Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi_sahitya — हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟
टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi_sahitya — हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟
चैनल का पता: @ugc_net_hindi_sahitya
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 46.10K
चैनल से विवरण

Best Channel On Telegram For the Preparation of #UPSC, #SSC, #Banking, #Railway, #Insurance, #Teaching and All Other Competitive Exams.
Disclaimer - We Don't Own any Materials Posted Here, for Any DMCA Enquiry.
Cont - @Contact4Me_Bot

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

2

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 34

2021-08-13 13:30:03 वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 आज के लिए [Part 3 -1]
UGC NET हिंदी साहित्य एवं उनसे जुड़े तथ्य

1. डिबिया शब्द में प्रत्यय क्या है?
(A) डिब + इया
(B) डिब्बा + इया
(C) डिबि + या
(D) डि + बिया

Explanation : 'डिबिया' शब्द में प्रत्यय 'इया' है। प्रत्यय किसी भी सार्थक मूल शब्द के पश्चात् जोड़े जाने वाले वे अविकारी शब्दांश हैं, जो शब्द के अंत में जुड़कर उसके अर्थ में या भाव में परिवर्तन कर देते हैं। ‘डिब्बा' मूल शब्द में ‘इया' प्रत्यय लगाने से डिबिया शब्द का निर्माण होता है। 'इया' हिंदी का कृत प्रत्यय है।

2. काली मिर्च में कौन सा समास है?
(A) बहुव्रीहि समास
(B) कर्मधारय समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) अव्ययीभाव समास

Explanation : काली मिर्च शब्द में कर्मधारय समास है। कालीमिर्च का समास विग्रह होगा 'काली है जो मिर्च'। यहां 'काली' विशेषण तथा 'मिर्च' विशेष्य शब्द है, इसलिए यह विशेषण-विशेष्य ‘कर्मधारय समास' का उदाहरण है।

3. पंक्ति शब्द का तद्भव शब्द क्या होगा?
(A) पांच
(B) पांत
(C) पाद
(D) पर्ण

Explanation : पंक्ति शब्द का तद्भव शब्द 'पांत' होगा। 'पंक्ति' तत्सम शब्द है। इसका तद्भव शब्द रूप 'पाँत' है। 'पंक्ति' का अर्थ है-शृंखला अथवा श्रेणी।

4. ‘श्वेत’ और ‘स्वेद’ का अर्थ क्या है?
(A) स्वक्ष और पसीना
(B) सफेद और पसीना
(C) सफेद और रक्त
(D) चाँदनी और सफेद

Explanation : 'श्वेत' शब्द का अर्थ है– 'सफेद' और ‘स्वेद' शब्द का अर्थ है– 'पसीना'। 'श्वेत-स्वेद' समोच्चारित भिन्नार्थक शब्द हैं, जिनका उच्चारण समान तथा अर्थ भिन्न है।

5. संधि के कितने प्रकार होते हैं?
(A) l
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Explanation : संधि के तीन प्रकार होते हैं। जब दो-या-दो से अधिक वर्षों के मूल से जो विकार उत्पन्न होता है, उसे संधि कहते हैं। संधि मुख्यत: तीन प्रकार की होती है–
1. स्वर संधि – स्वर के साथ स्वर के मेल से उत्पन्न विकार को स्वर संधि कहते हैं।
2. व्यंजन संधि – व्यंजन के साथ व्यंजन या स्वर के मेल से उत्पन्न विकार को व्यंजन संधि कहते हैं।
3. विसर्ग संधि – विसर्ग के साथ स्वर या व्यंजन के मूल से उत्पन्न विकार को विसर्ग संधि कहते हैं।
●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●
437 views10:30
ओपन / कमेंट
2021-08-13 12:16:02 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 162
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. "उसका कथन अतिशयोक्ति मात्र था।" इस वाक्य में काले मोटे लिखे शब्द के लिए सही वर्तनी का चयन कीजिए?

अतिशयुक्ति
अतीश्योक्ति
अतीश्योक्ती
अतिशयोक्ति

2. 'तेजोमय' का सही संधि विच्छेद क्या होगा?

तेज + ओमय
तेज: + अमय
तेज: + मय
तेजो + मय

3. ‘पाप-पुण्य’ में कौन-सा समास है?

द्वन्द्व
द्विगु
तत्पुरुष
कर्मधारय

4. हिन्दी भाषा में ‘वचन’ कितने प्रकार के हैं?

3
2
4
5

5. "जिसका इन्द्रियों से अनुमान न हो सके।" इस वाक्य के लिए सही विकल्प चुनिए?

