Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi_sahitya — हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟
टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi_sahitya — हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟
चैनल का पता: @ugc_net_hindi_sahitya
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 46.10K
चैनल से विवरण

Best Channel On Telegram For the Preparation of #UPSC, #SSC, #Banking, #Railway, #Insurance, #Teaching and All Other Competitive Exams.
Disclaimer - We Don't Own any Materials Posted Here, for Any DMCA Enquiry.
Cont - @Contact4Me_Bot

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

2

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 36

2021-08-09 16:55:45 वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 आज के लिए
UGC NET हिंदी साहित्य एवं उनसे जुड़े तथ्य

11. नयन स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Explanation : नयन संस्कृत पुल्लिंग शब्द है। पंडित कामताप्रसाद गुरु ने संस्कृत शब्दों को पहचानने के कुछ नियम बताये है। जिसमें ‘नांत’ संज्ञाएँ पुल्लिंग होते है, जैसे- पालन, पोषण, दमन, वचन, नयन, गमन, हरण इत्यादि। इसमें अपवाद- ‘पवन’ उभयलिंग है। लिंग संबंधी प्रश्न सामान्यत: सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्र के अलावा बैंक, रेलवे और बीएड आदि परीक्षाओं में पूछे जाते है। पुल्लिंग की परिभाषा : संज्ञा के जिस रूप से पुरुष या नर का बोध हो, उसे पुल्लिंग कहते हैं।

12. खेत रहना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) नीयत खराब करना
(B) गुस्से से आंखें लाल हो जाना
(C) प्राप्त करने की इच्छा होना
(D) संग्राम में मारा जाना

Explanation : खेत रहना मुहावरे का अर्थ संग्राम में मारा जाना या शहीद होना है। खेत रहना मुहावरे का वाक्य प्रयोग – 1. कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के अनेकों घुसपैठिये खेत रहे। 2. आतंकवादियों से मुठभेड़ में कई भारतीय सैनिक खेत रह गए। मुहावरा शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है। इनका प्रयोग वाक्यों में ही जाने वाली अन्य बातों के साथ जुड़कर होता है।

13. बालकृष्ण भट्ट की रचनाएं कौन सी है?
(A) भट्ट निबंधावली
(B) साहित्य सुमन
(C) ​नूतन ब्रह्मचारी
(D) उपयुक्त सभी

Explanation : बालकृष्ण भट्ट की रचनाएं में 'भट्ट निबंधावली' और 'साहित्य सुमन' उनके चुनिंदा निबंधों का संग्रह है और 'नूतन ब्रह्मचारी' और 'सौ अजान एक सुजान' उनके प्रमुख उपन्यास हैं। 'दमयंती', 'चंद्रसेन', 'रेल का विकट खेल', 'स्वयंवर', 'बाल-विवाह' नाटक के अलावा भट्ट जी ने बांग्ला तथा संस्कृत से नाटकों का अनुवाद भी किया। हास्य प्रधान व्यंग्य 'पंच महाजन' भी लिखा।

भारतेंदु हरिश्चंद्र के बाद हिंदी पत्रकारिता को दिशा देने में पं. बालकृष्ण भट्ट का योगदान अतुलनीय है। पत्रिका 'हिंदी प्रदीप' के जरिए प्रयाग में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले बालकृष्ण जी ने आमजन को हिंदी से जोड़ने की मुहिम छेड़ी। बालकृष्ण भट्ट ने सदैव ही नए लेखकों को प्रोत्साहित किया। इलाहाबाद (अब, प्रयागराज) में जन्मे भट्ट जी ने अपने जीवनकाल में अनेक निबंध, उपन्यास, नाटक और लेख लिखे।

14. चारण काव्य की भाषा क्या है?
(A) डिंगल
(B) प्राकृत
(C) अवहट्ट
(D) ब्रजभाषा

Explanation : चारण काव्य की भाषा अवहट्ट है। चारण आदिकालीन प्राचीन काव्य है। यह अपने आश्रयदाता राजाओं को प्रशंसा में लिखा गया है। रासो काव्य में डिंगल भाषा का प्रयोग हुआ है। हिंदी साहित्य के इतिहास में मध्यकाल को चारण काल ​​के नाम से जाना जाता है। .

