Get Mystery Box with random crypto!

Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy

टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya — Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy B
टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya — Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy
चैनल का पता: @brahmacharya
श्रेणियाँ: मनोविज्ञान , गूढ़ विद्या
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 33.37K
चैनल से विवरण

Brahmacharya ,The Vital Power
ब्रह्मचर्य पालन के लिए इस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़ा चैनल

#Celibacy
#ब्रह्मचर्य
#meditation
#yoga
#Brahmacharya
#health
#Motivation
#LifeStyle

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 11

2023-03-17 08:25:56 THE POEM:-
जीत तो तेरी अर्धांगिनी है


कभी कभी ज़िंदगी
मायूस सी लगती है
पता नही क्यों पर
थोड़ी उदास सी लगती है
..

चाहता तो हँसना मैं भी हूँ
पर दिल क्यूं रोता है .. 

कैसे समझाऊँ मैं खुद को
ऐसा क्यों होता है..
ऐसा क्यों होता है..

कभी पल भर में ही,
दुनिया बदलने का हौंसला होता है
और अगले ही पल
हौंसले से भी फैसला होता है

ज़िंदगी मैं जी रहा हूँ
या ज़िंदगी मुझे जी रही है
नही समझ पा रहा हूँ,मैं
साथ मेरे,,
ये क्या हो रहा है..?

कभी लगता है कि
दुनिया का लीडर हूँ मैं
और कभी,सोचता हूँ के
मेरी हैसियत ही क्या है..


जाने
कितने आये धुरंधर यहाँ
धूल से ज़्यादा

मेरी औकात  क्या है..
मेरी औकात  क्या है..


खुद मायूस होकर
किसी में जोश भरना
इतना आसान नही
कैसे समझाऊँ , मैं सबको
के इंसान हूँ मैं भी
कोई भगवान नही..


जब मन टूटने लगता है और
शरीर बिखर सा जाता है
तब रोना चाहूँ बहुत तो भी
पर अब कोई न,आंसू आता है
कोई न आँसू, आता है..


कहाँ गयी वो सम्वेदनाएँ मेरी
कहाँ गए ,वो जज़्बात
जिनकि बदौलत मैं आज  फिर
झट से बदल डालू मेरे हालात...


क्योंकि
वक्त बदलता है यहाँ
और बदल जाते है खयालात
आज तू मुस्कुरा , बस कैसे भी
कल बदलेंगे ही तेरे दिन
चाहे जो है अब हालात


एक म्यान में ,होती नही कभी
कोई दो तलवार
होती एक ही है वो
जो निकल पड़े
करने हर पापी का उद्धार
करने हर पापी का उद्धार...


रख हिम्मत,तू भी खुद पर
और सुन ले मेरी बात

निकलेगा सूरज जल्दी,ही, और
ढल जाएगी ये काली रात
ढल जाएगी ये काली रात
      
बिन दलदल के
कोई कमल खिलता नही...
बिन कोयले के
कभी हीरा बनता नही...
(2)


आज अगर तू पतित है तो क्या)
सुना है कभी
कि कोई पतित
पावन बनता नही..
पावन बनता नही..

विश्वास कि डोरी थाम तू
और कदम मिलाकर चल...
जीत तो तेरी "अर्धांगिनी" है


आज नही तो कल

आज नही तो कल


                  धन्यवाद

जॉइन soon:
http://t.me/Brahmacharya


शिक्षा :- प्यारे साथियों जीवन मे  ये पॉजिटिव attitude आपको रखना ही होगा...
यह कदम कदम पर आपको उठाता रहेगा
हालातों के थपेड़े जब आपको अस्त व्यस्त करेंगे, तब यही सकारात्मक नज़रिया आपकी
जिजीविषा को बनाये रखेगा...
और यही तो हमें चाहिए
ओनली Single शेयर For पॉजिटिव वाइब्स...


                
1.8K viewsedited  05:25
ओपन / कमेंट
2023-03-16 07:38:25 हालातो ने जमकर
बहुत तोड़ा है मुझको
तोड़ तोड़कर ही







जोड़ा है मुझको



Never Give UP

हमें आगे बढ़ना होगा.....
यही मार्ग है जीवन की गतिशीलता का...


ओनली Single शेयर For Energetic vibes....

