Get Mystery Box with random crypto!

Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy

टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya — Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy B
टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya — Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy
चैनल का पता: @brahmacharya
श्रेणियाँ: मनोविज्ञान , गूढ़ विद्या
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 33.48K
चैनल से विवरण

Brahmacharya ,The Vital Power
ब्रह्मचर्य पालन के लिए इस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़ा चैनल

#Celibacy
#ब्रह्मचर्य
#meditation
#yoga
#Brahmacharya
#health
#Motivation
#LifeStyle

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 14

2023-02-27 07:51:22 अब तो जागो तुम ....

मेरे युवा साथी,

जो दिखाया जा रहा है सोशल मीडिया में , विज्ञापनों में , बाजारों में ,वेब सिरीजो में, फिल्मों में, विज्ञापनों में , टीवी पर वो सब तुम्हे काम विकार में धकेलने की दिशा में ही है । तुम जब बार बार वैसा कंटेंट देखते है तो तुम्हारे विचार न चाहते हुए भी विकारों वाले चलते है । गलत ख्यालात तुम्हे घेर लेते है । इसमें फंसकर तुम अपना कीमती टाइम वेस्ट कर लेते हो । जो काम करना चाहिए वो रह जाता है ।

इन विकारों में मिलने वाला क्षणिक सुख इतना आनंद दायक लगता है कि भविष्य की चिंता किए बिना खुद को मलिन (गंदा) करते रहते हो । पछताते हो । तनाव में आ जाते हो ।

प्रिय मित्र ,अगर जरा भी समझ है तो आज एक बात समझ लो

जैसा कॉन्टनेट (मैटेरियल) आप देखोगे, पढ़ोगे ,सुनोगे वैसी ही तुम्हारी पर्सनेलिटी (व्यक्तित्व) बनेगी और उसी आधार पर तुम्हारा भाग्य(भविष्य) बनेगा ।

अब सोच लो ,देख लो ।

किधर जा रहे हो , कहीं तुम भी तो कलयुग की विकारी हवाओ की चपेट में नही आ गए हो । रुको तुम अभी ।

जांचों आज खुद को

और

अगर लग रहा है कुछ गलत हो रहा है , जिसे करके गलानी होती है तो आज ही उस पिंजरे से बाहर आने की प्लानिंग करो ।

अगले 90 दिन इससे फ्री रहने का संकल्प लो । देखो तुम्हारा ये जीवन महान काम करने के लिए बना है । इसे मिट्टी के भाव मत खो देना.....

Read More...
https://t.me/+RCBOO24o4PS1h2mj
347 views04:51
ओपन / कमेंट
2023-02-27 03:24:19 "जैसे विशाल भवन का आधार उसकी नींव है ,ठीक उसी तरह से ब्रह्मचर्य मनुष्य जीवन का आधार है।"‌‌


"Just as the base of a huge building is its foundation, in the same way celibacy is the basis of human life."‌‌
1.2K views00:24
ओपन / कमेंट
2023-02-26 11:45:41 तू खुद की खोज में निकल
तू किसलिए हताश है...
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश है
समय को भी तलाश है
2.5K views08:45
ओपन / कमेंट
2023-02-26 08:27:59

बहुत सुंदर नाटक (Drama)



"स्वर्ग में एक सीट खाली है ! "








प्यारे भाईयो और बहनों जीवन बदलने वाला नाटक है ये , पूरे परिवार के साथ बैठकर देखना
2.8K views05:27
ओपन / कमेंट
2023-02-26 06:33:47
केवल एक बार
2.9K views03:33
ओपन / कमेंट
2023-02-26 06:00:56
Spirituality Series

Day 26

2.8K views03:00
ओपन / कमेंट
2023-02-25 11:15:44
ऑनलाइन मेडिटेशन कोर्स

Online Meditation Course

26 फरवरी से 3 मार्च तक

रोजाना रात्रि 8 से 9 बजे तक

Free Registration Link

https://omshanti.zoom.us/meeting/register/tJcrcemvqzkqE9xOvRiaFs24-_hXOdMBJDps

रजिस्टर करने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर कंफर्मेशन और ज्वाइनिंग लिंक भेजी जायेगी।

