Get Mystery Box with random crypto!

प्रशासक समिति हिन्दी चैनल

टेलीग्राम चैनल का लोगो prashasaksamitiofficial — प्रशासक समिति हिन्दी चैनल
टेलीग्राम चैनल का लोगो prashasaksamitiofficial — प्रशासक समिति हिन्दी चैनल
चैनल का पता: @prashasaksamitiofficial
श्रेणियाँ: धर्म
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 11.99K
चैनल से विवरण

उद्देश्य : हिन्दुओं को जगाना, उनमें राष्ट्रीयता, हिन्दुत्व की भावना भरना है। बौद्धिक रूप व ह्रदय से हिन्दूवादी, देशभक्त बनाना है, जिससे विधर्मियो का प्रतिकार कर सकें व देशविरोधी ताकतो से लड़ सकें।
https://t.me/PrashasakSamitiNetwork

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 9

2023-05-13 08:07:20 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

ज्ञानवापी - शिवलिंग

Tweet :- ज्येष्ठ कृष्ण ०८, २०८०

अब पता चलेगा ज्ञानवापी परिसर में मिला शिवलिंग कितना पुराना है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वाराणसी अदालत का फैंसला पलटते हुए ज्ञानवापी में प्राप्त शिवलिंग की बिना कोई क्षति पहुंचाए कार्बन डेटिंग करने का आदेश दिया


कमेंट में हर हर महादेव लिखें और RT करें

RT max
https://twitter.com/OfficialTeamPs/status/1657219831224242176?t=hkb98Q4Hjl_wLIWcGBEkbQ&s=19

पढ़ें आर्टिकल
https://www.prashasaksamiti.com/2023/05/blog-post_21.html

VISIT-
www.prashasaksamiti.com

कृपया रिट्वीट ( RT ) करें, लाइक करें, Comment करें

व्हाट्सएप पर समिति से जुड़कर सहयोग करने हेतु क्लिक करें
https://wa.me/918989271300

अब स्वदेशी कुटुंब एप पर भी समिति से जुड़े
https://kutumb.app/prashaasak-samiti?ref=5XMGB&screen=points_screen_share


हिन्दुत्व जागरण, राष्ट्रहित और धर्म प्रचार हेतु प्रशासक समिति के इन तीनों ट्विटर एकाउंट को फॉलो अवश्य करें

https://www.twitter.com/OfficialTeamPs

https://www.twitter.com/Prashask_Samiti

https://www.twitter.com/NariShaktiTeam

टेलीग्राम पर प्रशासक समिति के ट्विटर चैनल व ग्रुप से जुड़िए

https://t.me/OfficialTeamPs

https://t.me/+h7Hfmay-qIc0ZDVl

    
274 viewsedited  05:07
ओपन / कमेंट
2023-05-13 07:24:24 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

हिन्दू राष्ट्र - 18

आ. मानसिक स्तर का धर्माभिमान दर्शानेवाले हिन्दुत्वनिष्ठ, हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए अपात्र !
हिन्दुत्वनिष्ठों की वर्तमान स्थिति के विषय में बताने का कारण यह है कि मानसिक स्तर का धर्माभिमान दर्शानेवाले, मानसिक स्तर के हिन्दुत्वनिष्ठ होते हैं। इसीलिए इनके राष्ट्र एवं धर्म सम्बन्धी कार्य में निरंतरता नहीं रहती। राष्ट्र एवं धर्म की हानि के विषय में मन का रोष घटते ही उनका यह तात्कालिक कार्य समाप्त हो जाता है । ऐसे लोगों के बल पर हम भीड तो इकट्ठा कर सकते हैं, पर इससे हिन्दू राष्ट्र की स्थापना नहीं होगी।

इ. हिन्दुओ, धर्माचरण और साधना कर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के योग्य बनें!
धर्माचरण और साधना करने से हिन्दू धर्म की श्रेष्ठता की अनुभूति होती है। उस समय खरा धर्माभिमान उत्पन्न होता है। तब समाज, राष्ट्र एवं धर्म का वास्तविक हित साधने के लिए प्रयत्न होते हैं। धर्माचरण और साधना करने से व्यक्ति धर्मनिष्ठ बनता है। धर्मनिष्ठ व्यक्ति धर्म का अनादर नहीं करता और दूसरों को ऐसा करने से रोकता है अथवा विरोध करता है। ऐसा व्यक्ति ही, धर्मरक्षा का कार्य कर सकता है। इससे ध्यान में आता है कि हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का कार्य धर्माचरणी और साधना करनेवाले हिन्दू ही कर सकते हैं। (३.५.२०१४)


