Get Mystery Box with random crypto!

Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy

टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya — Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy
टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya — Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy
चैनल का पता: @brahmacharya
श्रेणियाँ: मनोविज्ञान , गूढ़ विद्या
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 31.95K
चैनल से विवरण

Brahmacharya ,The Vital Power
ब्रह्मचर्य पालन के लिए इस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़ा चैनल

#Celibacy
#ब्रह्मचर्य
#meditation
#yoga
#Brahmacharya
#health
#Motivation
#LifeStyle

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश

2023-06-05 06:13:39 The Poem: हमारी "माँ" प्रकृति





प्रतिक्षण सूरज तो जल कर भी
भर भर देता हमे उजाला है
ठंड में जब कुड़ कुड़ हांड कंपे
तब मिहिर ताप ने संभाला है...

चांद भी कुछ कम तो नही है
उसकी शीतलता हमें सुहाती है
करवा चौथ जब आता है तो
सुहागनें  दर्शन उसके चाहती है...

सागर भी तो नदियो को विविध
गहरे अंतर मे ही अपने समाता है
मिलजुलकर रहना सीखो
सहिष्णुता का वो राज़  बताता  है...

पर्वत भी अविचल से स्थित होकर
हमे रहना अटल सीखाते है
जो होते है शांत और गम्भीर
जगत में वही उत्तम फल पाते है


सरिताएं भी बहुत बड़ी दानी है
मीठा पानी सबको करती वितरण
और मार्ग बनालेती  खुदका
ऐसी बड़ी स्वाभिमानी है

दरिया भी खुद्दार बड़े है
मार्ग स्वयं का खुद बनाते है
सतत रूप से बस बढ़ना है आगे
आत्मनिर्भरता का ही गीत सुनाते है

कुसुम जैसे तुम खिलना  सीखो
और गुंजन भँवरो का तुम्हें चुराना है
वर्तमान को जी भर के जी लो
भुलादो वो किस्सा,
जो हो चुका पुराना है


भूमि में अन्न का उत्पादन होता
अनाज से सबका
उदर यह भरती है
रासायनिक कीटनाशक अच्छे नही है
इनसे संकट में हमारी  धरती है...

जीव जन्तु भी शोभा है इसकीं
रक्षण करके उनका
हमे अपना दायित्व निभाना है
पृकृती का ध्यान रखकर ही
जैव विविधता को बचाना है...

हरियाली है फसलों से यहाँ और
मीठे जल की नदियां
कल कल कर है बहती
रखना होगा ध्यान हमें
सम्भल पाएगी तभी पृकृती

शीतल जल से लेकर प्राणवायु तक
माँ पृकृति  हमे उपलब्ध कराती है
संसाधनों से भरकर झोली हमारी
अपनी ममता हम पर लुटाती है

अंधाधुंध  प्रगति पथ की आड़ में
पृकृती को नज़रंदाज़ नही करना है
सम्विधान के कर्तव्य से अधिकार तक
पर्यावरण का आदर हमको करना है..


धारणीय विकास की ज्योत जलाकर
भोगवादी संस्कृति को आग लगाकर
वृक्ष एक एक हमे बचाना है
स्वच्छ पर्यावरण सिर्फ खुद को नही
बल्कि भावी पीढ़ी को दिलाना है...

चाह रखते तो है, सभी भानु सा चमकने की पर कौन उसकी तरह जलना चाहता है
बाधा रूपी बादल तो आएंगे ही
पर कौन धीरज धर चलना चाहता है


भास्कर का यह नियम जो अपनाएगा
वही एक दिन ऑस्कर से भी आगे जाएगा
अतः
चलते रहिये नदी की तरह
और जलते रहिये सूरज की तरह


फितरत जो हमारी ऐसे बदलेगी
और आदतें जब सुधर जाएंगी
तब आएगा मनोवृति में परिवर्तन
और 
यह पृकृती भी निखर जाएगी

यह पृकृती भी निखर जाएगी




                धन्यवाद


शिक्षा:-
प्यारे युवा साथियों पृकृती हमारी माता की तरह हमारा लालन पालन करती है। हमें स्वच्छ हवा और निर्मल जल देती है। किंतु उसके संरक्षण और सतत विकास के अभाव में आज विश्व पर जीवन का संकट मंडराने लगा है।

ऐसे मैं हम सभी जितना अधिक हो सके पर्यावरण के प्रति सजग रहेंगे। और यह पृकृती रक्षा का गुण ख़ुद में धारण करते हुए, एक व्यक्ति को जागरूक अवश्य करेंगे...

जॉइन soon:-
@brahmacharya

So ONLY ONE शेयर FOR GREEN vibes...
पर्यावरण हमारी जिम्मेदारी है
अब आपकी बारी



2.2K viewsedited  03:13
ओपन / कमेंट
2023-06-05 02:51:33
2.8K views23:51
ओपन / कमेंट
2023-06-03 18:58:27
गांधी जी कि आत्मकथा "में
" ब्रह्मचर्य से जुड़े मुख्य विचार, जो हर युवा को जानना ही चाहिए। ताकि वह यह समझ सके, कि
""मोहन से गांधी ""तक कि यात्रा ब्रह्मचर्य, त्याग और संयम बिना
सम्भव नही थी।
ब्रह्मचर्य का सीधा सम्बन्ध तन व मन कि पवित्रता से है। जितने ज्यादा ब्रह्नचारी युवा होंगे इसका सीधा सा अर्थ होगा, कि
उनका मन कामुकता और अश्लील विचारो से स्वतंत्र है। और जितना अधिक मन साफ और पवित्र है। उतने अधिक अच्छे कर्म और नारी का सम्मान स्वतः समाज मे होगा
अर्थात नारी सुरक्षा व नारी सम्मान में व्रद्धि का सीधा सम्बन्ध ब्रह्चर्य पालन से है।
अतः आज ही से प्रतिज्ञा करे। कि
न तो गलत देखेंगे।
न गलत बोलेंगे
न गलत सोचेंगे

