Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 169
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. 'मानक हिन्दी' से क्या तात्पर्य है?

साहित्यिक पुस्तकों की भाषा
साधारण बोलचाल की भाषा
शिष्ट और सुशिक्षित लोगों की भाषा
केवल पढ़ाई-लिखाई के काम में लायी जाने वाली भाषा

2. "काँटों से भरा हुआ।" इस वाक्य-खण्ड के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?

कंटक
विकीर्ण
कुचैला
कंटकाकीर्ण

3. निम्नलिखित पद्यांश को समझकर सही छन्द का चयन कीजिए?

हिन्दी के उद्धार हित, कष्ट अनकेन जिन सहे।
भारतेन्दु हरिचंद की, उज्ज्वल कीर्ति सदा रहे।

उल्लाला
बरवै
दोहा
मालिनी

4. निम्नलिखित में से किसे ‘राष्ट्रकवि’ कहा जाता है?

रामधारी सिंह 'दिनकर'
जयशंकर प्रसाद
नागार्जुन
सुमित्रानन्दन पन्त

5. ‘कुटज’ निबन्ध के लेखक कौन थे?

श्यामसुन्दर दास
हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
जयशंकर प्रसाद
रामचन्द्र शुक्ल
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : A D A A B
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।