Get Mystery Box with random crypto!

Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy

टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya — Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy B
टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya — Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy
चैनल का पता: @brahmacharya
श्रेणियाँ: मनोविज्ञान , गूढ़ विद्या
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 33.28K
चैनल से विवरण

Brahmacharya ,The Vital Power
ब्रह्मचर्य पालन के लिए इस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़ा चैनल

#Celibacy
#ब्रह्मचर्य
#meditation
#yoga
#Brahmacharya
#health
#Motivation
#LifeStyle

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 8

2023-04-18 08:22:03 डिप्रेशन की मानसिक समस्या से छुटकारा पाने की अनमोल शिक्षाएं

खुद को सदा व्यस्त रखे

_खुद को हलके फुल्के कार्यो में बिजी कर दे जिससे आपका मनोरंजन हो और आपको ख़ुशी मिले।

_जैसे की कोई स्पोर्ट गेम ,अपनी रूचि के अनुसार धार्मिक ,सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले।

अपना लक्ष्य निर्धारित करे।_

_डिप्रेशन का एक कारण सही वक्त पर लक्ष्य पुरे न होना भी होता है। इससे बचने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करे, बड़े बड़े कार्यो को छोटे छोटे हिस्से में बांटे , कुछ काम की प्राथमिकता निर्धारित करे और ऐसा काम करे जिसकी आपमे पूरी क्षमता हो।

सामाजिक रूप से सक्रिय हो।

आपके करीबी लोगो के साथ समय बिताये। _किसी भरोसेमंद दोस्त या रिश्तेदार को अपनी गुप्त बातें बताये।_

_अपने आप को सबसे अलग करने की कोशिश न करे और दुसरो को अपनी हेल्प करने दे।_

राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करने से सकारात्मक विचारों को बल मिलता है। पॉवर फूल मेडिटेशन से मन शांत रहता है और मेन्टल स्टेट मेन्टेन रहती है।_

_हो सके तो थोड़ी देर खुली हवा में टहले । प्रकृति का प्रभाव हमारे मन और तन दोनों पर पड़ता हैं।_

_ऎसे समय में घर वालो को पूरा सहयोग देना चाहिए। सपोर्ट ,लव और केअर करे।_

सकाश के द्वारा ,पॉजिटिव विचार_

हम पॉवरफुल मेडिटेशन और स्ट्रांग विल पॉवर से इस समस्या का समाधान कर सकते है।

_डिप्रेशन हमारी खुद की क्रिएशन जिस दिन हम ये ध्यान देने लगेंगे की मुझे इसे खुद से दूर करना है |

_मुझे बहुत एक्टिव बनना है , मुझमे कोई कमी नहीं है, मैं बहुत परफेक्ट हूँ, मेरे अंदर ऐसी कोई कमी नहीं है। में हर जगह स्टैंड कर सकता हूँ।

_तब इस तरह की पॉजिटिव थॉट से हम अपने डिप्रेशन को ख़त्म कर सकते हैं। क्यों , क्योंकि ये नेगेटिव चीज़े जो व्यक्ति सोच रहा होता है हालांकि होता ऐसा कुछ भी नहीं है ऐसी ऐसी बातों को सोच रहा होता है जिसका दूर दूर तक कोई कनेक्शन नहीं होता ।_

_हमें ऐसा लगता है की जैसा हम सोच रहे होते हैं वैसा होने वाला है तो बिलकुल वैसा होता है। क्योंकि जब बहुत बुरा सोचते हैं तो हमारे साथ बुरा होता है क्योंकि जो हम सोचते वही वापिस होता हैं । _

_व्यक्ति पहले से ही अनुमान कर लेता है की ऐसा होने वाला है और होंगे भी तो कैसे किस मार्ग में तो वो हमेशा नेगेटिव में ही लेता है। वो अगर सोचता भी है पहले से किसी चीज़ को सोचता भी तो नेगेटिव ही सोचता है। और फिर वो REALITY में कन्वर्ट होती हैं तो वो डिप्रेशन में चला जाता है और कहता मुझे पता था ये चीज़े ऐसे ही होने वाली थी।

सबसे पहले तो उसे खुद से प्यार करना होगा। खुद पर विश्वास करना होगा की उसके अंदर ऐसी एनर्जी है ऐसी शक्ति है जिसके द्वारा वो हर तरह की परेशानी से मुक्त हो सकता है!

