Get Mystery Box with random crypto!

Local Voice News © Channel

टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel L
टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel
चैनल का पता: @localvoicenews
श्रेणियाँ: समाचार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 946
चैनल से विवरण

🌀 संभाग के सबसे बड़े, विश्वसनीय और तेज़, जन-सरोकार के मुद्दे प्रकाशित करने वाले न्यूज़ प्लेटफार्म एलवी न्यूज़ / सनसनी छत्तीसगढ़ / दैनिक नवप्रदेश चैनल में आपका स्वागत है...
Maintained and Managed by Sansani Chhattisgarh © (India).

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 69

2021-05-10 19:06:09 ​​ ब्रेकिंग: जैबेल में चोरी छिपे संचालित हुआ मुर्गा बाजार...

जगदलपुर


बिना मास्क एवं समस्त महामारी नियमों को ताक में रख ग्राम पंचायत जैबेल-2 के जंगल मे चुपके से मुर्गा बाजार संचालित किया गया...

जिम्मेदार अब इस पर कैसे कार्रवाई करते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा...
254 viewsLV News Desk, edited  16:06
ओपन / कमेंट
2021-05-10 18:41:17 ​​ लॉकडाऊन के नियम कायदों की सीएएफ कार्यालय में उड़ी धज्जियां?

जंगल महकमे में चहेते को फायदा पहुंचाने खेला गया खेल

जगदलपुर

छत्तीसगढ़ प्रदेश में पूरी तरह लॉकडाऊन लगा है और बस्तर में भी इसके आदेश है उसके बावजूद बस्तर कंजरवेटर फारेस्ट कार्यालय में निविदा खोलने की प्रक्रिया किया जा रहा था जबकि शासकीय कार्यालयों को खोलने की अनुमति अभी जारी नहीं किया जा रहा है।

बस्तर संभाग मुख्यालय के जंगल महकमे के सीएफ कार्यालय में कई प्रकार के कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित किया गया था और इसमें बस्तर के साथ-साथ बाहरी ठेकेदारों को भी आमंत्रित किया गया था किंतु सबसे बड़ा सवाल यह है कि लॉकडाऊन के बीच में निविदा खोलने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए जा रहें हैं। क्योंकि जिला दंडाधिकारी द्वारा कार्यालय की अनुमति नहीं दी है फिर ऐसा प्रतीत होता है कि बस्तर सीसीएफ द्वारा जान बुझकर कोरोना प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन किया गया।

वहीं एक जानकारी सामने आई है कि ठेकेदारों के कोविड़ संक्रमित नहीं होने की जानकारी एकत्र कर रहें परिचारक द्वारा स्वयं ही कोविड़ टेस्ट नहीं कराया है और उल्टे ही वह दूसरे को नसीहत दे रहा है। इस निविदा प्रक्रिया के तहत् मशीनरी उपयोग के साथ-साथ कई कार्य कराने है किंतु यह सब सूबे के रसुखदारों के इशारों पर बाहरी व चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए आयोजित किया गया है।
273 viewsLV News Desk, 15:41
ओपन / कमेंट
2021-05-10 18:36:35 10 May 2021 Current Affairs

Q.1. इकोपिया किस देश में ऐतिहासिक परियोजना के लिए भारत में सौर प्रौद्योगिकी का उत्पादन कर रही है ?
Ans. यूएई

Q.2. कानून राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए किस देश ने हाल ही में एक कानून पारित किया है ?
Ans. डेनमार्क

Q.3. सांस्कृतिक संपत्ति की पहचान करने के लिए हाल ही में किसने एप लांच किया है ?
Ans. इंटरपोल

Q.4. म्यूजिक कंपोजर वनराज भाटिया का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ?
Ans. 93 वर्ष

Q.5. लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2021 के अवार्ड से किस खिलाड़ी को सम्मानित किया गया है ?
Ans. राफेल नडाल