पूरी तन मन और आत्मा के हर सम्भव प्रयास से शुद्ध ही सोचेंगे। जिह्वा से अच्छे विचार ही कहेंगे।
यदि ऐसा एक एक युवा करता है,तो आश्चर्य नही, कि आने वाले कुछ सालों में भारत का युवा पूरी तरह बदल जायेगा।
और हर नारी स्वयं को सुरक्षित महसूस करेंगी।
यही तो है,हमारे सपनो का भारत।
क्या ये आप नही चाहते। यदि चाहते है,तो
सिर्फ एक शेयर कीजिये।
चेन रुकने न दीजिये।
बस इतना काफी है
जयमातादी
T.me/brahmacharya
4.2K views15:58
ओपन / कमेंट
2023-06-01 19:04:13 प्यारे साथियों यह ज़िन्दगी भी क्रिकेट की तरह है, जीवन के मुश्किल समय को हमें बाउंसर और यॉर्कर बॉल की तरह समझकर थोड़ा धीरज रखना चाहिए।
यदि एक ओवर की 5 बॉल भी इस तरह की होती है, तब भी हमें गिव up नही करना है। क्योंकि Bat यानी कि आत्मविश्वास यह तो हमारे ही हाथ मे है।
और अंतिम बॉल पर six लगाकर हम अपनी सारी कमी को सन्तुलित कर सकते है। अतः खुद पर विश्वास कर बस बढ़ते रहे...
हमारे मजबूत हौंसलो को निम्न पंक्तियां समर्पित है...

अगर उछालोगे मुझे
आज़माने की खातिर
तो तुम्हारी किस्मत बदलने वाला
सिक्का हूँ मैं
ज़िंदगी अगर है ताश का खेल
तो हल्के में मत लेना मुझको
क्योंकि तब




हुकुम का "इक्का" हूँ मैं...


Only single शेयर For Plus वाइब्स...

              
6.4K views16:04
ओपन / कमेंट
2023-05-31 18:09:26
आज के दिन के लिए विशेष

बहुत बड़ी सीख दे रही है यह वीडियो।
7.7K views15:09
ओपन / कमेंट
2023-05-30 12:34:44 Practice of Brahmacharya Swami Shivanand English

Best Book on Brahmacharya
(किताब जो जिंदगी बदल दे )

Join
@brahmacharya
8.4K views09:34
ओपन / कमेंट
2023-05-30 12:34:19
7.8K views09:34
ओपन / कमेंट
2023-05-29 16:17:20 ब्रह्मचर्य पालन के लिए इन 3 से बचे

1 एकांत से
2 अंधेरे से
3 अति परिचय से (विपरीत लिंग प्रति)
7.9K views13:17
ओपन / कमेंट
2023-05-29 03:03:46
मन डोरी है, तन रूपी पतंग कि



अर्थात
हम जितना अधिक नियंत्रण अपने मन पर रखेंगे । उतना ही अधिक उसे मित्र रूप में पाएंगे। और जहां उसकी गुलामी करेंगे। वहीँ उसे अपना शत्रु पाएंगे


अतःहमें मन को लक्ष्य पर एकाग्र करने के लिये कुछ कार्यो को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के बारे में विचार करना चाहियें । यह निम्न है:-

ध्यान : यह बहुत सहायता करेगा। मन की सारी ऊर्जा को एक महान लक्ष्य से जोड़ने में...


21 संकल्प: आप जो चाहते है वह संकल्प 21 बार पूर्ण विश्वास से करे। तब उनका सकारात्मक प्रभाव आपको जीवन में नज़र आएगा। और मन उसी दिशा में गति करने के लिये प्रेरित होगा...


स्वाध्याय:- दुनिया को कुछ भी बड़ा देने के लिये हमें खुद को जानना ज़रूरी है। खुद की ताकत और कमज़ोरियों को जानकर हम उसमें सुधार कर सकते है। अतः हमनें अब तक जो भी छोटी बड़ी गलतियां जो अपने जीवन में की है, उन्हें एक डायरी में लिख ले। औऱ उनका गहरा विश्लेषण करें। जहाँ ज़रूरी लगें वहां ख़ुद से प्रश्न भी कर सकते है

फिर उनसे सीख लेकर एक निष्कर्ष के साथ आगे बढ़ते जाए। सदा ध्यान रहें हमारी ठोकरें भी हमारी गुरु होती है...


आप ब्रह्मचर्य चैनल से टेलीग्राम पर अवश्य जुड़े। यह आपके पवित्र, सुखी व चरित्रवान जीवन के लिये हर दिन आपको दिशा देता है,और देता रहेगा। ताकि आप आत्मविश्वास भरा एक प्रेरणादायीं जीवन जी सके...



आज के लिये आपका टास्क है:-

आप यह Post एक व्यक्ति के साथ ज़रूर साझा करें।  ताकि सबको इस अच्छाई से जुड़ने का मौका मिले।

आप इस link पर क्लिक कर जुड़ सकते है:-

http://T.me/brahmacharya

अच्छाई बाँटने से और गुना होकर हमारे जीवन में आती है, अतः
ओनली ONE share For Pure vibes

                   
8.8K views00:03
ओपन / कमेंट
2023-05-23 13:45:17


Divine Soothing song

बदलेंगे तस्वीर विश्व की

नोट: इसे शेयर करे व सपरिवार सुने ,खुशियों की बारिश करेगा पूरे घर में ये गीत
10.1K views10:45
ओपन / कमेंट