Get Mystery Box with random crypto!

प्रशासक समिति हिन्दी चैनल

टेलीग्राम चैनल का लोगो prashasaksamitiofficial — प्रशासक समिति हिन्दी चैनल
टेलीग्राम चैनल का लोगो prashasaksamitiofficial — प्रशासक समिति हिन्दी चैनल
चैनल का पता: @prashasaksamitiofficial
श्रेणियाँ: धर्म
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 11.99K
चैनल से विवरण

उद्देश्य : हिन्दुओं को जगाना, उनमें राष्ट्रीयता, हिन्दुत्व की भावना भरना है। बौद्धिक रूप व ह्रदय से हिन्दूवादी, देशभक्त बनाना है, जिससे विधर्मियो का प्रतिकार कर सकें व देशविरोधी ताकतो से लड़ सकें।
https://t.me/PrashasakSamitiNetwork

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 4

2023-06-10 04:18:54
श्रीमद्भागवत गीता श्रवणामृत (कर्म योग )

अध्याय - ०३ ; श्लोक - १६

शनिवार, १०/०६/२०२३, आषाढ़, कृष्णपक्ष, सप्तमी

   Join
https://t.me/PrashasakSamitiSamskritam

       
349 views01:18
ओपन / कमेंट
2023-06-10 02:30:39 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

रामायण एवं वेद पाठन

श्रीमद् वाल्मीकि रामायणम्

बालकाण्ड:

षट्सप्ततितमः सर्गः ॥ ७६ ॥

वसिष्ठस्य वचः श्रुत्वा भरतो धरणी गतः ।
प्रेतकृत्यानि सर्वाणि कारयामास धर्मवित् ॥ ३ ॥

भावार्थ : वसिष्टजीका वचन सुनकर धर्मज्ञ भरतने पृथ्वीपर पड़कर उन्हें साष्टाङ्ग प्रणाम किया और मन्तियोद्वारा पिताके सम्पूर्ण प्रेतकर्मका प्रवन्ध करवाया ॥ ३ ॥

उद्धृत्य तैलसंसेकात् स तु भूम निवेशितम् ।
आपीतवर्णवदनं प्रसुप्तमिव भूमिपम् ॥ ४ ॥

भावार्थ : राजा दशरथका शव तेलके कड़ाहसे निकालकर भूमिपर रखा गया। अधिक समयतक तेलमें पड़े रहनेसे उसका मुख कुछ पीला हो गया। उसे देखनेसे ऐसा जान पड़ता था, मानो भूमिपाल दशस्थ सो रहे हो ॥ ४ ॥

क्रमशः.....


अहिंसा परमोधर्मः धर्म हिंसातथैव च:

अहिंसा मनुष्य का परम धर्म है, और धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करना उससे भी श्रेष्ठ है..!!

जब जब धर्म (सत्य) पर संकट आये तब तब तुम शस्त्र उठाना
         
       जय श्री राम

   Join https://t.me/PrashasakSamitiOfficial

   
656 views23:30
ओपन / कमेंट
2023-06-10 02:30:15 प्रशासक समिति

जय सत्य सनातन

आज की हिंदी तिथि

युगाब्द-५१२५
विक्रम संवत-२०८०
तिथि - सप्तमी दोपहर 02:01 तक तत्पश्चात अष्टमी
https://www.prashasaksamiti.com/2023/06/panchang_9.html

दिनांक - 10 जून 2023
दिन - शनिवार
विक्रम संवत् - 2080
शक संवत् - 1945
अयन - उत्तरायण
ऋतु - ग्रीष्म
मास - आषाढ़ (गुजरात, महाराष्ट्र में ज्येष्ठ)
पक्ष - कृष्ण
नक्षत्र - शतभिषा दोपहर 03:39 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद
योग - विष्कम्भ दोपहर 12:49 तक तत्पश्चात प्रीति
राहु काल - सुबह 09:16 से 10:58 तक
सूर्योदय - 05:53
सूर्यास्त - 07:25
दिशा शूल - पूर्व दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:30 से 05:12 तक
निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:18 से 01:00 तक
व्रत पर्व विवरण -
विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाया जाय तो वह रोग बढ़ानेवाला तथा शरीर का नाशक होता है । अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

लसोड़ा ( गोंदी ) सेवन से स्वास्थ्य लाभ

लसोड़ा को हिन्दी में गोंदी, गोंदे और निसोरा भी कहते हैं । यह मधुर, कसैला, शीतल, कृमिनाशक, विषनाशक, बालों के लिए हितकारी, अग्निवर्द्धक, वातशामक, पाचक, कफ निकालनेवाला, अतिसार व जलन दूर करनेवाला, दर्द और सब प्रकार के विष को नष्ट करनेवाला होता है ।

इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, फाइबर, आयरन, फॉस्फोरस व कैल्शियम मौजूद होते हैं । यह हड्डियों को मजबूत बनाता है और शरीर को कई अन्य बीमारियों से राहत देता है । कच्चे लसोड़े का साग और अचार भी बनाया जाता है ।

लसोड़े के औषधीय उपचार

अतिसार : लसोड़े की छाल को पानी में घिसकर पिलाने से अतिसार ठीक होता है ।

हैजा (कालरा) : लसोडे़ की छाल को चने की छाल में पीसकर हैजा के रोगी को पिलाने से हैजा रोग में लाभ होता है ।

दांतों का दर्द : लसोड़े की छाल का काढ़ा बनाकर उस काढ़े से कुल्ला करने से दांतों का दर्द दूर होता है ।

शक्तिवर्द्धक : लसोड़े के फलों को सुखाकर उनका चूर्ण बना लें । इस चूर्ण को चीनी की चाशनी में मिलाकर लड्डू बना लें । इसको खाने से शरीर मोटा होता है और कमर मजबूत जाती है ।

शोथ (सूजन) : लसौड़े की छाल को पीसकर उसका लेप आंखों पर लगाने से आंखों के शीतला के दर्द में आराम मिलता है ।

पुनरावर्तक ज्वर : लसोड़ा की छाल का काढ़ा बनाकर 20 से लेकर 40 मिलीलीटर को सुबह और शाम सेवन करने से लाभ होता है ।

प्रदर रोग : लसोड़ा के कोमल पत्तों को पीसकर रस निकालकर पीने से प्रदर रोग और प्रमेह दोनों मिट जाते हैं ।

दाद : लसोड़ा के बीजों की मज्जा को पीसकर दाद पर लगाने से दाद मिट जाता है ।

फोड़े-फुंसियां : लसोड़े के पत्तों की पोटली बनाकर फुंसियों पर बांधने से फुंसिया जल्दी ही ठीक हो जाती हैं ।

गले के रोग : लसोड़े की छाल के काढ़े से कुल्ला करने से गले के सारे रोग ठीक हो जाते हैं ।

नोट: इसका स्वभाव शीतल होता है । लसोड़ा का अधिक मात्रा में उपयोग मेदा (आमाशय) और जिगर के लिए हानिकारक हो सकता है ।

शनिवार के दिन विशेष प्रयोग

शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)

हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)

आर्थिक कष्ट निवारण हेतु

एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।

जय श्री राम
  हिन्दू राष्ट्र भारत

Join https://t.me/PrashasakSamitiOfficial

782 views23:30
ओपन / कमेंट
2023-06-09 15:47:28
श्रीमद्भागवत गीता श्रवणामृत (कर्म योग )

अध्याय - ०३ ; श्लोक - १४ , १५

शुक्रवार, ०९/०६/२०२३, आषाढ़, कृष्णपक्ष, षष्ठी

   Join
https://t.me/PrashasakSamitiSamskritam

       
482 views12:47
ओपन / कमेंट
2023-06-09 02:32:44 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

रामायण एवं वेद पाठन

श्रीमद् वाल्मीकि रामायणम्

बालकाण्ड:

षट्सप्ततितमः सर्गः ॥ ७६ ॥

राजा दशरथका अन्त्येष्टिसंस्कार

तमेवं शोकसंतप्तं भरते कैकयीसुतम् ।
उवाच वदतां श्रेष्ठो वसिष्ठः श्रेष्ठवागृषिः ॥ १ ॥

भावार्थ : इस प्रकार शोकसे संतप्त हुए केकयीकुमार भरतसे वक्ताओंमें श्रेष्ठ महर्षि वसिष्ठने उत्तम वाणीमें कहा- ॥ १ ॥

अलं शोकेन भद्रं ते राजपुत्र महायशः ।
प्राप्तकालं नरपतेः कुरु संयानमुत्तमम् ॥ २ ॥

भावार्थ : महायशस्वी राजकुमार ! तुम्हारा कल्याण हो। यह शोक छोड़ो, क्योंकि इससे कुछ होने जानेवाला नहीं है। अब समयोचित कर्तव्यपर ध्यान दो राजा दशरथके शवको दाहसंस्कार के लिये ले चलनेका उत्तम प्रबन्ध करो ॥ २ ॥

क्रमशः.....


