Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi_sahitya — हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟
टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi_sahitya — हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟
चैनल का पता: @ugc_net_hindi_sahitya
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 46.10K
चैनल से विवरण

Best Channel On Telegram For the Preparation of #UPSC, #SSC, #Banking, #Railway, #Insurance, #Teaching and All Other Competitive Exams.
Disclaimer - We Don't Own any Materials Posted Here, for Any DMCA Enquiry.
Cont - @Contact4Me_Bot

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

2

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 32

2021-08-20 05:30:04 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 169
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. 'मानक हिन्दी' से क्या तात्पर्य है?

साहित्यिक पुस्तकों की भाषा
साधारण बोलचाल की भाषा
शिष्ट और सुशिक्षित लोगों की भाषा
केवल पढ़ाई-लिखाई के काम में लायी जाने वाली भाषा

2. "काँटों से भरा हुआ।" इस वाक्य-खण्ड के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?

कंटक
विकीर्ण
कुचैला
कंटकाकीर्ण

3. निम्नलिखित पद्यांश को समझकर सही छन्द का चयन कीजिए?

हिन्दी के उद्धार हित, कष्ट अनकेन जिन सहे।
भारतेन्दु हरिचंद की, उज्ज्वल कीर्ति सदा रहे।

उल्लाला
बरवै
दोहा
मालिनी

4. निम्नलिखित में से किसे ‘राष्ट्रकवि’ कहा जाता है?

रामधारी सिंह 'दिनकर'
जयशंकर प्रसाद
नागार्जुन
सुमित्रानन्दन पन्त

5. ‘कुटज’ निबन्ध के लेखक कौन थे?

श्यामसुन्दर दास
हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
जयशंकर प्रसाद
रामचन्द्र शुक्ल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : A D A A B
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
1.0K views02:30
ओपन / कमेंट
2021-08-19 05:30:05 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 168
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. भारत में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा कौन-सी है?

हिन्दी
अंग्रेज़ी
संस्कृत
उर्दू

2. "जिसके आर-पार देखा जा सके।" इस वाक्य-खण्ड के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?

दूरदर्शी
सूक्ष्मदर्शी
पारदर्शी
अतलदर्शी

3. निम्नलिखित पद्यांश को समझकर सही छन्द का चयन कीजिए?

रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।
पानी गए न ऊबरे, मोती मानस चून।

दोहा
मंजरी
चौपाई
काकली

4. निम्नलिखित में से कौन ‘पद्मावत’ के रचयिता थे?

सूरदास
कबीरदास
तुलसीदास
मलिक मुहम्मद जायसी

5. ‘कविता क्या है?’ नामक निबन्ध के लेखक कौन थे?

हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
श्यामसुन्दर दास
महावीर प्रसाद द्विवेदी
रामचन्द्र शुक्ल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : A C A D D
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
429 views02:30
ओपन / कमेंट
2021-08-18 11:30:04 वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 [ #Top_5_Details ]
UGC NET
PART हिंदी व्याकरण एवं उनसे जुड़े तथ्य

1. घनश्याम में कौन सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु

Explanation : घनश्याम शब्द में कर्मधारय समास है। घनश्याम का समास विग्रह घन के समान सियाम (श्याम) होगा। यहां पूर्वपद 'घन' विशेष्य तथा उत्तर पद 'श्याम' विशेषण है अतः यहां विशेषण-विशेष्य कर्मधारय समास है।

2. बोकरा-छेरी में कौन-सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व

Explanation : 'बोकरा-छेरी' का समास विग्रह बोकरा और छेरी हैं। यहाँ पूर्वपद 'बोकरा' तथा उत्तर पद 'छेरी' दोनों प्रधान हैं तथा अर्थ की दृष्टि से दोनों का स्वतंत्र अस्तित्व है। अतः यह द्वन्द्व समास का उदाहरण है।

3. ‘सुंदर’ का विशेषण शब्द क्या है?
(A) सुग्गर
(B) सुग्घर
(C) सुघ्घर
(D) सुघर

Explanation : 'सुंदर' का विशेषण शब्द सुघ्घर है। संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्दों की विशेषता (गुण, दोष, संख्या, परिमाण आदि) बताने वाले शब्द विशेषण कहलाते हैं। जैसे - बड़ा, काला, लंबा, दयालु, भारी, सुंदर, कायर, टेढ़ा-मेढ़ा, एक, दो आदि।

