Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी मंच - सकारात्मक भाव

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_manch — हिंदी मंच - सकारात्मक भाव
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_manch — हिंदी मंच - सकारात्मक भाव
चैनल का पता: @hindi_manch
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.90K
चैनल से विवरण

अगर आप रोजमर्रा की भागम भाग ज़िन्दगी से परेशान हो और आसान उपाय की खोज में हो,
तो हम आपकी दिमाग की थकान का एकदम सटीक इलाज करेंगे,
जी हां हमारे पोस्ट आपको कभी थकान महसूस नहीं होने देंगे, और जीवन में सफल होने के लिए कारगर साबित होंगे।

Ratings & Reviews

2.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

2


नवीनतम संदेश 20

2022-05-04 15:05:26
प्रेम,,,
(एक लघुकथा)

ससुराल से लौटी बेटी से माँ ने पूछा , पति प्रेम करता है?

हाँ, लड़की ने सकुचाते हुए कहा

कितना?

मां... , (लड़की को झुंझलाहट हुई), जितना वे कर सकते हैं

कब-कब?

कैसे-कैसे सवाल पूछ रही हो मां

ये सवाल मां को जानने जरूरी हैं बेटा

जब उन्हें जरूरत होती है

और जब तुम्हे जरूरत होती है तब?

मेरी जरुरत उन्हें कैसे मालूम होगी मां

"ओह,", मां के बाकी सब सवाल एक आह में दब कर मर गए!

वीरेंदर भाटिया
─❀⊰╯ join @hindi_manch @anand_bhav
╨──────────────────━❥
166 views12:05
ओपन / कमेंट
2022-05-04 06:37:46
Good morning to all

─❀⊰╯ join @hindi_manch @anand_bhav
╨──────────────────━❥
204 views03:37
ओपन / कमेंट
2022-05-03 19:56:42
शौक ही नहीं रहा की खुद को साबित करू, अब तो आप जो समझो
वही हूं..!!

Good night

─❀⊰╯ join @hindi_manch @anand_bhav
╨──────────────────━❥
63 viewsedited  16:56
ओपन / कमेंट
2022-05-03 05:24:37 गहन दुख

देख सखी सजन आज फिर भूखे ही चले गए।
सुबह 8:00 बजे तक एसी की ठंडक भई और तनक आंख लगी थी।
सपनों की भी तो सुबह-सुबह तभी लगी झड़ी थी।
सखी उठ ना पाई खाना बना ना, और यह भूखे ही निकल गए।
भरी हुई अंखियों से सुबह दफ्तर में पिया को जब वीडियो कॉल किया ‌।
राज कचोरी हल्दीराम की उनकी टेबल पर पड़ी थी।
कटी हुई तोरी निगोड़ी फ्रिज में मेरे बनाने के लिए पड़ी थी।
तभी दुख गहन ही हो गया, मैं तो खाऊं तोरी टिंडा और वहां प्लेटें समोसों से भी भरी थी।
सखी वादा है तो से, कल से जल्दी ही उठ जाऊंगी।
ना खान दूंगी उसे होटल से पकवान
घर का साग और टिंडे तोरी ही खिलाऊंगी।

─❀⊰╯ join @hindi_manch @anand_bhav
╨──────────────────━❥
191 views02:24
ओपन / कमेंट
2022-05-03 04:32:12 ━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
𝐑𝐎𝐁𝐎 𝐏𝐑𝐎𝐌𝐎𝐓𝐈𝐎𝐍
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
Best Hindi Channel on Telegram

आज की प्रेरणा

Lovely Feelings

CTET lakshya JUNE 2022

Edu hub - teaching (MCQ )

"हिंदी" Books Library

हिंदी मंच - सकारात्मक भाव

हिंदी Story & Books

Fast Knowledge

रोचक फैक्ट्स

ब्रह्मचर्य ही जीवन (हरीॐ)

●♡Lðvê §†å†µ§ ♡●

Hindi Shayari Love Shayari

कानपुरिया चाय with शायरी

शायरी संग्रह

राधा कृष्ण भक्ति stetus

New Deals

शायरी Group

College Placement

अद्भुत रोचक तथ्य

आनन्द भाव प्रवाह

𝙆𝙋 𝙤𝙩𝙫𝙖𝙩𝙞𝙤𝙣

विचार जो जिंदगी बदल दे!

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
𝐀𝐝𝐝 𝐘𝐨𝐮𝐫 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
203 views01:32
ओपन / कमेंट
2022-05-02 06:11:39 मेरी रचना का विषय है- माँ
तुम बदल गये मग़र वो ना बदल सकी क्योंकि,
वो है एक माँ,तुम ठहर गये मग़र वो ना ठहर सकी
क्योंकि वो है एक माँ!!
बार-बार उसका फोन आने पर एक ही बात,
बार-बार समझने पर तुम झुंझला उठे मग़र,
वो ना झुंझला पाई क्योंकि वो है एक माँ
तीस के पार हो गये हो तुम मग़र माँ तुम्हारी तीन साल के छोटे बच्चे हो जैसे वैसे ही चिन्ता अभी भी करती है!!
तुम बदल गये मग़र वो ना बदल सकी क्योंकि,
वो है एक माँ,
तुमने उसको कई बार अपशब्द कहे,मग़र उसकी डाँट में तो हमेशा ही प्यार छुपा होता है,
कितने भी ऊँचे पद में हो वो, मग़र तुम्हारे लिये
हमेशा बस माँ ही बनी वो, कितनी भी ऊँची कुर्सी में बैठी हो मग़र तुम्हारे लिये सौ बार जमी पे बैठी है!!
तुम बदल गये मग़र वो ना बदल सकी क्योंकि,
वो है एक माँ,
इस बदलती दुनिया मे कितने ऐसे बच्चे है जो बदल गये है, माँ वही है मग़र औलाद बदल गई है,
दुनिया का सब से खूबसूरत शब्द होता है माँ,
मग़र आज अफ़सोस है इस माँ शब्द की गाली तक बना दी गई है और बात बात पे लोगो की जुबा पे चढ़ रही है!!
तुम बदल गये मग़र वो ना बदल सकी क्योंकि,
वो है एक माँ,
हो सके तो थोड़ा सा तो सुधार जाओ माँ शब्द
में बहुत ख़ूबसूरती इसे गालियों में तो मत तब्दील करो,उनसे पूछो जिनकी माँ नहीं वो ये शब्द बोलने को भी तरसते है,मैं भी सालों से तरस रही हूँ,
तुम्हे मिली है तो उसकी क़ीमत समझना,
सर आँखों पे उसे भले मत रखो मग़र गाली में भी उसे मत रखना!!
तुम बदल गये मग़र वो ना बदल सकी…........
श्रद्धा श्रीवास्तव

