Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 168
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. भारत में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा कौन-सी है?

हिन्दी
अंग्रेज़ी
संस्कृत
उर्दू

2. "जिसके आर-पार देखा जा सके।" इस वाक्य-खण्ड के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?

दूरदर्शी
सूक्ष्मदर्शी
पारदर्शी
अतलदर्शी

3. निम्नलिखित पद्यांश को समझकर सही छन्द का चयन कीजिए?

रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून।
पानी गए न ऊबरे, मोती मानस चून।

दोहा
मंजरी
चौपाई
काकली

4. निम्नलिखित में से कौन ‘पद्मावत’ के रचयिता थे?

सूरदास
कबीरदास
तुलसीदास
मलिक मुहम्मद जायसी

5. ‘कविता क्या है?’ नामक निबन्ध के लेखक कौन थे?

हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
श्यामसुन्दर दास
महावीर प्रसाद द्विवेदी
रामचन्द्र शुक्ल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : A C A D D
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।