                   
2.1K views04:38
ओपन / कमेंट
2023-03-15 13:05:55 दिव्य विचारों को ग्रहण करे

यह मन ही है जो वास्तव में सभी कार्यों को करता है। आपके मन में एक इच्छा उठती है और फिर आप सोचते हैं। फिर आप कार्य करने के लिए आगे बढ़ें। मन के संकल्प को अमल में लाया जाता है। पहले संकल्प या विचार होता है और फिर क्रिया आती है। इसलिए कामुक विचारों को मन में प्रवेश न करने दें। कोई भी स्थान किसी भी समय खाली नहीं रहता है। यह प्रकृति का नियम है। यदि एक वस्तु एक स्थान से हटा दी जाती है, तो तुरन्त दूसरी वस्तु उसका स्थान लेने आ जाती है। आंतरिक मानसिक जगत के मामले में भी यही नियम लागू होता है।

इसलिए, बुरे विचारों को बदलने के लिए उदात्त दिव्य विचारों का मनोरंजन करना आवश्यक है।

"जैसा आप सोचते हैं, वैसा ही आप बन जाते हैं।" यह अपरिवर्तनीय मनोवैज्ञानिक नियम है। दैवीय विचारों को अपनाकर शातिर मन धीरे-धीरे दैवीय हो जाता है।
2.0K views10:05
ओपन / कमेंट
2023-03-15 10:53:26
राष्ट्रपति भवन में सांस्कृतिक संध्या

"डिवाइन लाइट कल्चरल ग्रुप की प्रस्तुति"

अब लाइव

लाइव लिंक
https://www.youtube.com/live/pH4AX-VOnjw?feature=share
2.4K viewsedited  07:53
ओपन / कमेंट
2023-03-14 15:09:28
चींटी से सीखे जीवन जीने के नियम
2.1K views12:09
ओपन / कमेंट
2023-03-14 08:47:02
Rediscover joy, recreate happiness and experience peace

लाइफ चेंजिंग मेडिटेशन कोर्स

Join us from your comfort zone for life changing online -days RAJYOGA Meditation course (in Hindi)

Facilitator:: BK Aditi Singhal
Time:: 6 pm - 7:15 pm (IST)
Dates:: 25th February – 12th March

Venue:: Zoom meeting

FREE Online Registration
फ्री रजिस्ट्रेशन लिंक
https://omshanti.in/onlinerajyoga

After registration, you will get the link of invite of the WhatsApp group, on the confirmation page. Join it to receive the program updates.

नोट: इस फॉर्म में Remarks /suggestions में आप telegram लिखना ,जिससे आपकी सीट कंफर्म हो जायेगी।
1.3K views05:47
ओपन / कमेंट
2023-03-13 12:08:09

सरकारी नोकरी की तैयारी करने वालो के लिए पढ़ाई करने के तरीकों को सिखाने , मेमरी पावर बढ़ाने और टाइम मैनेजमेंट के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है । इसके बाद आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

तारीख 15 मार्च
टाइम :शाम 6 बजे से 7.30 बजे

रजिस्ट्रेशन फ्री है पर करना जरूरी हैं ।

लिंक
https://forms.gle/yc53nerLXnaLpDZx7


केवल पहले 500 स्टूडेंट्स की एंट्री है इसलिए जल्दी रजिस्टर कर लेवे।
1.9K views09:08
ओपन / कमेंट
2023-03-13 10:39:17

"काम विकार (वासना) का जन्म ही मत होने दो"

एक मनुष्य ने शेर का बच्चा पाला था। बच्चा बहुत गरीब था । एक दिन नींद में वह बच्चा मालिक का बाँया हाथ चाटने लगा। चाटते- चाटते दाँत लग जाने से हाथ का थोड़ा-सा खून निकला। अब बच्चा कान टेढ़ा किये खून चाटने लगा। तकलीफ के मारे मालिक जग पड़ा और अपना हाथ हटाना चाहा। किंचित हाथ हटाते ही शेर एकदम खड़ा हो गया और जाति स्वभावानुसार "गुर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्रर्र गर्जन कर उसने हाथ को पंजे के नीचे मजबूती से दबा लिया और फिर रक्त चाटने लगा। मालिक ने सोचा 'अरे बाप रे! अब तो मामला बड़ा बेढब है। यदि मैं इसको और प्यार करूँ तो यह मुझे फाड़ खाये बिना नहीं रहेगा।' उसने निश्चय किया और तुरन्त सन्दूक में से पिस्तौल मँगवाई। पिस्तौल मिलते ही 'रे नमकहराम' ऐसा कहकर तत्काल धड़ाके से गोली छोड़कर उसे मार डाला।