─❀⊰╯ join @hindi_manch @anand_bhav
╨──────────────────━❥
164 views03:11
ओपन / कमेंट
2022-05-02 06:11:34
Maaa ─❀⊰╯ join @hindi_manch @anand_bhav
╨──────────────────━❥
147 views03:11
ओपन / कमेंट
2022-05-01 20:02:52
सुनो ना...
कभी आप ने एक दिन के बच्चे को
गौर से देखा है ???
वो कितना सरल और निश्छल
दिखता है ना

मेरा प्रेम भी
आप के लिए
उसी एक दिन के बच्चे
जैसा निश्छल और सरल है

─❀⊰╯ join @hindi_manch @anand_bhav
╨──────────────────━❥
201 views17:02
ओपन / कमेंट
2022-05-01 06:21:52 पिता कभी बूढ़े नही होते

मुझे याद है कई वर्ष पहले जब पापा लगभग 35-36 साल के हुआ करते थे, ओर मै लगभग 6—7 साल का। तब पापा मुझे ले जाया करते थे मैले, बाजार और शहर में नए आए हुए जादूगर और सर्कस को दिखाने। वो बड़ा सा हाथ और मेरी छोटी छोटी उंगलियां, लगता था जीवन में मम्मी जिसे भगवान जी भगवान जी कहकर कहती थी बेटा जय करो. ये उसी सर्व शक्तिमान का हाथ है जो कभी मम्मी बताया करती थी की मंदिर के अंदर जय करने से पहले सामने रखी मूर्ति में।

आज लगभग 20 वर्ष के अंतराल के बाद पापा का फोन देखा (जो उन्होंने नही खरीदा क्यो की पापा लोग फोन नही खरीदा करते बस मैंने कुछ साल पहले चलाना छोड़ दिया उस फोन को तो पापा ले लिए) उसमे यूट्यूब तक पहुंचा तो सबसे पहले अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म जानवर का एक गाना जो पापा के फोन के यूट्यूब में सबसे ऊपर था और उसकी प्लेइंग लाइन लाल हो रखी थी अर्थात वो सुना जा चुका था। वह गाना शायद सभी पिता के लिए हुआ जो हम 90s के बच्चो के पिता है। फिर फोटो देखने लगा तो बहुत कुछ तो था हम सब भाइयों का रिश्तेदारों का लेकिन बेहद ही महत्वपूर्ण था पापा की सेल्फी, जो आड़ी टेढ़ी थी सारी की सारी एक भी फोटो उनकी 2021 के समय के हिसाब से नही थी क्यो की उन्होंने कभी सेल्फी बचपन के नही सीखी उन्होंने मोबाइल का जिक्र ही जब सुना शायद जब वह पिता बन चुके थे लेकिन वो तश्वीरें एक से बढ़कर एक थी उनकी सुंदरता को शब्दों में नही लिखा जा सकता।
इन सब तश्वीरों को देखकर लगा की कितनी इच्छाएं उन्होंने अपने अंदर दफ्न करके रखी होंगी जो हम बच्चों की इक्ष्छाओं की पूर्ति करने के लिए कभी बाहर न निकली। उनका भी मन सेल्फी लेने, पहाड़ों पर घूमने हेडफोन लगा कर आज फिर जीने की तमन्ना है गाना सुनने, ओर भी बहुत कुछ मन हुए होंगे जो आज हम करते है लेकिन पापा सब दबाते गए और इन्हे सब के बीच वो कब बूढ़े दिखने लगे पता न चला, हमने कभी पापा का पुराना चेहरा याद न रखा जैसे वो हमारे बचपन से लेकर अब तक के सारे लम्हों को सहेज कर अपने दिल में रखे हुए है। पापा आज भी उसी तरह दिखाते है खुद को जैसे अभी अभी 28 के हुए है और घर के बाहर के सारे काम वो अकेले निपटा देंगे।
इसलिए

पिता कभी बूढ़े नही होते,बूढ़ी हो जाती है उनकी इच्छाएं

आ नं द

─❀⊰╯ join @hindi_manch @anand_bhav
╨──────────────────━❥
36 views03:21
ओपन / कमेंट
2022-05-01 06:21:38
पिता कभी बूढ़े नही होते
Read ─❀⊰╯ join @hindi_manch @anand_bhav
╨──────────────────━❥
33 viewsedited  03:21
ओपन / कमेंट