Get Mystery Box with random crypto!

Local Voice News © Channel

टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel L
टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel
चैनल का पता: @localvoicenews
श्रेणियाँ: समाचार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 946
चैनल से विवरण

🌀 संभाग के सबसे बड़े, विश्वसनीय और तेज़, जन-सरोकार के मुद्दे प्रकाशित करने वाले न्यूज़ प्लेटफार्म एलवी न्यूज़ / सनसनी छत्तीसगढ़ / दैनिक नवप्रदेश चैनल में आपका स्वागत है...
Maintained and Managed by Sansani Chhattisgarh © (India).

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 68

2021-05-12 10:15:46 ​​ स्वास्थ्य विभाग की हड़बड़ी से बड़ी लापरवाही उजागर

@ फोन लगाकर डेमेज कंट्रोल में जुटे स्वास्थ्य कर्मचारी

जगदलपुर

माहेश्वरी समाज भवन में डियुटीरत स्वास्थ्य कर्मचारियों से बहुत बड़ा मिस्टेक हो गया है और इनके द्वारा अब डेमेज कंट्रोल शुरू करते हुए वैक्सीनेशन किये गये लोगों को फोन कर वैक्सीन का नाम सुधारने को कहा गया है।

10 मई 2021 को तामझाम से माहेश्वरी भवन में संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू व नेताप्रतिपक्ष संजय पांडे की उपस्थिति में वैक्सीनेशन किया गया जोकि स्वागतोगय है किंतु हड़बड़ी में गड़बड़ी वाली कहावत यहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने कर दिया।

10 मई को माहेश्वरी भवन में 18 वर्ष के उपर के लोगो को टीकाकारण किया और कुल 150 लोगो को टोकन देकर टीका लगाया गया और टीकाकरण किये गये लोगों को एक पर्ची भी दिया गया जिसके तहत् उसमें को-वैक्सीन लिखा गया है किन्तु टीका कोविड शील्ड का लगाया गया।

दूसरे दिन अपनी गलती का अहसास होने पर स्वास्थ विभाग के द्वारा सबको फोन कर अपनी पर्ची में सुधार कर कोविड शील्ड लिख लेने कहा। इस मामले पर स्वास्थ्य कर्मियों व जिम्मेदार कोई भी प्रतिक्रिया देने से बच रहें है।

ज्ञात हो कि दोनों वैक्सीनेशन के समय में काफी अंतर होता है तथा अलग-अलग वैक्सीनेशन कराने से साईड इफेक्ट का भी खतरा मंडरा सकता है।

स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारी इस पुनित कार्य में लगे हैं, हम साधुवाद देते हैं किंतु स्वास्थ्य कर्मियों भी हड़बड़ी ना करें जिससे जीवन से खिलवाड़ हो।
79 viewsLV News Desk, 07:15
ओपन / कमेंट
2021-05-12 07:28:50 ​​ जनहित में जारी

अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ के बस्तर जिला अध्यक्ष विक्रम लहरें ने समाज के सभी पदाधिकारियों से व्यक्तिगत बात किया और कांग्रेस सरकार की निशुल्क कोविड टीकाकरण के लिये हमे प्रेरित कर सतनामी समाज के लोगो का मनोबल बढाए।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पुर्व जगदलपुर अध्यक्ष रुपेश नागेकर एवं पूर्व महिला अध्यक्ष श्रीमति अनुपमा नाग एवं समस्थ पदाधिकारियो ने जगदलपुर के सभी सतनामी वा सभी अन्य समाज के बुद्धि जीवी लोगों से इस 19 कोविड वैक्सीन लगाने के लिये प्रेरित करने आह्वान किया है ......
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सतनामी सदस्य गण दिग्भ्रमित ना हो...
------------------------------------ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जगदलपुर के पदाधिकारियों ने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सतनामी समाज के लोगों सहित सभी मेरे प्रिय जनों,
आमजनों को वैक्सीन लगाने की अपील करते हुए कहा कि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों से भ्रामक खबरें आ रही है जिसमें लोगो का टीका के संबंध में गलत धारणा लगाकर भ्रमित हो रहे हैं, ऐसे में मुखिया सहित परिवार के अन्य सदस्यों का जीवन खतरे में पड़ सकता है,
वे किसी भी भ्रम में ना रहे और तत्काल अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र में जाकर निःशुल्क वैक्सीन लगवाएं ।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जगदलपुर के लगभग सभी प्रमुखजन व सदस्य कोरोना के बचाव हेतु पहला टीका लगवा चुके हैं साथ ही कईयों का दूसरा डोस भी पूरा हो चुका है, वैक्सीन लगवाने से कोई भी शारीरिक दुष्प्रभाव या कमजोरी नहीं होती है, यह पूरी तरह सुरक्षित है। सभी लोग टीका लगवाकर खुद को सुरक्षित तथा दूसरों को इस महामारी से बचाने प्रेरित कर शासन- प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन व नियमों का पालन करते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे, मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग करें तथा जो परिचित के लोग संक्रमित होकर अस्पताल या घर में होम आइसोलेशन में है उनका मनोबल बढ़ाकर परिजनों एवं निर्धनो एवं जरूरत मदों का यथासंभव मदद पहुंचाने व सत सहयोग प्रयास करने आग्रह किया जाता है।
जय सतनाम...