३. साधना क्या है ?
हिन्दू धर्म के अनुसार मनुष्यजन्म ईश्‍वराप्ति से ही सफल होता है। ईश्‍वर की प्राप्तिके लिए प्रतिदिन किए जानेवाले प्रयासों को साधना कहते हैं। कुछ लोग व्यक्तिगत साधना के रूप में पूजा-अर्चना, नामजप, ध्यान- धारणा, योगासन, होम-हवन, तीर्थयात्रा इत्यादि करते हैं। जिन्हें गुरु प्राप्ति हो चुकी है, ऐसे कुछ लोग अपने सद्गुरु के मार्गदर्शन में समष्टि साधना के रूप में सनातन धर्म का चार-सार, समाजसहायता, राष्ट्रजागृति तथा धर्मरक्षा का कार्य करते हैं! कुछ लोग भारतमाता को देवी मानकर उसका कार्य करने के लिए समर्पित रहते हैं, अर्थात कर्मयोगानुसार साधना करते हैं। (३.५.२०१४)

४. हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का कार्य करते समय कौन-सी साधना करनी चाहिए ?

४ अ. हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए प्रतिदिन प्रार्थना करना
हिन्दुओ, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, छत्रपति शिवाजी महाराज के समान जनता को आदर्श राज्य देनेवाले नेताआें का हिन्दू राष्ट्र स्थापित हो, इसके लिए अपने उपास्य देवतासे तिदिन प्रर्थना करें! (२५.५.२०१३)

४ अ १. हिन्दू राष्ट्र स्थापना के उपक्रम सफल होने के लिए प्रतिदिन प्रर्थना करना :- हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए किसी अन्य संगठन का उपक्रम अथवा आंदोलन हो रहा हो, तो उसकी सफलता के लिए उपास्यदेवता से प्रर्थना करें।

४ अ २. हिन्दू राष्ट्र-सम्बन्धी भाषण का आरम्भ और समापन देवता की प्रार्थना से करना : सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समिति के वक्ता सदैव भगवान श्रीकृष्ण को वंदन कर, हिन्दू राष्ट्र-सम्बन्धी भाषण आरम्भ करते हैं तथा भाषण के अन्त में भी प्रार्थना करते हैं। ऐसा करने से देवता के आशीर्वाद मिलते हैं। (२३.४.२०१२)

आगे ४ आ. संकटकाल में तथा हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए अपने उपास्य देवता का अथवा भगवान श्रीकृष्ण का नामजप निरन्तर करें !

सोर्स :-
https://www.hindujagruti.org/hindi/hindu-rashtra/importance-of-spiritual-practice
.
            जय श्री राम
      हिन्दू राष्ट्र भारत

   Join https://t.me/PrashasakSamitiOfficial

    
343 views04:24
ओपन / कमेंट
2023-05-13 02:29:56 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

रामायण एवं वेद पाठन

श्रीमद् वाल्मीकि रामायणम्

बालकाण्ड:
॥ त्रिसप्ततितमः सर्गः (सर्ग ७३) ॥

तमेवमुक्त्वा जनको भरतं चाभ्यभाषत ॥ ३१ ॥
गृहाण पाणिं माण्डव्याः पाणिना रघुनन्दन ।

भावार्थ : लक्ष्मणसे ऐसा कहकर जनकने भरतसे कहा- "रघुनन्दन ! माण्डवीका हाथ अपने हाथमें लो' ॥ ३१½ ॥

शत्रुघ्नं चापि धर्मात्मा अब्रवीन्मिथिलेश्वरः ॥ ३२ ॥
श्रुतकीर्तेर्महाबाहो पाणिं गृह्णीष्व पाणिना ।
सर्वे भवन्तः सौम्याश्च सर्वे सुचरितव्रताः ॥ ३३ ॥
पत्नीभिः सन्तु काकुत्स्था मा भूत् कालस्य पर्ययः ।

भावार्थ : फिर धर्मात्मा मिथिलेशने शत्रुघ्नको सम्बोधित करके कहा - 'महाबाहो ! तुम अपने हाथसे श्रुतकीर्तिका पाणिग्रहण करो। तुम चारों भाई शान्तस्वभाव हो। तुम सबने उत्तम व्रतका भलीभाँति आचरण किया है। ककुत्स्थकुलके भूषणरूप तुम चारों भाई पत्नीसे संयुक्त हो जाओ। इस कार्यमें विलम्ब नहीं होना चाहिये ' ॥ ३२-३३½ ॥

क्रमशः.....