15. नारद का अर्थ क्या होता है?
(A) सब जगह ​विद्यमान
(B) बिना विभाजित
(C) समस्या सुलझाने वाला
(D) लड़ाई–झगड़ा लगाने वाला व्यक्ति

Explanation : नारद का अर्थ 'बिना विभाजित' होता है। ना और रद, इन दोनों का समन्वय नारद है, जिसमें ना का अर्थ है नहीं और रद का अर्थ है विभाजित करना। इसलिए नारद शब्द का मतलब बिना विभाजित चेतना से है। लेकिन गूगल में आपको लड़ाई–झगड़ा लगानेवाला व्यक्ति दिखाई देगा। महर्षि नारद, ब्रह्मा जी के मानस पुत्र हैं। महर्षि नारद के पास तीनों लोकों में ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका समाधान उनके पास न हो। ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष में नारद जयंती मनाई जाती है। नारद जयंती के अवसर पर नारद चरित्र को आत्मसात कर जीवन में सफलता, खुशियां पाई जा सकती हैं।
●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●
395 views13:55
ओपन / कमेंट
2021-08-09 05:10:19 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 158
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए?

अष्ठ
अश्ट
अस्ट
अष्ट

2. 'दिगम्बर' में प्रयुक्त संधि का नाम है-

स्वर संधि
व्यंजन संधि
विसर्ग संधि
इनमें से कोई नहीं

3. ‘धक्का-मुक्की’ में कौन-सा समास है?

कर्मधारय
द्वन्द्व
द्विगु
तत्पुरुष

4. 'भारतीय' शब्द का बहुवचन होगा-

भारतीयों
भारतिओं
भारतियों
भारतीओं

5. "वह स्त्री जिसकी कोई संतान न हो।" इस वाक्य के लिए उचित विकल्प को चुनिए?

कुलटा
बाँझ
अप्रसूता
विधवा
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : D B B A B
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
517 views02:10
ओपन / कमेंट
2021-08-09 04:07:29
FREE MATERIAL AVAILABLE

Cover 300 Questions from GS at Free of Cost

FREE REGISTRATION LINK:- https://www.oliveboard.in/free-ebook-pdf-download/?ref=MN-exam
506 views01:07
ओपन / कमेंट
2021-08-08 08:34:28 वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 आज के लिए
UGC NET हिंदी साहित्य एवं उनसे जुड़े तथ्य

6. नमस्ते (Namaste) को संस्कृत में क्या कहते हैं?
(A) नमत
(B) नमेरू
(C) नमस्कार:
(D) नमनम्

Explanation : नमस्ते को संस्कृत में नमस्कार: कहते हैं। संस्कृत शब्द नमस् सदैव प्रामति, अभिवादन, प्रणाम, पूजा में प्रयुक्त होता है। नमस्कार पुल्लिंग शब्द है। नमस्कार के समानार्थी शब्द अभिवादन, प्रणाम, सलाम, वंदना आदि है। संस्कृत (Sanskrit) विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है। इसी से आधुनिक भारतीय भाषाएँ हिंदी, मराठी, सिन्धी, पंजाबी, नेपाली आदि उत्पन्न हुई हैं। भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में संस्कृत को भी सम्मिलित किया गया है। यह उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने इसे देश की आधिकारिक भाषा बनाने का सुझाव दिया था।

7. सुमित्रानंदन पंत को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर मिला था?
उत्तराखंड हाईकोर्ट पीए परीक्षा 2019
(A) लोकायतन
(B) वीणा
(C) चिदम्बरा
(D) पल्लव

Explanation : सुमित्रानंदन पंत को ज्ञानपीठ पुरस्कार चिदम्बरा कविता संग्रह पर 1968 में मिला था। यह संग्रह उनकी काव्य-चेतना का उत्कृष्ट परिचायक है, उसमें 'युगवाणी' से लेकर 'अतिमा' तक की रचनाओं का संचयन है, जिसमें 'युगवाणी, 'ग्राम्या', 'स्वर्ण-किरण', 'स्वर्णधूलि', 'युगपथ', 'युगांतर', 'उत्तरा', 'रजतशिखर', 'शिल्पी', 'सौवर्ण और 'अतिमा' की चुनी हुई कृतियों के साथ 'वाणी' की अंतिम रचना 'आत्मिका' भी सम्मिलित है। समित्रानंदन पंत हिंदी में छायावाद युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक हैं। उनका जन्म अल्मोड़ा जिले के कौसानी नामक ग्राम में 20 मई, 1900 को हुआ

8. पुलिस का क्या अर्थ है?

