Get Mystery Box with random crypto!

प्रशासक समिति जय सत्य सनातन आज की हिंदी तिथि युगाब | प्रशासक समिति हिन्दी चैनल

प्रशासक समिति

जय सत्य सनातन

आज की हिंदी तिथि

युगाब्द-५१२५
विक्रम संवत-२०८०
तिथि - अष्टमी सुबह 06:50 तक तत्पश्चात नवमी 14 मई प्रातः 04:42 तक
https://www.prashasaksamiti.com/2023/05/blog-post_39.html

दिनांक - 13 मई 2023
दिन - शनिवार
शक संवत् - 1945
अयन - उत्तरायण
ऋतु - ग्रीष्म
मास - ज्येष्ठ
पक्ष - कृष्ण
नक्षत्र - धनिष्ठा सुबह 11:35 तक तत्पश्चात शतभिषा
योग - ब्रह्म सुबह 09:23 तक तत्पश्चात इन्द्र
राहु काल - सुबह 09:18 से 10:57 तक
सूर्योदय - 06:00
सूर्यास्त - 07:12
दिशा शूल - पूर्व दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:33 से 05:17 तक
निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:14 से 12:57 तक
व्रत पर्व विवरण - संत दादू दयालजी पुण्यतिथि
विशेष - नवमी को लौकी खाना त्याज्य है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

विघ्न-बाधाओं व दुर्घटना से बचने का उपाय

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।।

रोज सुबह उठने पर अथवा घर से बाहर जाते समय एक बार इस मंत्र का जप कर लें तो विघ्न-बाधारहित, दुर्घटनारहित गाड़ी अपने रास्ते सफर करती रहेगी । और जीवन की शाम होने से पहले रोज उस त्र्यम्बक (परमात्मा) में थोड़ी देर शांत रहा करो ।

जब हृदयाघात का दर्द चालू हो तो....

(१) जब किसीको हृदयाघात (heart attack) जैसा छाती में दर्द हो तो अस्पताल में ले भागने के बजाय उस समय तुरंत उस व्यक्ति के हाथ की छोटी उँगली (कनिष्ठिका) के अग्रभाग को दबाओ । एक-दो लहसुन की कलियाँ खरल में रगड़ के जरा-सा शहद मिला के चटाओ तो जो कफ और वायु के कारण नली बंद हुई है, नाड़ियों में रक्त संचरण (blood circulation) कम हो गया है वह सामान्य हो जायेगा ।

(२) ब्लॉकेज हो तो बायपास सर्जरी नहीं कराना । १०-१२ मि.ली. छाना हुआ ताजा गोमूत्र अथवा १०-१२ मि.ली. गोमूत्र अर्क १ कप पानी में मिलाकर मुँह में ले के धीरे-धीरे पियो या गोझरण वटी की २-२ गोली सुबह-शाम पानी से लो तो भी ब्लॉकेज खुल जायेगा ।

(३) अपने आश्रमों में हृदय सुधा हृदयसुधा औषधि मिलती है वह भी ब्लॉकेज खोल देती है ।

शनिवार के दिन विशेष प्रयोग

शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है । (ब्रह्म पुराण)

हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है । (पद्म पुराण)

आर्थिक कष्ट निवारण हेतु

एक लोटे में जल, दूध, गुड़ और काले तिल मिलाकर हर शनिवार को पीपल के मूल में चढ़ाने तथा ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र जपते हुए पीपल की ७ बार परिक्रमा करने से आर्थिक कष्ट दूर होता है ।

जय श्री राम
  हिन्दू राष्ट्र भारत

Join https://t.me/PrashasakSamitiOfficial