Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी मंच - सकारात्मक भाव

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_manch — हिंदी मंच - सकारात्मक भाव
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_manch — हिंदी मंच - सकारात्मक भाव
चैनल का पता: @hindi_manch
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.90K
चैनल से विवरण

अगर आप रोजमर्रा की भागम भाग ज़िन्दगी से परेशान हो और आसान उपाय की खोज में हो,
तो हम आपकी दिमाग की थकान का एकदम सटीक इलाज करेंगे,
जी हां हमारे पोस्ट आपको कभी थकान महसूस नहीं होने देंगे, और जीवन में सफल होने के लिए कारगर साबित होंगे।

Ratings & Reviews

2.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

2


नवीनतम संदेश 18

2022-05-11 04:09:42
#positive #morning
─❀⊰╯ join @hindi_manch @anand_bhav
╨──────────────────━❥
254 views01:09
ओपन / कमेंट
2022-05-10 12:17:15
स्त्री पूरी चेतना से प्रेम करती है, उसकी अपेक्षाओं का भंग हो सकता है पर उसके प्रेम का नहीं, पुरुष अचेतन मन से प्रेम करता है बनाता है अपेक्षाओं की ईट से प्रेम महल , अपेक्षा भंग होने पर होता है उसका प्रेम भंग। प्रेम महल फिर उसे खंडर नजर आता है। और वो स्त्री उस खंडर में भी घर ढूंढती है

─❀⊰╯ join @hindi_manch @anand_bhav
╨──────────────────━❥
293 views09:17
ओपन / कमेंट
2022-05-10 07:01:54
किसी के वर्तमान को देखकर उसके भविष्य का मजाक
मत उड़ाओ। क्योकि समय में इतनी शक्ति है कि वो कोयले को भी धीरे-धीरे
हीरे में बदल देता है।

─❀⊰╯ join @hindi_manch @anand_bhav
╨──────────────────━❥
289 viewsedited  04:01
ओपन / कमेंट
2022-05-09 19:58:21 भरोसे की मिसाल है मेरा इश्क़
बेतरतीब सवालों से फिर कैसा रश्क़


उस रोज हमारा मिलना
फिर ....
मिलना रोज़ रोज़
बरकरार है बेख़ौफ़ सा
बेपरवाह यूँ मनमौजी हो रहना

किताबी नहीं अल्फ़ाज़ हमारे
हम करते हैं बातें
चुप चुप सी
गुपचुप इशारों की भी
तब बन जाती है कहानियाँ कई
अपलक रहें हम
बतियाएँ ना पहरों पहर
तो क्या ..बन जाते हैं किस्से
मनघड़न्त कई

कभी कभी
चकित हो जाती हूँ सोच कर
कि ..मिलने की आतुरता
हममें इतनी नहीं
जितनी औरों को तलब है हममें
देखो न ....
हमसे हो कर उड़ती खबरें
कब कैसे
पहुँच जाती है हर कहीं

हम तो होते हैं तल्लीन
एकदूजे में
होश में रह कर भी
अपनी मदहोशी के कायल
तो क्या हवाएँ ही चोर हो जाती हैं
या दीवारें शक्की सोबत की

महकते हैं
मौसम की तरह मिज़ाज़ हमारे
नरम सी मोहब्बत
बहने लगती है रग रग में
पर गैरों की नज़रें
आदतन हो जाती है गिद्द सी
कितने खाली हैं
सबके दिल
सोच के पैमाने भी
बेतुकी बातों से जकड़े हुए है

चलो
जाने भी दो
खोखली हुई इस
मानसिकता के दौर में
कोई समझे भी
कैसे हमें

समझ से परे है साथी
ईह लोक की सत्ता
और संगम से परे है हमारे
होने के कायदे

तुमसे बना मेरा जीवन... !!
.....बस, ऐसी ही लय है जीने की हममें

दीप
Deepa M Khetawat
जोधपुर, राजस्थान से
266 views16:58
ओपन / कमेंट
2022-05-09 19:58:19
─❀⊰╯ join @hindi_manch @anand_bhav
╨──────────────────━❥
246 views16:58
ओपन / कमेंट
2022-05-09 17:29:50 एक मुस्कुराहट आपके चेहरे की कई

प्रकार से कार्य करती है…..

