Get Mystery Box with random crypto!

☸️ Bahujan Update ✅

टेलीग्राम चैनल का लोगो bahujan_update — ☸️ Bahujan Update ✅
टेलीग्राम चैनल का लोगो bahujan_update — ☸️ Bahujan Update ✅
चैनल का पता: @bahujan_update
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 2.34K
चैनल से विवरण

डेली बहुजन इतिहास - साहित्य, समाचार पत्र, न्यूज, करंट अफेयर्स, महापुरुषों और संविधान से जुड़ी जानकारी, रोचक तथ्य और महत्तवपूर्ण मुद्दो से जुड़ी किताबें/PDF files...आदि पाने के लिए हमारे बहुजन अपडेट चैनल से जुड़ें और Subscribe करें ❤️

Ratings & Reviews

4.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

2

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 10

2021-12-10 08:42:08 फूल बरसाने वाला है मौसम नहीं


इन हवाओं से कह दो ठहर कर चलें।
उनका महबूब आया नहीं है।
आ गये बहुत लोग एेसे यहाँ।
जिनको हमने बुलाया नहीं है।
रात-दिन हम जिन्हें याद करते रहे।
जानकर भी उन्हें जान पाये नहीं।
एक अरसा हुआ उनको देखा नहीं।
देख कर भी तो पहचान पाये नहीं।
रात-दिन के चलन भी बदलते रहे।
एक शम्मा थी परवाने जलते रहे।
थी खबर कुछ नहीं कब अँधेरा हुआ।
हाथ में हाथ डाले मचलते रहे।
इस खुले खेल में भी कई राज थे।
राज की बात किसको बताते यहाँ।
उनके दामन में कितने लगे दाग थे।
दूर होते तो फिर जान पाते कहाँ।
धड़कनों का कहीं कोई रिश्ता नहीं।
वक्त का दौर जीवन की मजबूरियाँ।
हर समय तो ये नजरें भी मिलती नहीं।
कम हुई हैं कहाँ पर अभी दूरियाँ।
फूल बरसाने वाला है मौसम नहीं।
ये हवाओं की खुशबू का अन्दाज है।
इन हवाओं का कितना भरोसा करें।
जो भी है कर दिया ये तो आगाज है।
लोग भी जा रहे हैं कहाँ से कहाँ।
आइना तो किसी ने दिखाया नहीं।
छेड़ने की शिकायत अगर छोड़ दो।
जो न छेड़ो तो कहते सताया नहीं।
इस तरह की यहाँ दास्तानें बहुत।
हमने किसको बताया नहीं है।
हम तो उलझे हुये हैं उसी जाल में।
पर हमें राग भाया नहीं है।
इन हवाओं से कह दो ठहर कर चलें।
उनका महबूब आया नहीं है।
आ गये बहुत लोग एेसे यहाँ।
जिनको हमने बुलाया नहीं है।


विकाश कुमार
Mob-9122461692
59 viewsविक्की सिंह, 05:42
ओपन / कमेंट
2021-12-10 08:40:03 10:12:2021

पानी को कसकर पकड़ोगे तो वो हाथ से छूट जाएगा उसे बहने दो-वो अपना रास्ता खुद बना लेगा।
कभी कभी जब परिस्थतियां समझ में ना आए तो जो कुछ जीवन में घटित हो रहा है उसे शांत भाव व तटस्थ होकर बस देखना चाहिए। समय आने पर जीवन अपना मार्ग खुद बना लेगा।
धम्मप्रभात
जय भीम
स्वस्थ रहे तंदुरुस्त रहे मस्त रहे
56 viewsविक्की सिंह, 05:40
ओपन / कमेंट
2021-12-09 10:48:27 * बहुजन अपडेट|Bahujan Update *

*B|U Social Media की आपसे अपील :*
बहुजन आन्दोलन का प्रसार प्रचार और बढावा देने हेतु, बहुजन पत्रकारिता को प्रयासरत और आगे बढ़ाने के लिए सभी बहुजन संपादकों, प्रेस और प्रकाशकों को सपोर्ट करें।

