Get Mystery Box with random crypto!

Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy

टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya — Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy B
टेलीग्राम चैनल का लोगो brahmacharya — Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy
चैनल का पता: @brahmacharya
श्रेणियाँ: मनोविज्ञान , गूढ़ विद्या
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 33.37K
चैनल से विवरण

Brahmacharya ,The Vital Power
ब्रह्मचर्य पालन के लिए इस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़ा चैनल

#Celibacy
#ब्रह्मचर्य
#meditation
#yoga
#Brahmacharya
#health
#Motivation
#LifeStyle

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 13

2023-03-06 19:49:09

होली का आध्यात्मिक महत्व


आप सभी को होली की कोटि कोटि शुभकामनाएं
736 views16:49
ओपन / कमेंट
2023-03-06 11:19:25 The Poem: जल रहा हूँ मैं


करके गलतियां हज़ार, एक ही
अग्नि में पशचाताप की
जल रहा हूँ मैं
अस्त हुआ हूँ कई बार तब भी
सूरज सा फिर निकल रहा हूँ मैं


शांत हूँ ,मौन हूँ तब भी
मन मे पल पल बोल रहा हूं मैं
छिन्न भिन्न होकर भी प्यारे
अभिन्न डोल रहा हूँ
मैं


नाकामिया क्यों मिली इतनी
सो बीती कड़ियों को खोल रहा हूँ मैं
क्या कहूँ अब
सफलता और असफलता के तराजू में
खुद को ही आज तौल रहा हूँ मैं



कितनी बार जाने
खुशियो का उपवन उजाड़ा
कली एक नई बनकर
फिर खिल रहा हूँ मैं
आंसुओ की धार से मन के ज़ख्मो पर
मरहम मल रहा हूँ मैं


टूटकर बुरी तरह से
क्षण क्षण बिखर रहा हूँ मैं
छोड़ी न आस  प्रार्थना
और संकल्पों पर अपने
इसी विश्वास से अब निखर रहा हूँ मैं...


क्रुद्ध हूँ खुद के कारनामो से,
पर फिर खुद को आज
सहन करने को अड़ रहा हूँ मैं
मन ही मन इस मन के महाभारत में
पल पल धर्मयुद्ध लड़ रहा हूँ मैं....



निराशा में चूर हूँ, न कोई रखता गुरुर हूँ
गुनाह करके भी सचमें   बेकसूर हूँ
अपने इस न्याय की खातिर
खुद से जघड़ रहा हूँ मैं
कांटो के इस लहुलुहान पथ पर भी
पुष्पों की तलाश में धीमे ही सही पर
थोड़ा थोड़ा चल रहा हूँ मैं



चाहा जो कभी वो पाया नही,
और जो पाया वो कभी चाहा  नही
ऐसा क्यों?इस प्रश्न का खोज हल रहा हूँ मै...

होता जो भी है, अच्छे के लिए होता है
क्यों मेरे प्यारे मन तू तब भी रोता है
बस
इस विश्वास पर रोज चल रहा हूं मैं...

खण्ड खण्ड होकर भी अखंड हूँ,
हार कर भी गाता विजय का गीत हूँ
इस रवैये से खुद को
नितदिन बदल रहा हूँ मैं

हाँ ज्योति से ज्वाला बनने की आस में
पुंज से प्रकाश का
महापुंज बनने के विश्वास में
दर्द की इस  भट्टी में जल रहा हूँ मैं


सँघर्ष इतना आसान है नही फिर भी
बस चल रहा हूँ मैं
कोयले से हीरा बनने की चाह में
बुरी तरह जल रहा हूँ मैं...


पर तब भी बस चल रहा हूँ मैं
हाँ जल रहा हूँ मैं
एक दहन हुआ होलिका का
और एक यहाँ कर रहा हूँ मैं
लगाकर आग हर विकार में खुदके
उसकी तपिश में तप रहा हूँ मैं...



