Get Mystery Box with random crypto!

Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy

टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya — Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy
चैनल का पता: @brahmacharya
श्रेणियाँ: मनोविज्ञान , गूढ़ विद्या
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 33.63K
चैनल से विवरण

Brahmacharya ,The Vital Power
ब्रह्मचर्य पालन के लिए इस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़ा चैनल

#Celibacy
#ब्रह्मचर्य
#meditation
#yoga
#Brahmacharya
#health
#Motivation
#LifeStyle

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 17

2023-02-25 09:30:56
Spirituality Challenge

Day 25

811 views06:30
ओपन / कमेंट
2023-02-24 16:06:30 The Poem:आस में विश्वास है

ज़िंदगी कभी टुकड़ो टुकड़ो में
बड़ा ही तोड़ देती है
क्या चल रहा है जीवन मे
यह सोचने का नया मोड़ देती है...

कहे क्या और किससे बोले
भला कौन यहाँ समझता है
इस पत्थर की दुनिया मे
बस दिखावा ही बिकता है..


हकीकत इस जहाँ की ऐसी
बड़ा हताश कर देती है
कितना जोश भरता है कोई मन मे
उसे भी यह निराश कर देती है

न जाने कितनी जिंदगियां
हर रोज़ यू ही कुर्बान होती है
कोई बेचता है भावनाओ को
तो कहीं जवानी नीलाम होती है


जिस पर बीतती है
बस वही जानता है
बाकी तो कौन यहाँ
किसे पहचानता है...


सबको लगता है,की हँसने वाले
बहुत  ही ज़्यादा खुश होते है
पर कहा वे जानते है
अकेले में छिपकर कितना ये रोते है..

मुस्कुराहट तो होंठो की ,बस पर्दा है
कुछ ज़िंदगी के जख्म उससे छिप जाते है
किसी दिन खोलेंगे किताब अपनी
पर ज़ख्म  फिर हरे हो जाते है
..

जीवन का सफर है कुछ ऐसा ही
पर हाथ धरे बैठ नही सकते
रोती है आंखे तो बहने दो आँसू
कभी मगर


हौंसला हम छोड़ नही सकते...

हालात क्या है , कुछ भी तो नही
बादल है यह ,इन्हें तो हटना होगा
हम भानु ,भास्कर, आफताब है
भला हमे तो हर दिन जलना होगा

परिस्थितियों ने चाहे, बहुत हमे तोड़ा हैं
लगता है कभी की,कहीं का नही छोड़ा है

ऐसे खतरनाक मोड़ो पर भी जीवन के
इस पीड़ा को हमे सहना होगा
अपने मात पितु ,गुरुवर की खातिर
दर्द के कड़वे घूँट भी हमको पीना होगा


लाचार ज़िंदगी मे हल कोई होता नही
आशावादी के लिये तो
अमृत
खुद हलाहल  हो जाता है
अगर समर्पण हो सन्कल्प में मीरा जैसा
तो जीवन भी


अवश्य सफल हो जाता है

अवश्य सफल हो जाता है



             धन्यवाद
माध्यम:(कृतांत अनन्त नीरज...)

   
Never Give up



शिक्षा : प्यारे साथियों आप को आशावान रहना बहुत ज़रूरी है।
हम सभी के जीवन मे कई तरह की चुनौतियां  है।
ऊपर से  दुनिया और समाज के ताने आये दिन हमे विचलित करने का प्रयास करते रहेंगे...

जीवन का सफर लंबा है, अतः
यह पंक्तियां  सदा आपका साथ निभाती रहेंगी...
("ONLY ONE "share For Plus vibes...

जॉइन soon:-
http://t.me/brahmacharya

                   
1.4K viewsedited  13:06
ओपन / कमेंट
2023-02-24 07:24:28 लाइफ चेंजिंग बुक

भाग्य लिखने की कलम : कर्म

ये किताब भारत के हर युवा तक पहुंचाने में अपना सहयोग देना जी । कोई भी युवा इससे वंचित न रह जाए।

इस चैनल पर आज तक भेजी गई श्रेष्ठ किताबो में से एक
507 views04:24
ओपन / कमेंट
2023-02-24 06:22:40
Spirituality Challenge

Day 24

Duration: 24 seconds
737 views03:22
ओपन / कमेंट
2023-02-23 09:08:25
आपके लिए 7 दिन का चैलेंज

