Get Mystery Box with random crypto!

Local Voice News © Channel

टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel L
टेलीग्राम चैनल का लोगो localvoicenews — Local Voice News © Channel
चैनल का पता: @localvoicenews
श्रेणियाँ: समाचार
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 946
चैनल से विवरण

🌀 संभाग के सबसे बड़े, विश्वसनीय और तेज़, जन-सरोकार के मुद्दे प्रकाशित करने वाले न्यूज़ प्लेटफार्म एलवी न्यूज़ / सनसनी छत्तीसगढ़ / दैनिक नवप्रदेश चैनल में आपका स्वागत है...
Maintained and Managed by Sansani Chhattisgarh © (India).

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 70

2021-05-07 10:11:44 ​​ दो माह बाद भी रसूखदार आरोपिताें तक नहीं पहुंच सकी पुलिस

@ पत्नी ने बिहार से भिजवाया एसपी बस्तर को पत्र, कहा इंसाफ दिलाएं
@ मामला पान दुकान संचालक द्वारा पेट्रोल डाल खुदकुशी का

जगदलपुर

दो माह बाद भी पुलिस महारानी अस्पताल के सामने पान दुकान का संचालन करने वााले युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपित भाई-बहनों तक नहीं पहुंच सकी है। वहीं मृतक की पत्नी ने बिहार से एसपी बस्तर को पत्र भेजकर इंसाफ दिलाने की मांग की है।

ज्ञात हो कि संजीव कुमार झा नामक युवक कुछ बरस पहले यहां आकर पान दुकान का संचालन कर जीवनयापन करता था। उसने व्यवसाय को बढाने के लिए कर्ज लिया था। लाकडाउन में बीते वर्ष लंबे समय तक दुकान बंद होने से उसकी माली हालत पतली हो गई थी। लाकडाउन खत्म होने के बाद वह देर रात तक दुकान खोलता था ताकि कुछ अतिरिक्त आमदनी हो सके। संजीव ने दो माह पहले दुकान में ही खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली थी। उसे गंभीर अवस्था में मेकाज में भर्ती करवाया गया था। उसने मृत्यु पूर्व मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज करवाए बयान में कहा था कि उसके दुकान के साामने रहने वाले रोहित शर्मा व उसकी बहन मेघा शर्मा ने उसके साथ दुकान में घुसकर मारपीट की। उसे लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे हैं। वे आए-दिन पुलिस को बुलवाकर उसकी दुकान बंद कर देते थे।

संजीव ने इकबालिया बयान में यह भी कहा था कि जिस युवक पर उसे जलाने का आरोप लगाया गया था, उसने उसे बचाने का प्रयास किया था। घटना के पखवाड़े भर बाद उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मामले में शुरू में पुलिस ने रोहित शर्मा व मेघा शर्मा के विरूद्ध मारपीट का मामला दर्ज किया था, युवक की मौत के बाद आत्महत्या के लिए दुष्पे्ररण की धारा जोड़ी गई। दो माह तक पुलिस आरोपित भाई-बहनों तक नहीं पहुंच पाई है। आरोपितों के शहर में ही छिपे होने की चर्चा है।

मामले में मृतक की पत्नी बिहार निवासी बबीता झा ने एसपी बस्तर को पत्र लिखकर उसके पति की मौत के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

तलाश जारी - हेमसागर सिदार, सीएसपी
मामले में कोतवाली थाने में आरोपितों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध है। वे फरार चल रहे हैं। उनकी पतासाजी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी
111 viewsLV News Desk, edited  07:11
ओपन / कमेंट
2021-05-06 14:19:58 6 May 2021 Current Affairs

प्रश्न 1. कौनसा देश सड़को पर चालक रहित कारों की अनुमति देने वाला पहला देश बना है ?
उत्तर - यूनाइटेड किंगडम (UK)

प्रश्न 2. "चांडलर गुड गवर्नमेंट इंडेक्स 2021" में भारत का कौनसा स्थान है ?
उत्तर - 49वां

प्रश्न 3. "वाइल्ड इनोवेटर अवार्ड" पाने वाली भारत की प्रथम महिला का नाम क्या है ?
उत्तर - कृति करंत

प्रश्न 4. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के पेटेंट नियम संधि पर हस्ताक्षर करने वाला 43वां देश कौनसा बन गया है ?
उत्तर - तुर्कमेनिस्तान

