Get Mystery Box with random crypto!

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 आज के लिए [Part 3] UGC NET हिंदी | हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 आज के लिए [Part 3]
UGC NET हिंदी साहित्य एवं उनसे जुड़े तथ्य

11. तद्भव शब्द किसे कहते है?
(A) संस्कृत से उत्पन्न हुए शब्दों को
(B) विदेशी भाषा से आए शब्दों को
(C) संस्कृत के शुद्ध शब्दों को
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Explanation : तद्भव शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है-तत् + भव (उससे उत्पन्न)। जो शब्द संस्कृत से उत्पन्न हुए हैं तथा थोड़े से परिवर्तन के साथ हिन्दी में प्रयुक्त हो रहे हैं, तद्भव शब्द कहलाते हैं; जैसे-'अग्नि' तत्सम शब्द है, इसका तद्भव रूप 'आग' होगा।

12. महोत्सव में कौन सी संधि है?
(A) गुण स्वर
(B) वृद्धि स्वर
(C) यण स्वर
(D) अयादि स्वर

Explanation : 'महोत्सव' शब्द में गुण स्वर संधि है। महोत्सव = महा + उत्सव = (आ + उ = ओ → गुण संधि है। जब अ या आ के साथ इ, ई, उ, ऊ तथा ऋ स्वर आए तो दोनों के मिलने से 'ए', 'ओ', 'अर्' हो जाता है, तो वह गुण संधि कहलाती है।

13. मजूदरी को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
(A) Wage
(B) Wast
(C) Wate
(D) Woge

Explanation : 'मजूदरी' या 'वृत्ति' को अंग्रेजी में 'Wage' कहते हैं। जबकि मजदूर को अंग्रेजी में Labour, Manual Worker कहते हैं। वही मजदूरी से तात्पर्य, किसी व्यक्ति द्वारा कुछ काम कराने के बदले, काम कराने वाले व्यक्ति द्वारा कुछ रुपया-पैसा, अनाज या श्रम देना। अतः परिश्रम के बदले में मिला हुआ धन ‘मजदूरी' (Wage) कहलाता है।

14. ‘निष्कलंक’ का संधि-विच्छेद क्या होगा?
(A) निष + कलंक
(B) नि: + कलंक
(C) निष् + कलंक
(D) नि + कलंग

Explanation : 'निष्कलंक' का संधि-विच्छेद 'निः+कलंक' होगा। 'निष्कलंक' शब्द में विसर्ग संधि है। विसर्ग संधि के नियमानुसार यदि विसर्ग के बाद ‘च-छ', 'ट-ठ' तथा 'त-थ' आए तो विसर्ग क्रमश: श्, ष, स् में बदल जाते हैं; जैसे-नि: + तार = निस्तार, दुः + चरित = दुश्चरित्र, धनु: + टंकार = धनुष्टंकार आदि।

15. अर्थ के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं?
(A) तीन
(B) पांच
(C) आठ
(D) छह

Explanation : अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद होते हैं– 1. विधिवाचक वाक्य, 2. निषेधवाचक वाक्य, 3. आज्ञावाचक वाक्य, 4. विस्मयवाचक वाक्य, 5. सन्देहवाचक वाक्य, 6. इच्छावाचक वाक्य, 7. संकेतवाचक वाक्य और 8. प्रश्नवाचक वाक्य
●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●