हा जल रहा हूँ मैं,,,
खुद को ही अब


बदल रहा हूँ मैं
हाँ जल रहा हूँ मैं

             धन्यवाद
(माध्यम: कृतांत अनन्त नीरज)

जॉइन soon:
http://t.me/brahmacharya



शिक्षा: होली के इस पावन अवसर पर मन मे छिपी हर बुराई का दहन करने का संकल्प करते है। आइए साथ मे मिलकर जीवन मे प्रेम और खुशियो के रंग भरते है
ओनली ONE शेयर FOR PLUS वाइब्स....


                  
2.6K views08:19
ओपन / कमेंट
2023-03-05 03:41:15 कब्ज का इलाज करने के घरेलू उपाय

क़ब्ज़ होने का सबसे बड़ा कारण शरीर में पानी की कमी होना है। पानी की कमी होने पर आँतो में मल सूखने लगता है और मल त्याग करने में काफ़ी ज़ोर लगाना पड़ता है।

1. रोगी को पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए और खाना खाते समय पानी नही पीना चाहिए।

2. फलो में पपीता और अमरूद ज़रूर खाना चाहिए।

3. पेट में जमे हुए मल को बाहर निकालने के लिए 1 कप गुनगुने पानी में 1 नींबू निचोड़ कर पिए।

4. 1 ग्लास गरम दूध रात को सोने से पहले पिए।

5. अगर मल आँतो में चिपक रहा हो तो दूध में 1 से 2 चम्मच अरंडी का तेल मिला कर पिए।

6. इसबगोल की भूसी क़ब्ज़ के इलाज में रामबाण का काम करती है। 125 ग्राम दही मे 10 ग्राम इसबगोल की भूसी घोल कर सुबह शाम खाने से आराम मिलता है।

7. एक चौथाई कप गरम पानी में 1 चम्मच मीठा सोडा मिला कर पिए

8. दही खाने से शरीर में अच्छे बॅक्टीरिया की मात्रा बढ़ेगी।

9. दिन में २ से ३ कप दही का सेवन ज़रूर करे।

10. एक ग्लास गरम दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच घी मिला कर घोल ले और रात को सोने से पहले पिए।एक ग्लास दूध में थोड़ी अंजीर उबाल ले और सोने से पहले पीने से क़ब्ज़ दूर होती है।

11 ऐसी जरूरी और उपयोगी जानकारी रोजाना जानने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/+lHeOB0kJZxgxYjY1
1.3K views00:41
ओपन / कमेंट
2023-03-04 06:46:13 नाइटफॉल (स्वप्नदोष) का इलाज

स्वपन दोष कोई बड़ी बीमारी नही है ।
उससे घबराए नही
स्वप्नदोष में ज्यादा वीर्य नही निकलता है
केवल प्रोस्टेटिक जूस निकलता है ।

लेकिन कोसिस हो की बिल्कुल भी न हो ।स्वप्नदोष का पूरा इलाज संभव है।

खान पान का ध्यान रखे ।

रात्रि को हल्का भोजन करे

अच्छी किताबे पढ़ कर सोए

पैर धोकर सोए ।

परमात्मा को धन्यवाद करके सोए।

स्वप्नदोष का डिटेल्ड इलाज हमने https://t.me/brahmacharya/3365 पर भेजा हुआ है वहा से हेल्प लेवे।
2.4K views03:46
ओपन / कमेंट
2023-03-03 15:24:47 The POEM(नेशनल एसेट):।

भारत 2047 (द सुपरपावर)



रक्षा से  लेकर  अन्तरिक्ष की  कक्षा तक
सप्त ऋषि से लेकर उत्पादक  कृषि तक
विश्व का वही  हर क्षेत्र में दाता होगा
ऐसा विकसित भारत ही
सारे जग का भाग्यविधाता होगा

रोशनी वसुधैव कुटुम्बकम की तब
सारे जगत में झिलमिल जगमगाएगी
हर एक व्यक्ति के चरित्र में जब
सहिष्णुता संग पवित्रता भी आएगी

उत्पादकता में जब राष्ट्र हमारा अव्वल होगा
विश्व को निर्यात करने के तब काबिल होगा
जहाँ कोई पढ़ा लिखा  फिर न जाहिल होगा
भारत हमारा ऐसा
समावेशी शिक्षा का साहिल होगा

