Get Mystery Box with random crypto!

☸️ Bahujan Update ✅

टेलीग्राम चैनल का लोगो bahujan_update — ☸️ Bahujan Update ✅
टेलीग्राम चैनल का लोगो bahujan_update — ☸️ Bahujan Update ✅
चैनल का पता: @bahujan_update
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 2.34K
चैनल से विवरण

डेली बहुजन इतिहास - साहित्य, समाचार पत्र, न्यूज, करंट अफेयर्स, महापुरुषों और संविधान से जुड़ी जानकारी, रोचक तथ्य और महत्तवपूर्ण मुद्दो से जुड़ी किताबें/PDF files...आदि पाने के लिए हमारे बहुजन अपडेट चैनल से जुड़ें और Subscribe करें ❤️

Ratings & Reviews

4.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

2

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 13

2021-09-24 09:57:48 * Eᴅᴜcᴀᴛɪoɴᴀʟ Nᴇws Exᴘʀᴇss *


* Current Affairs In हिंदी – 24 September 2021 Questions And Answers *

_भारत और विदेश से सम्बंधित ’24सितंबर कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ' 24September Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं._

* 1)हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत किस वर्ष तक विश्व का तीसरा सबसे बड़ा आयातक बन जायेगा?*

☞︎︎︎2025
☞︎︎︎2030
☞︎︎︎2040
* ︎2050 ︎*

* उत्तर: 2050* – हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत वैश्विक आयात में 5.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ चीन और अमेरिका के बाद 2050 में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा आयातक बन जायेगा. वर्तमान में भारत 2.8 प्रतिशत आयात हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़े आयातक देशों में आठवें स्थान पर है.

* 2)नासा ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के एक क्षेत्र पर पानी और बर्फ की खोज करने के लिए किस वर्ष में रोवर उतारने की घोषणा की है?*

☞︎︎︎2022
* ︎2023 ︎*
☞︎︎︎2024
☞︎︎︎2025

* उत्तर: 2023* – अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने नोबल क्रेटर के तौर पर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के एक क्षेत्र पर पानी और बर्फ की खोज करने के लिए 2023 में रोवर उतारने की घोषणा की है. यह नोबेल क्रेटर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में एक प्रभाव गड्ढा है. जिसका निर्माण छोटे खगोलीय पिंड से टकराने की वजह से हुआ है.

* 3)निम्न में से किस आर्गेनाइजेशन ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपना स्वदेशी चार्जर विकसित किया है?*

☞︎︎︎हौंडा
☞︎︎︎हीरो
* ︎ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया ︎*
☞︎︎︎ह्युदै कारपोरेशन

* उत्तर: ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया –* ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ने देश में ईवी पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपना स्वदेशी चार्जर विकसित किया है. ARAI ने AC001 नामक चार्जर विकसित किया है.

* 4)भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के अनुसार, किस वर्ष तक भारत औद्योगिक ट्रांस फैट-फ्री बन जायेगा?*

* ︎2022 ︎*
☞︎︎︎2023
☞︎︎︎2024
☞︎︎︎2025

* उत्तर: 2022 –* हाल ही में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के अध्ययन के अनुसार, वर्ष 2022 तक भारत औद्योगिक ट्रांस फैट-फ्री बन जायेगा. ट्रांस फैट को सबसे खराब प्रकार का वसा माना जाता है.

* 5)केंद्रीय और अंतरिक्ष राज्य मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में जम्मू में निर्यात प्रोत्साहन केंद्र “जम्मू हाट” का उद्घाटन किया है?*

* ︎डॉ. जितेंद्र सिंह ︎*
☞︎︎︎डॉ. हर्षवर्धन
☞︎︎︎श्री रामनाथ कोविंद
☞︎︎︎श्री राजनाथ सिंह

* उत्तर: डॉ. जितेंद्र सिंह –* केंद्रीय और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने हाल ही में जम्मू में उद्यमियों, खरीदारों, विक्रेताओं और निर्यातकों के लिए एक मंच ‘वाणिज्य सप्ताह’ के अवसर पर निर्यात प्रोत्साहन केंद्र “जम्मू हाट” का उद्घाटन किया है.

* 6)भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास “सूर्य किरण” किस राज्य के पिथौरागढ़ में शुरू हुआ है?*

☞︎︎︎पंजाब
☞︎︎︎राजस्थान
* ︎उत्तराखंड ︎*
☞︎︎︎गुजरात

* उत्तर: उत्तराखंड –* भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास “सूर्य किरण” हाल ही में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शुरू हुआ है. इस अभ्यास में दोनों टुकड़ियों ने भारतीय और नेपाली सैन्य धुनों कातालमेल बिठाया। उत्तर भारत एरिया के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल एस एस महल नेसभा को संबोधित किया.

