Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟

टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi_sahitya — हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟
टेलीग्राम चैनल का लोगो ugc_net_hindi_sahitya — हिंदी साहित्य / Hindi Sahitya 🌟
चैनल का पता: @ugc_net_hindi_sahitya
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 45.57K
चैनल से विवरण

Best Channel On Telegram For the Preparation of #UPSC, #SSC, #Banking, #Railway, #Insurance, #Teaching and All Other Competitive Exams.
Disclaimer - We Don't Own any Materials Posted Here, for Any DMCA Enquiry.
Cont - @Contact4Me_Bot

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

2

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 32

2021-08-17 04:14:10
Free Current Affairs PDF for SSC

Last 6 months current affairs covered by Oliveboard

Ekdam Free PDF h and bahut important h easily marks gain karne mein

Download full PDF at free:- https://www.oliveboard.in/free-ebook-pdf-download/?ref=MN-exam
572 views01:14
ओपन / कमेंट
2021-08-16 09:20:03 वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 [ #Top_5_Details ]
UGC NET
PART 4 हिंदी व्याकरण एवं उनसे जुड़े तथ्य

46. सुंदर का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) शोभायमान
(B) सुरूप
(C) सुंदरता
(D) ललित

Explanation : सुंदर शब्द का भाववाचक संज्ञा सुंदरता है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।.

47. सर्व का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) सब
(B) सभी
(C) सर्वस्व
(D) सबकी

Explanation : सर्व शब्द का भाववाचक संज्ञा सर्वस्व है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है

48. सरल का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) आसान
(B) सादा
(C) सरलता
(D) स्पष्ट

Explanation :
सरल शब्द का भाववाचक संज्ञा सरलता है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।

49. सुखी का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) सुखद
(B) आनंदित
(C) सुख
(D) आनंदमय

Explanation : सुखी शब्द का भाववाचक संज्ञा सुख है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।

50. सेवक का भाववाचक संज्ञा क्या है?
(A) नौकर
(B) सेवक
(C) सेवा
(D) चाकर

Explanation : सेवक शब्द का भाववाचक संज्ञा सेवा है। जिस संज्ञा शब्द से किसी के गुण-धर्म, दोष, भाव, दशा, स्वभाव, अवस्था आदि का बोध होता है उन्हें भाववाचक संज्ञा कहा जाता है। भाववाचक संज्ञा के अंतर्गत अमूर्त रूप के भावों की संकल्पना की जाती है।.
●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●
371 views06:20
ओपन / कमेंट
2021-08-16 07:00:12 हिन्दी भाषा एवं साहित्य सुपरफास्ट
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
पार्ट 1

1. अंग्रेजी भाषा को भारत में शिक्षा के माध्यम से आरंभ किया गया? – लॉर्ड मैकाले द्वारा

2. 'हिन्दी का आदि कवि' किसे माना जाता है? – स्वयंभू

3. हिन्दी का प्रथम उपन्यास कौनसा है? – परीक्षा गुरू (श्रीनिवास दास वमत)

4. हिन्दी का प्रथम एकांकी कौनसा है? – एक घूँट

5. हिन्दी का प्रथम पात्र कौनसा है? – उदंत मार्तण्ड

6. हिन्दी की प्रथम पत्रिका कौनसी है? – संवाद कौमुदी

7. हिन्दी की वर्णमाला में कितने स्वर व कितने सम स्वर होते हैं? –11 स्वर व 33 सम स्वर

8. हिन्दी के किस समाचार-पत्र में ‘खड़ीबोली’ को ‘मध्यदेशीय भाषा’ कहा गया है? – बनारस अखबार

9. हिन्दी के प्रथम कवि कौन है? – सिद्ध सरहपा (9वीं शताब्दी)

10. हिन्दी के प्रथम गद्यकारकौन है? – लल्लूलाल

11. हिन्दी के सर्वप्रथम गीत लेखक कौन है? – विधापति

12. हिन्दी के सर्वप्रथम दैनिक समाचार-पत्र कौनसा है? –सुधावर्षण

13. हिन्दी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम क्या है? – उतण्ड मार्तण्ड