4. ‘ओहर’ (Ohar) क्या है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया

Explanation : 'ओहर' (Ohar) छत्तीसगढ़ी सर्वनाम शब्द है। किसी निश्चित वस्तु, घटना या कर्म के लिए प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं; जैसे-ओहर, ओमन, एमन, एहर, ओकर, एला, ओहा, इला, ओला आदि छत्तीसगढ़ी सर्वनाम शब्द हैं। अतः 'ओहर' सर्वनाम है।

5. लहुटना का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) लहुटो
(B) लहुटई
(C) लहरिया
(D) लहटना

Explanation : लहुटना का भाववाचक संज्ञा लहुटई होगी। जिस शब्द से किसी व्यक्ति के गुण, दोष, दशा, भाव या कार्य का बोध हो, उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे- 'लुहटना' क्रिया से 'लहुटई' (वापस होना) भाववाचक संज्ञा बनी है। इसी प्रकार हरियाणा से हरियाई (हरा होना), गोठियाना से गोठियाई (बात करना) भाववाचक संज्ञा शब्द बने हैं। .
●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●
167 views08:30
ओपन / कमेंट
2021-08-18 05:30:03 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 167
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. निम्न में से कौन-सी भारत की प्राचीन भाषा है?

हिन्दी
पाली/प्राकृत
संस्कृत
अपभ्रंश

2. "जिस पर विजय प्राप्त कर ली गई हो।" इस वाक्य-खण्ड के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?

विजित
अजातशत्रु
पराजित
परतन्त्र

3. "प्रफुल्लित दास वसन्त कि फौज सिलीमुख भीर देखावति है।" इस पंक्ति को समझकर सही छन्द का चयन कीजिए?

चौपाई
सवैया
सोरठा
कवित्त

4. कबीर किस काव्य धारा के कवि थे?

ज्ञानमार्गी
प्रेममार्गी
कृष्णमार्गी
राममार्गी

5. 'नई कहानी' के पथप्रदर्शक रहे हैं-

यशपाल
कमलेश्वर
चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : C C B A B
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
495 views02:30
ओपन / कमेंट
2021-08-17 09:20:03 अनेकार्थक शब्द