अहिंसा परमोधर्मः धर्म हिंसातथैव च:

अहिंसा मनुष्य का परम धर्म है, और धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करना उससे भी श्रेष्ठ है..!!

जब जब धर्म (सत्य) पर संकट आये तब तब तुम शस्त्र उठाना
         
       जय श्री राम

   Join https://t.me/PrashasakSamitiOfficial

   
981 views23:32
ओपन / कमेंट
2023-06-09 02:30:24 प्रशासक समिति

जय सत्य सनातन

आज की हिंदी तिथि

युगाब्द-५१२५
विक्रम संवत-२०८०
तिथि - षष्ठी शाम 04:20 तक तत्पश्चात सप्तमी
https://www.prashasaksamiti.com/2023/06/panchang_8.html

दिनांक - 09 जून 2023
दिन - शुक्रवार
शक संवत् - 1945
अयन - उत्तरायण
ऋतु - ग्रीष्म
मास - आषाढ़
पक्ष - कृष्ण
नक्षत्र - धनिष्ठा शाम 05:09 तक तत्पश्चात शतभिषा
योग - वैधृति दोपहर 03:46 तक तत्पश्चात विष्कम्भ
राहु काल - सुबह 10:58 से 12:39 तक
सूर्योदय - 05:53
सूर्यास्त - 07:24
दिशा शूल - पश्चिम दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:30 से 05:12 तक
निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:18 से 01:00 तक
व्रत पर्व विवरण -
विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन के नियम

प्रत्येक मनुष्य दीर्घ, स्वस्थ और सुखी जीवन चाहता है । यदि स्वस्थ और दीर्घजीवी बनना हो तो कुछ नियमों को अवश्य समझ लेना चाहिए ।

आसन-प्राणायाम, जप-ध्यान, संयम-सदाचार आदि से मनुष्य दीर्घजीवी होता है ।

मोटे एवं सूती वस्त्र ही पहनें। सिंथेटिक वस्त्र स्वास्थ्य के लिए हितकर नहीं हैं ।

विवाह तो करें किंतु संयम-नियम से रहें, ब्रह्मचर्य का पालन करें ।

आज जो कार्य करते हैं, सप्ताह में कम-से-कम एक दिन उससे मुक्त हो जाइये । मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि जो आदमी सदा एक जैसा काम करता रहता है उसको थकान और बुढ़ापा जल्दी आ जाता है ।

चाय-कॉफी, शराब-कबाब, धूम्रपान बिल्कुल त्याग दें । पानमसाले की मुसीबत से भी सदैव बचें । यह धातु को क्षीण व रक्त को दूषित करके कैसंर को जन्म देता है। अतः इसका त्याग करें ।

लघुशंका करने के तुरंत बाद पानी नहीं पीना चाहिए, न ही पानी पीने के तुरंत बाद लघुशंका जाना चाहिए । लघुशंका करने की इच्छा हुई हो तब पानी पीना, भोजन करना, मैथुन करना आदि हितकारी नहीं है । क्योंकि ऐसा करने से भिन्न-भिन्न प्रकार के मूत्ररोग हो जाते हैं । ऐसा वेदों में स्पष्ट बताया गया है ।

मल-मूत्र का वेग (हाजत) नहीं रोकना चाहिए, इससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है व बीमार भी पड़ सकते हैं । अतः कुदरती हाजत यथाशीघ्र पूरी कर लेनी चाहिए ।

प्रातः ब्रह्ममुहूर्त में उठ जाना, सुबह-शाम खुली हवा में टहलना उत्तम स्वास्थ्य की कुंजी है ।

दीर्घायु व स्वस्थ जीवन के लिए प्रातः कम से कम 5 मिनट तक लगातार तेज दौड़ना या चलना तथा कम से कम 15 मिनट नियमित योगासन करने चाहिए ।

कौनसा चित्र घर के लिए अशुभकारक

निम्नलिखित चित्र घरकी दीवार आदिमें नहीं लगाने चाहिये और न किवाड़ आदिमें अंकित कराने चाहिये ।

सिंह, सियार, सूअर, साँप, गिद्ध, उल्लू, कबूतर, कौआ, बाज, बगुला, गोह, बन्दर, ऊँट, बिल्ली आदिके चित्र । मांसभक्षी पशु-पक्षियोंके चित्र । रामायण, महाभारत आदिके युद्धके चित्र । खड्गयुद्धके चित्र इन्द्रजालिक चित्र, राक्षसों, भूत-प्रेतोंके भयंकर चित्र, रोते हुए मनुष्यके चित्र - ये सभी चित्र अशुभ फलदायक हैं ।
(समराङ्गण० ३८ । ७१-७२ )