क्या आप तैयार है ?
1.4K views06:08
ओपन / कमेंट
2023-02-23 08:48:51


Real Freedom


सच्ची स्वतंत्रता
1.5K views05:48
ओपन / कमेंट
2023-02-23 06:43:30


स्पिरिचुअल सीरीज

Day 23

अवधि : 32 सेकंड

1.8K views03:43
ओपन / कमेंट
2023-02-22 19:11:45 हमारे English भाषा के चैनल में जुड़े

https://t.me/+CpipsEnym6szOTRl

लिंक सुबह 7 बजे तक खुले !
800 views16:11
ओपन / कमेंट
2023-02-22 07:04:45

ब्रह्मचर्य का महिमा गान

भगवान बुद्ध - ‘‘भोग और रोग साथी है और ब्रह्मचर्य आरोग्य का मूल है।’’

गुरुगोविन्द सिंह - ‘‘इंद्रिय संयम करो, ब्रह्मचर्य पालो, इससे तुम बलवान और वीर्यवान बनोगे।’’

आयुर्वेदाचार्य वाग्भट्ट - ‘‘संसार में जितना सुख है वह आयु के अधीन है और आयु ब्रह्मचर्य के अधीन है।’’

छांदोग्योपनिषद् - ‘‘एक तरफ चारों वेदों का उपदेश और दूसरी तरफ ब्रह्मचर्य, यदि दोनों की तौला जाए तो ब्रह्मचर्य का पलड़ा वेदों के उपदेश से पलड़े के बराबर रहता है।’’

भीष्मपितामह - ‘‘तीनों लोक के साम्राज्य का त्याग करना, स्वर्ग का अधिकार छोड़ देना, इससे भी कोई उत्तम वस्तु हो, उसको भी छोड़ देना परन्तु ब्रह्मचर्य को भंग न करना।’’

स्वामी रामतीर्थ - ‘‘जैसे दीपक का तेल-बत्ती के द्वारा ऊपर चढक़र प्रकाश के रूप में परिणित होता है, वैसे ही ब्रह्मचारी के अन्दर का वीर्य सुषुम्रा नाड़ी द्वारा प्राण बनकर ऊपर चढ़ता हुआ ज्ञान-दीप्ति में परिणित हो जाता है।’’

जीव शास्त्री डॉ० क्राउन एम.डी . - ‘‘ब्रह्मचारी यह नहीं जानता कि व्याधिग्रस्त दिन कैसा होता है। उसकी पाचन शक्ति सदा नियमित रहती है। उसकी वृद्धावस्था में बाल्यावस्था जैसा ही आनन्द रहता है।’’

प्रो० रौवसन - ‘‘ब्रह्मचारी की बुद्धि कुशाग्र और विशद होती है, उसकी वाणी मोहक होती है, उसकी स्मरण शक्ति तीव्र होती है, उसका स्वभाव आनन्दी और उत्साही होता है।’’

स्वामी विद्यानन्द - ‘‘ब्रह्मचर्य से परोपकार की वृत्ति जागृत होती है और परोपकार की वृत्ति के बिना किसी को मोक्ष मिलना सम्भव नहीं है।’’

आचार्य विनोबा भावे - ‘‘मैं नहीं कहता कि ब्रह्मचर्य आसान चीज है। हाँ विशाल कल्पना मन में रखोगे तो आसान हो जाएगा। ऊँचा आदर्श सामने रखना और उसके लिए संयमी जीवन का आचरण करना, इसको मैं ब्रह्मचर्य कहता हूँ।’’

महात्मा गाँधी - ‘‘अनेक लोग कहते हैं और मैं मानता हूँ कि मुझमें बड़ा उत्साह है। मैं अपनी यह हालत लगभग 20 वर्ष तक विषय भोग में लिप्त रहने के बाद प्रारम्भ किए गए ब्रह्मचर्य से हासिल कर सका हूँ। यदि इन 20 वर्षों को भी बचा सका होता तो आज मेरे उत्साह का पार ही न रहता।’’



आज के समय में चारित्रिक दुर्गति के विभिन्न कारण :-

1. टी.वी. व सिनेमा की सत्यानाशी हवा।

2. अश्लील साहित्य और चित्र।

3. वर्तमान शिक्षा पद्धति व शिक्षण संस्थानों का वातावरण।

4. कुसंगति।

5. मोबाईल कम्पनियों द्वारा ......।

6. परिवार में पारिवारिक व आत्मीय वातावरण का अभाव।

7. इन्टरनेट का दुरुपयोग।

Join करे https://t.me/brahmacharya
827 views04:04
ओपन / कमेंट
2023-02-22 04:38:20


स्पिरिचुअल सीरीज

Day 22

अवधि : 27 सेकंड





 
1.2K viewsedited  01:38
ओपन / कमेंट