जितेन्द्रिय
अतीन्द्रिय
कालजयी
सर्वजयी
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : D C A B B
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
462 views09:16
ओपन / कमेंट
2021-08-13 05:35:35 स्त्रीलिंग प्रत्यय (Striling Pratyay)
पुल्लिंग शब्द को स्त्रीलिंग बनाने के लिए कुछ प्रत्ययों को शब्द में जोड़ा जाता है जिन्हें स्त्रीलिंग प्रत्यय कहते हैं ।

उदाहरण :
ई = बड़ा - बड़ी , भला - भली
इनी = योगी - योगिनी , कमल - कमलिनी
इन = धोबी - धोबिन , तेली - तेलिन
नी = मोर - मोरनी , चोर - चोरनी
आनी = जेठ - जेठानी , देवर - देवरानी
आइन = ठाकुर - ठकुराइन , पंडित - पंडिताइन
इया = बेटा - बिटिया , लोटा - लुटिया

कुछ शब्द अर्थ की द्रष्टि से समान होते हुए भी लिंग की द्रष्टि से भिन्न होते हैं । उनका उचित प्रयोग करना चाहिए ।

उदाहरण :
पुल्लिंग - स्त्रीलिंग
कवि - कवयित्री
विद्वान - विदुषी
नेता - नेत्री
महान - महती
साधु - साध्वी
801 views02:35
ओपन / कमेंट
2021-08-13 05:35:35 पुल्लिंग (Pulling)
जिन शब्दों से पुरुष जाति का बोध होता है उन्हें पुल्लिंग शब्द कहते हैं ।
जैसे : पिता, भाई, शिव, हनुमान, लड़का, बैल ।
स्त्रीलिंग (Striling)
जिन शब्दों से स्त्री जाति का बोध होता है उन्हें स्त्रीलिंग शब्द कहते हैं ।
जैसे : माता, बहन, यमुना, गंगा, बुआ, लड़की, लक्ष्मी, गाय ।
770 views02:35
ओपन / कमेंट
2021-08-13 05:35:35 Ling (लिंग)
संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु की पुरुष अथवा स्त्री जाति का बोध होता हैं उसे लिंग कहते हैं ।
उदाहरण : माता, पिता, यमुना, शेर, शेरनी |

लिंग के भेद
लिंग के मुख्य रूप से तीन भेद होते हैं :
(१) पुल्लिंग (Masculine Gender)
(२) स्त्रीलिंग (Feminine Gender)
(३) नपुंसक लिंग (Neuter Gender)
677 views02:35
ओपन / कमेंट
2021-08-13 05:35:35 ❒Topic ► (लिंग)
565 views02:35
ओपन / कमेंट
2021-08-13 04:30:04
Free Current Affairs PDF for SSC

Last 6 months current affairs covered by Oliveboard

Ekdam Free PDF h and bahut important h easily marks gain karne mein

Download full PDF at free:- https://www.oliveboard.in/free-ebook-pdf-download/?ref=MN-exam
670 views01:30
ओपन / कमेंट
2021-08-12 10:39:00 वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 आज के लिए [Part 3]
UGC NET हिंदी साहित्य एवं उनसे जुड़े तथ्य

11. तद्भव शब्द किसे कहते है?
(A) संस्कृत से उत्पन्न हुए शब्दों को
(B) विदेशी भाषा से आए शब्दों को
(C) संस्कृत के शुद्ध शब्दों को
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Explanation : तद्भव शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है-तत् + भव (उससे उत्पन्न)। जो शब्द संस्कृत से उत्पन्न हुए हैं तथा थोड़े से परिवर्तन के साथ हिन्दी में प्रयुक्त हो रहे हैं, तद्भव शब्द कहलाते हैं; जैसे-'अग्नि' तत्सम शब्द है, इसका तद्भव रूप 'आग' होगा।

12. महोत्सव में कौन सी संधि है?
(A) गुण स्वर
(B) वृद्धि स्वर
(C) यण स्वर
(D) अयादि स्वर

Explanation : 'महोत्सव' शब्द में गुण स्वर संधि है। महोत्सव = महा + उत्सव = (आ + उ = ओ → गुण संधि है। जब अ या आ के साथ इ, ई, उ, ऊ तथा ऋ स्वर आए तो दोनों के मिलने से 'ए', 'ओ', 'अर्' हो जाता है, तो वह गुण संधि कहलाती है।

13. मजूदरी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
(A) Wage
(B) Wast
(C) Wate
(D) Woge

Explanation : 'मजूदरी' या 'वृत्ति' को अंग्रेजी में 'Wage' कहते हैं। जबकि मजदूर को अंग्रेजी में Labour, Manual Worker कहते हैं। वही मजदूरी से तात्पर्य, किसी व्यक्ति द्वारा कुछ काम कराने के बदले, काम कराने वाले व्यक्ति द्वारा कुछ रुपया-पैसा, अनाज या श्रम देना। अतः परिश्रम के बदले में मिला हुआ धन ‘मजदूरी' (Wage) कहलाता है।