Q.6. किस एजुकेशन बोर्ड ने हाल ही में मोबाइल ऐप "दोस्त फॉर लाइफ" लांच किया है ?
Ans. सीबीएसई बोर्ड

Q.7. भारत में दवाइयों और ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर एक टास्क फोर्स गठन किया है ?
Ans. सुप्रीमकोर्ट

Q.8. किसने कोरोना की ड्रग 2- डीऑक्सी -डी- ग्लूकोज को इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया है ?
Ans. डूरग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया

Q.9. 9 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. मातृ दिवस

Q.10. किस देश ने कोरोना कहर को देखते हुए अगस्त में होने वाले मध्यावधि चुनाव को स्थगित कर दिया है ?
Ans. अर्जेंटीना

#GK
268 viewsLV News Desk, 15:36
ओपन / कमेंट
2021-05-09 15:15:24 09 May 2021 Current Affairs

Q.1. 'G20 टूरिज्म मिनिस्टर मीटिंग 2021' कहां पर संपन्न हुआ ?
Ans. इटली

Q.2. अगले माह (June) में जारी होने वाली पुस्तक "द बेंच" किसके द्वारा लिखा गया है ?
Ans. मेघन मार्कल

Q.3. किस कंपनी के दो नए एमडी के पदों के लिए अपने मिनी और बीसी पटनायक की बैंक बोर्ड ब्यूरो ने सिफारिश की है ?
Ans. भारतीय जीवन बीमा निगम

Q.4. चीन ने हाल ही में किस देश के साथ हुए सभी "व्यापारिक समझौतों" पर रोक लगा दी है ?
Ans. आस्ट्रेलिया

Q.5. केरल ने 2021-22 तक 30 लाख नए कनेक्शन प्रदान करने के लिए कौनसी योजना चलाई ?
Ans. जल जीवन मिशन

Q.6. किस देश ने कोरोना की सिंगल डोज वैक्सीन बनाने में सफलता प्राप्त की है ?
Ans. रुस

Q.7. भारत के किस राज्य की सरकार ने हाल ही में कोरोना रोगियों के लिए आयुर्वेदिक टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की है ?
Ans. हरियाणा

Q.8. AINRC नेता एन रंगास्वामी किस केद्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद़ की शपथ ली है ?
Ans. पुडुचेरी

Q.9. किस एयरोस्पेस कंपनी ने पहली बार विस्फोट के बिना स्टारशिप एसएन 15 को सफलतापूर्वक लैंड किया है ?
Ans. स्पेसएक्स

Q.10. भारतीय रेलवे ने कितने हॉर्स पावर के देश के सबसे शक्तिशाली विद्युत इंजन "12बी इंजन" को शामिल किया है ?
Ans. 12000 हॉर्स पावर

#GK
160 viewsLV News Desk, 12:15
ओपन / कमेंट
2021-05-09 09:28:13 ​​ गांव-गांव में अब बाहरियों के प्रवेश पर प्रतिबंध, जागरूकता अभियान चलाकर कोविड़ से लड़ रहे ग्रामीण

जगदलपुर


वैश्विक महामारी कोविड़ 19 की विभीषिका से पूरा देश पीड़ित हैं और इसके कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश का भी बूरा हाल है। कोरोनावायरस भी बस्तर जिले में कहर बरपा रहा है जिसके कारण सुधापाल, जीराखाल, आमाबाल व बिंता में मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है तो शहरी क्षेत्रों में भी कई लोगों ने जान गंवाई।

इन सबके बीच गांव-गांव में भी कोरोनावायरस को रोकने स्वप्रेरित होकर छोटे-छोटे कंटेंटमेन जोन बनाया जा रहा है जिसके तहत् बस्तर जनपद के टीकरालोहंगा सहित दर्जनों गांवों में ऐसे ही कंटेंटमेन जोन बनाया गया है जिसमें बाहर से आने वाले से गहन पूछताछ किया जा रहा है।