प्रश्न 5. टाइम पत्रिका के 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की पहली सूची में किसे स्थान मिला है ?
उत्तर - जियो प्लेटफार्म और बायजू

प्रश्न 6. भारत का पहला 3D प्रिंटेड घर का उद्घाटन निर्मला सीतारमण जी ने कहाँ पर किया ?
उत्तर - IIT मद्रास

प्रश्न 7. दुनिया का सबसे लंबा पैदल यात्री सस्पेंशन ब्रिज (516 मीटर) का निर्माण कहाँ पर शुरू हुआ है ?
उत्तर - अरक्का (पुर्तगाल)

प्रश्न 8. लघु एवं सीमांत किसानों के की मदद के लिए Yono SBI ने किसके साथ समझौता किया है ?
उत्तर - शिवराय टेक्नोलॉजी

प्रश्न 9. "पर्वत धारा योजना" किस राज्य में शुरू की गई है ?
उत्तर - हिमाचल प्रदेश

प्रश्न 10. बिहार का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर - त्रिपुरारी शरण

#GK
208 viewsLV News Desk, 11:19
ओपन / कमेंट
2021-05-06 06:57:56
नही रहे दीपक कर्मा

दंतेवाड़ा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दीपक कर्मा का आज तड़के 03:40 पर निधन हो गया है।

कोरोना संक्रमण के बाद पैदा हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण रायपुर के निजी हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया।

उन्हें जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रायपुर के निजी हॉस्पिटल एमएमआई नारायणा में रिफर किया गया था जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान तड़के सुबह उनका निधन हो गया।
170 viewsChannel Like Bot, 03:57
ओपन / कमेंट
2021-05-05 08:48:07 05 May 2021 Current Affairs

Q.1. किसे जापान का "ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सर्" पुरस्कार दिया गया है ?
Ans. श्यामला गणेश

Q.2. भारतीय सेना ने किस राज्य में पहली "ग्रीन सोलर एनर्जी हार्नेसिंग प्लांट" का उद्धाटन किया है ?
Ans. सिक्किम

Q.3.किसे रेलवे बोर्ड का नया सदस्य नियुक्त किया गया है ?
Ans. संजय कुमार मोहंती

Q.4. भारतीय नौसेना द्वारा ऑक्सीजन की त्वरित आपूर्ति के लिए कौनसा ऑपरेशन शुरू किया है ?
Ans. ऑपरेशन समुद्र सेतु-1

Q.5. "युद्धवीर मेमोरियल अवार्ड" किसे प्रदान किया गया है ?
Ans. डॉ इविता फर्नान्डीज

Q.6. किसे जापान का "ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन" पुरस्कार दिया गया है ?
Ans. श्यामला गणेश

Q.7. 4 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमक दिवस

Q.8. किसे RBI का नया उप-गवर्नर नियुक्त करने का घोषणा किया गया है ?
Ans. टी रविशंकर

Q.9. किस देश ने भारत के लिए "P-8। पेट्रोल एयरक्राफ्ट" बेचने की मंजूरी दी है ?
Ans. USA

Q.10. ऑक्सीजन की समय पर पहुंच के लिए किसने "ऑक्सीजन ऑन व्हील्स" नाम से सुविधा की शुरुआत किया है ?
Ans. आनंद महिंद्रा

#GK
161 viewsLV News Desk, 05:48
ओपन / कमेंट
2021-05-04 21:41:11 आदेश... 16/05/2021 तक बढ़ा लॉकडाउन...
268 viewsChannel Like Bot, edited  18:41
ओपन / कमेंट
2021-05-04 16:06:01 लॉकडाउन अवधि फिर बढ़ी...

बस्तर जिले में लॉक डाउन की अवधि बढ़ी... 15 मई तक पूरा जिला रहेगा कंटेनमेंट जोन...

बैठक के बाद तकरीबन आधे घंटे में बस्तर कलेक्टर रजत बंसल जारी करेंगे आदेश... बढ़ते संक्रमण और मौत को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय...

