Get Mystery Box with random crypto!

​​ धारा 144 के बावजूद ग्राम चपका में हुई जनसुनवाई फिर पथराव | Local Voice News © Channel

​​ धारा 144 के बावजूद ग्राम चपका में हुई जनसुनवाई फिर पथराव

जगदलपुर


बस्तर ब्लॉक के चपका ग्राम में आयोजित जनसुनवाई में नाराज ग्रामीणों ने नारायणपुर के विधायक व हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप के वाहन और प्रशासनिक वाहनों में जमकर पथराव किया. वही राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर भी चक्का जाम किया.

दरअसल आज चपका ग्राम में प्रस्तावित मेसर्स गोपाल स्पंज पावर प्लांट के संबंध में जनसुनवाई बुलाए गई थी और इस जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए थे. इस स्पंज पावर प्लांट के लिए ग्रामीणों के जमीन अधिग्रहण किये जा रहे है और कई ग्रामीण इस प्लांट का विरोध कर रहे हैं.

आज जन सुनवाई के दौरान प्रशासन की ओर से लिखित में जवाब मांगे जाने पर अधिकारियों द्वारा जवाब नहीं दिए जाने से नाराज मौके पर ग्रामीण भड़क गए और इस जनसुनवाई का बहिष्कार करते हुए विधायक चंदन कश्यप के वाहन के साथ-साथ प्रशासनिक वाहनों में भी पथराव किया. हालांकि इस घटना से अब तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है.

लेकिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने वाहनों पर पथराव किया है. मौके पर जन सुनवाई को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों को रोक पाने में पुलिस नाकामयाब साबित हुई. वही विधायक को भी मौके से रवाना होना पड़ा, जिसके बाद ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्का जाम कर दिया है. फिलहाल, मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को रवाना कर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की जा रही है.

गौरतलब है कि कोरोना को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू है और ऐसे में जनसुनवाई रखना समझ से परे है. इस जनसुनवाई में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए थे और बकायदा पूरे प्रशासनिक अधिकारियों के बीच जन सुनवाई की गई. लेकिन प्रशासन अमले द्वारा इस तरह से कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने पर विपक्ष ने भी सवाल खड़ा कर दिया है.