Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 167
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. निम्न में से कौन-सी भारत की प्राचीन भाषा है?

हिन्दी
पाली/प्राकृत
संस्कृत
अपभ्रंश

2. "जिस पर विजय प्राप्त कर ली गई हो।" इस वाक्य-खण्ड के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?

विजित
अजातशत्रु
पराजित
परतन्त्र

3. "प्रफुल्लित दास वसन्त कि फौज सिलीमुख भीर देखावति है।" इस पंक्ति को समझकर सही छन्द का चयन कीजिए?

चौपाई
सवैया
सोरठा
कवित्त

4. कबीर किस काव्य धारा के कवि थे?

ज्ञानमार्गी
प्रेममार्गी
कृष्णमार्गी
राममार्गी

5. 'नई कहानी' के पथप्रदर्शक रहे हैं-

यशपाल
कमलेश्वर
चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : C C B A B
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।