ओ मेरे प्यारे भाईयो और बहनों ! यदि कामरूपी शेर तुम्हारा शोषण करना चाहता हो तो तुम भी उसे फौरन मार डालो। कम से कम 30 वर्ष तक विषय से बिलकुल दूर रहो । उसका स्मरण तक मत करो। क्योंकि पूर्वोक्त नव मैथुनों में से प्रत्येक मैथुन ब्रह्मचर्य का नाशक है।

अन्धे को जैसे शीशा दिखलाना व्यर्थ है, वैसे ही कामान्ध पुरुष को भी उपदेश करना व्यर्थ है। उल्लू तो दिन ही में नहीं देख सकता किन्तु कामान्ध पुरुष डबल उल्लू होता है।

जो विषय अत्यन्त प्रिय व मधुर मालूम होता है और जो परमार्थ मनुष्य का इसी जीवन में अमृत तुल्य फल शान्ति देने वाला और अन्त में मुक्तिप्रद है तथा जिसका आधार ब्रह्मचर्य के ऊपर ही मुख्यतः निर्भर करता है: वह परमार्थ उन्हें विष के समान कडुआ मालूम होता है। जो वास्तव में विष है, उसे अमृत समझना और जो प्रत्यक्ष अमृत है उसे विष समझना, ये घोर पाप के लक्षण है!

यह बात निःसन्देह सत्य है कि जिसे साँप काटता है, उसको मिर्च भी तीती नहीं लगती है और न नीम कड़वी लगती है। परन्तु चीनी उसे बहुत कड़वी लगती है। ठीक यही हालत विषय रूपी सर्प से दंशित पुरुषों की भी समझिये। उन्हें सब उलटी ही बातें सूझती हैं और उनकी दृष्टि में पाप ही पाप भरा रहता है। सभी स्त्रियों की ओर पाप दृष्टि से देखते और इस प्रकार व्यर्थ पाप के भागी बन अन्त में नरक को जाते हैं।

आज, बड़े-बड़े देवस्थानों में भी नाच रङ्ग व व्यभिचार घुस गया है। कई मन्दिरों पर तो भद्दे चित्र भी खुदे हुए हैं। हा! पापी पुरुष क्या नहीं करेंगे। गंगा जी में गर्दन तक डूबे रहने पर भी उनकी पाप-दृष्टि नहीं जाती। देव-दर्शन के बहाने मन्दिरों में और वायु-सेवन के मिस से घाट पर तथा जगह-जगह कई गीध बैठे हुए नित्य दिखाई देते हैं। - धिक्कार है ऐसे नारकी जीवों को!

आभार : ये लेख स्वामी शिवानंद जी द्वारा लिखी गई बुक "ब्रह्मचर्य ही जीवन है !"से लिया गया है ।

ऐसे लेख पढ़ने के लिए टेलीग्राम पर इस लिंक से जुड़े

https://t.me/+lyAYPPuFQAgxODU1
2.3K viewsedited  07:39
ओपन / कमेंट
2023-03-11 18:40:31 सफलता कैसे प्राप्त करें ?

How to Achieve Success
1.8K views15:40
ओपन / कमेंट
2023-03-11 15:35:27
नमस्कार

Spiritual Research Cell आप सभी के लिए Study Techniques & Time Management(स्टडी टेक्निक्स एंड टाइम मैनेजमेंट) नामक ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है जो कि आपकी आने वाली सभी परीक्षाओं के लिए काफी मददगार रहेगा।

:- 15th मार्च, 2023
:- सायं 6:00 - 7:30


इस कार्यक्रम के मुख्य विषय रहेंगे:

अध्ययन करने की विभिन्न विधियाँ।

किस प्रकार समय का सही ढंग से उपयोग किया जाए।

किस प्रकार अपने उद्देश्यों को निर्धारित कर इन पर केंद्रित रहें।

किस प्रकार सोच को सकारात्मक बनाकर तनाव से मुक्त रहें।

स्पीकर
मिस्टर मुकेश अग्रवाल( एलुमनाई ऑफ एमएनआईटी जयपुर & बिट्स, पिलानी, डायरेक्टर, ट्रेनिंग डिवीजन, जेइसीआरसी, जयपुर)

कृपया रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://forms.gle/yc53nerLXnaLpDZx7

सभी पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
2.2K views12:35
ओपन / कमेंट