आइए जानें….

आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ा

देती है ।

आपके चेहरे का नूर बढ़ाकर

रख देती है ।

आपकी मुस्कान को देख दूसरों

के चेहरे की उदासी तक दूर कर देती है ।

दूसरों के हृदय में ऊर्जा का

संचार करती है ।

एक बुजुर्ग एवम बालक के

हृदय को प्रफुल्लित कर देती है ।

लोगों की निराशा दूर करती

है ।

लोगों को जीने का सलीका

सिखाती है ।

एक हंसमुख इंसान को सभी

लोग पसंद करते हैं …..

और पता नहीं ….अप्रत्यक्ष रूप से

कितने कार्य करती है…

हां…. कभी कभी तो …. दुश्मनों से

जीतने का भी कार्य करती है…

आप अभी भी सोच रहे हैं क्या..

चलिए मुस्कुराइए .

और दूसरों के जीवन में भी खुशियां

भर दीजिए …. याद रखें वापिस लौट

कर आपके पास वही आता है… जो

आप दूसरों को बांटते हैं….



स्वरचित मौलिक रचना… अनीता अरोड़ा


,

─❀⊰╯ join @hindi_manch @anand_bhav
╨──────────────────━❥
284 views14:29
ओपन / कमेंट
2022-05-09 10:26:33
पत्नी को उड़ने के लिए पंखों की नहीं ,
पति के साथ , और अपनेपन की ज़रूरत होती है..!!

─❀⊰╯ join @hindi_manch @anand_bhav
╨──────────────────━❥
282 views07:26
ओपन / कमेंट
2022-05-09 07:10:25 मातृ दिवस पर समस्त मातृ शक्ति को नमन

माँ तुम कौन हो
**

माँ तुम कॉन हो ?
एक शब्द ख़ास,कुछ अलग अहसास
जैसे बच्चे की गुड़िया,या जादू की पुड़िया।

माँ तुम कौन हो ?
देवी की सूरत,ममता की मूरत
सपनों की दुनिया,या आंगन की मुनिया।

माँ तुम कौन हो ?
भाई की बहना, खुशियों का अंगना
पिता की मुश्कान,या माँ के अरमान।

माँ तुम कौन हो ?
किसी की बेटी,चिंताओं में लिपटी
आहट किसी की,या जननी किसी की।

माँ तुम कौन हो ?
बेटी की छाया,या बेटे की माया
सुख दुख की धारा, या सम्पूर्ण जीवन सारा।

माँ तुम कौन हो ?
आज का सवेरा,कल का बसेरा
सुबह का उजाला,या ममता का प्याला।

माँ तुम कौन हो ?
रास्ते की मखमल,साथ मेरे हरपल
किस्सा कहानी हो,या जिंदगानी हो।

माँ तुम कौन हो ?
आंगन की चिड़िया,अम्मा की गुड़िया
मांझी की नय्या, या मुन्ने की मैय्या।

माँ तुम कौन हो ?
झाँसी की रानी,चित्तोड़ की महारानी
राम की कौशल्या,या कृष्णा की यशोदा हो

माँ तुम कौन हो ?
भीष्म की सौगंध,भागीरथ की तपस्या
आँखों की जलधारा या गंगा मैया हो।

माँ तुम कौन हो ?
केकयी का स्वार्थ,सत्यवान की सावित्री हो
कुंती का मौन हो,माँ तुम कौन हो ?


आदर्श जोशी ०८/०५/२०२२

─❀⊰╯ join @hindi_manch @anand_bhav
╨──────────────────━❥
317 views04:10
ओपन / कमेंट