विनीत-
शहर जिला अध्यक्ष
रुपेश नागेकर
मो-9424285260
एवं
श्री इंदर प्रसाद बंजारे (संरक्षक)
श्री राजू कोशले (भंडारी )
श्री शिवलाल चंदेल
(उपभंडारी )
श्री भूपेंद्र ओगर (पूर्व सचिव)
श्री मनोहर चंदेल
(पूर्व उपाध्यक्ष)
तथा
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जगदलपुर के सभी प्रकोष्ठों के प्रमुख पदाधिकारी गण ,कार्यकर्ता एवं महिला मंडल के सदस्यगण
163 viewsLV News Desk, edited  04:28
ओपन / कमेंट
2021-05-12 07:13:51 11 May 2021 Current Affairs

Q.1. बार्यन म्यूनिख ने फुटबॉल लीग पर हाल ही में लगातार कौनसी बार कब्ज़ा किया है ?
Ans. 9वीं बार

Q.2. किस राज्य के खदान विस्फोट में मारे गए मजदूरों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है ?
Ans. आंध्र प्रदेश

Q.3. पाकिस्तानी मूल के सादिक खान को कौनसी बार लंदन के मेयर चुना गया ?
Ans. दूसरी बार

Q.4. नासा के रोवर ने किस ग्रह पर से Ingenuity हेलिकॉँप्टर की उड़ान रिकॉर्ड की है ?
Ans. मंगल ग्रह

Q.5. महिला सैन्य पुलिस का कौन सा बैच भारतीय सेना में शामिल किया गया है ?
Ans. पहला

Q.6. वित्त मंत्रालय ने कितने राज्यों में पंचायतों को 8923.8 करोड़ रुपये जारी किए है ?
Ans. 25 राज्यों

Q.7. रिलायंस विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कौनसी रिटेल कंपनी बन गई है ?
Ans. दूसरी

Q.8. किसे "स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर 2021" पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
Ans. Rafael Nadal

Q.9. किसे पश्चिम बंगाल विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है ?
Ans. बिमन बंधोपाध्याय

Q.10. जोधपुर में रेलवे स्टेशन 'मियां का बाड़ा' का नया नाम क्या रखा है ?
Ans. महेश नगर

#GK
157 viewsLV News Desk, 04:13
ओपन / कमेंट
2021-05-11 13:39:45 ​​ कोई भूखा ना सोए मुहिम के तहत आज भी बरसते पानी में ग्रामीणों के बीच पहुंचे संसदीय सचिव जैन

जारी रहा राहत सामग्री वितरण और मच्छरदानी वितरण का दौर

जगदलपुर

संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन द्वारा लॉकडाउन के मद्देनजर गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारो के समक्ष उपजे संकट के समाधान हेतु शहर के विभिन वार्डो मे और ग्रामीण क्षेत्रो मे राशन सामग्री एवं मच्छर दानी का लगातार वितरण किया जा रहा है।

आज बदले हुए मौसम के बावजूद बारिश में भी वितरण का कार्य जारी रहा इसी कड़ी मे श्री जैन द्वारा आज हाटपदमुर, कैकागढ़, कैकाचेरबहार, पुशपाल, धनियालुर, बिलौरी एक- दो मे तथा शहर मे शिव मंदिर वार्डके रहवासियों के बीच जाकर राहत सामग्री पहुंचाई। श्री जैन द्वारा लगातार लोगो से कोरोना प्रोटोकॉल को मानने एवं वैक्सीन लगवाने की अपील भी कर रहे है।

