Get Mystery Box with random crypto!

Local Voice News © Channel

टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel L
टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel
चैनल का पता: @localvoicenews
श्रेणियाँ: समाचार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 946
चैनल से विवरण

🌀 संभाग के सबसे बड़े, विश्वसनीय और तेज़, जन-सरोकार के मुद्दे प्रकाशित करने वाले न्यूज़ प्लेटफार्म एलवी न्यूज़ / सनसनी छत्तीसगढ़ / दैनिक नवप्रदेश चैनल में आपका स्वागत है...
Maintained and Managed by Sansani Chhattisgarh © (India).

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 66

2021-05-24 12:59:40 24 May 2021 Current Affairs

Q.1. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप भारत 2022 को होगा यह इसका कीनसा संस्करण होगा ?
Ans. 7वां

Q.2. मुक्केबाजी में भारत के पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता किस कोच का निधन हो गया ?
Ans. ओपी भारद्वाज

Q.3. हॉकी इंडिया को देश में खेल की प्रगति और विकास में योगदान के लिए किस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया ?
Ans. एटिनी ग्लिचिट्च

Q.4. किसे दिल्ली का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया ?
Ans. एसएन श्रीवास्तव

Q.5. विश्व खाद्य पुरस्कार फाउंडेशन ने 2021 का पुरस्कार किसको को देने की घोषणा की है ?
Ans. शकुंतला हरकसिंह थिल्स्टेड

Q.6. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए किस किट की शुरुआत की ?
Ans. गृह पृथक-वास किट

Q.7. मेघालय के किस लोकप्रिय खासी गीतकार और गायक का निधन हो गया ?
Ans. राणा खरकोंगोर

Q.8. झारखंड सरकार ने अस्पताल में बेड की ऑनलाइन बुकिंग के लिए कौनसा एप्लीकेशन लांच किया है ?
Ans. अमृत वाहिनी

Q.9. प्रसार भारती के द्वारा कौन सी नई चैनल शुरू करने का घोषणा किया गया है ?
Ans. डीडी इंटरनेशनल

Q.10. 23 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. World Turtle Day‌‌

#GK
178 viewsLV News Desk, 09:59
ओपन / कमेंट
2021-05-22 16:34:54 ​​ कोतवाली पुलिस ने पैरोल पर रिहा लगभग 11 महिने से फरार हत्या के दण्डित बंदी को पता तलाश कर, गिरफ्तार किया गया

जगदलपुर


आज दिनांक 22.05.2021 को थाना कोतवाली जगदलपुर में हत्या के मामले में दण्डित बंदी विकास दास को केन्द्रीय जेल जगदलपुर से अस्थाई मुक्ति पैरोल पर दिनांक 27.05.2020 को रिहा किया गया था जिसे पैरोल अवधि समाप्त होने पर जेल प्रवेश नहीं होकर लगभग एक वर्ष फरार रहा था। जिसके पता तलाश हेतु थाना में टीम गठित कर, लगातार पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश दौरान आज दिनांक को फरार बंदी विकास दास को पकड़कर, गिरफ्तार किया गया है।

जिसे पुलिस अधीक्षक, दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के हमराह स्टाफ उपनिरीक्षक संजय वट्टी, मप्रआर0 पिलेश्वरी साहू, आरक्षक भुपेन्द्र नेताम,प्रकाश नायक व गायत्री प्रसाद तारम के टीम द्वारा आरोपी विकास दास पिता बालकदास उम्र 48 साल निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर को पता तलाष कर पकड़ा गया। जिससे पुछताछ करने पर धारा 148,302 भादवि0 के अपराध में आजीवन कारावास की सजा का भुगतान कर रहे थे जिसे अस्थाई पैरोल पर रिहा किया गया था। जो छुट्टी अधिनियम की अवहेलना कर, लगभग 11 महिनों से फरार होकर छिंपकर रहना व जेल दाखिल नहीं होना स्वीकार किया। आरोपी विकास दास का कृत्य अपराध धारा 229-ए भादवि0, छ0ग0 बंदी संशोधन अधिनियम की धारा 31-घ का घटित करना पाये जाने से थाना से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
234 viewsLV News Desk, 13:34
ओपन / कमेंट
2021-05-22 15:43:31 ​​ पंडरीपानी के पास जबरदस्त सड़क हादसा, युवक-युवती की दर्दनाक मौत

जगदलपुर


सड़क हादसे में युवक-युवती की दर्दनाक मौत की खबर आ रही है, जहां युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई.

जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि पंडरीपानी की ओर एक बाइक में सवार होकर युवक और युवती कहीं जा रहे थे, वहीं, तोंगपाल की ओर से आ रही एक पिकअप ने उन्हें ग्राम पंडरीपानी के पास जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं डिमरापाल अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. घटना दोपहर तकरीबन 1:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है.

श्री साहू ने बताया कि अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, इसके अलावा पिकअप की जानकारी लेने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं
265 viewsLV News Desk, edited  12:43
ओपन / कमेंट
2021-05-22 15:30:43 पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा


जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के बेंगपल्ली में आज शनिवार की दोपहर जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है।

दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि बेंगपल्ली में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी के जवानों को मौके पर के लिए रवाना किया गया था।

मौके पर पहुंचने के बाद जवानों ने ईलाके की घेराबंदी करना शुरू किया। इसी बीच पहले घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दिया। हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा सम्भालते हुए जवाबी कार्रवाई की। जिसमें जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया।

जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से फरार हो गए। मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस सर्च ऑपरेशन में जवानों ने मौके पर से एक नक्सली का शव बरामद किया है। मारे गए नक्सली की अभी शिनाख्त नही हुई है।

जवानों ने मौके पर से दो देसी बंदूकें, 5 किलो वजनी आईईडी बम, दो हैंडग्रेनेड, जेलेटिन की छड़े, तीन पिठ्ठू, नक्सलियों का एक वाकी - टाकी और दैनिक उपयोगी सामान भी बरामद किया है।
263 viewsLV News Desk, 12:30
ओपन / कमेंट
2021-05-22 15:12:19 22 May 2021 Current Affairs

Q.1. चीन के द्वारा कौन सा "महासागर अवलोकन सैटेलाइट" लॉन्च किया है ?
Ans. 'Haiyang-20'

Q.2. दिव्यांगजनों के पुनरुत्थान के लिए भारत सरकार द्वारा कौन सा प्रोग्राम लॉन्च किया गया है ?
Ans. CBID

Q.3. "रित्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रैक्टिवेनेस इंडेक्स" में भारत का रैंक क्या है ?
Ans. तीसरा

Q.4. भारत के कितने विरासत स्थल को यूनेस्को के 'वल्ल्ड हेरिटेज साइट्स' की सूची में शामिल कर लिया गया है ?
Ans. 6, Six

Q.5. भारतीय महिला टीम किस देश में पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी ?
Ans. ऑस्ट्रेलिया

Q.6. कॉमर्शियल वाहनों द्वारा लिये जाने वाले ई-वे बिल प्रणाली को किन दो तकनीकों के साथ जोड़ दिया गया है ?
Ans. फास्टैग और आरएफआईडी

Q.7. भारत में 21 मई 2021 को कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. नेशनल एंटी-टेररिज्म डे

Q.8. सी. के. कुमारवेल ने कमल हासन की पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इनकी पार्टी का नाम क्या है?Ans. मक्कल निधि मय्यम

Q.9. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में कितने हजार दर्शोंको की मौजूदगी रहेगी ?
Ans. चार हजार

Q.10. 21 मई को विश्व भर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय चाय, दिवस और विश्व मैडिटेशन दिवस‌‌

#GK
275 viewsLV News Desk, 12:12
ओपन / कमेंट
2021-05-20 12:10:56 ​​ वैक्सीनेशन, आक्सीजन सहित जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने टुलकीट का साहरा ले रहे भाजपाई

जगदलपुर

अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ ईकाई के आईटी सेल प्रदेश महासचिव व जिला सहप्रवक्ता योगेश पानीग्राही ने स्वयं भाजपाईयों पर टुलकीट के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

प्रदेश महासचिव पानीग्राही ने आगे कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में पूरा भारत देश भी है जिसके कारण लाखों लोग पीड़ित हैं और हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पाणिग्राही का कहना है कि जनता के वैक्सीनेशन के लिए केंद्र सरकार राज्यों की मदद नहीं कर रहे हैं। कोरोना के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार चहुंओर घिरी है। मोदी स्वयं जिस संसदीय क्षेत्र वाराणासी(प्रयागराज) से सांसद निर्वाचित हुए हैं, उसी क्षेत्र में मौत का तांडव चल रहा है।