अपने पारिवारिक समारोह ( birth day, anniversary, etc) एड (Advertisement) बहुजन पत्रों और पत्रिकाओं में ही उचित समर्थन मूल्य देकर प्रकाशित कराएं

पाठकों को Bahujan Movement के पेपर्स मुफ्त में नहीं, योगदान देकर ही पढ़ने होगे, तब ही बहुजन पत्रकारिता जीवित रहेगी।

* बहुजन समाचार पत्र *

187 viewsvineet raj, 07:48
ओपन / कमेंट
2021-12-09 09:47:28 हिंदू धर्म खतरे में हैं
कितनी हास्यप्रद बात है
इतने जादुई शक्तिशाली तकरीबन 33 करोड़ छोटे बडे़ देवी देवता

◆किसी के 12 हाथ
◆किसी के पास पूरा ब्रह्मांड तक को मुँह में समा लेने की ताकत
◆कोई हवा में उड़ सकता है
◆कोई एक तीर आसमान में छोड़ कर बारिश या तेज तूफान ला सकता है
◆कोई अपना आसमान जितना बड़ा कद बना लेता है
◆कोई आंख खोल कर सब कुछ भस्म कर देता है
◆कोई मौत का वाहक है
◆तो कोई प्रलय ला सकता है
◆कोई 3 कदम में पूरा ब्रह्मांड नाप सकता है
◆तो कोई अंतरयामी है, सब कुछ जानता है
◆कोई पानी पर पत्थर तैरा सकता है
◆तो कोई पूरा पहाड़ उठा कर ला सकता है।

कमाल की बात है
इतने सारे अजीबोगरीब ताकत वाले देवी-देवता होने पर भी धर्म खतरें में है
तो क्या अब स्पाइडर मैन या सुपर मैन को लाना पड़ेगा ?


अंधविश्वास-पाखण्ड की अति कर दी इस धर्म के ढोंगी ग्रंथ लिखने वाले मनुवादियों ने।

दरअसल इन्होनें सपने में भी नहीं सोचा था कि शूद्र(OBC, SC ,ST) कभी शिक्षित भी होगें
इन्होंने तो ऐसे नियम बनाये थे कि बस यही पढ़े-लिखे होंगे और बाकी लोगों को जैसा ये बतायेंगे , दूसरे लोग उसे मानने को मजबूर ही होंगे ,
और ये ढोंग , लूट और शोषण और एकछत्र राज करते रहेंगे।

सही बात तो यह है कि धर्म नहीं " *मनुवाद*" खतरे में है।
और ये लोग अब धर्म को खतरा बता कर , लोगों को गुमराह कर दुबारा अपने ढीले होते शिकंजे को कसने की कोशिश कर रहे हैं।
210 viewsविक्की सिंह, 06:47
ओपन / कमेंट
2021-12-09 09:35:17 आहिस्ता चल ऐ ज़िन्दगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं, कुछ के दर्द मिटाने बाकी हैं, कुछ फर्ज निभाने बाकी हैं।
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ ये क्या कम है अपनी पहचान बचा पाया हूँ, कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें, जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
धम्मप्रभात
विकाश कुमार
185 viewsविक्की सिंह, 06:35
ओपन / कमेंट
2021-12-09 09:33:55 जिसको देखो वो
मन की बात सुनाता है

