Get Mystery Box with random crypto!

Local Voice News © Channel

टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel L
टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel
चैनल का पता: @localvoicenews
श्रेणियाँ: समाचार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 946
चैनल से विवरण

🌀 संभाग के सबसे बड़े, विश्वसनीय और तेज़, जन-सरोकार के मुद्दे प्रकाशित करने वाले न्यूज़ प्लेटफार्म एलवी न्यूज़ / सनसनी छत्तीसगढ़ / दैनिक नवप्रदेश चैनल में आपका स्वागत है...
Maintained and Managed by Sansani Chhattisgarh © (India).

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 71

2021-05-03 12:29:04 03 May 2021 Current Affairs in Hindi

Q.1. किसे एक्सिस बैंक का पुनः MD & CEO नियुक्त किया गया है ?
Ans. अमिताभ चौधरी

Q.2. देश की दिग्गज ऑटो कंपनी "बजाज ऑटो" ने किसे अपना नया अध्यक्ष नियुक्त करने का घोषणा कि है ?
Ans. नीरज बजाज

Q.3. G-7 की मंत्री स्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया ?
Ans. रविशंकर प्रसाद

Q.4. सूचना साझा करने और सीमा शुल्क सहयोग के लिए भारत किस देश के साथ समझौता किया है ?
Ans. ब्रिटेन

Q.5. किस बैंक ने टेलीकॉम सर्विस' प्रदान करने के लिए 'BSNL' के साथ समझौता किया है ?
Ans. इंडियन बैंक

Q.6. नार्वे सरकार ने भारत सरकार को कितनी राशि की रिलीफ फंड जारी किया है ?
Ans. $2.4 मिलियन

Q.7. अमेरिका और अन्य देशों के बीच "NATO सैन्य अभ्यास" कहां आयोजित किया जा रहा है ?
Ans. अल्बानिया

Q.8. 'चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स 2021' के अनुसार भारत का रैंक क्या है ?
Ans. 49वें

Q.9. DRDO के द्वारा कौनसी 'एयर टू एयर मिसाइल' का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
Ans. पाइथन-5

Q.10. 2 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व हास्य दिवस

#GK
248 viewsLV News Editor, 09:29
ओपन / कमेंट
2021-05-02 14:55:27 ​​ चौबीस घंटे के अंदर बोधघाट पुलिस ने फर्जी पत्रकार को धर दबोचा

जगदलपुर


विगत कुछ दिनों से फर्जी पत्रकार बन शहर में कुछ लोगों को अपना शिकार बनाने वाले एक असामाजिक तत्व को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि कुम्हारपारा, अटल आवास निवासी शंकर सिंह द्वारा रविवार की शाम ईश्वर राव नामक एक युवक से डरा-धमकाकर अपने आप को पत्रकार बताते हुए पैसों की उगाही की जिसका वीडियो प्रार्थी ने चुपके से बना लिया था. इसी के आधार पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 419, 420 व 384 के तहत कार्रवाई की जा रही है, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.
229 viewsLV News Desk, edited  11:55
ओपन / कमेंट
2021-05-02 10:50:03 ​​ कोतवाली पुलिस ने दिया मानवता का परिचय

जगदलपुर


बस्तर पुलिस ने कोरोना काल में एक बार फिर से मानवता का परिचय दिया है। बस्तर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के द्ववारा आज रविवार को एक व्यक्ति जिसके पास खाने के लिए कुछ नहीं था तथा अनावश्यक इधर-उधर घूम रहा था जिसे पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा पूछताछ करने पर रोने लगा तथा बोलने लगा मैं मजदूरी का काम करता हूं. संजय मार्केट में सामान अनलोड करके जीवन यापन करता हूं, 2 दिन से कुछ नहीं खाया हूं सर बहुत भूखा हूं.

