Get Mystery Box with random crypto!

प्रशासक समिति हिन्दी चैनल

टेलीग्राम चैनल का लोगो prashasaksamitiofficial — प्रशासक समिति हिन्दी चैनल
टेलीग्राम चैनल का लोगो prashasaksamitiofficial — प्रशासक समिति हिन्दी चैनल
चैनल का पता: @prashasaksamitiofficial
श्रेणियाँ: धर्म
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 11.99K
चैनल से विवरण

उद्देश्य : हिन्दुओं को जगाना, उनमें राष्ट्रीयता, हिन्दुत्व की भावना भरना है। बौद्धिक रूप व ह्रदय से हिन्दूवादी, देशभक्त बनाना है, जिससे विधर्मियो का प्रतिकार कर सकें व देशविरोधी ताकतो से लड़ सकें।
https://t.me/PrashasakSamitiNetwork

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 5

2023-05-21 02:28:50 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

रामायण एवं वेद पाठन

श्रीमद् वाल्मीकि रामायणम्

बालकाण्ड:

चतुःसप्ततितमः सर्गः (सर्ग ७४)

राशो दशरथस्यैतच्छ्रुत्वा वाक्यं महानृषिः ॥ ११ ॥
उवाच मधुरां वाणीं श्रूयतामस्य यत् फलम् ।
उपस्थितं भयं घोरं दिव्यं पक्षिमुखाच्च्युतम् ॥ १२ ॥
मृगाः प्रशमयन्त्येते संतापस्त्यज्यतामयम् ।

भावार्थ : राजा दशरथका यह वचन सुनकर महर्षि वसिष्ठने मधुर वाणी में कहा- 'राजन् ! इस शकुनका जो फल है, उसे सुनिये - आकाशमें पक्षियोंके मुखसे जो बात निकल रही है, वह बताती है कि इस समय कोई घोर भय उपस्थित होनेवाला है, परंतु हमें दाहिने रखकर जानेवाले ये मृग उस भयके शान्त हो जानेकी सूचना दे रहे हैं; इसलिये आप यह चिन्ता छोड़िये' | ११-१२½ ।।

क्रमशः.....


अहिंसा परमोधर्मः धर्म हिंसातथैव च:

अहिंसा मनुष्य का परम धर्म है, और धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करना उससे भी श्रेष्ठ है..!!

जब जब धर्म (सत्य) पर संकट आये तब तब तुम शस्त्र उठाना
         
       जय श्री राम

   Join https://t.me/PrashasakSamitiOfficial

   
3 views23:28
ओपन / कमेंट
2023-05-21 02:28:45 प्रशासक समिति

जय सत्य सनातन

आज की हिंदी तिथि

युगाब्द-५१२५
विक्रम संवत-२०८०
तिथि - द्वितीया रात्रि 10:09 तक तत्पश्चात तृतीया
https://www.prashasaksamiti.com/2023/05/blog-post_709.html
दिनांक - 21 मई 2023
दिन - रविवार
शक संवत् - 1945
अयन - उत्तरायण
ऋतु - ग्रीष्म
मास - ज्येष्ठ
पक्ष - शुक्ल
नक्षत्र - रोहिणी सुबह 09:05 तक तत्पश्चात मृगशिरा
योग - सुकर्मा शाम 05:44 तक तत्पश्चात धृति
राहु काल - शाम 05:36 से 07:16 तक
सूर्योदय - 05:57
सूर्यास्त - 07:16
दिशा शूल - पश्चिम दिशा में
ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 04:31 से 05:14 तक
निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:15 से 12:58 तक
व्रत पर्व विवरण -
विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

धन व विद्या प्रदायक मंत्र

श्रीहरि भगवान सदाशिव से कहते हैं : “हे रूद्र ! भगवान श्री गणेश का यह मंत्र ‘ॐ गं गणपतये नम: ।’ धन और विद्या प्रदान करनेवाला है । १०० बार इसका जप करनेवाला प्राणी अन्य लोगों का प्रिय बन जाता है ।” (गरुड़ पुराण, आचार कांड, अध्याय:१८५ )

वह अन्य लोगों का प्रिय तो होगा किंतु ईश्वर का प्रिय होने के लिए जपे तो कितना अच्छा !

