Get Mystery Box with random crypto!

Local Voice News © Channel

टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel L
टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel
चैनल का पता: @localvoicenews
श्रेणियाँ: समाचार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 946
चैनल से विवरण

🌀 संभाग के सबसे बड़े, विश्वसनीय और तेज़, जन-सरोकार के मुद्दे प्रकाशित करने वाले न्यूज़ प्लेटफार्म एलवी न्यूज़ / सनसनी छत्तीसगढ़ / दैनिक नवप्रदेश चैनल में आपका स्वागत है...
Maintained and Managed by Sansani Chhattisgarh © (India).

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 72

2021-04-29 13:13:48 29 April 2021 Current Affairs

Q.1. किसने "12वां बर्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट" जीता है ?
Ans. राफेल नडाल

Q.2. किस राज्य ने "ई-पंचायत पुरस्कार 2021" जीता है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

Q.3. किस देश के महान तैराक महान जॉन कॉनराइ्स का हाल ही में निधन हो गया
है ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया

Q.4. न्यायमूर्ति श्री राजेश बिंदल ने हाल ही में किस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला है ?
Ans. कोलकाता उच्च न्यायालय

Q.5. जारी अकैडमी अवाड्ड्स में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला है ?
Ans. नोमैडलैंड

Q.6. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता वामन भोंसले का निधन हो गया, वह थे ?
Ans. फिल्म संपादक

Q.7. किस देश ने भारत के लिए कोविड19 के लिए कच्चे माल के प्रतिबंध को हटाया ?
Ans. अमेरिका

Q.8. किसने बैंक के MDs, CEOS के कार्यकाल के बारे में दिशानिर्देश जारी किये है ?
Ans. भारतीय रिजर्व बैंक

Q.9. सुप्रीम कोर्ट ने किस राज्य में स्थित वेदांता के ऑक्सीजन प्लांट को दोबारा खोलने की मंजूरी दे दी है ?
Ans. तमिलनाडु

Q.10. गैर- चिकित्सा उद्देश्यों के लिए तरल ऑक्सीजन के उपयोग पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है ?
Ans. केंद्र सरकार

#GK
139 viewsLV News Editor, 10:13
ओपन / कमेंट
2021-04-29 12:33:28 ​​ भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा नगर मंडल द्वारा सेनेटाइजर, मास्क एवं खाद्य सामग्री का किया वितरण

जगदलपुर

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा नगर मंडल के अध्यक्ष गीता नाग एवम महामंत्री कृष्णा राय द्वारा गुरुवार को जरूरतमंद महिलाओं को घर घर जाकर सेनेटाइजर,मास्क एवम खाद्य सामग्री वितरण किया गया।

दो गज की दूरी एवम मास्क पहनना व साबुन का प्रयोग करने कहा गया।कोरोना से बचाव हेतु 18 वर्ष से ऊपर के महिलाओं को 01 मई से वैक्सीन लगाने हेतु जागरूक भी किया गया और बताया गया कि वैक्सीन लगाने के बाद किसी को बुखार व कमजोरी लगने पर ना घबराए।

वैक्सीन लगने से कोरोना महामारी से लड़ने की शक्ति मिलती है।सरकार एवम जिला प्रशासन के हर नियमो का पालन करने कहा।

इस लॉक डाउन में घर से बाहर ना निकलने का आग्रह किया गया।यह जानकारी भाजपा महिला मोर्चा नगर मंडल मीडिया प्रभारी ममता सिंह राणा ने दिया।
166 viewsLV News Desk, 09:33
ओपन / कमेंट
2021-04-28 15:22:56 ​​ छत्तीसगढ़ कालाबाजारी की चपेट में, भूपेश सरकार हर मोर्चे पर फेल - हुपेंडी

जगदलपुर/रायपुर

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हूंपिंडी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भूपेश बघेल सरकार हर मोर्चे पर फेल नजर आ रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम/ईलाज के इंतजामों की बदहाली के दर्शन हमें प्रदेश के कोने कोने में हो रहे हैं।

अब स्थिति यहाँ तक पहुंच गई है कि जो लोग अनिश्चित कालीन लॉक डाउन की वजह से घरों में बंद हैं उन परिवारों के समक्ष राशन/दवाई/फल/सब्जी जैसी अति आवश्यक जिंसों की उपलब्धता कठिन हो गई है। पिछले कुछ दिनों में शासन-प्रशासन की ओर से राशन/फल/सब्जियों की होम डिलीवरी की व्यवस्था की छूट दी गई है।लेकिन आज भी स्थिति यह है ये चीजें सहज रूप से उपभोक्ताओं तक पहुंच नहीं पा रही हैं। अगर पहुँच भी रही हैं तो उनके दामों में आग लगी हुई है।

इस मौसम में जो फल सब्जियों के दाम सामान्य परिस्थितियों में हुआ करते थे उनमें 25 से पचास प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि फल सब्जी उत्पादक अपना माल औने पौने दामों में बेच रहे हैं क्योंकि थोक के खरीददार बिक्री की कमी बताकर सस्ता खरीद रहे हैं और फुटकर विक्रेताओं को तेजा के भाव बेच रहे हैं।