14. अजंता की गुफा किस धर्म से संबंधित है? – बौद्ध धर्म से

15. अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय कहां है? –भोपाल (मध्य प्रदेश)

16. अतीत के चलचित्र के रचयिता कौन हैं? – महादेवी वर्मा

17. ‘अपभ्रंश का वाल्मीकि’ किसे कहा जाता है? – स्वयंभू को

18. अपभ्रंश भाषा के प्रथम व्याकरणाचार्य कौन थे? – हेमचन्द्र

19. अपभ्रंश में कृष्ण काव्य के प्रणेता कौन हैं? – पुष्पदन्त

20. अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी, आँचल में है दूध और आँखों में पानी। उपर्युक्त पंक्तियों किस काव्य की हैं? – यशोधरा

21. अभिलेखों का अध्ययन क्या कहलाता है? – इपीग्राफी

22. अमिय हलाहल, मदभरे, सेत स्याम, रतनार। जियत, मरत, झुकि-झुकि परत जेहि चितवत इक बार।। प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता कौन हैं? – रसलीन

23. अमीर ख़ुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई? –खड़ी बोली

24. अमीर ख़ुसरो ने जिन मुकरियों, पहेलियों और दो सुखनों की रचना की है, उसकी मुख्य भाषा क्या है? – खड़ीबोली

25. अवधी भाषा के सर्वाधिक लोकप्रिय महाकाव्य का नाम क्या है? – रामचरितमानस

422 views04:00
ओपन / कमेंट
2021-08-16 07:00:11 1. तार-सप्तक-1943 ई.

(1) अज्ञेय (2) नेमिचंद्र जैन (3) रामविलास शर्मा (4) मुक्तिबोध (5) भारत भूषण अग्रवाल (6) प्रभाकर माचवे (7) गिरिजा कुमार माथुर

Trick:- ‘अज्ञेय ने नेमि राम से मुक्ति पाने के लिए भारत प्रभाकर को गिरा दिया।’

नोट:-
1. ‘तार-सप्तक’ को ही ‘प्रथम सप्तक’ भी कहा जाता है।

2. हिन्दी साहित्य में  ‘आधुनिक संवदेना का सूत्रपात’ ‘तार सप्तक’ (1943 ई.) के प्रकाशन से ही माना जाता है।

2. दूसरा-सप्तक- 1951 ई.

(1) हरिनारायण व्यास (2) धर्मवीर भारती (3) रघुवीर सहाय (4) शकुन्तला माथुर (5) नरेश मेहता (6) शमशेर बहादुर सिंह (7) भवानी प्रसाद मिश्र

Trick :- हरि धर्म के लिए रघुवीर ने शकुन्तला को नरेश सिंह के भवन से निकाल दिया।

3. तीसरा-सप्तक-1959 ई.

(1) कुँवर नारायण (2) केदारनाथ सिंह (3) सर्वेश्वर दयाल सक्सेना (4) विजय देव नारायण साही (5) कीर्ति चैधरी (6) प्रयाग नारायण त्रिपाठी
(7) मदन वात्स्यायन

Trick:- कुँवर केदार के सर्व विजय की कीर्ति प्रयाग से लेकर मदनपुर तक फैल गयी।

4. चौथा -सप्तक-1979 ई.