Explanation : पुलिस शब्द का अर्थ ‘आरक्षी’ अथवा ‘आरक्षक’ होता है। जो विनम्र, आज्ञाकारी, जिम्मेदार, बुद्धिमान, साहसी और दक्ष होता है। आरक्षी शब्द प्रचलन में न होकर 'पुलिस' शब्द ही प्रचलित है। एक अच्छी पुलिस की कल्पना करें, तो 'Police' शब्द के प्रत्येक अक्षर का यह अर्थ लगाया जा सकता है–
P = Polite विनम्र
O = Obedience आज्ञाकारी
L = Liability जिम्मेदारी
I = Intelligent बुद्धिमान
C = Courageous साहसी
E = Efficient दक्ष

9. उपकार का विलोम शब्द क्या है?
(A) कल्याण
(B) अपकार
(C) नेकी
(D) आभार

Explanation : उपकार का विलोम शब्द अपकार है। अपकार का पर्यायवाची शब्द है- अहित, अमंगल, अनिष्ट, हानि, बुराई, अनुपकार, द्रोह, द्वेष, दुष्क्रिया, मंदकर्म। जबकि अपकारी का पर्यायवाची शब्द है- कुकर्मी, अनर्थकारी, अहितकारी, अनिष्ठसाधक, बुरा करने वाला, दुष्टबुद्धि, कुबुद्धि, पीड़क। किसी शब्द का विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले शब्द को विलोम शब्द कहते हैं। सरल भाषा में कहा जाए तो एक-दूसरे के विपरीत या उल्टा अर्थ देने वाले विलोम या विपरीतार्थक शब्द कहलाते हैं। विपरीतार्थक शब्दों को प्रतिलोमार्थक, विपर्यायवाची और विलोम शब्द भी कहते हैं। विलोम शब्दों की रचना कभी पूर्णतया कोई भिन्न शब्द विपरीत अर्थ में प्रयुक्त होती है और कभी मूल शब्द में ही उपसर्ग लगाकर विरोधी अर्थ देने वाले शब्द बना लिए जाते हैं।

10. दुकान को संस्कृत में क्या कहते हैं?
(B) तित्तरी
(A) आपणः
(C) तारक
(D) विपणि
Explanation : दुकान को संस्कृत में आपणः कहते हैं। मंडी को भी आपणः कहा जाता है। आपणः (आणप्+घञ्) पुल्लिंग शब्द है। जबकि व्यापारी, सौदागर, दुकानदार को संस्कृत में विपणिन् कहते है। यह भी पुल्लिंग शब्द है। संस्कृत विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है। इसी से आधुनिक भारतीय भाषाएँ हिंदी, मराठी, सिन्धी, पंजाबी, नेपाली आदि उत्पन्न हुई हैं। भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में संस्कृत को भी सम्मिलित किया गया है। यह उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने इसे देश की आधिकारिक भाषा बनाने का सुझाव दिया था।
●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●
1.1K views05:34
ओपन / कमेंट
2021-08-08 04:30:04 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 157
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1.
रहिमन जो गति दीप की, कुल कपूत गति सोय।
बारे उजियारै लगै, बढ़ै अंधेरो होय॥

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?

उपमा
रूपक
यमक
श्लेष

2. 'आँखों पर चर्बी छाना' का अर्थ है-

धोखा खाना
कुछ समझ न आना
अभिमान करना
निर्लज्ज होना

3.
किसको पुकारे यहाँ रोकर अरण्य बीच,
चाहे जो करो शरण्य शरण तिहारे हैं।

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छन्द है?

उल्लाला
छप्पय
रोला
घनाक्षरी

4. निम्न में से ‘धनवान’ का विलोम शब्द बताइए?

अकिंचन
किंकर
कंचन
धनाढ्य

5. आदिकालीन साहित्य में वीर रस की रचनाओं में किस भाषा का प्रयोग किया गया?

पिंगल
बुन्देली
डिंगल
प्राकृत
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : D C D A C
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
1.0K views01:30
ओपन / कमेंट
2021-08-08 03:30:59
IBPS RRB FREE PDF

800+ Free PDFs by Oliveboard

Download free full PDFs:- https://www.oliveboard.in/free-ebook-pdf-download/?ref=MN-exam

928 views00:30
ओपन / कमेंट
2021-08-07 10:30:05 वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 आज के लिए
UGC NET हिंदी साहित्य एवं उनसे जुड़े तथ्य

1. नीतिशतक के लेखक कौन है?
TGT Exam 2010
(A) भारवि
(B) भवभूति
(C) भर्तृहरि
(D) भूषण