गली मोहल्लों में चलने वाले राशन दुकानों में राशन मिल रहा है किंतु सामानों की कालाबाजारी हो रही।विक्रेताओं के द्वारा माल की कमी बताकर अनाप शनाप दामों पर चीजें बेची जा रही हैं।

समीर खान ने सरकार से मांग की कि जीवनोपयोगी जिंसों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सप्लाई चैन को दुरुस्त करे। बस्तर जिला जगदलपुर
राशन के मामले में थोक विक्रेता से फुटकर विक्रेता तक सप्लाई की व्यवस्था तो है पर फुटकर विक्रेता से उपभोक्ता तक कोई सप्लाई चैन नहीं है जिसका फायदा व्यापारी उठा रहे हैं। सरकार जमाखोरों/कालाबाजारियों को चेतावनी देने की खानापूर्ति करके पल्ला झाड़ रही है और व्यापारी बेखौफ नोट छाप रहे हैं.
169 viewsLV News Desk, 12:22
ओपन / कमेंट
2021-04-28 15:15:58 *वैक्सीनेशन: कोविड-19 वैक्सीन की पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में जानें, इसे शेयर करें*

*1.* टीकाकरण 1 मई से शुरू होगा.
*2.* पंजीकरण 28 अप्रैल से 4बजे से शुरू होगा.
*3.* टीकाकरण का पंजीकरण 18 - 45 आयु वर्ग के लिए मान्य हो सकता है.
*4.* पंजीकरण केवल cowin.gov.in वेबसाइट या aarogyo setu aap के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है.
*5.* पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान किसी को भी टैब या वेबसाइट में सामान्य टैब को पूरा करने की आवश्यकता होती है, तब सिस्टम आपको अपने आधार कार्ड या किसी भी फोटो आईडी कार्ड को अपलोड करने के लिए कहेगा जो अनिवार्य है.
*6.* पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान प्रणाली निकटतम टीकाकरण केंद्र की मांग करेगी और प्रत्येक को अपनी पसंद का चयन करना होगा.
*7.* पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको पंजीकरण संख्या और टीकाकरण केंद्र नाम के साथ तारीख और समय का संदेश प्राप्त होगा.
*अपील: इसे साझा करें, ताकी सभी को टीकाकरण प्रक्रिया के बारे में पता हो सकें.*
172 viewsLV News Editor, 12:15
ओपन / कमेंट
2021-04-28 11:30:58 जिले की ऑनलाइन सेवाओं को बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने तत्काल प्रभाव से किया प्रतिबंधित बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
239 viewsChannel Like Bot, edited  08:30
ओपन / कमेंट
2021-04-28 11:20:13 ​​ कोरोना पीड़ित पत्रकारों का हो समुचित उपचार - करीमुद्दीन

जगदलपुर


बस्तर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष एस करीमुद्दीन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि बस्तर संभाग के पत्रकारों का समुचित उपचार उपलब्ध कराने की पहल करें तथा इस महामारी की चपेट में आए मृत पत्रकारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए.

करीमुद्दीन ने मुख्यमंत्री से कहा है कि राज्य में आपदा से जूझते कई पत्रकार साथी का असमय निधन हो गया है.उनके बेसहारा परिवार का सहारा छत्तीसगढ़ सरकार है.अतः इनके परिवार को विशेष संवेदनशीलता के साथ आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए. बस्तर संभाग में बड़ी संख्या में पत्रकार साथी कोरोना कॉल में कर्तव्य निर्वहन करते हुए संक्रमित हो चुके हैं और लगातार संक्रमित हो भी रहे हैं.

इनका त्वरित और समुचित उपचार भी होनी चाहिए.यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है राज्य के कई पत्रकार अस्पताल में जगह-जगह ना मिलने तथा रेमड़ेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव में दम तोड़ चुके हैं.पत्रकारों को इस त्रासद स्थिति से बचाने मेडिकल अफसरों को स्पष्ट निर्देश देने का भी अनुरोध संघ के अध्यक्ष ने की है.इसके अलावा समूचे बस्तर संभाग के सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर बेहतर उपचार हेतु निर्देशित करने के साथ-साथ साधन संपन्न निजी अस्पतालों में पत्रकारों के लिए कम से कम 10 बेड और समुचित उपचार शासकीय व्यय में कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है.
247 viewsLV News Desk, 08:20
ओपन / कमेंट
2021-04-27 11:03:43 ​​ कोरोना संक्रमण ने लील लिया 370 शिक्षकों की जान... जिम्मेदार कौन ? - फेडरेशन

छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी, प्रवक्ता विधुशेखर झा, बस्तर संभाग महामंत्री रविन्द्र विश्वास, जिला अध्यक्ष आर डी तिवारी एवं महामंत्री सी एम पाण्डेय, वरिष्ठ पदाधिकारीगण अरुण देवांगन, निरंजन दास, जगदीश मौर्य, आनंद अय्यर, के धनलक्ष्मी राव, फरहाना रिजवी ने जानकारी दिया कि छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग में प्रस्तुत किये आँकड़ो के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण, छत्तीसगढ़ के 54 विभागों में से अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मौत का कुल आंकड़ा 689 है। जिसमें से अकेले शिक्षा विभाग में अब तक 370 शिक्षकों ने जान गँवाई है।

शिक्षकों के मौत का सिलसिला जारी है। लेकिन शिक्षकों की डयूटी, कोरोना महामारी के रोकथाम में लगाना बदस्तूर जारी है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोई सुरक्षात्मक उपाय किये बिना ही, जिला प्रशासन, शिक्षकों की मनमाने डयूटी, कोरोना महामारी के रोकथाम एवं नियंत्रण में लगा रहा है। विभाग के जिला एवं ब्लॉक के अधिकारी कोरोना संबंधित डयूटी से इंकार करने वाले शिक्षकों को, वेतन रोकने की धमकी दे रहे हैं। शिक्षकों की जान जा रही है, उनका परिवार बेसहारा हो रहा है और विभाग के उच्च अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

कोरोना संक्रमित हो रहे शिक्षकों के त्वरित इलाज का कोई प्रबंध विभाग नहीं कर रहा है। संक्रमित शिक्षक त्वरित इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। विभाग रोज नए फरमान जारी कर रहा है। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि,विभाग को अपने शिक्षकों की जान की परवाह नहीं है।

फेडरेशन ने 26 अप्रैल 2021 के स्थिति में, राज्य के 29 जिलों के अंतर्गत हुए शिक्षकों के मौत के आँकडों का जानकारी दिया है। जोकि बेहद चौंकाने वाला है। आँकड़ो के अनुसार रायपुर संभाग अंतर्गत जिला रायपुर में 49, बलौदाबाजार में 28, धमतरी में 15, महासमुंद 25 एवं गरियाबंद में 09 कुल 126 शिक्षकों का परिवार बेसहारा हुआ है। दुर्ग संभाग अंतर्गत जिला दुर्ग 41, राजनांदगांव 46, कवर्धा 5, बेमेतरा 10 तथा बालोद से 13 कुल 115 शिक्षकों को कोरोना ने लील लिया है। बिलासपुर संभाग अंतर्गत बिलासपुर 14, कोरबा 02, सक्ति 07, मुंगेली 03, जी पी एम 04 , जांजगीर 12, रायगढ़ से 23 कुल 65 शिक्षक परिवार बेसहारा हुए है। बस्तर संभाग अंतर्गत बस्तर 02, दंतेवाड़ा 00, सुकुमा 21, बीजापुर 03, नारायणपुर 00, कोंडागाँव 04, काँकेर से 04 कुल 34 शिक्षकों के घर में अंधेरा छा गया है। सरगुजा संभाग अंतर्गत जिला अम्बिकापुर 05, सूरजपुर 02, बलरामपुर 06, कोरिया 03, जशपुर से 14 कुल 30 शिक्षक कोरोना कार्य जैसे ग़ैर-शिक्षाकीय कार्य में शहीद हुए हैं। फेडरेशन के कहना है कि समाज को राह दिखाने वाला शिक्षक, खुद अंधेरे में खो गया है ! आखिर 370 शिक्षकों को मौत के मुँह में धकेलने का दोषी कौन है ?

फेडरेशन का कहना है कि शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी के पदों में सहायक शिक्षक के 7144 पद एवं सहायक शिक्षक विज्ञान के 4035 पद कुल 11179 पद रिक्त हैं। फेडरेशन ने राज्य सरकार से दिवंगत शिक्षक के परिवार के एक सदस्य को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति देने के माँग पर जोर दिया है।

फेडरेशन ने राज्य शासन को सुझाव दिया है कि, कोरोना महामारी के दृष्टिगत, दिवंगत शिक्षकों के परिवार के एक सदस्य को सांत्वना स्वरूप अनुकंपा नियुक्ति देने,पात्रता एवं शर्तों को एक बारीय उपाय के तहत शिथिल करना चाहिए।
130 viewsLV News Desk, 08:03
ओपन / कमेंट
2021-04-25 21:15:28
बस्तर कलेक्टर रजत बंसल का जिले के नाम महत्वपूर्ण संदेश...
280 viewsChannel Like Bot, 18:15
ओपन / कमेंट
2021-04-25 16:17:30 06 मई प्रातः 06:00 बजे तक बस्तर जिले में पूर्ण लॉकडाउन, आदेश जारी...
355 viewsChannel Like Bot, edited  13:17
ओपन / कमेंट
2021-04-25 09:40:52 बस्तर: संभागीय कमिश्नर ने 8 बिंदुओं पर जारी की दिशानिर्देश...

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जारी किया गया है यह आदेश...
416 viewsChannel Like Bot, edited  06:40
ओपन / कमेंट