आज वितरण कार्यो मे नीलूराम बघेल,लखमी बघेल, कमल सेठिया, भगवती सेठिया, मनोहर सेठिया, विनोद सेठिया, मूलाराम सेठिया, अस्ति बघेल, रूपसाय, ज्ञानिक बघेल सचिव, सोनमती बघेल सरपंच, फूलचंद सेठिया सचिव, अजमन बघेल, ज्ञानी राम नाग सरपंच ,शोभावती चालकी ,तुलाराम बघेल सचिव, पगलू राम बघेल, सदर नाग, पितांबर सेठिया लकी बघेल ,पदम नाग, मोतीराम बघेल सरपंच ,जग्गू कश्यप, वनमाली नाग,बुधराम, श्रीनाथ कश्यप, पदमनाथ सरपंच ,धनीराम पटेल, ओम दास ,मुरलीधर सेठिया सचिव, शंकर कश्यप, मोहन ठाकुर, ईश्वरदास नाग, नवीन बाकड़े, वनमाली तिवारी, सुभद्रा बघेल सरपंच, तिलकराम ,तुलाराम , जगर नाथ, रामेश्वरी, अमन बघेल, सरिता सिन्हा, ईश्वर, वीणा कश्यप, चंपा कश्यप सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता मितानिन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
283 viewsLV News Desk, 10:39
ओपन / कमेंट
2021-05-11 13:15:47 पोल बाबा से भी जुडें और ज्वलंत प्रश्नों पर कृपया अपना मत दें...

Https://t.me/pollbaba
269 viewsLV News Desk, 10:15
ओपन / कमेंट
2021-05-11 13:06:35 ​​ लॉकडाउन के विकट समय में पंचपथ गणेश उत्सव समिति कर रही लगातार बेज़ुबान पशुओं की सेवा

जगदलपुर


कोरोना महामारी व लॉकडाउन की वजह से जहाँ एक ओर पुरा प्रदेश जूझ रहा है, ऐसे में कई संगठन आगे आकर सेवा कार्य मे अपना योगदान दे रहे है. वहीं पंच पथ गणेश उत्सव समिति इन दिनों जरूरत मंदो व खास तौर पर बेज़ुबान पशुओं की सेवा में लगा हुआ है।

आपको बता दें प्रदेश लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है, पंच गणेश उत्सव समिति इन दिनों बेज़ुबानो को यथा शक्ति भोजन कराने में लगा हुआ है। समिति के सदस्य जनों को सोशल मीडिया के माध्यम से इस खास सेवा कार्य के लिए प्रेरित करने का कार्य भी कर रहें हैं। समिति के सदस्यो ने बताया की हमारी के टीम लगातार 25 दिनों से बेजुबान पशुओं की सेवा पहुँचाने का कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि जहाँ एक महामारी अभिशाप बनी हुई है वहीं लॉकडाउन की वजह से लोग बदहाली की हालत में आ चुके हैं। जहाँ एक ओर हमें लोगों को महामारी से बचाव के लिए जागरूक करना है, वहीं दूसरी ओर हमें बेज़ुबान ज़ुबान जीवों भी बचाना है।

समिति के सदस्य प्रतिदिन शाम को शहर में चौक चौराहे में बैठे पशुओं को भोजन करवाते है इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है।
19 viewsLV News Desk, 10:06
ओपन / कमेंट
2021-05-11 13:01:43 ​​ अबकी ईद सबकी ईद के पैगाम के साथ सादगी के साथ अपने पडोसियों के साथ खुशियां बांटते मनायें ईद - अहमद

@ आल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन के जिला अध्यक्ष खान ने की मुस्लिम जमात से घर पर रहकर ईद मनाने की अपील

@ कोरोना महामारी के रोकथाम के लिये जरूरी है सामाजिक दूरी मुस्लिम समाज घर पर ही रहकर करें शरीअत के मुताबिक ईद की नमाज अदा

जगदलपुर

आल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन के बस्तर संभाग संरक्षक हाजी वसीम अहमद और जिला अध्यक्ष जावेद खान ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बस्तर जिला के सभी सुन्नी मुस्लिम जमात से अपील की है कि इस वैश्विक महामारी से आज पूरा देश पूरा प्रदेश जूझ रहा है और बस्तर जिला भी इससे अछूता नहीं है ऐसे में शासन प्रशासन के द्वारा महामारी के रोकथाम के लिये जरूरी दिशा निर्देश जारी किये हैं, इन दिशा निर्देशों का कडाई से पालन करते हुए हमें अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए ईद का त्यौहार पूरी सादगी के साथ सामाजिक दूरी बनाते हुए घर पर रहकर ही मनाना है एवं शरीअत के मुताबिक ईद की नमाज अदा करनी है और शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए देश के जिम्मेदार नागरिक होने का उदाहरण पेश करना है और अपने मुल्क और पूरी मानवजाति को कोरोना महामारी से बचाने अल्लाह अज्वजल से दुआ करनी है।