गौमाता रोग-दोष निवारिणी

कमजोर बच्चों के लिए : अत्यधिक निर्बल, रोगी तथा सूखाग्रस्त बच्चों को गाय के थन से सीधे ही धार बच्चे के मुँह में डालें । प्रतिदिन दो-चार धार बच्चे के मुँह में डालने से बच्चे का स्वास्थ्य धीरे-धीरे ठीक होने लगेगा ।

निर्बल तथा रोगी व्यक्तियों को गाय के धारोष्ण दूध (तुरंत निकाला गया दूध) का झाग चाट चाटकर धीरे-धीरे पीना चाहिए । इस प्रकार मात्र २० मिलिलिटर दूध पीने से ही एक लिटर दूध के बराबर लाभ मिलता है ।

चक्कर आना तथा प्यास लगना : गोदुग्ध चक्कर आना, अधिक प्यास लगना, पुराना ज्वर, रक्त विकार आदि तकलीफों को दूर करता है तथा क्रोध को शांत करता है ।

आँख में चमक लगना या गर्मी के कारण आँख लाल होना : वैल्डिंग की चमक से या गर्मी के दिनों में तेज धूप से कभी-कभी आँखों में चमक लग जाती है, आँखें लाल हो जाती हैं तथा दर्द करने लगती हैं । इसके निवारण के लिए गाय के दूध में फिटकरी डालकर उसे उबालें ताकि दूध फट जाय । फटे दूध का छैना साफ-स्वच्छ रूई के फाहे पर रख लें । उस छैने को फाहेसहित आँखों पर बाँधकर आराम से लेट जायें । आँखें बहुत जल्दी ठीक हो जाएँगी ।

दुग्ध वर्जित : बासी दूध, ठंडा, खट्टा, दुर्गंधयुक्त, फटा, खराब रंग का दूध नहीं पीना चाहिए । कफ, खाँसी, अतिसार, श्वास और गैस के रोगी दूध का प्रयोग न करें । अगर करें तो बताई गई विधि और दवा के साथ ही प्रयोग करें ।

रविवार विशेष

रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)

रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)

रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)

रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।

रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।

स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।

रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।

रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।

जय श्री राम
  हिन्दू राष्ट्र भारत

Join https://t.me/PrashasakSamitiOfficial

3 views23:28
ओपन / कमेंट
2023-05-20 20:14:25 मंदिरों और तीर्थों पर इतनी परेशानी क्यों? क्या है मुख्य परेशानी का कारण?





Must Watch Share & Subscribe

प्रशासक समिति
_(एकात्मिता सोशल वेलफेयर सोसाइटी)_
364 views17:14
ओपन / कमेंट
2023-05-20 16:49:00 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

एक तरफ 2000 के नोट का चलन बंद करने का आदेश आया तो दूसरी तरफ कांग्रेस शासित राजस्थान में सरकारी दफ्तर से, सरकारी अलमारी से 2000 के 7000 से ज्यादा नोट मिले, सोने की 1 किलो की सिल्ली मिली जिसपर मेड इन "स्विटजरलैंड" लिखा है

https://www.prashasaksamiti.com/2023/05/2000-231.html

राजधानी जयपुर में सचिवालय से चंद कदम दूर 2.31 करोड़ रुपए से ज्यादा का काला धन मिलने का मामला बेहद सुर्खियों में है. खास बात यह है कि जिस दिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने का फैसला किया, उसी दिन योजना भवन स्थित सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग (DOIT) दफ्तर में रखी अलमारी से यह राशि बरामद की गई.अलमारी में मिली इस रकम में 2000 के 7,298 नोट यानी एक करोड़ 45 लाख 96 हजार रुपये शामिल थे. इसके अलावा, 500 के 17 हजार 107 नोट मिले, जिनका मूल्य 85 लाख 53 हजार 500 रुपये है. साथ ही एक किलो वजनी सोने की एक सिल्ली भी मिली. सिल्ली पर 'मेड इन स्विट्जरलैंड' लिखा हुआ था. सोने की कीमत बाजार भाव के अनुसार करीब 62 लाख रुपये आंकी जा रही है.

अब सोचिए कांग्रेस के राज में कितना खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है की भ्रष्टाचारी को ये डर भी नहीं की दफ्तर की ही अलमारी में काला धन रख रहे हैं..