Explanation : नीतिशतक के लेखक भर्तृहरि है। भर्तृहरि शतकत्रय के प्रणेता कहे जाते हैं। ये तीन शतक हैं– श्रृंगारशतक, नीतिशतक और वैराग्यशतक। भर्तृहरि वाक्यपदीय के भी रचयिता माने जाते हैं। संभवत: वैराग्यशतक इनमें कवि की अंतिम रचना है। श्रृंगारशतक की कुल छंद संख्या 103, नीतिशतक की संख्या 101 है और वैराग्यशतक में 111 श्लोक हैं। भर्तृहरि के तीनों शतक मुक्तक काव्य जगत में अनुपम हैं। इन तीनों शतकों में वैराग्य शतक इनकी सर्वोत्तम कृति है, जिसमें सांसरिक सुखों की अ​स्थिरता तथा मानवीय जीवन की दु:खमयता का प्रभावोत्पादक चित्रण हैं। श्रृंगारशतक भर्तृहरि के यौवनोल्लास का उद्गार है इसमें श्रृंगार का उद्दाम-विलास वर्णन है। नीतिशतक तो व्यावहारिक उपदेशों का भंडार ही है। इसमें अडित पद्य इतने मार्मिक, यथार्थ और अनुभूति—प्रधान हैं कि वे तत्काल ह्रदयड्म होकर अध्येताओं को कल्याण पथ पर प्रवृत्त करने की प्रेरणा देते हैं।

2. नदी का पर्यायवाची शब्द |
(A) सरिता
(B) तटिनी
(C) सारंग
(D) उपयुक्त सभी

Explanation : नदी का पर्यायवाची शब्द है- सरिता, तटिनी, सरि, सारंग, तरंगिणी, दरिया, निर्झरिणी, सलिला, वाहिनी, तरंगवती, आपगा, धरावती, तटी, कुलंकषा, निर्झरिणी।
प्रकृति द्वारा विकसित एवं लगातार परिमार्जित मार्ग पर बहते पानी की अविरल धारा ही नदी कहलाती है। नदी के अलावा इनके पर्यायवाची शब्दों को भी पढ़े। जिससे आपको समान लगाने वाले शब्दों में अंतर समझ में आ सके।

समुद्र का पर्यायवाची शब्द– सागर, सिंधु, जलधि, अर्णव, उदधि, रत्नाकर, नदीश, नीरनिधि, वारीश, प्योधि, अंबुधि।

गंगा का पर्यायवाची शब्द– भागीरथी, जाह्नवी, मंदाकिनी, सुरसरि, देवापगा, त्रिपथगा, सुरध्वनी, नदीश्वरी, सुरापगा, अलकनंदा, सुरनदी, देवनदी विष्णनदी, अमरतरणि, भुवनपावनी, पापमोचनी, त्रिधारा, पुरंदरा, सूरसरिता, स्वाँपगा।

घाट का पर्यायवाची शब्द– भरणतट, घट्ट, नदीतट अवस्थानतट। ...

3. पेड़ (Ped) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?
(A) वृक्ष
(B) मेरू
(C) भूधर
(D) शिखा

Explanation : पेड़ का पर्यायवाची शब्द है– रुख, तरु, वृक्ष, विटप, दरख्त, द्रुभ, पादप, कुट, कुज, बिरवा, भूमिरुह, द्रोण, शाखी। पेड़ शब्द का एकवचन में वाक्य प्रयोग– आंगन में एक बड़ा बरगद का पेड़ था। बहुवचन शब्द का वाक्य प्रयोग– सड़क के किनारे कई पेड़ खड़े थे। किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं। चूंकि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। जैसे पर्यायवाची शब्द पेड़, वृक्ष, पादप, बिरवा, द्रोण, शाखी इत्यादि। पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं। पर्यायवाची शब्द किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक हैं जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिंदी सम्पन्न भाषा है।...

4. नदी (Nadi) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?
(A) नदीश
(B) जलधि
(C) वारीश
(D) सरिता

Explanation : नदी का पर्यायवाची शब्द है- सरिता, तटिनी, सरि, सारंग, तरंगिणी, दरिया, निर्झरिणी, सलिला, वाहिनी, तरंगवती, आपगा, धरावती, तटी। प्रकृति द्वारा विकसित एवं लगातार परिमार्जित मार्ग पर बहते पानी की अविरल धारा ही नदी कहलाती है। बरसात उसे जन्म देती है। नदी और उसकी सहायक नदियां मिलकर नदी तंत्र बनाती है। जबकि समुद्र का पर्यायवाची शब्द है-सागर, सिंधु, जलधि, अर्णव, उदधि, रत्नाकर, नदीश, नीरनिधि, वारीश, प्योधि, अंबुधि। बता दे कि किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं। चूंकि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।....