• पट – वस्त्र, पर्दा, दरवाजा, स्थान, चित्र का आधार।
• पत्र – चिट्ठी, पत्ता, रथ, बाण, शंख, पुस्तक का पृष्ठ।
• पद्म – कमल, सर्प विशेष, एक संख्या।
• पद – पाँव, चिह्न, विशेष, छन्द का चतुर्थाँश, विभक्ति युक्त शब्द, उपाधि, स्थान, ओहदा, कदम।
• पतंग – पतिँगा, सूर्य, पक्षी, नाव, उड़ाने का पतंग।
• पय – दूध, अन्न, जल।
• पयोधर – बादल, स्तन, पर्वत, गन्ना, तालाब।
• पानी – जल, मान, चमक, जीवन, लज्जा, वर्षा, स्वाभिमान।
• पुष्कर – तालाब, कमल, हाथी की सूँड, एक तीर्थ, पानी मद।
• पृष्ठ – पीठ, पीछे का भाग, पुस्तक का पेज।
• प्रत्यक्ष – आँखोँ के सामने, सीधा, साफ।
• प्रकृति – स्वभाव, वातावरण, मूलावस्था, कुदरत, धर्म, राज्य, खजाना, स्वामी, मित्र।
• कल – मशीन, आराम, सुख, पुर्जा, मधुर ध्वनि, शान्ति, बीता हुआ दिन, आने वाला दिन।
• कक्ष – काँख, कमरा, कछौटा, सूखी घास, सूर्य की कक्षा।
• कर्त्ता – स्वामी, करने वाला, बनाने वाला, ग्रन्थ निर्माता, ईश्वर, पहला कारक, परिवार का मुखिया।
• कलम – लेखनी, कूँची, पेड़-पौधोँ की हरी लकड़ी, कनपटी के बाल।
• कलि – कलड, दुःख, पाप, चार युगोँ मेँ चौथा युग।
• कशिपु – चटाई, बिछौना, तकिया, अन्न, वस्त्र, शंख।
• काल – समय, मृत्यु, यमराज, अकाल, मुहूर्त, अवसर, शिव, युग।
• काम – कार्य, नौकरी, सिलाई आदि धंधा, वासना, कामदेव, मतलब, कृति।
• किनारा – तट, सिरा, पार्श्व, हाशिया।
• कुल – वंश, जोड़, जाति, घर, गोत्र, सारा।
• कुशल – चतुर, सुखी, निपुण, सुरक्षित।
• कुंजर – हाथी, बाल।
• कूट – नीति, शिखर, श्रेणी, धनुष का सिरा।
• कोटि – करोड़, श्रेणी, धनुष का सिरा।
• कोष – खजाना, फूल का भीतरी भाग।
• क्षुद्र – नीच, कंजूस, छोटा, थोड़ा।
• खंड – टुकड़े करना, हिस्सोँ मेँ बाँटना, प्रत्याख्यान, विरोध।
• खग – पक्षी, बाण, देवता, चन्द्रमा, सूर्य, बादल।
• खर – गधा, तिनका, दुष्ट, एक राक्षस, तीक्ष्ण, धतूरा, दवा कूटने की खरल।
• खत – पत्र, लिखाई, कनपटी के बाल।
• खल – दुष्ट, चुगलखोर, खरल, तलछट, धतूरा।
• खेचर – पक्षी, देवता, ग्रह।
• गंदा – मैला, अश्लील, बुरा।
• गड – ओट, घेरा, टीला, अन्तर, खाई।
• गण – समूह, मनुष्य, भूतप्रेत, शिव के अनुचर, दूत, सेना।
• गति – चाल, हालत, मोक्ष, रफ्तार।
• गद्दी – छोटा गद्दा, महाजन की बैठकी, शिष्य परम्परा, सिँहासन।
• गहन – गहरा, घना, दुर्गम, जटिल।
• ग्रहण – लेना, सूर्य व चन्द ग्रहण।
• गुण – कौशल, शील, रस्सी, स्वभाव, विशेषता, हुनर, महत्त्व, तीन गुण (सत, तम व रज), प्रत्यंचा (धनुष की डोरी)।
• गुरु – शिक्षक, बड़ा, भारी, श्रेष्ठ, बृहस्पति, द्विमात्रिक अक्षर, पूज्य, आचार्य, अपने से बड़े।
• गौ – गाय, बैल, इन्द्रिय, भूमि, दिशा, बाण, वज्र, सरस्वती, आँख, स्वर्ग, सूर्य।
• घट – घड़ा, हृदय, कम, शरीर, कलश, कुंभ राशि।
• घर – मकान, कुल, कार्यालय, अंदर समाना।
• घन – बादल, भारी हथौड़ा, घना, छः सतही रेखागणितीय आकृति।
• घोड़ा – एक प्रसिद्ध चौपाया, बंदूक का खटका, शतरंज का एक मोहरा।
• अंक – संख्या के अंक, नाटक के अंक, गोद, अध्याय, परिच्छेद, चिह्न, भाग्य, स्थान, पत्रिका का नंबर।
• अंग – शरीर, शरीर का कोई अवयव, अंश, शाखा।
• अंचल – सिरा, प्रदेश, साड़ी का पल्लू।
• अंत – सिरा, समाप्ति, मृत्यु, भेद, रहस्य।
• अंबर – आकाश, वस्त्र, बादल, विशेष सुगन्धित द्रव जो जलाया जाता है।
• अक्षर – नष्ट न होने वाला, अ, आ आदि वर्ण, ईश्वर, शिव, मोक्ष, ब्रह्म, धर्म, गगन, सत्य, जीव।
• अर्क – सूर्य, आक का पौधा, औषधियोँ का रस, काढ़ा, इन्द्र, स्फटिक, शराब।
• अकाल – दुर्भिक्ष, अभाव, असमय।
• अज – ब्रह्मा, बकरा, शिव, मेष राशि, जिसका जन्म न हो (ईश्वर)।
• अर्थ – धन, ऐश्वर्य, प्रयोजन, कारण, मतलब, अभिप्रा, हेतु (लिए)।
• अक्ष – धुरी, आँख, सूर्य, सर्प, रथ, मण्डल, ज्ञान, पहिया, कील।
• अजीत – अजेय, विष्णु, शिव, बुद्ध, एक विषैला मूषक, जैनियोँ के दूसरे तीर्थँकर।
• अतिथि – मेहमान, साधु, यात्री, अपरिचित व्यक्ति, अग्नि।
• अधर – निराधार, शून्य, निचला ओष्ठ, स्वर्ग, पाताल, मध्य, नीचा, पृथ्वी व आकाश के बीच का भाग।
• अध्यक्ष – विभाग का मुखिया, सभापति, इंचार्ज।
• अपवाद – निँदा, कलंक, नियम के बाहर।
• अपेक्षा – तुलना मेँ, आशा, आवश्यकता, इच्छा।
• अमृत – जल, दूध, पारा, स्वर्ण, सुधा, मुक्ति, मृत्युरहित।
• अरुण – लाल, सूर्य, सूर्य का सारथी, सिँदूर, सोना।
• अरुणा – ऊषा, मजीठ, धुँधली, अतिविषा, इन्द्र, वारुणी।
• अनन्त – सीमारहित, ब्रह्मा, विष्णु, शिव, शेषनाग, लक्ष्मण, बलराम, बाँह का आभूषण, आकाश, अन्तहीन।
• अग्र – आगे का, श्रेष्ठ, सिरा, पहले।
• अब्ज – शंख, कपूर, कमल, चन्द्रमा, पद्य, जल मेँ उत्पन्न।
• अमल – मलरहित, कार्यान्वयन, नशा-पानी।
• अवस्था – उम्र, दशा, स्थिति।
• आकर – खान, कोष, स्रोत।
• अशोक – शोकरहित, एक वृक्ष, सम्र
480 views06:20
ओपन / कमेंट
2021-08-17 05:15:04 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 166
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. किसी क्षेत्र विशेष में बोली जाने वाली भाषा को क्या कहते हैं?

