Get Mystery Box with random crypto!

Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy

टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya — Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy B
टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya — Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy
चैनल का पता: @brahmacharya
श्रेणियाँ: मनोविज्ञान , गूढ़ विद्या
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 33.28K
चैनल से विवरण

Brahmacharya ,The Vital Power
ब्रह्मचर्य पालन के लिए इस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़ा चैनल

#Celibacy
#ब्रह्मचर्य
#meditation
#yoga
#Brahmacharya
#health
#Motivation
#LifeStyle

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 4

2023-06-03 18:58:27
गांधी जी कि आत्मकथा "में
" ब्रह्मचर्य से जुड़े मुख्य विचार, जो हर युवा को जानना ही चाहिए। ताकि वह यह समझ सके, कि
""मोहन से गांधी ""तक कि यात्रा ब्रह्मचर्य, त्याग और संयम बिना
सम्भव नही थी।
ब्रह्मचर्य का सीधा सम्बन्ध तन व मन कि पवित्रता से है। जितने ज्यादा ब्रह्नचारी युवा होंगे इसका सीधा सा अर्थ होगा, कि
उनका मन कामुकता और अश्लील विचारो से स्वतंत्र है। और जितना अधिक मन साफ और पवित्र है। उतने अधिक अच्छे कर्म और नारी का सम्मान स्वतः समाज मे होगा
अर्थात नारी सुरक्षा व नारी सम्मान में व्रद्धि का सीधा सम्बन्ध ब्रह्चर्य पालन से है।
अतः आज ही से प्रतिज्ञा करे। कि
न तो गलत देखेंगे।
न गलत बोलेंगे
न गलत सोचेंगे

पूरी तन मन और आत्मा के हर सम्भव प्रयास से शुद्ध ही सोचेंगे। जिह्वा से अच्छे विचार ही कहेंगे।
यदि ऐसा एक एक युवा करता है,तो आश्चर्य नही, कि आने वाले कुछ सालों में भारत का युवा पूरी तरह बदल जायेगा।
और हर नारी स्वयं को सुरक्षित महसूस करेंगी।
यही तो है,हमारे सपनो का भारत।
क्या ये आप नही चाहते। यदि चाहते है,तो
सिर्फ एक शेयर कीजिये।
चेन रुकने न दीजिये।
बस इतना काफी है
जयमातादी
T.me/brahmacharya
4.2K views15:58
ओपन / कमेंट
2023-06-01 19:04:13 प्यारे साथियों यह ज़िन्दगी भी क्रिकेट की तरह है, जीवन के मुश्किल समय को हमें बाउंसर और यॉर्कर बॉल की तरह समझकर थोड़ा धीरज रखना चाहिए।
यदि एक ओवर की 5 बॉल भी इस तरह की होती है, तब भी हमें गिव up नही करना है। क्योंकि Bat यानी कि आत्मविश्वास यह तो हमारे ही हाथ मे है।
और अंतिम बॉल पर six लगाकर हम अपनी सारी कमी को सन्तुलित कर सकते है। अतः खुद पर विश्वास कर बस बढ़ते रहे...
हमारे मजबूत हौंसलो को निम्न पंक्तियां समर्पित है...

अगर उछालोगे मुझे
आज़माने की खातिर
तो तुम्हारी किस्मत बदलने वाला
सिक्का हूँ मैं
ज़िंदगी अगर है ताश का खेल
तो हल्के में मत लेना मुझको
क्योंकि तब




हुकुम का "इक्का" हूँ मैं...


Only single शेयर For Plus वाइब्स...