अहिंसा परमोधर्मः धर्म हिंसातथैव च:

अहिंसा मनुष्य का परम धर्म है, और धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करना उससे भी श्रेष्ठ है..!!

जब जब धर्म (सत्य) पर संकट आये तब तब तुम शस्त्र उठाना
         
       जय श्री राम

   Join https://t.me/PrashasakSamitiOfficial

   
446 views23:29
ओपन / कमेंट
2023-05-13 02:29:51 प्रशासक समिति

जय सत्य सनातन

आज की हिंदी तिथि

युगाब्द-५१२५
विक्रम संवत-२०८०
तिथि - अष्टमी सुबह 06:50 तक तत्पश्चात नवमी 14 मई प्रातः 04:42 तक
https://www.prashasaksamiti.com/2023/05/blog-post_39.html

दिनांक - 13 मई 2023
दिन - शनिवार
शक संवत् - 1945
अयन - उत्तरायण
ऋतु - ग्रीष्म
मास - ज्येष्ठ
पक्ष - कृष्ण
नक्षत्र - धनिष्ठा सुबह 11:35 तक तत्पश्चात शतभिषा
योग - ब्रह्म सुबह 09:23 तक तत्पश्चात इन्द्र
राहु काल - सुबह 09:18 से 10:57 तक
सूर्योदय - 06:00
सूर्यास्त - 07:12
दिशा शूल - पूर्व दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:33 से 05:17 तक
निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:14 से 12:57 तक
व्रत पर्व विवरण - संत दादू दयालजी पुण्यतिथि
विशेष - नवमी को लौकी खाना त्याज्य है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

विघ्न-बाधाओं व दुर्घटना से बचने का उपाय

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।

रोज सुबह उठने पर अथवा घर से बाहर जाते समय एक बार इस मंत्र का जप कर लें तो विघ्न-बाधारहित, दुर्घटनारहित गाड़ी अपने रास्ते सफर करती रहेगी । और जीवन की शाम होने से पहले रोज उस त्र्यम्बक (परमात्मा) में थोड़ी देर शांत रहा करो ।

जब हृदयाघात का दर्द चालू हो तो....

(१) जब किसीको हृदयाघात (heart attack) जैसा छाती में दर्द हो तो अस्पताल में ले भागने के बजाय उस समय तुरंत उस व्यक्ति के हाथ की छोटी उँगली (कनिष्ठिका) के अग्रभाग को दबाओ । एक-दो लहसुन की कलियाँ खरल में रगड़ के जरा-सा शहद मिला के चटाओ तो जो कफ और वायु के कारण नली बंद हुई है, नाड़ियों में रक्त संचरण (blood circulation) कम हो गया है वह सामान्य हो जायेगा ।

(२) ब्लॉकेज हो तो बायपास सर्जरी नहीं कराना । १०-१२ मि.ली. छाना हुआ ताजा गोमूत्र अथवा १०-१२ मि.ली. गोमूत्र अर्क १ कप पानी में मिलाकर मुँह में ले के धीरे-धीरे पियो या गोझरण वटी की २-२ गोली सुबह-शाम पानी से लो तो भी ब्लॉकेज खुल जायेगा ।

(३) अपने आश्रमों में हृदय सुधा हृदयसुधा औषधि मिलती है वह भी ब्लॉकेज खोल देती है ।

शनिवार के दिन विशेष प्रयोग

शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)

हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)

आर्थिक कष्ट निवारण हेतु

एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।

जय श्री राम
  हिन्दू राष्ट्र भारत

Join https://t.me/PrashasakSamitiOfficial

434 views23:29
ओपन / कमेंट
2023-05-12 19:18:29 सच दिखाने वाले की ही आंख निकालेंगे कट्टरपंथी... क्यों इनपर कार्यवाही के लिए आवाज नहीं उठाते बुद्धिजीवी?