यही नहीं, प्रधानमंत्री की चहुंओर निंदा हो रही है जिसके बचाव में पूरे भाजपाई उतर आए हैं और हद तो तब हो गई है कि कांग्रेस पार्टी का जाली लेटर पैड बनाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा स्वयं जाली लेटर पैड बनाकर टुलकीट का प्रपोगंड़ा कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है।
95 viewsLV News Desk, 09:10
ओपन / कमेंट
2021-05-20 09:39:44 ​​ भारत रत्न राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि, आतकंवाद विरोध दिवस के रूप में मनाई जायेगी - राजीव

@ कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आधुनिक भारत के निर्माता के शहादत दिवस पर कांग्रेस करेंगी विभिन्न आयोजन - शर्मा

@ राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ फसल 2020 में पंजीकृत एवं उपार्जित रकबे के आधार पर किसानों को सहायता अनुदान के प्रथम किस्त की अदायगी भी की जाएगी

जगदलपुर

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनाँक 21 मई 2021 दिन शुक्रवार को आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि श्रद्धा भक्ति के साथ आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में कोविड-19 के दिशा- निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जाना है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी की शहादत को याद करते हुए 21 मई 2021 को समस्त ब्लॉक मुख्यालयों में आधुनिक भारत के निर्माता के श्रद्धाजंली कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने सुनिश्चित किये गए हैं ।

कार्यक्रम की रूपरेखा

21 मई 2021 :- मास्क व साबुन वितरण
22 मई 2021 :- आवश्यक दवाईयों का किट वितरण.
23 मई 2021 :- जरूरतमन्दों को भोजन वितरण.
24 मई 2021 :- मेरा बूथ कोरोना मुक्त के तहत टीकाकरण पंजीयन कार्यक्रम.

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री शर्मा ने उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों को तिथिवार आयोजित किये जाने की बात कहते कांग्रेस के समस्त मोर्चा/प्रकोष्ठ व विभगों से आह्वान किया है कि कोरोना के रोकथाम एवं पीड़ितों को शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए विगत कई दिनों से आपके द्वारा चलाये जा रहे सहयोग कार्यक्रम को निरंतर जारी रखें और निःशक्तजनों, गरीबों, मजदूरों और बेसहाराओं का सहारा बने।

श्री शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी की तीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और कृषि सहायता हेतु राजीव गांधी किसान न्याय योजना का 21 मई 2020 को शुभारंभ किया जा रहा है, जिसके तहत खरीफ फसल 2020 में पंजीकृत एवं उपार्जित रखने के आधार पर धान/मक्का एवं गन्ना फसल हेतु 10 हजार प्रति एकड़ की दर से डीबीटी के माध्यम से किसानों को सहायता अनुदान की राशि की प्रथम किस्त उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी ।
150 viewsLV News Desk, edited  06:39
ओपन / कमेंट
2021-05-19 13:11:37 ​​ कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या के करने नियत से टंगिया से वार करने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर, जेल भेजा गया

दिनांक 18.05.2021 को थाना कोतवाली में सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम झारउमरगांव टियुसगुड़ा पारा में किसी व्यक्ति ने मुन्ना कष्यप को हत्या करने की नियत से उसके गले में टंगिया से वार किया है की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय, दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के हमराह स्टाफ उपनिरीक्षक अमित सिदार, होरीलाल नाविक, पीयुष बघेल व आरक्षक बबलु ठाकुर, वेदप्रकाश देशमुख व इंद्रजीत पोर्ते के टीम गठित किया गया उक्त टीम के द्वारा आहत मुन्ना कश्यप जो घर पर ही गंभीर हालत में पड़ा था जिसे उपचार हेतु अस्पताल रवाना किया गया तथा घटना के बारे में मुखबीर से पता चला कि लछिन्दर कश्यप उर्फ मुन्ना गांव के ही डमरू भारती की पत्नि के साथ बातचीत करता है जिस कारण डमरू भारती ने मुन्ना उर्फ लछिन्दर के गले में टंगिया से वार कर भाग गया है जिस पर उक्त टीम के द्वारा आरोपी के घर में दबिष देकर आरोपी डमरू भारती को पकड़ कर पूछताछ करने पर डमरू भारती ने बताया कि मेरी पत्नि से फोन में बात करता था जिसके कारण मैं गुस्से में आकर दिनांक 17.05.2021 के रात्रि 11.30 बजे से 12.00 बजे के दरम्यानी रात में जब सुमन भारती और लछिन्दर कष्यप छत के उपर सो रहे थे उसी समय मैं अपने साथ लेकर गये टंगिया से हत्या करने की नियत से मुन्ना के गले में मारकर वहां से भाग गया था और घटना में प्रयुक्त टंगिया को घर में ही छुपा कर रखा हूं बताने पर आरोपी के निशानदेही पर टंगिया को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 307 भादवि का कारित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक-137/2021 धारा 307 भादवि0 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया।