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा तय किए गए कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार गांव-गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मी व शिक्षकों द्वारा सर्वे तक कोरोना जांच प्रारंभ कर दिया गया है।
248 viewsLV News Desk, 06:28
ओपन / कमेंट
2021-05-09 09:24:15 चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत

जगदलपुर


बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा अंतर्गत लोहंडीगुड़ा व कोड़ेनार थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। महारानी अस्पताल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार लोहंडीगुड़ा के खड़ा लिटीपारा निवासी सुकलो मंडावी (70वर्ष) पेड़ से गिर गया जिसको प्राथमिक उपचार हेतु महारानी अस्पताल लाया गया जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एक घटना में कोड़ेनार थाना क्षेत्र के बडे काकलूर निवासी सुकालू म़ंड़ावी सड़क दुघर्टना में घायल हो गए थे जिसने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
233 viewsLV News Desk, 06:24
ओपन / कमेंट
2021-05-09 09:21:11 डाक्टर एसपी की माओवादियों को सलाह, सरेंडर करो करवायेंगे ईलाज

@ शीर्ष कैडर सहित कई कोरोना एपी स्ट्रेंथ की चपेट में

जगदलपुर/सुकमा

दक्षिण पश्चिम बस्तर जिले में कोरोनावायरस से पीड़ितों का आंकड़ा राहत की खबर है किंतु चिकित्सक रुपी एक पुलिस अधीक्षक ने यह पुष्टि की है कि माओवादियों के शीर्ष नेतृत्व एपी स्ट्रेंथ (कोरोना का खतरनाक लहर) की चपेट में हैं जिसके बाद कई प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सरेंडर करें पुलिस उनका इलाज करायेगी।

दक्षिण पश्चिम बस्तर के दंतेवाड़ा, बीजापुर व सुकमा तथा बस्तर - नारायणपुर जिले के बीहड़ जंगल व तराई के इलाकों में माओवादियों की पैठ है और इस भीषण गर्मी में डी-हाईड्रेशन के कारण कई बार माओवादियों की मौत की खबर सामने आती है। इन दिनों जिला पुलिस व सुरक्षाबलों का मुव्हमेंट बड़ गया है जिसके फलस्वरूप दंतेवाड़ा पुलिस अभी ही माओवादियों के मांद से लौटी है जिसके आधार पर चिकित्सक व पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने मीडिया को जो जानकारी उपलब्ध कराई है उसके अनुसार तराई इलाके व बीहड़ों में रहने वाले शीर्ष माओवादी नेतृत्व कोरोना की चपेट में हैं जिनके तार आंध्र व तेलंगाना राज्य से जुड़े होने के एपी स्ट्रेंथ की चपेट में आ गए हैं और इस कोरोना लहर से भोले-भाले आदिवासियों के चपेट में आने की संभावना व्यक्त किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने मीडिया के माध्यम से अपील किया है कि माओवादी संगठन सरेंडर करें उनका इलाज करायेंगें। वहीं विगत दिनों कुछ मीडिया ने भी खुलासा किया था कि जोड़ातरई में भी कोरोना विस्फोट हुआ है। कुल मिलाकर कोरोना किसी को भी अपने चपेट में ले सकता है यदि चिकित्सक व पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव की बातों को गौर करें तो उपर वर्णित जिलों में कोरोना के बड़े विस्फोट से इंकार नहीं किया जा सकता।
244 viewsLV News Desk, edited  06:21
ओपन / कमेंट
2021-05-08 16:12:47 ​​ हथियार लहराते दो असामाजिक तत्वों को बोधघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

जगदलपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी. शर्मा के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में थाना बोधघाट पुलिस द्वारा बोधघाट क्षेत्रांन्तर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वो पर कार्यवाही दौरान आज दिनांक 08.05.2021 को मूखबीर सूचना के आधार पर अवंतिका कालोनी जगदलपुर आम रोड़ एवं बोधघाट चौक आम रोड़ जगदलपुर में आने जाने वालो को बंडा लहराते हुए डराने धमकाने वाले 02 आरापियो (1) जयवन्त कुमार सरफा उर्फ बबलू पिता स्व. यशवंत कुमार सरफा उम्र 31 वर्ष अटल आवास अवंतिका कालोनी जगदलपुर (2) किशन डोंगरे उर्फ गोपी पिता दीपक डोंगरे उम्र 19 वर्ष निवासी अटल आवास अवंतिका कालोनी जगदलपुर को पकड़कर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय जगदलपुर के समक्ष पेश किया गया ।
231 viewsLV News Desk, edited  13:12
ओपन / कमेंट
2021-05-08 11:27:16 8 May 2021 Current Affairs

Q.1. भारत का पहला "ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर" का उद्घाटन कहां किया गया ?
Ans. मुंबई

Q.2. 'वा दादासाहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021' में किस फिल्म को 'Best Film (Jury)' अवार्ड दिया गया है ?
Ans. 'Jungle Cry'

Q.3. 7 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व एथलेटिक्स दिवस

Q.4. किसने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया है ?
Ans. MK Stalin

Q.5. कौन सी विश्व की सबसे बड़ी विमान ने अपनी दूसरी परीक्षण सफलतापूर्वक पूरी कर ली है ?
Ans. स्ट्रेटोलॉन्च रोच

Q.6. किस राज्य के द्वारा पत्रकारों के लिए "गोपबंधु सम्बदिका स्वास्थ्य बीमा योजना" की शुरुआत की गई है ?
Ans. ओडिशा

Q.7. कहां दुनिया का सबसे लंबा 'पैदल यात्री पुल' बनकर तैयार हुआ है ?
Ans. पुर्तगाल

Q.8. जारी पुस्तक "बंगाल 2021, एन इलेक्शन डायरी" किसके द्वारा लिखा गया है ?
Ans. दीप हलदर

Q.9. किसे "यूनेस्को विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021" से सम्मानित किया गया ?
Ans. मारिया रेसा

Q.10. किस राज्य के द्वारा "जगन्ना स्वच्छ संकल्पम प्रोग्राम" लॉन्च करने की घोषणा की गई है ?
Ans. आंध्र प्रदेश

#GK
264 viewsLV News Desk, 08:27
ओपन / कमेंट
2021-05-07 20:42:19 7 May 2021 Current Affairs

Q.1. विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेंट के लिए किस राज्य द्वारा "Auro Scholarship Programme" लॉव्च किया गया है ?
Ans. त्रिपुरा

Q.2. किसे "यूनेस्को विश्व प्रेस स्वतंत्रता पुरस्कार 2021" से सम्मानित किया गया ?
Ans. मारिया रेसा

Q.3. किसे 'ltalian Football Club AS Roma' का कोच बनाया गया है ?
Ans. Jose Mourinho

Q.4. ICC ने श्रीलंका के किस पूर्व खिलाड़ी और कोच पर 6 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है ?
Ans. तुवान जोयसा

Q.5. "वर्ल्ड स्तरूकर चैंपियनशिप 2021" किसने जीता है ?
Ans. मार्क सेल्बी

Q.6. किस देश ने खुद को "इबोला मुक्त" होने का घोषणा किया है ?
Ans. कांगो गणराज्य

Q.7. "Goldman Sachs" के द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. 11.1%

Q.8. किस भारतीय एयरोनॉटिक्सकल वैज्ञानिक का निधन हो गया है ?
Ans. मानस बिहारी

Q.9. पश्चिम बंगाल राज्य का मुख्यमंत्री पद पर किसने फिर से शपथ लिया है ?
Ans. ममता बनर्जी

Q.10. भारतीय सशस्त्र बल के द्वारा एंटी कोविड-19 प्रयासों की सहायता के लिए कौनसी ऑपरेशन की शुरुआत की गई है ?
Ans. CO-JEET

#GK
313 viewsLV News Desk, 17:42
ओपन / कमेंट