हाजी वसीम अहमद और जावेद खान ने सुन्नी मुस्लिम जमात से अपील की है कि पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि वसल्म ने मोमिनों से कहा है कि नमक से इफ्तार कर लेना, ईद पर पुराने कपड़े पहन कर नमाज अदा कर लेना मगर अपने पडोस में किसी को भूखा मत सोने देना फिर आपका पड़ोसी किसी भी मजहब का क्यों ना हो। हम अल्लाह और अल्लाह के रसूल को मानने वाले लोग हैं इस लाकडाउन में हमें इन्सानियत का फर्ज अदा करते हुए अपने पडोसियों का पूरा ख्याल रखना है,अपने पडोसियों के साथ ईद की खुशियां बांटते हुए जरुरतमंदों की मदद करनी है और अबकी ईद सबकी ईद का पैगाम देना है।

हमने पिछले वर्ष भी कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन और शासन प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए घर पर रहकर ईद का जश्न पूरी सादगी के साथ मनाया था और इस साल भी उसी सादगी के साथ ईद का जश्न मनायें और दरगाह कब्रिस्तान में भीड जमा करने से बचें मास्क का इस्तेमाल लगातार करें ऐसी अपील आल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन बस्तर की सुन्नी मुस्लिम जमात से करती है।
29 viewsLV News Desk, 10:01
ओपन / कमेंट
2021-05-11 12:36:12 ​​ जंगल बचाने की बजाय ठेकेदारों की तिमारदारी में महकमा

@ लॉकडाऊन में दुबके अधिकारी, जानवरों की शामत आई

जगदलपुर

बस्तर संभाग मुख्यालय के जंगल महकमे की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में हैं।यह महकमा जंगल बचाने की जगह ठेकेदारों की तिमारदारी करते हुए देखे जा रहें हैं जबकि जंगलों में अवैध शिकार धड़ल्ले से जारी है।

बस्तर के सीसीएफ दफ्तर में राज्य व दीगर राज्य के ठेकेदारों को बुलाकर उनकी आवभगत किया जा रहा है जिसके बदौलत मोटी रकम की वसूली किया जाए जबकि उसके विपरीत अधिकारियों के जंगलों में दौरा नहीं रहने के कारण सामूहिक शिकार की बातें सामने आ रही है। जगदलपुर व दरभा-कोलेंग वन परिक्षेत्र अंतर्गत गुड़िया,कोलेंग और नेतानार में सामूहिक शिकार करते हुए देखे जा सकते हैं।

जमीनी स्तर के अधिकारियों के साथ बड़े अधिकारियों को जंगल बचाने की दिलचस्पी नहीं है जिसके तहत् जंगल भगवान भरोसे है और तस्करों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया और महकमें की उदासीनता के कारण ग्रामीण भी बेख़ौफ़ सामूहिक शिकार के लिए निकल पड़े हैं और वन महकमा लॉकडाऊन का बहाना बनाकर उल्टे-सीधे तर्क देने से भी गुरेज नहीं कर रहा है।
55 viewsLV News Desk, 09:36
ओपन / कमेंट
2021-05-11 12:24:17 11 May 2021 Current Affairs

Q.1. बार्यन म्यूनिख ने फुटबॉल लीग पर हाल ही में लगातार कौनसी बार कब्ज़ा किया है ?
Ans. 9वीं बार

Q.2. किस राज्य के खदान विस्फोट में मारे गए मजदूरों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है ?
Ans. आंध्र प्रदेश

Q.3. पाकिस्तानी मूल के सादिक खान को कौनसी बार लंदन के मेयर चुना गया ?
Ans. दूसरी बार

Q.4. नासा के रोवर ने किस ग्रह पर से Ingenuity हेलिकॉँप्टर की उड़ान रिकॉर्ड की है ?
Ans. मंगल ग्रह

Q.5. महिला सैन्य पुलिस का कौन सा बैच भारतीय सेना में शामिल किया गया है ?
Ans. पहला

Q.6. वित्त मंत्रालय ने कितने राज्यों में पंचायतों को 8923.8 करोड़ रुपये जारी किए है ?
Ans. 25 राज्यों

Q.7. रिलायंस विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कौनसी रिटेल कंपनी बन गई है ?
Ans. दूसरी

Q.8. किसे "स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर 2021" पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
Ans. Rafael Nadal

Q.9. किसे पश्चिम बंगाल विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है ?
Ans. बिमन बंधोपाध्याय

Q.10. जोधपुर में रेलवे स्टेशन 'मियां का बाड़ा' का नया नाम क्या रखा है ?
Ans. महेश नगर

#GK
68 viewsLV News Desk, 09:24
ओपन / कमेंट
2021-05-11 12:23:30
72 viewsChannel Like Bot, 09:23
ओपन / कमेंट