_घर में भी अगर इस तरह का नेगेटिव वातावरण है तब जो डिप्रेशन से जुड़ा व्यक्ति है डिप्रेशन से कभी मुक्त नहीं हो सकता।

_क्योंकि लोग कहते है जो इंसान परेशान होता है वो इंसान कोई ऐसे हैप्पीएस्ट पर्सन से मिले जो बहुत ज्यादा खुशमिजाज़ हो, बहुत ज्यादा जॉय नेचर का हो, बहुत ज्यादा खुशदिल हो, जिसको हँसने की हमेशा आदत हो, हमेशा मुस्कुराता हो। तो हो सकता है की व्यक्ति अगर 5 मिनिट भी उस व्यक्ति के संपर्क में आए तो 24 घंटे में 5 मिनिट वो उस व्यक्ति के साथ हँसेगा ज़रूर।

क्यों क्योंकि डिप्रेशन वाला व्यक्ति ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आता है जो बहुत पॉजिटिव है ,उसको उसकी वाइब्रेशन मिलती है 5 मिनिट खुश होता है और उसको अच्छा फील होता है। क्योंकि पॉजिटिव एनर्जी की यही ख़ास बात है।

डिप्रेशन से दूर रहने के लिए ज्वाइन करे t.me/Brahmacharya
2.0K views05:22
ओपन / कमेंट
2023-04-17 13:08:03
जीवन में कोई दुख है ,चिंता है, फिकर है ,टेंशन है , डर है ,बीमारी है , असफलता है,या और कोई छोटी मोटी समस्या है तो

ये मोटिवेशनल वीडियो सॉन्ग जरूर सुने बिल्कुल हल्के हो जाओगे।



"दुनिया का बोझ अपने सर से उतार लो....".
2.0K views10:08
ओपन / कमेंट
2023-04-17 03:05:27
सावधान !
3.4K views00:05
ओपन / कमेंट
2023-04-16 18:38:21 एक आदत बदलने की ताकत

ब्रहचर्य और पवित्र आचरण की आदत जिनमे होती है,उनसे स्वयम के साथ विश्व को अनेक लाभ मिलते है।
उदाहरण:-

उनका शरीर बीमारियों से मुक्त रहता है

वे सदा उत्साहित और आत्मविश्वास युक्त रहते है

सन्तुलित व्यवहार बनाने में सहायक है
पढ़ाई में विद्यार्थियों का मन एकाग्र होता है

समय का अधिकाधिक सदुपयोग होता है
नश्वर शरीर की गुलामी से मुक्ति मिलती है

चेहरा चमकदार और प्रेरणादायक होता है
समाज मे सुयोग्य युवा तैयार होते है
हमारी माताएं बहने सुरक्षित होती है

मानव तस्करी और देह व्यापार में कमी आती है

अश्लीलता को बढ़ाने हेतु बनने वाली अनैतिक फिल्मों के लिये छोटी बालिकाओं की किडनैपिंग घट जाती है

राष्ट्र में सभी व्यक्तियों को गरिमा युक्त साफ सुथरा पवित्र जीवन जीने का अवसर मिलता है।

विवाहित जोड़े भी सुखी और पवित्र  दाम्पत्य जीवन जी पाते है।

ऐसे माता पिता अपने बच्चो को बचपन से गुणी, ईश्वरप्रेमी और संस्कारी बनाते है

ऐसे व्यक्ति वास्तव में आज़ाद जीवन जीते है,क्योंकि जो यह चाहते है,वो कर लेते है


ऐसे लोग जहाँ भी जाते है,सभी पर
Positive Vibes की छाप छोड़ते है

निराशा, आलस्य, उदासी,और negative thoughts इनसे दूर रहते है
यह लोग दृढ संकल्पी होते है

ऐसे लोग अपनी शक्ति का विनाश में नही सृजन में use करते है। यह अच्छे रचनाकार, कवि, लेखक, गायक, गीतकार, साहित्यकार हो सकते है..