14. ‘निष्कलंक’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) निष + कलंक
(B) नि: + कलंक
(C) निष् + कलंक
(D) नि + कलंग

Explanation : 'निष्कलंक' का संधि-विच्छेद 'निः+कलंक' होगा। 'निष्कलंक' शब्द में विसर्ग संधि है। विसर्ग संधि के नियमानुसार यदि विसर्ग के बाद ‘च-छ', 'ट-ठ' तथा 'त-थ' आए तो विसर्ग क्रमश: श्, ष, स् में बदल जाते हैं; जैसे-नि: + तार = निस्तार, दुः + चरित = दुश्चरित्र, धनु: + टंकार = धनुष्टंकार आदि।

15. अर्थ के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं?
(A) तीन
(B) पांच
(C) आठ
(D) छह

Explanation : अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद होते हैं– 1. विधिवाचक वाक्य, 2. निषेधवाचक वाक्य, 3. आज्ञावाचक वाक्य, 4. विस्मयवाचक वाक्य, 5. सन्देहवाचक वाक्य, 6. इच्छावाचक वाक्य, 7. संकेतवाचक वाक्य और 8. प्रश्नवाचक वाक्य
●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●
203 views07:39
ओपन / कमेंट
2021-08-12 10:35:03 हिंदी व्याकरण - वाक्यांश के लिए एक शब्द 02

जिसका स्पर्श वर्जित हो— अस्पृश्य

जिसका कोई घर न हो— अनिकेत

जिसका कभी अन्त न हो— अनन्त

जिसे जाना न जा सके— अज्ञेय

जिसे करना ज़रूरी हो— अनिवार्य

जिसे क्षमा न किया जा सके— अक्षम्य

जिसे भेदा न जा सके— अभेद्य

जिस पुस्तक मेँ आठ अध्याय होँ— अष्टाध्यायी

जिस स्थान पर कोई न जा सके— अगम्य

जिसका वर्णन न हो सके— अवर्णनीय

जिसकी गिनती न हो सके— अगणनीय

जिसकी कोई उपमा न हो— अनुपम

जिसकी गहराई का पता न लग सके— अथाह

जिस पर किसी ने अधिकार कर लिया हो— अधिकृत

जिसे लाँघा न जा सके— अलंघनीय

जिसके आने की तिथि निश्चित न हो— अतिथि

जिसका खंडन न किया जा सके— अखंडनीय

जिसका कोई शत्रु न हो— अजातशत्रु

जिसके समान कोई न हो— अद्वितीय

जिसकी कोई तुलना न हो— अतुलनीय

जिसके आदि (प्रारम्भ) का पता न हो— अनादि

किसी सम्प्रदाय का समर्थन करने वाला— अनुयायी

किसी प्रस्ताव का समर्थन करना — अनुमोदन

हृदय की बातेँ जानने वाला— अन्तर्यामी

परम्परा से चली आ रही कथा— अनुश्रुति

सरकार की ओर से जारी सूचना — अधिसूचना

फेँक कर चलाया जाने वाला हथियार— अस्त्र

अपनी बात से न टलने वाला — अटल

अत्यधिक बढ़ा–चढ़ा कर कही गई बात— अतिशयोक्ति

किसी संस्था या व्यक्ति के साठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मेँ होने वाला उत्सव— हीरक जयंती

किसी संस्था या व्यक्ति के पचास वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य मेँ होने वाला उत्सव— स्वर्ण जयंती

आगे आने वाला— आगामी

197 views07:35
ओपन / कमेंट
2021-08-12 05:32:22 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 161
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. "व्यावहारिक रूप से आपकी बात ठीक हो सकती है।" इस वाक्य में काले मोटे लिखे शब्द के लिए सही वर्तनी को चुनिए?

व्यावहारिक
वैवाहरिक
व्यवाहारिक
वैवहारिक

2. 'उद्धरण' का सही संधि विच्छेद क्या है?

उत् + धरण
उत् + अण
उत् + हरण
उद्ध + रण

3. ‘चक्रपाणि’ में कौन-सा समास है?

अव्ययीभाव
बहुव्रीहि
कर्मधारय
तत्पुरुष

4. निम्नलिखित संज्ञा-विशेषण जोड़ी में कौन-सा सही नहीं है?

विष-विषैला
पिता-पैतृक
आदि-आदिम
प्रांत-प्रांतिक

5. "पत्र या प्रश्नादि के उत्तर की अपेक्षा करने वाला।" इस वाक्य के लिए सही विकल्प चुनिए?

उत्तरीय
उत्तरायणी
उत्तराधिकारी
उत्तरापेक्षी
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : A C B D D
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
301 views02:32
ओपन / कमेंट