समिती से जुड़कर हिंदुत्व जागरण में हमारा सहयोग करने हेतु लिंक पर क्लिक करें
https://api.whatsapp.com/send?phone=918989271300&text=जय_श्री_राम ..%20मैं%20आपकी%20प्रशासक%20 %20समिति%20से%20जुड़ना%20चाहता%20हूँ%20कृपया%20जानकारी%20उपलब्ध%20करवाए
634 views13:49
ओपन / कमेंट
2023-05-20 15:11:17 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

Blog :- जय सत्य सनातन

आज का ब्लॉग :- शिव की वेशभूषा का रहस्य

https://www.prashasaksamiti.com/2023/05/blog-post_115.html

प्रतिदिन ऐसी सकारात्मक प्रेरणादायक कहानी के लिए “प्रेरणादायक कहानियाँ टेलीग्राम चैनल” से जुड़िये
https://t.me/Inspirational_Story

            जय श्री राम
      हिन्दू राष्ट्र भारत

Join @Inspirational_Story

    
652 views12:11
ओपन / कमेंट
2023-05-20 13:35:20 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

कथिक हिंदू वादी पार्टी के उद्धव ठाकरे जी ने त्रयंबकेश्वर् मामले मुसलमानों का साथ देते हुए, भाजपा के विरोध की आड़ में गौमूत्र का अपमान किया।

सामना के माध्यम से उद्धव साहब की शिवसेना ने इस मामले में क्या-क्या कहा जानने के लिए लिंक पर क्लिक कर अवश्य पढ़े ताकि इनके मानसिकता को आप समझ सके

https://www.prashasaksamiti.com/2023/05/blog-post_830.html

विचारणीय है कि हिंदू मंदिर जिसका प्रसाद मुसलमान नहीं खाएंगे जहां होने वाली मूर्ति पूजा इन के लिए हराम है तो आखिर क्यों यह शिव मंदिर में चादर चढ़ाना चाहते हैं और क्यों उद्धव ठाकरे एवं अन्य बुद्धिजीवी इन मुसलमानों का समर्थन दे रहे हैं

यदि सांप्रदायिक सौहार्द की इतनी ही चिंता है तो क्यों नहीं यह हिंदुओं को भी मस्जिद में घुसने का अधिकार दिलवाए और मस्जिद में जाकर हनुमान चालीसा आरती आदि करने की आजादी दिलवाई ताकि दोनों तरफ से एक मजबूत सामाजिक सौहार्द निर्मित हो सके

सावधान हिंदुओं पहचानो उन लोगों को जो हिंदुत्व का चोला ओढ़कर हिंदुओं के ही पीठ में छुरा घूमने के लिए तैयार बैठे हैं और वह भी केवल एक समुदाय को साधने के लिए


समिती से जुड़कर हिंदुत्व जागरण में हमारा सहयोग करने हेतु लिंक पर क्लिक करें
https://api.whatsapp.com/send?phone=918989271300&text=जय_श्री_राम ..%20मैं%20आपकी%20प्रशासक%20 %20समिति%20से%20जुड़ना%20चाहता%20हूँ%20कृपया%20जानकारी%20उपलब्ध%20करवाए

773 views10:35
ओपन / कमेंट
2023-05-20 12:38:01 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

सनातन अर्थशास्त्र का ताजा नमूना जो धर्म मार्ग से होकर ही आगे बढ़ता है...

5 दिन में 5 करोड़ के नारियल और चुनरी। सनातन अर्थशास्त्र , शंकराचार्य निश्चलानंद जी ने भी की धीरेंद्र शास्त्री जी की प्रशंसा

https://www.prashasaksamiti.com/2023/05/5-5.html

बिहार की राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में जहां बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री जी ने पांच दिवसीय हनुमत कथा किया है वहां से खबर है कि उस गांव मे इन पांच दिनों मे 5 करोड़ से ऊपर के सिर्फ नारियल और चुनरी बिके हैं।

इसके अलावा लोगों के आने जाने , नाश्ते पानी और पटना में ठहरने वालों का खर्च भी जोड़ लिया जाए तो इस गरीब राज्य के इस पिछड़े भाग मे कुल बीस से पच्चीस करोड़ का व्यवसाय हुआ।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती भी खड़े हो गए हैं


समिती से जुड़कर हिंदुत्व जागरण में हमारा सहयोग करने हेतु लिंक पर क्लिक करें
https://api.whatsapp.com/send?phone=918989271300&text=जय_श्री_राम ..%20मैं%20आपकी%20प्रशासक%20 %20समिति%20से%20जुड़ना%20चाहता%20हूँ%20कृपया%20जानकारी%20उपलब्ध%20करवाए