5. हिरण (Hiran) को संस्कृत में क्या कहते हैं?
(A) कुरंग:
(B) अश्वा
(C) अहम्
(D) मृग

Explanation : हिरण को संस्कृत में कुरंग: कहते हैं। वही हिरन का बच्चा को संस्कृत में हरिणकः कहते है। हिरण का पर्यायवाची शब्द हैं – मृग, कुरंग, हिरन, सारंग, हिरण, कृष्णसार। संस्कृत (Sanskrit) विश्व की सबसे प्राचीन भाषा है। इसी से आधुनिक भारतीय भाषाएँ हिंदी, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली आदि उत्पन्न हुई हैं। भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में संस्कृत को भी सम्मिलित किया गया है। यह उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने इसे देश की आधिकारिक भाषा बनाने का सुझाव दिया था।....

●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●
1.3K views07:30
ओपन / कमेंट
2021-08-07 04:42:03 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 156
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. 'पट-पीत मानहुं तड़ित रुचि, सुचि नौमी जनक सुतावरं' में कौन-सा अलंकार है?

उपमा
रूपक
उत्प्रेक्षा
यमक

2. 'दाँतों तले उँगली दबाना' इस मुहावरे का सही अर्थ होगा-

बहुत पछताना
चुप रह जाना
हैरान होना
दर्द महसूस करना

3. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य कौन-सा है?

देखो शत्रु दौड़ रहा है
मैंने आम खाया
लड़ाई में जीत हुई
वह जीत गया

4. ‘महान’ का विलोम बताइए?

क्षुद्र
अनुचित
अल्प
नगण्य

5. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने निम्न में से किसे प्रेमाख्यान काव्य परम्परा का प्रथम कवि माना?

मंझन
जायसी
मुल्ला दाऊद
कुतुबन
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : A C A A D
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
1.3K views01:42
ओपन / कमेंट
2021-08-07 03:32:43
FREE IBPS RRB Ebooks

Saare PDFs free h ekdam

Download free ebooks:- https://www.oliveboard.in/free-ebook-pdf-download/?ref=MN-exam
1.2K views00:32
ओपन / कमेंट
2021-08-06 12:44:50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न : UGC NET हिंदी साहित्य

1. खड़ी बोली कहाँ बोली जाती है? (दिसम्बर, 2006, II)

(A) झांसी

(B) कानपुर

(C) मेरठ

(D) अलीगढ़

2. नागरी लिपि का विकास किस लिपि से हुआ है? (दिसम्बर, 2006, II)

(A) खरोष्ठी

(B) ब्राह्मी

(C) नागलिपि

(D) हिब्रू

3. ‘प’ ध्वनि का उच्चारण स्थान है: (दिसम्बर, 2006, II)

(A) दन्त्य

(B) ओष्ठय

(C) मूर्थन्य

(D) कंठ्य

4. निम्नलिखित बोलियों में से कौन-सी बोली उत्तर प्रदेश में नहीं बोली जाती? (जून, 2007, II)

(A) अवधी

(B) ब्रज

(C) मैथिली

(D) खड़ी बोली

5. ‘पुरानी हिंदी’ नामकरण किसने किया? (जून, 2007, II)

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) रामचंद्र शुक्ल

(C) इंशा अल्ला खाँ

(D) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

6. ‘छ’ ध्वनि का उच्चारण स्थान है: (जून, 2007, II)

(A) दन्त्य

(B) ओष्ठ्य

(C) तालव्य

(D) वर्त्स्य

7. इनमें से कौन सी राजस्थानी की बोली नहीं है? (दिसम्बर, 2007, II)

(A) मारवाड़ी

(B) बुंदेली

(C) मेवाती

(D) मालवी

8. इनमें से कौन पश्चिमी हिंदी की बोली नहीं है? (जून, 2008, II)

(A) कौरवी

(B) बुंदेली

(C) मारवाड़ी

(D) कन्नौजी

9. हिंदी भाषा का संबंध किससे है? (दिसम्बर, 2008, II)

(A) शौरसेनी अपभ्रंश

(B) अपभ्रंश

(C) पश्चिमी प्राकृत

(D) प्राकृत

10. ‘हिन्दुस्तानी’ भाषा का रुप क्या है: (जून, 2009, II)

(A) संस्कृतनिष्ठ

(B) हिंदी उर्दू मिश्रित

(C) दक्खिनी हिंदी

(D) ब्रज अवधी का मिश्रित रुप
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर ➜
1.C/ 2.B/ 3.B/ 4.C/ 5.D
6.C/ 7.B/ 8.C/ 9.B/ 10.B
●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●
1.5K views09:44
ओपन / कमेंट