नाम आरोपी - डमरू भारती पिता सोनाधर भारती उम्र 40 साल निवासी झारउमरगांव टियुसगुड़ा पारा
295 viewsLV News Desk, edited  10:11
ओपन / कमेंट
2021-05-19 08:12:15 19 May 2021 Current Affairs

Q.1. किसने "इटालियन ओपन महिला एकल" खिताब जीता है ?
Ans. इगा स्विटेक

Q.2. स्पेन के राफेल नडाल ने इंटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब कितनी बार जीता है ?
Ans. 10वीं बार

Q.3. बासिलोना ने कौनसी बार UEFA वुमन्स चैंपियन्स लीग के खिताब जीत लिया है ?
Ans. पहली बार

Q.4. चीन का चुरोंग रोवर 7 महीने की अंतरिक्ष यात्रा पूरे करने के बाद किस ग्रह पर सफलतापूर्वक लैंड कर गया है ?
Ans. मंगल ग्रह

Q.5. किसअभिनेता ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री कोविड रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए दान किए हैं ?
Ans. रजनीकांत

Q.6. राजनाथसिंह और किसने DRDO के द्वारा विकसित की गयी कोविड-19 रोधी दवा 2-DG की पहली खेप जारी की है ?
Ans. डॉ हर्षवर्धन

Q.7. किस राज्य ने कोरोना से बेसहारा हुए बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की घोषणा की है ?
Ans. दिल्ली सरकार

Q.8. भारतीय मूल की किस महिला को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार बनाया है ?
Ans. नीरा टंडन

Q.9. मैक्सिको की किस महिला ने हाल ही में मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब जीता है ?
Ans. एंड्रिया मेजा

Q.10. 18 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस और विश्व एड्स दिवस‌‌

#GK
311 viewsLV News Desk, 05:12
ओपन / कमेंट
2021-05-17 15:53:00 17 May 2021 Current Affairs

Q.1. टोक्यो ओलिंपिक के आयोजकों ने 1.80 लाख की जगह अब कितने हजार अधिकारियों को एंट्री देने की घोषणा की है ?
Ans. 80 हजार

Q.2. जूनियर नेशनल चैम्पियन 23 साल के सागर की हत्या के आरोप में गैर जमानती वारंट जारी किया है ?
Ans. सुशील कुमार

Q.3. पहली ब्रिक्स रोजगार कार्य समूह की बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
Ans. अपूर्व चंद्रा

Q.4. इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किस एजेंसी लिमिटेड को "हरित ऊर्जा पुरस्कार" से सम्मानित किया है ?
Ans. इरडा

Q.5. भारतीय मूल की किस विशेषज्ञ को हाल ही में 2021 के विश्व खाद्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Ans. डॉ. शकुंतला हरकसिंह थिल्स्टेड

Q.6. किस आईआईटी संस्थान ने हाल ही में पर्यावरण के अनुकूल श्मशान कार्ट विकसित किया है ?
Ans. आईआईटी रोपड़

Q.7. NHPC Ltd. ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत किस राज्य को कोल्ड चेन उपकरण उपलब्ध कराये है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश सरकार

Q.8. एयरोस्पेस स्टार्टअप Axiom और किसने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पहला निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन घोषित किया है ?
Ans. नासा

Q.9. 16 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस

Q.10. कौन "सिंथेटिक गांजा" को बैन करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है ?
Ans. चीन

#GK
118 viewsLV News Desk, 12:53
ओपन / कमेंट