623 views09:38
ओपन / कमेंट
2023-05-20 11:55:17 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

भारत बदल रहा है, हर क्षेत्र में बदल रहा है, लेकिन दुर्भाग्य की इन सारी बातों को साधारण हिंदू समझ ही नहीं पा रहे बस इसी लिए सनातनी असाधारण हिंदू लगातार कार्यरत है ताकि हिंदू को हिंदू बनकर समझने का प्रयास करें

देखिए आलोक भाई के द्वारा पूर्ण जानकारियों के साथ तैयार किया गया बहुत ही सुंदर प्रस्तुति

https://www.prashasaksamiti.com/2023/05/india-transformation.html

            जय श्री राम
      हिन्दू राष्ट्र भारत

   Join https://t.me/PrashasakSamitiOfficial

    
595 views08:55
ओपन / कमेंट
2023-05-20 10:52:24 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

आज का कू: ज्येष्ठ शुक्ल प्रतिपदा २०८०

अर्थव्यवस्था को फिर से मुद्रीकृत करने के लिए ₹2000 हमेशा एक बीच का कदम था।
जनता को तुरंत नकदी की जरूरत थी और छोटे नोटों की छपाई में समय लगता।

2018 में इसकी छपाई बंद कर दी गई थी।

2018 में यह कुल कैश का 38% था।

अब यह 10.8% है।

यह कोई जादू नहीं है

आम आदमी ने 2017 में इसका प्रयोग बंद कर दिया था।

2018 से कोई भी ग्रामीण बैंक इसका वितरण नहीं कर रहा था।

https://www.kooapp.com/koo/prasashaksamiti/d7e3f32e-92ec-41bc-8997-c448afe46469

कृपया रिकू (ReKoo) , Like , Comment अवश्य करिये


फॉलो ऑफिसियल Koo एकाउंट

https://www.kooapp.com/profile/PrasashakSamiti

https://www.kooapp.com/profile/PrashasakSamitiOfficial

टेलीग्राम पर हमारे प्रशासक समिति के Koo ग्रुप से जुड़िये

https://t.me/+tQb-De_747tjNmZl


VISIT- www.Prashasaksamiti.Com

अब स्वदेशी कुटुंब एप पर भी समिति से जुड़े
https://kutumb.app/prashaasak-samiti?ref=5XMGB&screen=points_screen_share

755 views07:52
ओपन / कमेंट
2023-05-20 10:15:10 प्रशासक समिति (Reg. E&SWS)

दूसरे राज्यों से मुस्लिम बच्चों का स्थानांतरण

Tweet :- ज्येष्ठ शुक्ल ०१, २०८०

क्या है षड्यंत्र? क्यों मुस्लिम बच्चे ट्रकों में लादकर दूसरे राज्यों में भेजे जा रहे? ड्राइवर क्यों फरार हो गया?

@HMOIndia किसी बड़े षड्यंत्र की बु आ रही है , @NIA_India मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा हो सकता है।
@mieknathshinde
@Dev_Fadnavis

Read and RT max
https://twitter.com/OfficialTeamPs/status/1659763452691247105?t=43_lxrY7XMeHQH-FzFXONA&s=19

पढ़ें आर्टिकल
https://www.prashasaksamiti.com/2023/05/blog-post_724.html

VISIT-
www.prashasaksamiti.com

कृपया रिट्वीट ( RT ) करें, लाइक करें, Comment करें

व्हाट्सएप पर समिति से जुड़कर सहयोग करने हेतु क्लिक करें
https://wa.me/918989271300

अब स्वदेशी कुटुंब एप पर भी समिति से जुड़े
https://kutumb.app/prashaasak-samiti?ref=5XMGB&screen=points_screen_share



हिन्दुत्व जागरण, राष्ट्रहित और धर्म प्रचार हेतु प्रशासक समिति के इन तीनों ट्विटर एकाउंट को फॉलो अवश्य करें

https://www.twitter.com/OfficialTeamPs

https://www.twitter.com/Prashask_Samiti

https://www.twitter.com/NariShaktiTeam

टेलीग्राम पर प्रशासक समिति के ट्विटर चैनल व ग्रुप से जुड़िए

https://t.me/OfficialTeamPs

https://t.me/+h7Hfmay-qIc0ZDVl

    
724 views07:15
ओपन / कमेंट