जिस पर समारू नाम के व्यक्ति को थाना लाकर खाना खिलाया गया तथा थाना प्रभारी एमन साहू के निर्देश पर उसके घर इतवारी बाजार थाना के शासकीय वाहन पर छोड़ा गया एवं उसके साथी व परिजनों के लिए भी खाना का व्यवस्था कराया गया तथा उसे थाना कोतवाली का नंबर भी दिया गया किसी प्रकार की भी खाने संबंधी कोई परेशानी हो तत्काल कोतवाली पुलिस से संपर्क करें ऐसा समझाइश देकर घर तक छोड़ा गया.
297 viewsLV News Desk, 07:50
ओपन / कमेंट
2021-05-02 09:51:47 ​​ संसदीय सचिव जैन ने विधायक निधि के दो करोड़ के साथ एक महीने का मानदेय किया दान

जगदलपुर


कोरोना वायरस की महामारी से उपजे हालात से निपटने के लिए संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने अपनी विधायक निधि के दो करोड़ रूपए के साथ ही अप्रैल महीने का मानदेय को दान कर दिया है।

इसके पूर्व पिछले साल भी उन्होंने अपने एक महीने का वेतन देकर कोरोना संकटकाल में सहयोग किया था।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना की दस्तक के साथ ही संसदीय सचिव जैन कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। जरूरतमंदों को राशन सामान उपलब्ध कराने के साथ ही संसदीय सचिव जैन ने प्रशासन को दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दान की एवंइस साल अप्रैल महीने की सैलरी भी दान की एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी को इंकावन हजार रुपए भी प्रदान किया. इसके अलावा पिछले साल भी उन्होंने अपनी एक महीने की सैलरी दान की थी.
298 viewsLV News Desk, 06:51
ओपन / कमेंट
2021-05-02 09:43:17 02 May 2021 Current Affairs

Q.1. किस देश ने सड़कों पर 'सेल्फ ड्राइविंग कारों' को चलाने की अनुमति देने का घोषणा किया है ?
Ans. ब्रिटेन

Q.2. कहां भारत का पहला '30 प्रिंटेड' आवास का उद्धाटन किया गया है ?
Ans. IT मद्रास

Q.3. ICICI बैंक ने खुदरा व्यापारियों को डिजिटल बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए कौनसी प्लेटफार्म लॉन्च किया है ?
Ans. मर्चेंट स्टैक

Q.4. किस प्रसिद्ध टीवी पत्रकार का निधन हो गया है ?
Ans. रोहित सरदाना

Q.5. किस राज्य ने अपने "आशीर्वाद योजना" में मिल रहे राशि को बढ़ाकर 51000 करने का फैसला किया है ?
Ans. पंजाब

Q.6. गर्भवती महिलाओं को आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए कौन सी सेवा शुरू की गई है ?
Ans. व्हाट्सएप हेल्पलाइन

Q.7. किस देश ने विश्व का सबसे शक्तिशाली 'मौसम पूर्वानुमान सुपर कंप्यूटर' बनाने का घोषणा किया है ?
Ans. ब्रिटेन

Q.8. 1 मई को पूरे विश्व में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व श्रमिक दिवस

Q.9. टी20 विश्व कप 2021 किस देश में आयोजित किया जाएगा ?
Ans. भारत

Q.10. शूटर दादी के नाम से मशहूर किस महिला का कोरोना बीमारी के कारण निधन हो गया ?
Ans. चन्द्रो तोमर

#GK
285 viewsLV News Editor, 06:43
ओपन / कमेंट
2021-05-01 11:52:59 ​​ बस्तर सांसद के प्रयासों से सुधरी धरमपुरा कोविड अस्पताल की व्यवस्था... अब उत्साह के साथ इलाज करा रहे मरीज...

जगदलपुर


कोविड-19 के इस भीषण दौर में जहां लगातार लोगों में इस महामारी से संक्रमण का डर है और संक्रमित मरीज अपने और अपने परिजनों के स्वास्थ्य को लेकर लगातार चिंतित नजर आ रहे हैं, ऐसे दौर में भी संभाग मुख्यालय जगदलपुर के धरमपुरा में स्थित एक अस्पताल ऐसा है जहां की व्यवस्थाएं लोगों को जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं.