Must Watch Share & Subscribe

प्रशासक समिति
_(एकात्मिता सोशल वेलफेयर सोसाइटी)_
822 views16:18
ओपन / कमेंट
2023-05-12 18:42:43 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

श्रीलंका के सीरियल ब्लास्ट का लव जेहाद कनेक्शन

केरला स्टोरी वाली घटना यानी लव जिहाद में या दूसरे तरीकों से किशोरावस्था में हिंदू लड़के और लड़कियों का ब्रेनवाश करके उन्हें अपने इस्लाम के जाल में फंसा कर उन्हें या तो बच्चा पैदा करने वाली फैक्ट्री बना देना या फिर आतंकी बना देना यह सब कुछ सिर्फ केरल में नहीं हुआ इन लोगों ने यह प्रयोग श्रीलंका में भी किया था।

लिंक पर क्लिक कर श्रीलंका स्टोरी को विस्तार से पढ़ें

https://www.prashasaksamiti.com/2023/05/blog-post_498.html

आप मित्रों ने जोम्बी भी फ़िल्में देखी होंगी... जिसमें खून पीने वाले जोम्बी जिस मनुष्य को काट लेते हैं, वह साधारण मनुष्य भी जोम्बी बन जाता है... और दूसरों का खून पीने लगता है... इस प्रकार यह "चेन सिस्टम" चलता जाता है...

केरल के ईसाई तो "जाग गए", यानी कुछ समय पहले खुलकर "लव जेहाद" के विरोध में उतर आए हैं... लेकिन "तथाकथित प्रगतिशील हिन्दू" (यानी शतुरमुर्ग) अभी भी रेती में अपना सिर घुसाए, तूफ़ान की तरफ अपना पिछवाड़ा करके खड़े हैं...

निष्कर्ष :-"खून पीने वाले जोम्बियों" से खुद भी यथासंभव दूर रहें... और अपने परिजनों को भी दूर रखें...


समिती से जुड़कर हिंदुत्व जागरण में हमारा सहयोग करने हेतु लिंक पर क्लिक करें
https://api.whatsapp.com/send?phone=918989271300&text=जय_श्री_राम ..%20मैं%20आपकी%20प्रशासक%20 %20समिति%20से%20जुड़ना%20चाहता%20हूँ%20कृपया%20जानकारी%20उपलब्ध%20करवाए
818 views15:42
ओपन / कमेंट
2023-05-12 18:06:12 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

Blog :- जय सत्य सनातन

आज का ब्लॉग :- संत का आशीर्वाद


https://www.prashasaksamiti.com/2023/05/blog-post_56.html

प्रतिदिन ऐसी सकारात्मक प्रेरणादायक कहानी के लिए “प्रेरणादायक कहानियाँ टेलीग्राम चैनल” से जुड़िये
https://t.me/Inspirational_Story

            जय श्री राम
      हिन्दू राष्ट्र भारत

Join @Inspirational_Story

    
623 views15:06
ओपन / कमेंट
2023-05-12 18:06:08 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

जिस दिन शक्तावतों और चूंडावतों के बीच प्राण देने के लिये हुई प्रतियोगिता की भांति हिंदुओं के विभिन्न व्यक्तियों समूहों व जातियों में आपस में लड़ने के स्थान पर देश के लिये बलिदान देने की होड़ लग जायेगी उस दिन हिंदुत्व और भारत की राह रोकने की क्षमता संसार की सारी शक्तियाँ मिलकर भी नहीं जुटा पायेंगी।

अवस्य पढ़ें शक्तावतों और चूंडावतों की ये प्रेरणादायक दास्तान..

https://www.prashasaksamiti.com/2023/05/blog-post_12.html

            जय श्री राम
      हिन्दू राष्ट्र भारत

   Join https://t.me/PrashasakSamitiOfficial

    
569 views15:06
ओपन / कमेंट
2023-05-12 17:12:02 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

केवल केरल हो नही पुर देश में "लव जेहाद आतंक" तेजी से फैल रहा है - 4 ताजा स्टोरी

जो लोग केलर स्टोरी को प्रोपेगेंडा बता रहे हैं जो लोग लव जिहाद को कल्पना बता रहे हैं वह इन चार अलग-अलग राज्यों की स्टोरीज को ध्यान से समझे तो पता चलेगा प्रोपेगेंडा फिल्म नहीं बल्कि आप फैला रहे हैं झूठ लव जिहाद नहीं बल्कि आपकी बातें हैं।