गूंज सनातन संस्कृति की पृरे विश्व मे होगी
आयुर्वेद और योग का जग में परचम होगा
जय होगी भारत माँ की और
हर ज़ुबा पर यही एक सरगम होगा

आत्मनिर्भरता है प्रथम
हर भारतीय का यही कहना होगा
महिलाओं  का सशक्तिकरण ही
उस superPower का गहना होगा

नाउम्मीदो  की  उम्मीद   वहाँ होगी
और मायूसो को आशा भी नज़र आएगी
इस मासूम वतन के लिये की हुई दुआएं
खुशबू बनकर जग में बिखर जाएगी

बेरोजगारों  को  काम  और
गरीबो को भरपेट खाना मिलेगा
सभी पिछड़ों को रहने को
सुविधा सम्पन्न बिजली-युक्त ठिकाना मिलेगा..

कलाम का वो  अदभुत भारत
न कभी फिर किसीका गुलाम होगा
हर देश का गर्व से
उस भारत को सलाम होगा

अंतिम से अंतिम का तब उदय होगा
दीनदयाल का सार्थक अंत्योदय होगा
गांधी का रामराज्य जिसमे झलकेगा
होगा सबका उत्थान और

सर्वोदय चमकेगा...
सर्वोदय चमकेगा...

विवेकानंद से प्रेरित हर युवा
जहां  कर्तव्य  परायण  होगा
न होगा कोई गरीब तब
वास्तव में मूर्त तब दरिद्र नारायण होगा

समता और समरसता की अमर
ज्योति वहाँ  तब  जलती  होगी
भेदभावों की मोम भी अपनी
अंतिम कड़ी में बस पिघलती होगी

भाईचारे और बंधुत्व की अनोखी मिसाल
ऐसा हमारा प्यारा वतन होगा
विविधता  में  एकता  समाए
अम्बेडकर के सपनो का यही तो
प्यारा सा चमन होगा...

भगतसिंह का समाजवाद भी वहाँ मुखरित होगा
बलिदानी वीरों का दिल भी तब हर्षित होगा
ऋषि दयानंद का स्वप्न भी अब साकार होगा
संस्कारो से सुसज्जित नई पीढ़ी का
जब  आकार होगा...

अध्यात्म और आधुनिकता का
वो अद्भुत मिलन होगा
सतत विकास संग जहाँ
प्रकृति रक्षा का
नियमित चलन होगा

जहाँ विज्ञान और इस्लाम मिलकर
और अनेक कलाम जन्मेंगे
भारत भूमि के ऐसे लाखो वीर
विश्व पटल पर मार्तंड बनकर चमकेंगे

त्याग बलिदानों  से ही हमारे
ऐसा मजबूत भारत खड़ा होता है
करते है  युवा ऐसा त्याग भी
जिन्होंने  नेताजी सुभाष को पढ़ा होता है

वतन कि इस माटी के लिये ही शहीदों ने
रक्त की अपने, हर एक बूंद को खोया है
ऐसे अद्वितीय राष्ट्र को  बडी शिद्दत से
लौह पुरुष ने एकता के सूत्र में पिरोया है

ऐसे अनमोल  भारत की अखंडता
सदा अमिट और अटल होगी
रखी जाएगी वचन की लाज
बात सच जितनी आज है
उतनी ही आने वाले कल भी होगी
आने वाले कल भी होगी

पवित्र भारत तब प्रत्येक भारतीय का
एक महाअभियान होगा
विश्वगुरु है मेरा भारत
यह अतुलित  हर एक
व्यक्ति मे स्वाभिमान होगा

इस अदभुत भारत मे ब्रह्मचर्य का
सहज फिर से गुणगान होगा
अधिकार और कर्तव्य सन्तुलन पर टिके
मधुर रिश्तो पर विनम्र अभिमान होगा

डिजिटल युग मे  नया इतिहास
अब लिखा जाएगा
मानवता प्रेमी सभ्यता  का गौरव गीत
सारे जग तक पहुँचाया जाएगा