(1) अवधेश कुमार (2) राजकुमार कुंभज (3) श्रीराम वर्मा (4) राजेन्द्र किशोर (5) नन्दकिशोर आचार्य (6) सुमन राजे (7) स्वदेश भारती

Trick:- अवधेश के राजकुमार श्रीराम ने राजेन्द्र नन्दकिशोर को सुमन के साथ स्वदेश भेज दिया।

तार सप्तक विशेषः

तार सप्तकों में प्रथम महिला- शकुन्तला माथुर (दुसरे तार सप्तक से)

तार सप्तकों में कुल महिला- 3

तार सप्तकों में राजस्थान से – नन्दकिशोेर आचार्य

तार सप्तकों में पति-पत्नि- गिरिजा कुमार माथुर,शकुन्तला माथुर
395 views04:00
ओपन / कमेंट
2021-08-16 05:03:42 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 165
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. रहस्य, रोमांच और वैचित्र्य का समन्वय देवकी नन्दन खत्री के उपन्यासों का विशिष्टय है। इस वाक्य में काले मोटे लिखे शब्द के लिए सही वर्तनी को चुनिए?

वैशिष्टय
वैशिश्ट्य
वैशिषट्य
वैशिश्टय

2. निर्जन में प्रयुक्त संधि का नाम बताइये?

स्वर संधि
व्यंजन संधि
विसर्ग संधि
इनमें से कोई नहीं

3. ‘रेलगाड़ी’ किस प्रकार का शब्द है?

तत्सम
देशज
विदेशज
संकर

4. ज्ञानमार्गी शाखा के कवियों को किस नाम से पुकारा जाता है?

सिद्ध कवि
नाथपंथी कवि
भक्त कवि
संत कवि

5. "किसी बात को करने का निश्चय।" इस वाक्य के लिए सही विकल्प चुनिए?

संकल्प
विकल्प
कल्प
अत्यल्प
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : A C D D A
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
461 views02:03
ओपन / कमेंट
2021-08-16 04:00:02
FREE RRB RAILWAYS Ebooks

Current Affairs April To July 2021

PDFs free h ekdam
SIGNUP KARO FIR SABHI BOOKS EK SAATH, EK JAGAH PAR..

Download free ebooks:- https://www.oliveboard.in/free-ebook-pdf-download/?ref=MN-exam
491 views01:00
ओपन / कमेंट
2021-08-15 09:30:02 वस्तुनिष्ठ प्रश्न : टॉप 5 [ #Top_5_Details ]
UGC NET हिंदी
व्याकरण एवं उनसे जुड़े तथ्य

41. बंदरिया शब्द में कौन प्रत्यय है?
(A) इका
(B) इत
(C) इया
(D) बंद

Explanation : बंदरिया शब्द में 'इया' प्रत्यय है। संज्ञा शब्दों में इया प्रत्यय जोड़कर उन्हें स्त्रीलिंग में परिवर्तित किया जाता है। 'बंदरिया' शब्द 'बंदर' मूल शब्द तथा 'इया' प्रत्यय के योग से बना है। इया प्रत्यय से निर्मित अन्य शब्द हैं-जयपुरिया, मुंबइया, उदयपुरिया आदि।.

42. चौराहा का सामासिक विग्रह क्या होगा?
(A) चार राहों का हार
(B) चार राहों का समाचार
(C) चार राहों का समाहार
(D) चार राह

Explanation : चौराहा का सामासिक विग्रह होगा 'चार राहों का समाहार।' यहाँ पूर्वपद 'चार' संख्यावाची विशेषण है तथा विग्रह करने पर समाहार का बोध हो रहा है। अत: यह द्विगु समास का उदाहरण है। द्विगु समास के अन्य उदाहरण हैं–
पंचवटी – पाँच वटों का समाहार,
नवरत्न – नौ रत्नों का समूह,
त्रिभुवन – तीन भवनों का समूह आदि।

43. उद्धरण का संधि विच्छेद क्या है?
(A) उत् + धरण
(B) उत + अण
(C) उत् + हरण
(D) उद्ध + रण

Explanation : उद्धरण का संधि विच्छेद उत् + हरण होगा। उत् + हरण = उद्धरण, (त्) + (ह) = (द्ध) यह व्यंजन संधि का उदाहरण है। व्यंजन संधि के नियमानुसार, यदि त, द के आगे 'ह' आए तो त का 'द' और ह का 'ध' हो जाता है; जैसे-उत् + हार = उद्धार।