दरअसल यह सब संभव हुआ है बस्तर सांसद दीपक बैज के प्रयासों से. लगभग 15 दिनों पूर्व तक इस अस्पताल की व्यवस्था ऐसी नहीं थी. अस्पताल में भर्ती मरीजों को अच्छा भोजन नहीं मिल पा रहा था, खाने में कीड़ों के निकलने की बात मरीजों द्वारा कही जा रही थी और उत्तम पेयजल व्यवस्था ना होने की वजह से भी भर्ती मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. विशेषकर कोरोना मरीजों के लिए अति आवश्यक गर्म पानी ना होने की स्थिति में मरीज खासे परेशान नजर आ रहे थे. लेकिन यह सब अब बीते दौर की बात हो चुकी है संकट की इस घड़ी में मरीजों ने जब बस्तर सांसद
दीपक बैज से अपनी पीड़ा बताई.

सांसद ने तत्काल मरीजों की सुध लेते हुए प्रभारी अधिकारी को अच्छी व्यवस्था करने के लिए आवश्यक कदम उठाने निर्देशित किया. जिसका परिणाम यह हुआ कि जिस अस्पताल में मरीज जाने से कतराते थे. आज उस अस्पताल में मरीज उत्साह के साथ इलाज करवा रहे हैं. साथ ही सांसद स्वयं लगातार अस्पताल पहुंचकर मरीजों के डाटा रजिस्टर से उनका नंबर प्राप्त कर उनका हाल-चाल भी जान रहे हैं.

ज्ञातव्य हो कि इस अस्पताल में अधिकतर मजदूर वर्ग और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले गरीब तबके के लोग अपना इलाज करवा रहे हैं. भर्ती मरीजों ने बताया कि उनके मन में यह भाव लगातार आता रहता था कि अमीर व्यक्ति तो होम क्वॉरेंटाइन होकर या महंगी अस्पतालों में इलाज करा कर सारी सुख सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं.

लेकिन उनके तकलीफों का निराकरण करने वाला कोई नहीं है अब स्थिति यह है कि अस्पताल में भर्ती मरीज अपने साथी मरीजों के साथ इस संकट घड़ी में नाच गाकर एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं तथा सकारात्मक सोच के साथ स्वयं की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होने के बात भी कह रहे हैं. उत्साह के इस माहौल का सारा श्रेय मरीज सांसद और उनकी टीम को दे रहे हैं.

सांसद की टीम से अनुराग महतो, सौरभ तिवारी, मनोज यादव और सुशील मौर्य जैसे ऊर्जावान युवा कार्यकर्ताओं का योगदान भी अस्पताल की व्यवस्था सुधारने में रहा है. वर्तमान में भर्ती मरीज उत्तम भोजन व्यवस्था और अच्छे पेयजल की उपलब्धता के चलते जल्द स्वस्थ भी हो रहे हैं और सकारात्मक माहौल के चलते मरीजों का मनोबल भी लगातार बढ़ रहा है.

मरीजों ने अच्छी व्यवस्था के लिए बस्तर सांसद और उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है.
368 viewsLV News Desk, 08:52
ओपन / कमेंट
2021-04-30 15:36:11 30 April 2021 Current Affairs

Q.1. कौन ऑलस्टार ट्रेडर के ब्रांड एंबेसडर बने ?
Ans. मोंटी पनेसर

Q.2. 30 अप्रैल को पूरे देश में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. आयुष्मान भारत दिवस

Q.3. किस देश ने स्थायी अंतरिक्ष केंद्र के लिए मुख्य मॉड्यूल को लांच किया ?
Ans. चीन

Q.4. किस अंतरिक्षयात्री का हाल ही में निधन हो गया जो अपोलो 1 मिशन के क्रू सदस्य रहे थे ?
Ans. माइकल कोलिंस

Q.5. हिंदी के जाने माने किस गीतकार का 78 वर्ष की आयु में कोरोना के चलते निधन हो गया ?
Ans. डॉ कुंवर बेचैन

Q.6. किसे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ?
Ans. विमला सिंह कपूर

Q.7. भोजपुरी अभिनेता हैदर काजमी ने अपना ही OTT प्लेटफॉर्म किस नाम से तैयार किया है ?
Ans. मस्तानी

Q.8. कौन 'वाइल्ड इनोवेटर अवार्ड' पाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है ?
Ans. Krithi K. Karanth