इन ५ कारणों से आयुष्य नष्ट होता है

(१) अति शारीरिक परिश्रम
(२) भय
(३) चिंता
(४) कामविकार का अधिक भोग
(५) अंग्रेजी दवाइयाँ, कैप्सूल, इंजेक्शन, ऑपरेशन आदि की गुलामी

जय श्री राम
  हिन्दू राष्ट्र भारत

Join https://t.me/PrashasakSamitiOfficial

979 views23:30
ओपन / कमेंट
2023-06-08 19:26:40
श्रीमद्भागवत गीता श्रवणामृत (कर्म योग )

अध्याय - ०३ ; श्लोक - १३

बृहस्पतिवार, ०८/०६/२०२३, आषाढ़, कृष्णपक्ष, पञ्चमी

   Join
https://t.me/PrashasakSamitiSamskritam

       
437 views16:26
ओपन / कमेंट
2023-06-08 18:57:01 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

झूठ बोलो तो ऐसा बोलो, कि दुनिया आपको आपिया कहे

आज गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ university के East Campus का उद्घाटन होने जा रहा है. आम आदमी पार्टी इसका Credit लेने के लिए उछल रही है.

देखिए क्या है सच और क्या आपियों का झूठ

https://www.prashasaksamiti.com/2023/06/aap-ka-paap.html



ऐसे और आर्टिकल पढ़ने हेतु विजिट करें

VISIT- www.PrashasakSamiti.Com

877 views15:57
ओपन / कमेंट
2023-06-08 17:55:16 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

गंगा जमना दमोह को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं जो अपने आप में चिंताजनक है, देश की सुरक्षा की दृष्टि से भी गंभीर हैं और हिंदुओं की सुरक्षा उनके धर्म की स्वतंत्रता को लेकर भी विषय गंभीर बना हुवा हैं।

अब चौंका देने वाली जानकारी ये सामने आ रही हैं की पास की एक मस्जिद से भी एक रास्ता स्कूल के लिए जाता है।

पढ़िए पूरा आर्टिकल और सावधान रहें, सतर्क रहें तभी सुरक्षित रहेंगे

https://www.prashasaksamiti.com/2023/06/ganga-jamna-school-raw.html

ध्यान रहे हिंदुओं ये मामला केवल 1 स्कूल का नहीं अपितु विचार कीजिए को जैसे इस स्कूल में खेल चल रहा था वैसे ही देश के कितने स्कूलों में जेहादी ताकतें एक्टिव होंगे और कितने स्कूलों में हमारे बच्चों के ब्रेन वाशिंग का काम चल रहा होगा?

हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए भेज रहे हैं लेकिन स्कूलों में तो बच्चों का धर्मांतरण किया जा रहा है ,उन्हें जेहादी, आतंकी ना जाने क्या बनाया जा रहा है। जिन बच्चों को हम देश के विकास के लिए तैयार कर रहे हैं कही वो देश के विनाश के साधन तो नहीं बन रहे।



ऐसे और आर्टिकल पढ़ने हेतु विजिट करें

VISIT- www.PrashasakSamiti.Com


समिती से जुड़कर हिंदुत्व जागरण में हमारा सहयोग करने हेतु लिंक पर क्लिक करें
https://api.whatsapp.com/send?phone=918989271300&text=जय_श्री_राम ..%20मैं%20आपकी%20प्रशासक%20 %20समिति%20से%20जुड़ना%20चाहता%20हूँ%20कृपया%20जानकारी%20उपलब्ध%20करवाए

841 views14:55
ओपन / कमेंट
2023-06-08 16:55:14 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

Blog : जय सत्य सनातन

आज का ब्लॉग : ऐतिहासिक पुरुष बंदा बैरागी "पुण्यतिथि" जिन्हें मुगल आतंकियों ने इस्लाम कुबूलवाने के लिए अनवरत यातनाएं दी, इतना ही नहीं अपने ही बच्चे का दिल इनके मुंह में ठूंस दिया लेकिन... यातनाएं और मृत्यु स्वीकार को इस्लाम नहीं

https://www.prashasaksamiti.com/2023/06/banda-bairagi-8.html

प्रतिदिन ऐसी सकारात्मक प्रेरणादायक कहानी के लिए “प्रेरणादायक कहानियाँ टेलीग्राम चैनल” से जुड़िये
https://t.me/Inspirational_Story

            जय श्री राम
      हिन्दू राष्ट्र भारत

Join @Inspirational_Story

    
762 views13:55
ओपन / कमेंट