राष्ट्रभाषा
राजभाषा
बोली
परिनिष्ठ भाषा

2. "जो मरने वाला हो।" इस वाक्य-खण्ड के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?

मुमूर्षू
म्रियमाण
मृतप्राय
मरणासन्न

3. निम्नलिखित पद्यांश को समझकर सही छन्द का चयन कीजिए?

दिना दस जीबन जीवन री,
मरिबै पचि होइ जुपै मरिबै न।

दोहा
चौपाई
सवैया
रोला

4. निम्नलिखित में से किसने भारतेंदु पूर्व युग में विशुद्ध संस्कृतनिष्ठ हिन्दी की हिमायत की?

राजा शिवप्रसाद ‘सितारे हिन्द’
राजा लक्ष्मण सिंह
उपरोक्त दोनों
इनमें से कोई नहीं

5. निम्नलिखित में से किसने प्रसिद्ध ‘सरस्वती’ पत्रिका का सम्पादन किया था?

महावीर प्रसाद द्विवेदी
हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
शांति प्रसाद द्विवेदी
भगवती प्रसाद द्विवेदी
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : C D C B A
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
568 views02:15
ओपन / कमेंट
2021-08-17 04:14:10
Free Current Affairs PDF for SSC

Last 6 months current affairs covered by Oliveboard

Ekdam Free PDF h and bahut important h easily marks gain karne mein

Download full PDF at free:- https://www.oliveboard.in/free-ebook-pdf-download/?ref=MN-exam
572 views01:14
ओपन / कमेंट
2021-08-16 09:20:03 वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 [ #Top_5_Details ]
UGC NET
PART 4 हिंदी व्याकरण एवं उनसे जुड़े तथ्य

46. सुंदर का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) शोभायमान
(B) सुरूप
(C) सुंदरता
(D) ललित

Explanation : सुंदर शब्द का भाववाचक संज्ञा सुंदरता है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।.

47. सर्व का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) सब
(B) सभी
(C) सर्वस्व
(D) सबकी

Explanation : सर्व शब्द का भाववाचक संज्ञा सर्वस्व है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है

48. सरल का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) आसान
(B) सादा
(C) सरलता
(D) स्पष्ट

Explanation :
सरल शब्द का भाववाचक संज्ञा सरलता है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।

49. सुखी का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) सुखद
(B) आनंदित
(C) सुख
(D) आनंदमय

Explanation : सुखी शब्द का भाववाचक संज्ञा सुख है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।

50. सेवक का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) नौकर
(B) सेवक
(C) सेवा
(D) चाकर

Explanation : सेवक शब्द का भाववाचक संज्ञा सेवा है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।.
●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●
371 views06:20
ओपन / कमेंट
2021-08-16 07:00:12 हिन्दी भाषा एवं साहित्य सुपरफास्ट
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
पार्ट 1

1. अंग्रेजी भाषा को भारत में शिक्षा के माध्यम से आरंभ किया गया? – लॉर्ड मैकाले द्वारा

2. 'हिन्दी का आदि कवि' किसे माना जाता है? – स्वयंभू

3. हिन्दी का प्रथम उपन्यास कौनसा है? – परीक्षा गुरू (श्रीनिवास दास वमत)

4. हिन्दी का प्रथम एकांकी कौनसा है? – एक घूँट

5. हिन्दी का प्रथम पात्र कौनसा है? – उदंत मार्तण्ड

6. हिन्दी की प्रथम पत्रिका कौनसी है? – संवाद कौमुदी

7. हिन्दी की वर्णमाला में कितने स्वर व कितने सम स्वर होते हैं? –11 स्वर व 33 सम स्वर

8. हिन्दी के किस समाचार-पत्र में ‘खड़ीबोली’ को ‘मध्यदेशीय भाषा’ कहा गया है? – बनारस अखबार

