Get Mystery Box with random crypto!

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 [ #Top_5_Details ] UGC NET PART | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 [ #Top_5_Details ]
UGC NET
PART हिंदी व्याकरण एवं उनसे जुड़े तथ्य

1. घनश्याम में कौन सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु

Explanation : घनश्याम शब्द में कर्मधारय समास है। घनश्याम का समास विग्रह घन के समान सियाम (श्याम) होगा। यहां पूर्वपद 'घन' विशेष्य तथा उत्तर पद 'श्याम' विशेषण है अतः यहां विशेषण-विशेष्य कर्मधारय समास है।

2. बोकरा-छेरी में कौन-सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) द्विगु
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व

Explanation : 'बोकरा-छेरी' का समास विग्रह बोकरा और छेरी हैं। यहाँ पूर्वपद 'बोकरा' तथा उत्तर पद 'छेरी' दोनों प्रधान हैं तथा अर्थ की दृष्टि से दोनों का स्वतंत्र अस्तित्व है। अतः यह द्वन्द्व समास का उदाहरण है।

3. ‘सुंदर’ का विशेषण शब्द क्या है?
(A) सुग्गर
(B) सुग्घर
(C) सुघ्घर
(D) सुघर

Explanation : 'सुंदर' का विशेषण शब्द सुघ्घर है। संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्दों की विशेषता (गुण, दोष, संख्या, परिमाण आदि) बताने वाले शब्द विशेषण कहलाते हैं। जैसे - बड़ा, काला, लंबा, दयालु, भारी, सुंदर, कायर, टेढ़ा-मेढ़ा, एक, दो आदि।

4. ‘ओहर’ (Ohar) क्या है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया

Explanation : 'ओहर' (Ohar) छत्तीसगढ़ी सर्वनाम शब्द है। किसी निश्चित वस्तु, घटना या कर्म के लिए प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं; जैसे-ओहर, ओमन, एमन, एहर, ओकर, एला, ओहा, इला, ओला आदि छत्तीसगढ़ी सर्वनाम शब्द हैं। अतः 'ओहर' सर्वनाम है।

5. लहुटना का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) लहुटो
(B) लहुटई
(C) लहरिया
(D) लहटना

Explanation : लहुटना का भाववाचक संज्ञा लहुटई होगी। जिस शब्द से किसी व्यक्ति के गुण, दोष, दशा, भाव या कार्य का बोध हो, उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं; जैसे- 'लुहटना' क्रिया से 'लहुटई' (वापस होना) भाववाचक संज्ञा बनी है। इसी प्रकार हरियाणा से हरियाई (हरा होना), गोठियाना से गोठियाई (बात करना) भाववाचक संज्ञा शब्द बने हैं। .
●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●