              
6.4K views16:04
ओपन / कमेंट
2023-05-31 18:09:26
आज के दिन के लिए विशेष

बहुत बड़ी सीख दे रही है यह वीडियो।
7.7K views15:09
ओपन / कमेंट
2023-05-30 12:34:44 Practice of Brahmacharya Swami Shivanand English

Best Book on Brahmacharya
(किताब जो जिंदगी बदल दे )

Join
@brahmacharya
8.4K views09:34
ओपन / कमेंट
2023-05-30 12:34:19
7.8K views09:34
ओपन / कमेंट
2023-05-29 16:17:20 ब्रह्मचर्य पालन के लिए इन 3 से बचे

1 एकांत से
2 अंधेरे से
3 अति परिचय से (विपरीत लिंग प्रति)
7.9K views13:17
ओपन / कमेंट
2023-05-29 03:03:46
मन डोरी है, तन रूपी पतंग कि



अर्थात
हम जितना अधिक नियंत्रण अपने मन पर रखेंगे । उतना ही अधिक उसे मित्र रूप में पाएंगे। और जहां उसकी गुलामी करेंगे। वहीँ उसे अपना शत्रु पाएंगे


अतःहमें मन को लक्ष्य पर एकाग्र करने के लिये कुछ कार्यो को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के बारे में विचार करना चाहियें । यह निम्न है:-

ध्यान : यह बहुत सहायता करेगा। मन की सारी ऊर्जा को एक महान लक्ष्य से जोड़ने में...


21 संकल्प: आप जो चाहते है वह संकल्प 21 बार पूर्ण विश्वास से करे। तब उनका सकारात्मक प्रभाव आपको जीवन में नज़र आएगा। और मन उसी दिशा में गति करने के लिये प्रेरित होगा...


स्वाध्याय:- दुनिया को कुछ भी बड़ा देने के लिये हमें खुद को जानना ज़रूरी है। खुद की ताकत और कमज़ोरियों को जानकर हम उसमें सुधार कर सकते है। अतः हमनें अब तक जो भी छोटी बड़ी गलतियां जो अपने जीवन में की है, उन्हें एक डायरी में लिख ले। औऱ उनका गहरा विश्लेषण करें। जहाँ ज़रूरी लगें वहां ख़ुद से प्रश्न भी कर सकते है

फिर उनसे सीख लेकर एक निष्कर्ष के साथ आगे बढ़ते जाए। सदा ध्यान रहें हमारी ठोकरें भी हमारी गुरु होती है...


आप ब्रह्मचर्य चैनल से टेलीग्राम पर अवश्य जुड़े। यह आपके पवित्र, सुखी व चरित्रवान जीवन के लिये हर दिन आपको दिशा देता है,और देता रहेगा। ताकि आप आत्मविश्वास भरा एक प्रेरणादायीं जीवन जी सके...



आज के लिये आपका टास्क है:-

आप यह Post एक व्यक्ति के साथ ज़रूर साझा करें।  ताकि सबको इस अच्छाई से जुड़ने का मौका मिले।

आप इस link पर क्लिक कर जुड़ सकते है:-

http://T.me/brahmacharya

अच्छाई बाँटने से और गुना होकर हमारे जीवन में आती है, अतः
ओनली ONE share For Pure vibes

                   
8.8K views00:03
ओपन / कमेंट
2023-05-23 13:45:17


Divine Soothing song

बदलेंगे तस्वीर विश्व की

नोट: इसे शेयर करे व सपरिवार सुने ,खुशियों की बारिश करेगा पूरे घर में ये गीत
10.1K views10:45
ओपन / कमेंट
2023-05-23 04:13:23 The Poem:
दुआ मांगी है




खुशबू बनकर ही
बिखरने की दुआ मांगी है
यानी हर दिल मे उतरने की
दुआ मांगी है

ए  खुदा  मुझपे
अपना  करम करना
मैंने तो तेरे पथ पर
चलने की दुआ मांगी है


बहता रहूँ झरने के
साफ जल की तरह    
कुछ  ऐसा  बढ़ने  की
दुआ  मांगी है...