* 7)हाल ही में किसने केंद्र सरकार की NDA में महिलाओं के प्रवेश को स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी है?*

☞︎︎︎दिल्ली हाईकोर्ट
☞︎︎︎राजस्थान हाईकोर्ट
☞︎︎︎निति आयोग
* ︎सुप्रीम कोर्ट ︎*

* उत्तर: सुप्रीम कोर्ट* – सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एस.के. कौल की अगुवाई वाली बेंच ने हाल ही में केंद्र सरकार की NDA में महिलाओं के प्रवेश को स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी है.
290 viewsvineet raj, 06:57
ओपन / कमेंट
2021-09-24 09:56:46 * Eᴅᴜcᴀᴛɪoɴᴀʟ Nᴇws Exᴘʀᴇss *

* 24सितंबर की भारत और विश्व की ऐतिहासिक व प्रमुख घटनायें – Historical Events Of 24 September *

_आज का इतिहास – 24सितंबर को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहासिक घटनाओं के बारे में पढ़ा होगा जो वह '24सितंबर के इतिहास से संबधित हो आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं._

* 24 September Ka Itihas (24 September की ऐतिहासिक घटनाये)*
1841 – ब्रुनेई के सल्तनत ने सरवाक को यूनाइटेड किंगडम में सौंप दिया था.
1852 – हेनरी गिफार्ड द्वारा निर्मित (एक भाप) इंजन द्वारा संचालित पहली एयरशिप ने पेरिस से 17 मील (27 किमी) की यात्रा की थी.
1877 – शिरोयामा की लड़ाई सत्सुमा विद्रोह पर शाही जापानी सेना की निर्णायक जीत थी.
1890 – चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ़ लेटर-डे संतों ने आधिकारिक तौर पर बहुविवाह का त्याग किया था.
1906 – अमेरिकी राष्ट्रपति थिओडोर रूजवेल्ट ने देश के पहले राष्ट्रीय स्मारक के रूप में वायोमिंग में डेविल्स टॉवर का ऐलान किया था.
1911 – ब्रिटेन की पहली कठोर एयरशिप, महामहिम की एयरशिप नंबर 1, बैरो-इन-फर्नेस में अपनी पहली उड़ान से पहले तेज हवाओं से नष्ट हो गयी थी.
1932 – गांधी और डॉ अम्बेडकर पूना संधि पर सहमत हुए जिसने भारतीय प्रांतीय विधायिकाओं में निराश वर्ग (अस्पृश्य) के लिए सीटें आरक्षित की थी.
1946 – कैथे पैसिफिक एयरवेज की स्थापना हांगकांग में हुई थी.
1948 – होंडा मोटर कंपनी की स्थापना की गयी थी.
1957 – राष्ट्रपति आइज़ेनहोवर ने पृथकता को लागू करने के लिए 101 वें एयरबोर्न डिवीजन को लिटिल रॉक, आर्कान्सा में भेज दिया था.
1960 – यूएसएस एंटरप्राइज, दुनिया का पहला परमाणु संचालित विमान वाहक लॉन्च किया गया था.
1973 – गिनी बिसाऊ ने पुर्तगाल से अपनी आजादी की घोषणा की थी.
1975 – साउथवेस्ट फेस अभियान पर डगल हेस्टन और डौग स्कॉट एक रिज मार्ग का उपयोग करने के बजाय माउंट एवरेस्ट के शिखर तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बन गए थे.
1996 – 71 देशों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त राष्ट्र में व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि पर हस्ताक्षर किए थे.
2007 – 20,000 से 100,000 लोगों ने 20 वर्षों में सबसे बड़ा यांगून, बर्मा में सरकार विरोधी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था.
2008 – भारतीय क्रिकेटर कपिल देव को थलसेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर ने एक समारोह में प्रादेशिक सेना में लेफ़्टिनेंट कर्नल की मानद पदवी प्रदान की थी.
2009 – जी 20 शिखर सम्मेलन, पिट्सबर्ग में 30 वैश्विक नेताओं के साथ शुरू हुआ था.
2013 – 7.7 तीव्रता के भूकंप ने दक्षिणी पाकिस्तान पर हमला किया जिसमें कम से कम 327 लोग मारे गए थे
2014 – मंगलयान सफलतापूर्वक मंगल ग्रह की कक्षा में प्रविष्ट हुआ था.

* 24 September Famous People Birth (24 September को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)*
1755 – अमेरिकी न्यायवादी और संयुक्त राज्य अमेरिका के चौथे मुख्य न्यायाधीश जॉन मार्शल का जन्म हुआ था.
1922 – अमेरिकी संगीतशास्त्री फ्लोयड लेविन का जन्म हुआ था.
1925 – भारतीय, चिकित्साशास्त्र के वैज्ञानिक औतार सिंग पैंटल का जन्म हुआ था.
1936 – अमेरिकी कठपुतली के निर्देशक, निर्माता और कंपनी की स्थापना की करने वाले जिम हेंसन का जन्म हुआ था.
1950 – भारतीय, क्रिकेट खिलाड़ी मोहिन्दर अमरनाथ का जन्म हुआ था.
2015 – सऊदी अरब में हज के दौरान एक स्टैम्पडे के बाद कम से कम 1,100 लोग मारे गए और 934 घायल हो गए थे.