लव जेहाद के मामले पूरे देश के कोने कोने से लगातार सामने आ रहे हैं फिर भी हिंदू माता पिता और हिंदू बच्चियां सतर्क नहीं हो रही, उन्हें लगता है की उनका अब्दुल वैसा नहीं है जिसके कारण वो भी शिकार होती हैं और नायकीय यातनाएं सह रही हैं।

The Kerala story अपने आप में एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण फिल्म है जो हिंदू माता पिता और हिंदू बच्चियों को सावधान करती है, ये फिल्म लव जेहाद के खेल को उजागर करती है और साथ ही हिंदुओं को कमियों को तरफ भी इशारा करती है। जेहादी अपने तरीके तो बदल लेंगे लेकिन यदि हिंदू अपनी बच्चियों को धर्म ज्ञान देंगे, उन्हें अपनी परंपराओं से जोड़ेंगे तो किसी भी तरीके से जेहादी उन्हें अपना शिकार नहीं बना पाएंगे।

ग्वालियर से लेकर दुबई तक हिंदू लड़कियों को कैसे पूरे प्लान के साथ फंसाकर शिकार बनाया गया उसे दिखाती ये 4 स्टोरी अवस्य पढ़ें और सावधान रहें क्योंकि लव जेहाद रूपी आतंक केवल केरल में ही नही अपितु पूरे देश में
फैला हुवा है और जेहादी पूरी प्लानिंग के साथ और फंडिंग के साथ काम पर लगे हुए हैं

https://www.prashasaksamiti.com/2023/05/4.html


समिती से जुड़कर हिंदुत्व जागरण में हमारा सहयोग करने हेतु लिंक पर क्लिक करें
https://api.whatsapp.com/send?phone=918989271300&text=जय_श्री_राम ..%20मैं%20आपकी%20प्रशासक%20 %20समिति%20से%20जुड़ना%20चाहता%20हूँ%20कृपया%20जानकारी%20उपलब्ध%20करवाए

559 views14:12
ओपन / कमेंट
2023-05-12 14:52:58 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

इनको जहां मर्जी बिठा दो जो मर्जी काम दे दो यह करेंगे वही जो इनको करना है...

#जेहाद

सूरत गुजरात में एक सेल्टर होम बनाकर शाहिद मसीद सोसाइटी को दिया गया, लेकिन सोसाइटी ने क्या किया? सोसाइटी ने धर्म के आधार पर भेदभाव किया और अपनी कम्यूनिटी
के लोगों को सब सुविधाएं दी लेकिन हिंदुओं को प्रताड़ित किया...

https://hindi.opindia.com?p=905409

गुजरात के सूरत में शेल्टर होम का प्रबंध करने वाली ट्रस्ट पर धर्म के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगा है। स्थानीय पार्षद ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपों के अनुसार शहर के रांदेर के गोराट इलाके में संचालित शेल्टर होम में रहने वाले हिंदू आश्रितों को परेशान किया जा रहा है, जबकि मुस्लिमों को खास सुविधाएँ दी जा रही हैं। आश्रय गृह सूरत नगर निगम (SMC) के दायरे में आता है। लेकिन इसे चलाने की जिम्मेदारी शाहिद मसीद मेडिकल सर्वेंट सोसायटी नाम के ट्रस्ट को दी गई थी। भेदभाव समेत कई अनियमितताओं की वजह से ट्रस्ट को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।

आम जनमानस को भी और सरकार तथा प्रशासन को भी इस घृणित मानसिकता को पहचानकर इससे सबको बचाने का प्रयास करना होगा


समिती से जुड़कर हिंदुत्व जागरण में हमारा सहयोग करने हेतु लिंक पर क्लिक करें
https://api.whatsapp.com/send?phone=918989271300&text=जय_श्री_राम ..%20मैं%20आपकी%20प्रशासक%20 %20समिति%20से%20जुड़ना%20चाहता%20हूँ%20कृपया%20जानकारी%20उपलब्ध%20करवाए
1.0K views11:52
ओपन / कमेंट