ए खुदा  मेरी दुआओ को
मुकम्मल करना
मैंने  तो तेरी इबादत में
जीने की दुआ मांगी है


रोशन रहूँ आफताब के
उजाले की तरह
कुछ  ऐसा
चमकने की  दुआ  मांगी है

ए खुदा मेरी दुआ ये कबूल करना
मैंने तो तेरी याद में
मरने की दुआ मांगी है

हौंसला रखूं दरिया के
साहस की तरह
कुछ ऐसा
बेखौफ बनने की दुआ मांगी है
ए खुदा  मेरी दुआ  ये
मुकम्मल करना
मैंने तो तेरी चाह में
उतरने की दुआ मांगी है



भंवरे  की तरह  प्यार के तराने 
गुनगुनाने  की दुआ  मांगी  है
ए खुदा मेरी दुआ ये कबूल करना
मैंने  तो हर उलझन से
सुलझने की दुआ मांगी है

  
धधकता रहूँ अन्याय की
विरोधी ज्वाला बनकर
ऐसा जलने की
दुआ मांगी है

ए खुदा मेरी दुआओं को
तू  मुकम्मल करना
मैंने  तो तेरे इश्क़ में
फना होने की दुआ मांगी है

 तेरे इश्क़ में
फिदा होने की दुआ मांगी है

              धन्यवाद
जॉइन soon:-
http://t.me/Brahmacharya


ईश्वर से प्रार्थना अवश्य किया कीजिये। यह आपको विनम्र बनाती है।अहंकार मिटाती है, सादगी सीखाती है।

प्रार्थना में कभी सांसारिक सुख अर्थात Matarialistic world के खिलौने न मांगे।  क्योंकि इनसे आपकी तृष्णा समाप्त नही होगी।
अतः वह मांगिये । जिसे मांगने के बाद कुछ मांगना बाकी न रहे...

अच्छी आदतों के लिये जुड़े।


और Positive vibes की chain के लिये एक शेयर करना न भूले....

                    
11.0K viewsedited  01:13
ओपन / कमेंट
2023-05-21 07:48:15 The Poem:
ये दौर भी थम जाएगा



कौनसी अकड़ तुझमे घुसी है,
कौनसी  सनक तुझमे बसी है
थोड़ा मीठा बोलना यार,
ये दौर भी थम जाएगा...

कैसी निराशा तुझमे फसी है
कितनी हताशा तुझमे छिपी है
फिर से जोर लगाना यार
ये दौर भी थम जाएगा...


क्यों इतना रोता हूँ तू,,,,
क्यों नही time पे सोता है तू
फिर से schedule बनाना यार
ये दौर भी थम जाएगा..

क्यों तू इतना डरता है
बहुत कुछ चुपचाप यू सहता है
थोड़ा मुस्कुराकर तो देख
ये दौर भी थम जाएगा..

क्यों इतनी चिंता तू करता है
future कि क्यू इतनी परवाह करता है
थोड़ा अभी को जी ले न यार
ये दौर भी थम जाएगा..


क्यों आँसू के झरने बहाता है
क्यों  दर्द का तू ये विरह गीत गाता है
थोड़ा फिर से आगे कदम बढ़ाना यार
ये दौर भी थम जाएगा..


क्यों तेरा आज हौंसला पस्त है
क्यों तेरी आस का भास्कर अस्त है
एक बार फिर से
उम्मीद की जोत जलाना यार


ये दौर भी थम जाएगा


ये दौर भी थम जाएगा
..





           धन्यवाद


शिक्षा:-  प्यारे युवा साथियों आप चाहे जीवन के किसी भी मुश्किल दौर में क्यों न हो।
घबराना मत।

चाहे आप बेरोज़गार हो

चाहें आपको रिश्तों में चोट मिली हो
,
चाहे आपके exam clear नही हुए है

चाहे आप किसी बुरी लत से लड़ रहे हो


अर्थात जीवन का
कोई भी कठिन क्षण क्यों न हो
आपको विश्वास और धैर्य का दामन कभी नही छोड़ना है। भरोसा रखिये ये दौर भी थम जाएगा।
अतः give up नही करना है

सफलता आपका
जन्म सिद्ध अधिकार है...


This poem is dedicate
to you dear survivor.

Never Give up

जॉइन soon:-
http://t.me/Brahmacharya


Only one share please
शायद किसी डूबते को जीने का सहारा मिल जाये।
यह मानवता कि सेवा
है...


                  
9.6K viewsedited  04:48
ओपन / कमेंट