9. हिन्दी के प्रथम कवि कौन है? – सिद्ध सरहपा (9वीं शताब्दी)

10. हिन्दी के प्रथम गद्यकारकौन है? – लल्लूलाल

11. हिन्दी के सर्वप्रथम गीत लेखक कौन है? – विधापति

12. हिन्दी के सर्वप्रथम दैनिक समाचार-पत्र कौनसा है? –सुधावर्षण

13. हिन्दी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम क्या है? – उतण्ड मार्तण्ड

14. अजंता की गुफा किस धर्म से संबंधित है? – बौद्ध धर्म से

15. अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय कहां है? –भोपाल (मध्य प्रदेश)

16. अतीत के चलचित्र के रचयिता कौन हैं? – महादेवी वर्मा

17. ‘अपभ्रंश का वाल्मीकि’ किसे कहा जाता है? – स्वयंभू को

18. अपभ्रंश भाषा के प्रथम व्याकरणाचार्य कौन थे? – हेमचन्द्र

19. अपभ्रंश में कृष्ण काव्य के प्रणेता कौन हैं? – पुष्पदन्त

20. अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी, आँचल में है दूध और आँखों में पानी। उपर्युक्त पंक्तियों किस काव्य की हैं? – यशोधरा

21. अभिलेखों का अध्ययन क्या कहलाता है? – इपीग्राफी

22. अमिय हलाहल, मदभरे, सेत स्याम, रतनार। जियत, मरत, झुकि-झुकि परत जेहि चितवत इक बार।। प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता कौन हैं? – रसलीन

23. अमीर ख़ुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई? –खड़ी बोली

24. अमीर ख़ुसरो ने जिन मुकरियों, पहेलियों और दो सुखनों की रचना की है, उसकी मुख्य भाषा क्या है? – खड़ीबोली

25. अवधी भाषा के सर्वाधिक लोकप्रिय महाकाव्य का नाम क्या है? – रामचरितमानस

422 views04:00
ओपन / कमेंट
2021-08-16 07:00:11 1. तार-सप्तक-1943 ई.

(1) अज्ञेय (2) नेमिचंद्र जैन (3) रामविलास शर्मा (4) मुक्तिबोध (5) भारत भूषण अग्रवाल (6) प्रभाकर माचवे (7) गिरिजा कुमार माथुर

Trick:- ‘अज्ञेय ने नेमि राम से मुक्ति पाने के लिए भारत प्रभाकर को गिरा दिया।’

नोट:-
1. ‘तार-सप्तक’ को ही ‘प्रथम सप्तक’ भी कहा जाता है।

2. हिन्दी साहित्य में  ‘आधुनिक संवदेना का सूत्रपात’ ‘तार सप्तक’ (1943 ई.) के प्रकाशन से ही माना जाता है।

2. दूसरा-सप्तक- 1951 ई.

(1) हरिनारायण व्यास (2) धर्मवीर भारती (3) रघुवीर सहाय (4) शकुन्तला माथुर (5) नरेश मेहता (6) शमशेर बहादुर सिंह (7) भवानी प्रसाद मिश्र

Trick :- हरि धर्म के लिए रघुवीर ने शकुन्तला को नरेश सिंह के भवन से निकाल दिया।

3. तीसरा-सप्तक-1959 ई.

(1) कुँवर नारायण (2) केदारनाथ सिंह (3) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना (4) विजय देव नारायण साही (5) कीर्ति चैधरी (6) प्रयाग नारायण त्रिपाठी
(7) मदन वात्स्यायन

Trick:- कुँवर केदार के सर्व विजय की कीर्ति प्रयाग से लेकर मदनपुर तक फैल गयी।

4. चौथा -सप्तक-1979 ई.

(1) अवधेश कुमार (2) राजकुमार कुंभज (3) श्रीराम वर्मा (4) राजेन्द्र किशोर (5) नन्दकिशोर आचार्य (6) सुमन राजे (7) स्वदेश भारती

Trick:- अवधेश के राजकुमार श्रीराम ने राजेन्द्र नन्दकिशोर को सुमन के साथ स्वदेश भेज दिया।

तार सप्तक विशेषः

तार सप्तकों में प्रथम महिला- शकुन्तला माथुर (दुसरे तार सप्तक से)

तार सप्तकों में कुल महिला- 3

तार सप्तकों में राजस्थान से – नन्दकिशोेर आचार्य

तार सप्तकों में पति-पत्नि- गिरिजा कुमार माथुर,शकुन्तला माथुर
395 views04:00
ओपन / कमेंट