Q.9. हाल ही में किसे केंद्रीय वित्त सचिव नियुक्त किया गया है ?
Ans. टी.वी. सोमनाथन

Q.10. भारत सरकार ने 'IFCI' की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए कितनी राशि डालने की घोषणा किया है ?
Ans. 200 करोड़

#GK
111 viewsLV News Editor, 12:36
ओपन / कमेंट
2021-04-30 14:14:22
वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना को विनम्र श्रद्धांजलि... इस दुख की घड़ी में भगवान उनके परिवार को सम्बल प्रदान करे
166 viewsChannel Like Bot, 11:14
ओपन / कमेंट
2021-04-30 12:44:26 ​​ पत्रकारों के लिए बेहतर इलाज सुनिश्चित करें सरकार - ममता

जगदलपुर


भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा नगर मंडल मीडिया प्रभारी ममता सिंह राणा ने प्रदेश सरकार एवम जिला प्रशासन से कहा कि फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के रूप में सतत सेवाएं दे रहे बस्तर जिले के पत्रकारों के लिए कोरोना का इलाज करने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने प्रदेश सरकार से यह भी मांग की है कि संक्रमित पत्रकारों के निजी/शासकीय अस्पतालों में हरसंभव इलाज हो। पत्रकारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाएं जाएं।

ममता ने कहा कि बस्तर जिले में लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच विपरीत परिस्थिति में जन जन तक आवश्यक सूचनाएं खबरें पहुंचाने के नेक काम में पत्रकार लगे हैं । जनता की आवाज बन कर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं और लगातार संक्रमण की चपेट में भी आ रहे हैं परंतु पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओ के अभाव में वे जूझने मजबूर है।

ऐसे में पत्रकारों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन की है। पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में हमारे बहुत से पत्रकार भाई संक्रमित हुए और संक्रमण के चलते कई पत्रकारों की मृत्यु भी हो चुकी है ,जो की छत्तीसगढ़ के लिए अपूर्ण क्षति है ।

प्रदेश सरकार से गुहार लगाया है कि पत्रकारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए ,साथ ही कोरोना महामारी में दायित्व निभाते हुए जिन पत्रकारों ने अपनी जान गवाई है, उनके परिजनों को भूपेश सरकार उचित मुआवजा प्रदान करें, सरकार से मैं यह भी मांग करती हूं कि कोरोना ड्यूटी में लगे समस्त शासकीय कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए।
191 viewsLV News Desk, 09:44
ओपन / कमेंट
2021-04-29 19:25:59 ​​ युवा कांग्रेस ने प्रकट किया राज्य शासन का आभार

जगदलपुर

छतीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही लगातार यहाँ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनहित में कई कार्य किये हैं। कॅरोना महामारी में जहाँ सभी राज्य रोकथाम रोकने के लिए छतीसगढ़ से पीछे है और केंद्र ने वेक्सीनेशन पर युवाओ में जो भार डाला था । ऐसे समय मे छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री का युवाओ को फ्री वेक्सिनेशन की पहल से पूरे देश मे छतीसगढ़ की इस पहल की सराहना हो रही है।

युवा कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव बीजापुर जिला प्रभारी जावेद खान ने बताया कि युवा काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी के नेतृत्व में युवा काँग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता एक मई को युवाओ को वेक्सिनेशन लगवाने की मुहिम से जोड़ेगी ओर 30 अप्रैल को आभार भूपेश सरकार के नाम से छतीसगढ़ में सोसल मीडिया के माध्म से छतीसगढ़ सरकार ओर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करेगी। साथ ही जावेद खान ने युवाओ से अपील की है आप सभी वेक्सिनेशन जरूर लगाए और युवाओ को प्रेरित भी करे ।

टीकाकरण के तीसरे चरण की 1 मई से शुरुवात 18 वर्ष के ऊपर सभी का होगा टीकारण Covid Vaccination के लिए 28 अप्रेल से रजिस्ट्रेशन प्राम्भ हो चुका है ।
239 viewsLV News Desk, edited  16:25
ओपन / कमेंट