मन से ज्यादा उपजाऊ कोई जगह नहीं।
जिसको देखो वो मन की बात सुनाता है।
क्या-क्या इस मन.में पैदा नहीं हुआ।
जो भी सुनता है उलझन में पड़ जाता है।
हर जगह जखीरा भरा हुआ काले धन का।
हिम्मत है कि कोई हाथ लगा पाये।
थपकी देकर के सुला दिये हैं लोग बहुत।
अब कैसे कोई उनको यहाँ जगा पाये।
मन में उपजी आसक्ति कर दिये नोट बन्द।
जो थे अमीर उनको कंगाल बना डाला।
घर से बाहर जो कभी कदम न रखते थे।
उनको लम्बी लाइन में खूब लगा डाला।
घर-द्वार हजारों तोड़ दिये मन का धन था।
मौका परस्त सब अपना काम बनाते थे।
कुछ तो फर्जी कागज ले करके मालिक के।
नोटों की लाइन में फिर-फिर लग जाते थे।
मन में उपजा सड़कों पर भीड़ बहुत ज्यादा।
हर गाड़ी के ईंधन के दाम बढ़ा डाले।
जो भी रस्ते में आँख मिलाता चलता था।
दुश्मन के घर वुल्डोजर खूब चढ़ा डाले।
खुद पर खूनी संगीन जुर्म थे लदे हुये।
अपनी थी लाठी भेेैंस हाँक कर चले गये।
पर जज के मन में क्या उपजा कुछ पता नहीं।
पलटे सब दस्तरखान बीच में छले गये।
गुण्डागर्दी, तानाशाही, धाकड़पंती।
ये धर्म धुरंधर ही फैलाने आते है।
कुछ जगह ठीक से उनकी चलती रहती है।
पर अक्सर वे सब उसमें ही फँस जाते हैं।
मन उपजाऊ है अपना रंग दिखायेगा।
जो बचा उसे भी कहीं-कहीं अटकायेगा।
पर वक्त किसी की कहाँ यहाँ पर सुनता है।
उसका मन है तो फिर उल्टा लटकायेगा।
188 viewsविक्की सिंह, 06:33
ओपन / कमेंट
2021-12-09 09:32:10 यही हैं वो मासूम सी लड़की जो महज 21 साल की उम्र में बहुजनों के लिए अपनी पूरी जिंदगी न्यौछावर करती हैं तुम भूल गए
अपने पिता से तो पता करो हवाई चप्पलों में भूखे रहकर पार्टी ऑफिस में कैसे कैसे दिन काटे हैं इस लड़की ने
इस लड़की ने शादी नही करी... सारा जीवन बहुजनों के उद्धार में लगा दिया... आज ये लड़की 62 साल की हो गयी

आज ये राजनीति से सन्यास लेकर विदेश चली जायें कोई नही रोक सकता पर ये लड़ रही हैं उन के लिए भी जो इस पर बेकार की बात करते हैं ये मान्यवर साहब की वो बेटी हैं जो बहुजनों को हुक्मरान बना देगी

पर बहुजन इसका साथ दे तो... यही हैं वो जो बहुजनों के लिए मुख्यमंत्री पद को लात मार देती हैं जहां लोग कुर्सी के लिए अपनों को ही मरवा देते हैं शर्म कर ऐ बहुजन शर्म कर कुछ कटाक्ष करने से पहले इस लड़की का थोड़ा सा मात्र थोड़ा सा सँघर्ष तो जीकर देख
इनकी तुलना अमीरी से करते हो क्या राहुल गांधी,मोदी बैल गाड़ी से चलते हैं??
चार बार की CM हैं ये महिला

समझें

बहन जी जिंदाबाद

#बहुजनों_का_तुमसे_हैं_कहना #बहना_तुम_सँघर्ष_करों

हम तुम्हारे साथ हैं..!!

सुनो कल के लड़को जितनी तुम्हारी उम्र भी नही हैं.. उतना 41 साल का तो बहन जी का सँघर्ष हैं.

जय भीम जय साहेब कांशीराम जी
193 viewsविक्की सिंह, 06:32
ओपन / कमेंट
2021-12-08 18:20:30
08:12:2021

देश के पहले CDS विपिन रावत की मौत की पुष्टि हुई।
तमिलनाडु के कुन्नूर से दुःखद खबर, देश के सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 अधिकारी नही रहे।
भारत के सेनाध्यक्ष विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के अन्य 11 सहयोगी हेलीकाप्टर दुर्घटना में परलोकगामी हो गए।

श्रद्धांजली शत् शत् नमन
165 viewsविक्की सिंह, 15:20
ओपन / कमेंट
2021-11-10 17:48:24
https://t.me/Bahujan_Update
164 viewsविक्की सिंह अम्बेडकर, 14:48
ओपन / कमेंट
2021-11-10 17:48:10
https://t.me/Bahujan_Update
166 viewsविक्की सिंह अम्बेडकर, 14:48
ओपन / कमेंट