ये गोल्डन मौका है आपके पास अगर अभी तक भी मेडिटेशन (ध्यान) करना नही सीखा है तो, वो भी घर बैठे !
225 views08:15
ओपन / कमेंट
2023-02-25 09:30:56
Spirituality Challenge

Day 25

811 views06:30
ओपन / कमेंट
2023-02-24 16:06:30 The Poem:आस में विश्वास है

ज़िंदगी कभी टुकड़ो टुकड़ो में
बड़ा ही तोड़ देती है
क्या चल रहा है जीवन मे
यह सोचने का नया मोड़ देती है...

कहे क्या और किससे बोले
भला कौन यहाँ समझता है
इस पत्थर की दुनिया मे
बस दिखावा ही बिकता है..


हकीकत इस जहाँ की ऐसी
बड़ा हताश कर देती है
कितना जोश भरता है कोई मन मे
उसे भी यह निराश कर देती है

न जाने कितनी जिंदगियां
हर रोज़ यू ही कुर्बान होती है
कोई बेचता है भावनाओ को
तो कहीं जवानी नीलाम होती है


जिस पर बीतती है
बस वही जानता है
बाकी तो कौन यहाँ
किसे पहचानता है...


सबको लगता है,की हँसने वाले
बहुत  ही ज़्यादा खुश होते है
पर कहा वे जानते है
अकेले में छिपकर कितना ये रोते है..

मुस्कुराहट तो होंठो की ,बस पर्दा है
कुछ ज़िंदगी के जख्म उससे छिप जाते है
किसी दिन खोलेंगे किताब अपनी
पर ज़ख्म  फिर हरे हो जाते है
..

जीवन का सफर है कुछ ऐसा ही
पर हाथ धरे बैठ नही सकते
रोती है आंखे तो बहने दो आँसू
कभी मगर


हौंसला हम छोड़ नही सकते...

हालात क्या है , कुछ भी तो नही
बादल है यह ,इन्हें तो हटना होगा
हम भानु ,भास्कर, आफताब है
भला हमे तो हर दिन जलना होगा

परिस्थितियों ने चाहे, बहुत हमे तोड़ा हैं
लगता है कभी की,कहीं का नही छोड़ा है

ऐसे खतरनाक मोड़ो पर भी जीवन के
इस पीड़ा को हमे सहना होगा
अपने मात पितु ,गुरुवर की खातिर
दर्द के कड़वे घूँट भी हमको पीना होगा


लाचार ज़िंदगी मे हल कोई होता नही
आशावादी के लिये तो
अमृत
खुद हलाहल  हो जाता है
अगर समर्पण हो सन्कल्प में मीरा जैसा
तो जीवन भी


अवश्य सफल हो जाता है

अवश्य सफल हो जाता है



             धन्यवाद
माध्यम:(कृतांत अनन्त नीरज...)

   
Never Give up



शिक्षा : प्यारे साथियों आप को आशावान रहना बहुत ज़रूरी है।
हम सभी के जीवन मे कई तरह की चुनौतियां  है।
ऊपर से  दुनिया और समाज के ताने आये दिन हमे विचलित करने का प्रयास करते रहेंगे...

जीवन का सफर लंबा है, अतः
यह पंक्तियां  सदा आपका साथ निभाती रहेंगी...
("ONLY ONE "share For Plus vibes...

जॉइन soon:-
http://t.me/brahmacharya

                   
1.4K viewsedited  13:06
ओपन / कमेंट
2023-02-24 07:24:28 लाइफ चेंजिंग बुक

भाग्य लिखने की कलम : कर्म

ये किताब भारत के हर युवा तक पहुंचाने में अपना सहयोग देना जी । कोई भी युवा इससे वंचित न रह जाए।

इस चैनल पर आज तक भेजी गई श्रेष्ठ किताबो में से एक
507 views04:24
ओपन / कमेंट