यह लोग इंद्रियों की गुलामी करने वाले मेंढक  नही होते , जो इधर उधर आकर्षण और क्षणिक सुखों की लात खाकर भटकते रहते है।

बल्कि
यह लोग सच्चे आत्मसयंम युक्त सिंह और सिंहनी है,जो पवित्रता की दहाड़ से जीते
है


शिक्षा:-सम्भव है अब तक आपने बहुत शक्ति, धन और समय खर्च किया हो। यह भी सम्भव है,की किसी गलत आदत और कुसंग को अपनाने के आपके पास अनेक कारण हो
लेकिन
जीवन को बेहतर दिशा देने के लिये, बस एक ही वजह काफी है। आप उस वजह को दिए गए बिंदुओं में तलाश सकते है
क्योंकि

ब्रहचर्य  में ही सामर्थ्य है,हर द्वंद्व सहने की


छोटी छोटी बातें जीवन में बड़े बदलाव लाती है, और यह कोई छोटी बात नही

 

जॉइन soon
http://T.me/brahmacharya

अच्छाई बाँटने से और गुना होकर हमारे जीवन में आती है, अतः
ओनली ONE share For Pure vibes

                   
4.1K viewsedited  15:38
ओपन / कमेंट
2023-04-14 16:08:32 21 दिन का चैलेंज

आप इन में से कोई एक या सभी चीजे कर सकते है ।

1 सुबह 5 बजे से पहले उठना
2 एक्सरसाइज करना
3 मेडिटेशन करना
4  डायरी लिखना
5 सात्विक भोजन खाना
6 मोबाइल कम से कम चलाना
7 गलत कंटेंट नही देखना किसी भी सोशल मीडिया /मोबाइल पर
8 टाइम टेबल बनाना
9 रात का खाना जल्दी खा लेना
10 रात को पूरे दिन को रिव्यू करना और अगले दिन की प्लानिंग करके जल्दी सो जाना।

आप इनमे से कोई 1/2/3 या ये सभी प्वाइंट लेकर अगले 21 दिन का चैलेंज ले

चैलेंज में जुड़ने का लिंक
https://t.me/+RCBOO24o4PS1h2mj
3.3K views13:08
ओपन / कमेंट
2023-04-14 07:22:42

अगर आपको इस दुनिया के सुख अपनी और खींच रहे है

आपका अपने मन पर कंट्रोल नही हो पा रहा है

आप न चाहते हुए भी क्षण भर के सुख के पीछे अपना कीमती टाइम बरबाद कर देते हो

अगर आपका अपनी आंखों पर कंट्रोल नही हो रहा

तो ये किताब आपके लिए है।
1.2K views04:22
ओपन / कमेंट
2023-04-11 04:00:48 The Poem: तेरी मुस्कुराहट


मुस्कुराहट कोई खेल नही
यह तो खुदा का तोहफा है
ज़रा इसकीं कद्र करना
थोड़ी

इसकीं फिक्र
रखना


क्योंकि ए दोस्त
तेरे मुस्कुराने से
न जाने कितनों की ख्वाहिशो के
आफताब उदय होते है


न जाने कितनों की दर्द
औऱ पीड़ा के
आलम का बादल छंटता है

तेरे हँसने से लाखों
जिंदगियां रोशन होती है
तेरे मुस्कुराने से न जाने
कितनो की नाउम्मीदी का
काला साया हटता है..

