Get Mystery Box with random crypto!

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 [ #Top_5_Details ] UGC NET PART | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 [ #Top_5_Details ]
UGC NET
PART 4 हिंदी व्याकरण एवं उनसे जुड़े तथ्य

46. सुंदर का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) शोभायमान
(B) सुरूप
(C) सुंदरता
(D) ललित

Explanation : सुंदर शब्द का भाववाचक संज्ञा सुंदरता है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।.

47. सर्व का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) सब
(B) सभी
(C) सर्वस्व
(D) सबकी

Explanation : सर्व शब्द का भाववाचक संज्ञा सर्वस्व है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है

48. सरल का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) आसान
(B) सादा
(C) सरलता
(D) स्पष्ट

Explanation :
सरल शब्द का भाववाचक संज्ञा सरलता है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।

49. सुखी का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) सुखद
(B) आनंदित
(C) सुख
(D) आनंदमय

Explanation : सुखी शब्द का भाववाचक संज्ञा सुख है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।

50. सेवक का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) नौकर
(B) सेवक
(C) सेवा
(D) चाकर

Explanation : सेवक शब्द का भाववाचक संज्ञा सेवा है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।.
●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●