विनिर्माण का वो हब होगा
उत्पादन जहाँ पर  सब होगा
प्रगति में देश की होगा हर नागरिक तन्मय
और वो प्यारा वतन हमारा रब होगा

हर हाथ मे आवश्यक कौशल होगा
अंतिम व्यक्ति का भी जीवन सफल होगा
इसीलिये तो आज हमको तपना है
साकार यह सपना फिर कल होगा

सोने की चिड़िया अब बाज़ बन जाएगी
एक नए स्वर्णिम भारत का आग़ाज़ बन जाएंगी
200 सालों में 45 ट्रिलियन डॉलर जो लुटाए हमने
वह क्षतिपूर्ती भरने को मेहनत हमारी
अबूझ प्यास बन जाएगी

अहिंसा परमोधर्मः का महान श्लोक
वो भारत  सबको सुनाएगा
धर्म हिंसा तथैव च सत्य यह भी
न किसी से कभी छिपायेगा
रहेगा परमाणु सम्पन्न सदा
इस षड्यंत्रकारी युग मे वो
और फिर

बुद्धा बार बार मुस्कुराएगा

अथाह, अमिट और अतुलित बलशाली भारतवर्ष से,
हर रिपु की कुटिल नज़रे झुक जाएंगी
देखकर सर्वशक्तिमान पंचमवेद भारत को
भोगवादी तथाकथित  महाशक्तियां भी शर्माएगी

जानकर विश्व सम्राट जय की व्यापकता
जग सारा सर्वे भवन्तु सुखिनः को अपनाएगा
अखंड भारत ही है विश्वगुरु
बस यही एक गीत गायेगा..
बस यही एक गीत गायेगा..

     धन्यवाद
(माध्यम: कृतांत अनन्त नीरज)

शिक्षा- यह सिर्फ कविता नही बल्कि भारत का  स्वर्णिम भविष्य है।  इस कविता में उन सभी बुनियादी सूत्रों को समाहित  किया है, जो विश्व पटल पर भारत को एक विकसित व आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में प्रस्तुत करने के लिये आवश्यक है..

जब मैं चलू, तो कदम एक होता है
तुम भी साथ चलो,
तब यह दो हो जाएंगे

चलते चलते बस यूं ही
कुछ वर्षों में यह कदम


140 करोड़ हो जाएंगे

So ओनली One शेयर For Bright Future Of Our Nation
!

               
1.6K viewsedited  12:24
ओपन / कमेंट
2023-03-03 14:02:48
हमारे एक सब्सक्राइबर की फीडबैक
2.0K views11:02
ओपन / कमेंट
2023-03-02 09:30:27 सफलता के लिए टिप्स

Success requires replacement

• ALCOHOL —> WATER
• FAILING —> LEARNING
• OVERTHINKING —> ACTION
• BLAME —> RESPONSIBILITY
• TOXIC FRIENDS —> MENTORS
• EXCUSES —> GRATITUDE
• NETFLIX —> SLEEP
• FAKE INFLUENCER —> INSPIRING CREATOR

....Read more
1.8K views06:30
ओपन / कमेंट
2023-02-28 14:47:32 तुझे   पढ़ना  होगा   क्योंकि



हाँ तुझे पढ़ना होगा, इसलिए नही
की तुझे किसी से होड़ करनी है
इसलिये नही, की
तुझे फर्स्ट ही आना है
और इसलिये भी नही
की तुझे किसी को पीछे कर
उसे नीचा दिखाना है

बल्कि उस माँ के लिये
तुझे पढ़ना है
जिस माँ ने LKG से लेकर
तुझे साईकल दिलाने तक
हर बार स्कूल की लास्ट बेल बजने तक
तेरा इंतज़ार किया है
...

उस पिता के लिये तुम्हे पढ़ना होगा
जिसने हर बार ,अपना पेट काटकर
तुम्हे काबिल इंसान बनाने की उम्मीद में
हर महीने की फीस भरी है


दोस्तो तुम्हे पढ़ना ही होगा
किसी और के लिये नही,
तो  सिर्फ खुद की
उस मेहनत को बचाने के लिये
जो तुमने" हर क्लास" को
पार करने के लिये करी है...