* Famous Persons Death on 24 September (24 September को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)*
1859 – सैन्य विद्रोह में सक्रिय रहे नाना साहब उर्फ धुंदु पंत का नाना साहब का नेपाल में निधन हुआ था.
2006 – दक्षिण भारतीय अभिनेत्री व मशहूर भरतनाट्यम नृत्यांगना। नृत्य की महान् रोशनी (नृत्यापेरोली) के नाम से मशहूर पद्मिनी का निधन हुआ था.
2016 – वेल्श फुटबॉलर मेल चार्ल्स का निधन हुआ था.
275 viewsvineet raj, 06:56
ओपन / कमेंट
2021-09-22 05:33:41
धम्म प्रभात
नमो बुद्धाय जय भीम

गुस्से को अपने भीतर रखना ऐसा ही है जैसे आप जहर तो खुद पियें और किसी दूसरे आदमी की मरने की उम्मीद करें।

जय भीम जय भारत जय संविधान

विक्की सिंह अम्बेडकर
513 views𝐕𝐢𝐜𝐤𝐲 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐀𝐦𝐛𝐞𝐝𝐤𝐚𝐫, 02:33
ओपन / कमेंट
2021-09-22 04:03:36
418 views𝐕𝐢𝐜𝐤𝐲 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐀𝐦𝐛𝐞𝐝𝐤𝐚𝐫, 01:03
ओपन / कमेंट
2021-09-21 07:25:52
भारत के 8 वर्षीय बच्चे, BhuvanJai ने MountElbrus को किया फतेह !
भुवन ने यूरोप के सबसे ऊंचे पहाड़ पर भारत का तिरंगा फहराया है। तिरंगे पर हमारा संविधान और डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर थी।

जय भीम जय संविधान जय मूलनिवासी


विक्की सिंह अम्बेडकर
513 views𝐕𝐢𝐜𝐤𝐲 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐀𝐦𝐛𝐞𝐝𝐤𝐚𝐫, 04:25
ओपन / कमेंट
2021-09-21 07:22:01
21:09:2021

सुंदरता हो न हो
सादगी होनी चाहिए,
खुशबू हो न हो
महक होनी चाहिए ,

रिश्ता हो न हो ,
भावना होनी चाहिए ,
ममुलाकात हो न हो ,
बात होनी चाहिए

यूं तो उलझे है सभी
अपनी उलझनों में
पर सुलझाने की कोशिश
हमेशा होनी चाहिए।
सुप्रभात जी

आपका दिन शुभ हो


विक्की सिंह अम्बेडकर
Responsibilities Of An IAS Officer
453 views𝐕𝐢𝐜𝐤𝐲 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐀𝐦𝐛𝐞𝐝𝐤𝐚𝐫, 04:22
ओपन / कमेंट
2021-09-21 07:18:36
समस्त समूह सदस्य को बहुजन अपडेट की तरफ से विश्व शांति दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश और दुनिया में शांति और भाईचारा बना रहे, यही कामना है।

विक्की सिंह अम्बेडकर
405 views𝐕𝐢𝐜𝐤𝐲 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐀𝐦𝐛𝐞𝐝𝐤𝐚𝐫, 04:18
ओपन / कमेंट
2021-09-21 07:15:51 धम्म क्या है ?

धम्म तो जीवन जीने की कला है । जीवन जीने का सही मार्ग है । जीवन जीने के नियम है । ऐसा मार्ग है , ऐसा रस्ता है जिस पर चलकर सभी दुख से मुक्त हो सकते है ऐसा मार्ग है , ऐसा रास्ता है जिस पर चलकर मुक्ती पा सकते है।
नमो बुद्धाय जय भिम सबका मंगल हो।


विक्की सिंह अम्बेडकर
396 views𝐕𝐢𝐜𝐤𝐲 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐀𝐦𝐛𝐞𝐝𝐤𝐚𝐫, 04:15
ओपन / कमेंट
2021-09-21 07:13:55 आवश्यकता अनुसार लोगों से जुड़े रहना, एक सामान्य व्यवहार होता है परंतु बिना आवश्यकता के भी लोगों का ख्याल रखना, एक अच्छे व्यक्तित्व की पहचान होती है।

शुभप्रभात

विक्की सिंह अम्बेडकर
431 views𝐕𝐢𝐜𝐤𝐲 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐀𝐦𝐛𝐞𝐝𝐤𝐚𝐫, 04:13
ओपन / कमेंट
2021-09-20 19:52:01 नमो बुद्धाय जय भीम

मनुष्य के पास सबसे बड़ी पूंजी उनके विचार हैं क्योंकि धन और बल किसी को भी गलत रास्ते पर ले जा सकते हैं किंतु अच्छे विचार सदैव अच्छे कार्यों के लिए ही प्रेरित करेंगे
सबके प्रति अच्छे विचार रखें
धम्म रात्रि

विक्की सिंह अम्बेडकर
468 views𝐕𝐢𝐜𝐤𝐲 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐀𝐦𝐛𝐞𝐝𝐤𝐚𝐫, 16:52
ओपन / कमेंट