिव अशोक नायडू, कोषाध्यक्ष संतोष वर्मा व पत्रकार संघ के सदस्य समीर सेन मौजूद रहे.
284 viewsLV News Editor, edited  10:50
ओपन / कमेंट
2022-06-08 14:42:40
कंगोली मार्ग पर मौत बनकर दौड़ रही वाहने - सतीश

जगदलपुर

शहर के कंगोली मार्ग पर इन दिनों वाहने मौत बनकर दौड़ रही हैं। दरअसल जब से यहां दारू भट्टी खुली है। तब से यातायात का दबाव कई गुना बढ़ गया है। मदिरापान करने के बाद चार पहिया व बाइक सवार लोग आंधी तूफान की तरह वाहने दौड़ाते हैं। इसके चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। एक दिन पहले ही ट्रेक्टर चालक के ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी थी। उक्त बातें अखिल भारतीय परिसंघ, अनुसूचित जाति-जनजाति के जिलाध्यक्ष सतीश वानखेड़े ने कहीं हैं।

सतीश का कहना है कि इसी मार्ग के किनारे चखना सेंटर होने से लोग एन सड़क पर अपनी वाहने खड़ी कर देते हैं। इससे भी यातायात बाधित होता है। गौरतलब है कि इसी मार्ग पर गिट्टी खदान भी संचालित होता है। यहां आए गिट्टी लोड कर ट्रेक्टर चालक अंधाधुंध चलते है। उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नही है। यातायात विभाग इस ओर बेसुध है। आज तक यहां वाहनों की जांच होते नही देखा गया। आसपास के निवासियों ने बताया कि उनके छोटे बच्चों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जान का खतरा बना रहता है। इस ओर विभाग का सुध लेना जरूरी है।
51 viewsLV News Editor, edited  11:42
ओपन / कमेंट
2022-06-05 11:17:39 प्रण करो उन मंजिलों के कांटे हम हटाएंगे, अपने पर्यावरण दिवस पर नये फूल हम लगाएंगे - जैन

LV News Channel / Sansani Chhattisgarh
June 05, 2022

जगदलपुर

https://bit.ly/3NmGI4s
113 viewsLV News Editor, 08:17
ओपन / कमेंट
2022-06-03 11:04:10 मुख्यमंत्री के इस अभियान का उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर प्रभाव देखना – खान

LV News Channel / Sansani Chhattisgarh
June 03, 2022

जगदलपुर

https://bit.ly/3Ni1VfF
35 viewsLV News Editor, 08:04
ओपन / कमेंट
2022-06-02 10:29:56 हरजीत ने हासिल की उपलब्धि, बने भारत के पहले गोल्डन बटन अवार्डेड "की" बोर्ड प्लेयर

जगदलपुर



https://bit.ly/3xbshdC
148 viewsLV News Editor, 07:29
ओपन / कमेंट
2022-05-31 13:19:16
पूर्व मंत्री कश्यप एवं पूर्व विधायक बाफना एवं बैदूराम ज़मानत में रिहा

जगदलपुर


छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री केदार कश्यप एवं पूर्व विधायक संतोष बाफना एवं बैदू राम कश्यप मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में हाजिर हुए। अदालत ने 5-5 हजार के जमानत पर रिहा किया।

ज्ञात हो कि कांग्रेसी पार्षद द्वारा कोमल सेना के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अवैध वसूली करने के मामले को लेकर भाजपा संजय गांधी वार्ड के प्रार्थीयों के समर्थन में आंदोलन कर रही थी, इसी के समर्थन में भाजपा नेता संजय गांधी वार्ड पहुंचे थे जिस कारण से उनके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

भाजपा के प्रयासों के कारण पार्षद कोमल सेना के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता सुधीर पांडे के साथ अधिवक्ता आनंद मोहन मिश्रा, विजय साहू एवं हेमलता नक्का ने भाजपा नेताओं की पैरवी की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिवक्ता आनंद मोहन मिश्रा, रामाश्रय सिंह, अधिवक्ता विजय साहू, अधिवक्ता हेमलता नक्का, अर्जुन सेठिया, वेद प्रकाश पांडे, रैतू बघेल, संग्राम सिंह राणा, सुरेश कश्यप सहित भाजपा नेतागण एवं अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
234 viewsLV News Editor, edited  10:19
ओपन / कमेंट
2022-05-31 12:56:07
शातिर चोर हुआ गिरफ्तार

जगदलपुर


शहर के एसबीआई चौक स्थित रौनक डेली नीड्स नामक दुकान में दो दिन पूर्व, दुकान में घुसकर दुकान के सिगरेट, गुटखा, रूपये पैसे एवं मोबाईल चोरी कर, चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना पर प्रार्थी पुरूषोत्तम नत्थानी के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में चोरी (457,380) भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। सिसीटीवी के आधार पर आरोपी को भानपुरी क्षेत्र में देखे जाने की सूचना मिला थी जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू एवं थाना प्रभारी भानपुरी राजेश मरई के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा भानपुरी बस स्टैण्ड में संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर उसने अपना नाम-जितेन्द्र विश्वकर्मा निवासी राजगढ़ मध्यप्रदेश का होना बताया और अपना जुर्म कबूल किया जिसके कब्जे से सिगरेट 565 पैकेट, गुटखा, एक मोबाईल, एव नगद 1829 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त हथौड़ा जुमला कीमती 1,02,000/- रूपये बरामद कर जप्त किया गया है। मामले में आरोपी जितेन्द्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
185 viewsLV News Editor, edited  09:56
ओपन / कमेंट
2022-05-26 15:36:46 रेखचंद के विकास की रेखा, जगदलपुर के जन- जन ने देखा; सीएम ने दी करोड़ों की सौगात

रवि राज पटनायक

जगदलपुर


https://bit.ly/3lMxpyE
87 viewsLV News Editor, 12:36
ओपन / कमेंट
2022-05-26 13:53:02 संसदीय सचिव के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा को मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों की सौगात

जगदलपुर


https://bit.ly/3m3wXMF
107 viewsLV News Editor, 10:53
ओपन / कमेंट
2022-05-21 15:16:12 जगदलपुर: शहर के 90% गुपचुप ठेले वाले पानी बनाने के लिए खटाई नामक केमिकल का प्रयोग कर रहे हैं। शहर के लोगों को इससे किडनी की बीमारी होने का खतरा काफी बढ़ गया है, धरमपुरा से लेकर अडावल तक यही स्थिति है। इनकी जांच व इनपर कार्रवाई होनी बेहद जरूरी है।
25 viewsLV News Editor, 12:16
ओपन / कमेंट