Get Mystery Box with random crypto!

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 आज के लिए UGC NET हिंदी साहित्य | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 आज के लिए
UGC NET हिंदी साहित्य एवं उनसे जुड़े तथ्य

11. नयन स्त्रीलिंग है या पुल्लिंग
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Explanation : नयन संस्कृत पुल्लिंग शब्द है। पंडित कामताप्रसाद गुरु ने संस्कृत शब्दों को पहचानने के कुछ नियम बताये है। जिसमें ‘नांत’ संज्ञाएँ पुल्लिंग होते है, जैसे- पालन, पोषण, दमन, वचन, नयन, गमन, हरण इत्यादि। इसमें अपवाद- ‘पवन’ उभयलिंग है। लिंग संबंधी प्रश्न सामान्यत: सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्र के अलावा बैंक, रेलवे और बीएड आदि परीक्षाओं में पूछे जाते है। पुल्लिंग की परिभाषा : संज्ञा के जिस रूप से पुरुष या नर का बोध हो, उसे पुल्लिंग कहते हैं।

12. खेत रहना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
(A) नीयत खराब करना
(B) गुस्से से आंखें लाल हो जाना
(C) प्राप्त करने की इच्छा होना
(D) संग्राम में मारा जाना

Explanation : खेत रहना मुहावरे का अर्थ संग्राम में मारा जाना या शहीद होना है। खेत रहना मुहावरे का वाक्य प्रयोग – 1. कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के अनेकों घुसपैठिये खेत रहे। 2. आतंकवादियों से मुठभेड़ में कई भारतीय सैनिक खेत रह गए। मुहावरा शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है। इनका प्रयोग वाक्यों में ही जाने वाली अन्य बातों के साथ जुड़कर होता है।

13. बालकृष्ण भट्ट की रचनाएं कौन सी है?
(A) भट्ट निबंधावली
(B) साहित्य सुमन
(C) ​नूतन ब्रह्मचारी
(D) उपयुक्त सभी

Explanation : बालकृष्ण भट्ट की रचनाएं में 'भट्ट निबंधावली' और 'साहित्य सुमन' उनके चुनिंदा निबंधों का संग्रह है और 'नूतन ब्रह्मचारी' और 'सौ अजान एक सुजान' उनके प्रमुख उपन्यास हैं। 'दमयंती', 'चंद्रसेन', 'रेल का विकट खेल', 'स्वयंवर', 'बाल-विवाह' नाटक के अलावा भट्ट जी ने बांग्ला तथा संस्कृत से नाटकों का अनुवाद भी किया। हास्य प्रधान व्यंग्य 'पंच महाजन' भी लिखा।

भारतेंदु हरिश्चंद्र के बाद हिंदी पत्रकारिता को दिशा देने में पं. बालकृष्ण भट्ट का योगदान अतुलनीय है। पत्रिका 'हिंदी प्रदीप' के जरिए प्रयाग में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले बालकृष्ण जी ने आमजन को हिंदी से जोड़ने की मुहिम छेड़ी। बालकृष्ण भट्ट ने सदैव ही नए लेखकों को प्रोत्साहित किया। इलाहाबाद (अब, प्रयागराज) में जन्मे भट्ट जी ने अपने जीवनकाल में अनेक निबंध, उपन्यास, नाटक और लेख लिखे।

14. चारण काव्य की भाषा क्या है?
(A) डिंगल
(B) प्राकृत
(C) अवहट्ट
(D) ब्रजभाषा

Explanation : चारण काव्य की भाषा अवहट्ट है। चारण आदिकालीन प्राचीन काव्य है। यह अपने आश्रयदाता राजाओं को प्रशंसा में लिखा गया है। रासो काव्य में डिंगल भाषा का प्रयोग हुआ है। हिंदी साहित्य के इतिहास में मध्यकाल को चारण काल ​​के नाम से जाना जाता है। .

15. नारद का अर्थ क्या होता है?
(A) सब जगह ​विद्यमान
(B) बिना विभाजित
(C) समस्या सुलझाने वाला
(D) लड़ाई–झगड़ा लगाने वाला व्यक्ति

Explanation : नारद का अर्थ 'बिना विभाजित' होता है। ना और रद, इन दोनों का समन्वय नारद है, जिसमें ना का अर्थ है नहीं और रद का अर्थ है विभाजित करना। इसलिए नारद शब्द का मतलब बिना विभाजित चेतना से है। लेकिन गूगल में आपको लड़ाई–झगड़ा लगानेवाला व्यक्ति दिखाई देगा। महर्षि नारद, ब्रह्मा जी के मानस पुत्र हैं। महर्षि नारद के पास तीनों लोकों में ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसका समाधान उनके पास न हो। ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष में नारद जयंती मनाई जाती है। नारद जयंती के अवसर पर नारद चरित्र को आत्मसात कर जीवन में सफलता, खुशियां पाई जा सकती हैं।
●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●