Get Mystery Box with random crypto!

Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy

टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya — Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy B
टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya — Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy
चैनल का पता: @brahmacharya
श्रेणियाँ: मनोविज्ञान , गूढ़ विद्या
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 33.37K
चैनल से विवरण

Brahmacharya ,The Vital Power
ब्रह्मचर्य पालन के लिए इस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़ा चैनल

#Celibacy
#ब्रह्मचर्य
#meditation
#yoga
#Brahmacharya
#health
#Motivation
#LifeStyle

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 12

2023-03-11 05:50:01
STORY OF
GOLDEN AGE BHARAT


अपनी गौरवशाली भारतीय संस्कृति और विरासत पर गर्व करे(BEST VIDEO)

MUST WATCH


http://t.me/Brahmacharya

शेयर करना न भूले



1.3K views02:50
ओपन / कमेंट
2023-03-11 05:11:42
1.4K views02:11
ओपन / कमेंट
2023-03-10 09:20:36 सफलता के लिए टिप्स

Success requires replacement

• ALCOHOL —> WATER
• FAILING —> LEARNING
• OVERTHINKING —> ACTION
• BLAME —> RESPONSIBILITY
• TOXIC FRIENDS —> MENTORS
• EXCUSES —> GRATITUDE
• NETFLIX —> SLEEP
• FAKE INFLUENCER —> INSPIRING CREATOR

....Read more
2.9K views06:20
ओपन / कमेंट
2023-03-09 12:33:27
आप वो सबकुछ कर सकते हो, जो आपने सोच लिया है, और आप वो सब भी सोच सकते हो, जो आपने अब तक सोचा भी नही। चाहे वो कितना ही बड़ा क्यों न हो

किंतु
परन्तु
अगर
मगर
काश
IF
But
की ज़रूरत नही????

क्या?,
कैसे ?,
कब तक, .?
कहाँ?
, कितना?
आदि की भी
.चिंता त्याग कर
सबसे विराट चिंतन









किया जा सकता है.....



जॉइन soon-
http://t.me/brahmacharya

4.1K viewsedited  09:33
ओपन / कमेंट
2023-03-09 03:39:47
हेल्पलाइन नंबर जो हर बहन के पास जरूर होने चाहिए ...
4.7K views00:39
ओपन / कमेंट
2023-03-08 14:22:29 THE POEM : तुम हो तो
(नारी के हर अंश को समर्पित...!

जब हम भाई है तो एक मासूम
बहन बिना सब सुना लगता है...


जब हम प्रेमी है तो
दिल पर राज करने वाली
इक मासूम प्रेमिका  बिना
सबकुछ अधूरा लगता है...


जब हम पति है तो
पत्नी हमे जीना सीखाती है...


और जब हम पिता है,
तो एक नन्ही सी बिटिया
बेहद याद   आती है



भला कैसे भूल जाए हम उस माँ को
जो हर नारी में कहीं न कही रहती है
भले कितना ही दूर क्यों न हो जाये हम
पर हर लड़के के दिल में वो रहती है



चरण बद्ध रूप में प्रस्तुत:-


तुम हो तो ये घर लगता है
वरना सच कहूँ
बहुत डर लगता है
बहुत डर लगता है...

तुम हो तो यह जीवन पवित्र है
वरना कहाँ कोई इसका चरित्र है
  
तुम हो तो
यह जीवन बनता महान है 
बिन तुम्हारे तो
बस सांसो के कुछ  निशान है
बस सांसो के कुछ निशान है...

तुम हो तो यह जीवन
खिलते कमल सा है
वरना किसी
माया के दलदल सा है
माया के दलदल सा है...

तुम हो तो यह जीवन
खिलती कलियों का उपवन है
वरना जैसे
बिना सुगंध का कोई चन्दन है


तुम हो तो यह जीवन
चाँद कि शीतलता है
और सूरज कि गर्मी है
जो तुम नही तो
सिर्फ ऐब और बेशर्मी है
सिर्फ ऐब और बेशर्मी है...

तुम हो तो यह जीवन
पुष्पो कि कोमलता है
बिजली कि चपलता है
जो तुम नही तो 
सिर्फ जटिलता है
सिर्फ जटिलता है

तुम हो तो यह जीवन
नदियों के पावन मीठे जल सा है
वरना सच कहूँ
एक आत्मघाती छल सा है
आत्मघाती छल सा है...

तुम हो तो यह जीवन
बुद्ध,  महावीर 
और  गाँधी कि अहिंसा है
जो तुम नही तो बस
स्वार्थ कि कोई मंशा है
स्वार्थ कि कोई मंशा है...

जो तुम हो
तो जीवन कि ईश्वर
सदा मेरे साथ है
वरना यह जीवन एक
कुटिल मज़ाक है
बस कुटिल मज़ाक है..

तुम हो तो
इस जीवन मे आत्मसम्मान है
वरना कहाँ कोई त्याग
और कहाँ कोई बलिदान है
कहा कोई बलिदान है..?

तुम हो तो यह जीवन
विष्णु का सुदर्शन और
शिव का त्रिशूल है...
जो तुम नही तो
बिना खुशबू का कोई फूल है
बिना खुशबू का कोई फूल है...
  
तुम हो तो यह जीवन
कृष्ण कि भगवद गीता है
वरना जैसे
बिना राम के सीता है
बिना राम के सीता है...