दोस्तो आज क्या नही है आपके पास
गाड़ी है, बड़ा घर है
टाइम पर खाना भी मिलता है..

Ac है, कूलर है, और एक
साफ सुथरा कमरा भी है
पढ़ने के लिये
बहुत अच्छी कोचिंग भी
जॉइन की है आपने..

मगर साथियो हर किसी के पास
तो ये नही है न
कोई तो चाहकर भी नही पढ पाता है
क्योंकि उसके पास किताबे
खरीदने के भी, पैसे  नही है..
कोई  ठेला चलाता है..
तो कोई सब्ज़ियां बेच रहा है..
कोई कचरा उठा रहा है..
और कोई बाल मजदूरी कर
घर चलाने के लिये मज़बूर है..

लेकिन दोस्तों
आप तो बहुत खुशनसीब है
आपको तो सिर्फ पढ़ना ही है न
क्या अब भी आपको लगता है,
की पढ़ना मुश्किल है?
खुद विचार कीजिये


साथियो आपको पढ़ना होगा
ताकि आप अच्छे गुणों को
खुद में धारण कर सके...
निरंतर युवा रहने के लिये
आपको पढ़ते रहना होगा...
आपको सीखते रहना होगा...
लाचारों की मदद करने के लिये,
आपको पढ़ते रहना होगा...
नाउम्मीदो की एक
उम्मीद की किरण बनने के लिये
आपको पढ़ना ही होगा...

प्यारे साथियो हमें पूरा विश्वास है
की आप सबकुछ कर सकते हो
चाहे वो ca बनना हो

या   आईएएस बनना

चाहे वो प्रधानमंत्री बनना हो

या फिर एक राष्ट्र्पति बनना

आपकी आशा और आपके विश्वास के लिये
कुछ भी असंभव नही है

क्योंकि आप युवा हो
आप भारत की जान हो
भारत की शान हो....!

बस विश्वास रखकर आगे बढ़िए,
साथियो आपको पढ़ना ही होगा,
ताकि आप एक अच्छे और
काबिल इंसान बन सके



कुछ लिख के सो
कुछ पढ़ के सो
थोड़ा ही सही यार
कल से कुछ



आगे बढ़ के सो


                 धन्यवाद

माध्यम:(कृतांत अनन्त नीरज)


सभी साथियों को अपने आने वाले  
Exams के लिये All THe BEST

और सिविल सर्विसेज का साक्षात्कार(Personality Test)  देने वाले सभी साथियों को बहुत सारी शुभकामनाएं...

यह प्रेरक पोस्ट एक student को गिफ्ट के रूप में ज़रूर शेयर कीजिये। ताकि वह अभी वही करे, जो उन्हें करना चाहिए...(study)


जॉइन soon:-
http://t.me/brahmacharya

Keep Going Champion
..
भारत के हर बच्चे तक, हर विद्यार्थी तक इसे भेजने हेतु
NOW YOUR TURN



                    
475 viewsedited  11:47
ओपन / कमेंट
2023-02-28 07:37:52 गलतियाँ होने पर घबराये नहीं

अगर कोई व्यक्ति आपसे यह कहे कि उसने अपने जीवन में कभी कोई गलती नहीं कि तो आप यह समझ ले कि वह व्यक्ति आपसे कोरा झूठ बोल रहा है।गलती तो इंसान ही करता है।जब वह गलती करता है तभी उस गलती से सीखता है। और अगली बार वह उस काम को बेहतर ढंग से करता है।सबसे बड़ी गलती हम तब करते है।जब हम कोई भी काम सिर्फ इस सोच के कारण नहीं करते कि मुझसे यह काम नहीं होगा या मुझसे कोई गलती हो जाएगी।और इस सोच के कारण हम प्रयास ही नहीं करते।जो हमारे लिए बहुत नुकसानदायक होता है।इसलिए गलती होने के डर से या असफल होने के डर से आप अपने बेहतरीन मौको को न गवाएं।बल्कि प्रयास करे यह आपको नई सीख देगा
1.7K views04:37
ओपन / कमेंट