Get Mystery Box with random crypto!

कब्ज का इलाज करने के घरेलू उपाय क़ब्ज़ होने का सबसे बड़ा कारण | Brahmacharya™ (ब्रह्मचर्य) Celibacy

कब्ज का इलाज करने के घरेलू उपाय

क़ब्ज़ होने का सबसे बड़ा कारण शरीर में पानी की कमी होना है। पानी की कमी होने पर आँतो में मल सूखने लगता है और मल त्याग करने में काफ़ी ज़ोर लगाना पड़ता है।

1. रोगी को पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए और खाना खाते समय पानी नही पीना चाहिए।

2. फलो में पपीता और अमरूद ज़रूर खाना चाहिए।

3. पेट में जमे हुए मल को बाहर निकालने के लिए 1 कप गुनगुने पानी में 1 नींबू निचोड़ कर पिए।

4. 1 ग्लास गरम दूध रात को सोने से पहले पिए।

5. अगर मल आँतो में चिपक रहा हो तो दूध में 1 से 2 चम्मच अरंडी का तेल मिला कर पिए।

6. इसबगोल की भूसी क़ब्ज़ के इलाज में रामबाण का काम करती है। 125 ग्राम दही मे 10 ग्राम इसबगोल की भूसी घोल कर सुबह शाम खाने से आराम मिलता है।

7. एक चौथाई कप गरम पानी में 1 चम्मच मीठा सोडा मिला कर पिए

8. दही खाने से शरीर में अच्छे बॅक्टीरिया की मात्रा बढ़ेगी।

9. दिन में २ से ३ कप दही का सेवन ज़रूर करे।

10. एक ग्लास गरम दूध में आधा चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच घी मिला कर घोल ले और रात को सोने से पहले पिए।एक ग्लास दूध में थोड़ी अंजीर उबाल ले और सोने से पहले पीने से क़ब्ज़ दूर होती है।

11 ऐसी जरूरी और उपयोगी जानकारी रोजाना जानने के लिए टेलीग्राम पर जुड़े
https://t.me/+lHeOB0kJZxgxYjY1