एलवी न्यूज़
162 viewsLV News Editor, 13:06
ओपन / कमेंट
2021-05-04 14:27:13 04 May 2021 Current Affairs

Q.1. SHWAS और AROG ऋण योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?
Ans. SIDBI

Q.2. कौन 'सीमा सड़क संगठन' (BRO) में पहली बार महिला कमांडिंग अधिकारी बन गई है ?
Ans. वैशाली एस हिवासे

Q.3. विश्व का सबसे लंबा "पैदल यात्री पुल" का निर्माण कहां हुआ है ?
Ans. पुर्तगाल

Q.4. जनजातीय विकास के लिए 'TRIFED' ने किसके साथ समझौता किया है ?
Ans. The Link Fund

Q.5. डॉ. जोगिंदर दयाल का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से संबंध रखते थे ?
Ans. राजनीति

Q.6. DRDO के द्वारा कौन सी 'एयर टू एयर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया ?
Ans. पाइथन-5

Q.7. भारत किस देश के साथ विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच "2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद" शुरू करने का फैसला किया है ?
Ans. रुस

Q.8. कृषि मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 मे अनाज उत्पादन का लक्ष्य कितना रखा गया है ?
Ans. 307 million tonnes

Q.9. 3 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस

Q.10. एशियाई खेल 1982 के किस स्वर्ण पदक विजेता का हाल ही में निधन हो गया ?
Ans. गुलाम मोहम्मद खान

#GK
206 viewsLV News Desk, 11:27
ओपन / कमेंट
2021-05-03 22:02:43 03 May 2021 Current Affairs in English

Q.1. Who has been reappointed MD & CEO of Axis Bank?
Ans. Amitabh Chaudhary

Q.2. Who has announced the appointment of the country's largest auto company "Bajaj Auto" as its new chairman?
Ans. Neeraj Bajaj

Q.3. Who represented India in the G-7 ministerial meeting?
Ans. Ravi Shankar Prasad

Q.4. With which country has India entered into an agreement for information sharing and customs cooperation?
Ans. Britain

Q.5. Which bank has tied up with 'BSNL' to provide 'telecom service'?
Ans. Indian Bank

Q.6. How much amount of relief fund has been released by the Government of India to the Government of India?
Ans. $ 2.4 million

Q.7. Where is the "NATO military exercise" being conducted between the US and other countries?
Ans. Albania

Q.8. What is the rank of India according to 'Chandler Good Government Index 2021'?
Ans. 49th

Q.9. Which 'air to air missile' has been successfully tested by DRDO?
Ans. Python-5

Q.10. Which day is celebrated worldwide on 2 May?
Ans. World Comedy Day‌‌

#GK
121 viewsLV News Desk, 19:02
ओपन / कमेंट
2021-05-03 14:20:40 जगदलपुर: ब्रेकिंग

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल की अनूठी पहल...


डिमरापाल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की चर्चा... अस्पताल के डॉक्टर भी रहे मौजूद...

भोजन, सफाई से लेकर अन्य बिन्दुओं पर कलेक्टर ने ली जानकारी... कहा... अब निरंतर वे स्वयं लेंगे इसकी जानकारी...

एलवी न्यूज़
228 viewsLV News Desk, 11:20
ओपन / कमेंट
2021-05-03 13:20:34 ​​ बस्तर जिला पत्रकार संघ के पत्र व्यवहार के बाद संसदीय सचिव जैन ने मुख्यमंत्री बघेल को लिखा पत्र, कहा पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स क़ा मिले दर्जा

जगदलपुर


संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर ने आज विश्व पत्रकरिता दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर समस्त मीडिया से जुड़े पत्रकारो को भी फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स क़ा दर्जा देने की माँग की है। दरअसल, यह पहल बस्तर जिला पत्रकार संघ के पत्र व्यवहार के बाद किया गया है।

श्री जैन ने अपने पत्र मे लिखा है की प्रदेश सहित संभाग के मीडियाकर्मी इस वैश्विक महामारी कै दोनो चरणो मे अपनी सक्रिय भूमिका क़ा निर्वहन कर रहे है जिससे कोरोना कै संक्रमण को रोकने कै लिये शासन प्रशासन द्वारा जारी किये गये संदेशो को जनता तक पहुचाने क़ा कार्य कर रहे है।

श्री जैन ने क़हा की कई पत्रकार भी इस दौरान अपनी जान भी गँवा चुके है और कई कै परिवार भी इससे संक्रमित हुये है।
247 viewsLV News Desk, edited  10:20
ओपन / कमेंट