यह तो तेरा बड़प्पन है
की तू इस अदा को भी
हँसकर टाल देता है

मगर मैं जानता हूँ कि
तू बस इतने मे ही
न जाने कितनों का
जीवन संवार देता है


तुझे पता भी नही
ओ मासूम यार मेरे(2

तेरी मुस्कुराहट से कितना
सुकून मिलता है...

कैसे बया करू
उस एहसास को मैं
इन चंद शब्दो मे
जब तेरा


हर एक लब खिलता है

हर एक लब खिलता है



धन्यवाद
जॉइन कीजिये:-
http://T.me/brahmacharya


शिक्षा:- MY DEAR UNIQUE
आप बहुत स्पेशल है। आपकी मुस्कान आपकी ताकत है। मुस्कुराहट आपके मुखड़े पर ईश्वर के हस्ताक्षर है...
अतः मुस्कुराते रहिये
ज़िन्दगी भी मुस्कुराने लगेगी...

ओनली
ONE शेयर FOR Beautiful Vibes...


1.9K views01:00
ओपन / कमेंट
2023-04-10 07:54:08 आकर्षण का सिद्धांत

आकर्षण का सिद्धांत यह कहता है कि आप अपने जीवन में उस चीज को आकर्षित करते हैं जिसके बारे में आप सोचते हैं . आपकी प्रबल सोच हकीक़त बनने का कोई ना कोई रास्ता निकाल लेती है .

आकर्षण का सिद्धांत ब्रह्मांड की वह चुंबकीय शक्ति है जो व्यक्ति के विचारों और भावों से मिश्रित होकर निकलती है।

आपके प्रत्येक विचार से एक ऊर्जा प्रवाहित होती है जो ब्रह्मांड में फैली हुई वैश्विक ऊर्जा से मिलती है। जब दोनों फ्रीक्वेंसी आपस में मिलती हैं तो आपका विचार आपके सामने सत्य बनकर आ जाता है। यह आकर्षण का नियम आपके जीवन में हर उस व्यक्ति, घटनाओं, परिस्थितियों तथा सफलता को प्रत्यक्ष करता है जिसके बारे में आप हमेशा सोचते रहते हैं और आपको विश्वास भी है कि ऐसा ही होगा। आकर्षण का नियम यह हमारे विश्वास और हमारी मानसिक धारणाओं का संग्रह है। इसके आधार पर ही आप अपने जीवन में जो चाहते हैं, उसे अधिक आकर्षित कर सकते हैं।

जो लोग आकर्षण के नियम में विश्वास करते हैं, वे लोग अपने जीवन में अत्यधिक केन्द्रित रहते हैं। क्योंकि उन्हें पता होता है कि उनके एक-एक विचार उनका भविष्य बना रहे हैं।
हालांकि कुछ लोग इस बात से सहमत नहीं होते हैं। लेकिन आकर्षण के नियम का सिद्धांत ही यही है कि जो इसमें जितना विश्वास रखता है यह उसके लिए इतना अधिक काम करता है।

Join
https://t.me/+RCBOO24o4PS1h2mj
2.2K views04:54
ओपन / कमेंट
2023-04-09 03:26:24 मन को हल्का करने वाला सुंदर सॉन्ग

तुम्हे सौंपकर सब चिंता फ़िकर |

सिंगर : Sonu Nigam
2.4K views00:26
ओपन / कमेंट
2023-04-07 02:55:06
मन हो खुश
और तन हो हर्षित
पहला सुख व्यक्ति तब पाता है
करके व्यायाम, ध्यान की साधना
जब वह पूर्णतः





निरोगी हो जाता है....

http://T.me/brahmacharya

अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिये अच्छे विचार ग्रहण करे।
खुश रहे
ओनली ONE शेयर FOR PLUS वाइब्स....


                     
3.2K viewsedited  23:55
ओपन / कमेंट