तुम हो तो
जीवन मे ज़िम्मेदारी आती है
ख़ुदद्दारी आती है
जो तुम नही तो बस
खुद से ही गद्दारी आती है

तुम हो तो यह जीवन पवित्र प्रेम
कि    शक्ति है    भक्ति है
बिन तुम्हारे तो बस माया कि
आसक्ति है, माया कि आसक्ति है


         धन्यवाद
Inspired From: COMMITMENT
    माध्यम:(कृतांत अनन्त नीरज)



शिक्षा: प्रत्येक महिला अपने घर परिवार का अभिन्न हिस्सा है। समाज का महत्वपूर्ण भाग होने के साथ- साथ नारी "राष्ट्र हित और विश्वकल्याण "के गुणों को स्वयं में समाहित रखती है। अतः वे हमेशा ही पूज्य  है।
वह दो परिवारों के मध्य का सेतु है, और एक नई पीढ़ी की पथ प्रदर्शक भी


वेदों में भी महिलाओं की महिमा को गाया है, साथ ही भारतीय संविधान में भी नारी के बेहतर और गरिमा युक्त जीवन हेतु उपबंध किए है...

SO AlWAYS
(Love Woman + Respect Woman + Encourage Woman...


प्रत्येक नारी कि सुरक्षा और सम्मान
हर पाप और सामाजिक अपराध का अंत है  ,और इसकी शुरुआत घर से ही होती है
....


जॉइन soon:
http://t.me/brahmacharya

देश की हर बेटी - हर माँ  व हर बहन को स्पेशल फील कराने के लिये सिर्फ एक व्यक्ति को यह कविता अवश्य करे...
NOW YOUR TURN...



                
    
4.5K viewsedited  11:22
ओपन / कमेंट
2023-03-08 05:13:16
Happy Women's Day
4.8K views02:13
ओपन / कमेंट
2023-03-08 05:11:13
4.3K views02:11
ओपन / कमेंट
2023-03-08 03:44:15
पवित्रता एक शुद्ध सफेद कैनवास की तरह है जिस पर प्रेम और खुशी के रंग हमेशा के लिए रहते हैं। यह होली हमारे जीवन में पावनता लाने का माध्यम बने।

आप सभी को इस प्यार भरी, रंगीन और खुशी की बारिश करने वाली होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
4.2K views00:44
ओपन / कमेंट
2023-03-07 11:52:51 The Poem: होली का गुलाल

दर्द को अपने दवा बनाकर
ठोकरों को भी शिक्षा बनाकर
प्रफुल्लित सा
अपना हाल बनाता हूँ
ज़िंदगी को अपने मैं तो
होली का गुलाल बनाता हूँ...



पीड़ा को अपनी सुख बनाकर
सकारात्मक अपना रुख बनाकर
उत्साही अपनी चाल बनाता हूँ
मैं तो यौवन को भी अपने
होली का गुलाल बनाता हूँ...



मायूसी को मुस्कान बनाकर
माँ बाप की दुआओं को ढाल बनाकर
सारे अफसोस और मलाल मिटाता हूँ
जीवन को अपने मैं तो
होली का गुलाल बनाता हूँ...


निराशा को अपनी आस बनाकर
शंकित मन मे भी विश्वास जगाकर
पराक्रम को अपने
और भी विकराल बनाता हूँ
यौवन को अपने मैं तो
होली का गुलाल बनाता हूँ...


भूत सबक है, भविष्य सुधारने का
वर्तमान कर्मक्षेत्र संवारना है मुझे
नही मैं ,यू ही गाल बजाता हूँ
जीवन को अपने मैं तो
होली का गुलाल बनाता हूँ..


बिखरी हिम्मत को फिर समेटकर
ग्लानि और पश्चाताप को लपेटकर
विजय तिलक से
अपना भाल सजाता हूँ
जीवन को इसी तरह से प्यारे
होली का गुलाल बनाता हूँ



नकारात्मक विचार रोकना चाहेंगे तुझे
और विकार भी खूब जोर लगाएंगे
ऐसे में संयम नियम की

मैं तो मशाल जलाता हूँ
यौवन को इस तरह से अपने
होली का गुलाल बनाता हूँ...


बाधाओं को अब चीरकर
साधारण दूध को खीर कर
धीरज से पलो को
महीने और साल बनाता हूँ
वादा है खुद से
जीवन को अपने मैं तो
होली का गुलाल बनाता हूँ...

होली का गुलाल बनाता हूँ...



              धन्यवाद
(माध्यम: कृतांत अनन्त नीरज)



शिक्षा:- प्यारे साथियों हमारे जीवन मे बहुत सी चुनोतियाँ होना स्वाभाविक है, लेकिन हम उनसे दुःखी होकर या निराश होकर आगे बढ़ना नही छोड़ सकते।

ऐसे समय मे हमारी आशा, विश्वास और कभी न हिम्मत हारने वाली फितरत ही हमारे जीवन का गुलाल है, अर्थात यही हमारे हर दर्द और घाव पर मलहम करने वाली औषधि है...
इसी सकारात्मक दृष्टिकोण से अपने जीवन को ,अपने जीवन की होली (खुशी) का गुलाल बनाइए। और यह उत्साही किरदार" हर दिन" निभाइये...

HOLI FOR EVERY DAY
Keep Smiling Champion


जॉइन soon
http://t.me/brahmacharya


अपने साथ साथ अन्यो के जीवन को भी सतरंगी करने के लिये, सिर्फ एक व्यक्ति को यह "होली का गुलाल" अवश्य शेयर कीजियेगा...
   अब आपकी बारी



                   
1.8K viewsedited  08:52
ओपन / कमेंट