44. उन्मना शब्द का तद्भव शब्द क्या है?
(A) अजन्मा
(B) अनमना
(C) ऊमना
(D) इनमें से कोई नहीं

Explanation : उन्मना शब्द का तद्भव शब्द अनमना है। 'अनमना' का अर्थ है-बिना मन के या मन रहित। तद्भव एक संस्कृत शब्द है जो मध्यकालीन भारत-आर्य भाषाओं के सन्दर्भ में उन शब्दों को कहते हैं जो संस्कृत के मूल शब्द नहीं हैं बल्कि संस्कृत के किसी मूल शब्द से व्युत्पन्न (निकले हुए) हैं।

45. नमस्ते का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) नम + स्ते
(B) नम् + स्ते
(C) नमः + ते
(D) नमः + स्ते

Explanation : 'नमस्ते' का संधि-विच्छेद नम: + ते होगा। इसमें विसर्ग संधि (Visarg Sandhi) है। विसर्ग संधि की परिभाषा अनुसार जहाँ विसर्ग (:) के बाद स्वर या व्यंजन आने पर विसर्ग का लोप हो जाता है या विसर्ग के स्थान पर कोई नया वर्ण आ जाता है, वहाँ विसर्ग संधि होती है। जैसे– मनः+वेग = मनोवेग, मनः+बल = मनोबल, मनः+रंजन = मनोरंजन, तपः+बल = तपोबल, तपः+भूमि = तपोभूमि, मनः+हर = मनोहर, वयः+वृद्ध = वयोवृद्ध, मनः+नयन = मनोनयन, शिरः+भाग = शिरोभाग, मनः+व्यथा = मनोव्यथा, मनः+नीत = मनोनीत, रजः+गुण = रजोगुण, मनः+विकार = मनोविकार, पुरः+हित = पुरोहित, यशः+दा = यशोदा आदि।
●●●●●»●●●●●»●●●●●»●●●●»●●●●
525 views06:30
ओपन / कमेंट
2021-08-15 05:30:02 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 164
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. "साहित्य और समाज का अन्यान्याश्रित सम्बंध है।" इस वाक्य में काले मोटे लिखे शब्द के लिए सही वर्तनी का चयन कीजिए?

अन्यन्याश्रित
अन्योन्याश्रित
अन्यायाशृत
अन्यान्याश्रीत

2. 'नीरोग' में प्रयुक्त संधि का नाम है-

विसर्ग संधि
स्वर संधि
व्यंजन संधि
इनमें से कोई नहीं

3. ‘संकर’ शब्द का क्या अर्थ है?

तत्सम शब्द
तद्भव शब्द
विदेशी शब्द
दो भाषाओं के शब्दों से मिलकर बना हुआ शब्द

4. "भूसन बिनु न विराजई कविता वनिता मित्त।" यह कथन निम्न में से किसका है?

तुलसीदास
भिखारीदास
केशवदास
मतिराम

5. "ऐसा रोग जिसका उपचार सम्भव न हो।" इस वाक्य के लिए सही विकल्प चुनिए?

अरोगी
असाध्य
अतिरोगी
विरोगी
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : B A D C B
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
306 views02:30
ओपन / कमेंट
2021-08-15 04:32:13
List of 200 SSC GK Questions

Full PDF aap neeche wali link se download kar skte h

Download at Free of cost:- https://www.oliveboard.in/free-ebook-pdf-download/?ref=MN-exam
314 views01:32
ओपन / कमेंट
2021-08-15 03:20:29
स्वतंत्रता वह तरीका है जिस तरह से परमेश्वर ने हमें चाहा है; यह कुछ ऐसा है जिसके साथ हम पैदा हुए हैं। कुछ ऐसा जो आपसे कोई नहीं छीन सकता। चलो आजादी का जश्न मनाएं! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।

सादर,
टीम एडमिन पैनल
390 viewsedited  00:20
ओपन / कमेंट