Get Mystery Box with random crypto!

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

टेलीग्राम चैनल का लोगो rajyogipk — Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust S
टेलीग्राम चैनल का लोगो rajyogipk — Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust
चैनल का पता: @rajyogipk
श्रेणियाँ: धर्म
भाषा: हिंदी
देश: भारत
ग्राहकों: 5.22K
चैनल से विवरण

This channel is parallel branch of Adbhut Rajsik Sadhnayen Youtube channel where we will provide you Gupt sadhna's & Dhyaan Gupt mantras..
Direct Message Shreem Dewanshu - @DOccult
Direct Call - Callme4 app.
Dewanshu@CM4

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 60

2021-06-12 06:50:10
922 viewsDewanshu, 03:50
ओपन / कमेंट
2021-06-11 18:43:16 विशेष लाइव सेशन - तुरंत जुड़ें


पाएँ इस आगामी रवि पुष्य से सम्बंधित एक विशेष जानकारी - शेयर मार्केट , जुआ सट्टा सम्बंधित अति उत्तम शकुनि साधना की जानकारी








1.1K viewsAkshay Sharma, edited  15:43
ओपन / कमेंट
2021-06-11 17:03:49 एक दिवसीय साधना अनुभव

चतुर्थ


गुरुजी के आदेश का पालन करते हुए में उनके बताए गए टाइम पर आसन बिछाकर ध्यान में बैठ गया थोड़ी देर के बाद बिस मिनिट के आस पास मेरा ध्यान इतना लग गया के आजतक कभी ऐसा ध्यान नही लगा मुजे ऐसा लगता था के में इस दुनिया मे नही कही और हु उसके बाद कोई दिव्य शक्ति आनेका मुजे आभास हुवा गुरुजी के आशीर्वाद से मुजे डर भी नही लगता और उसके बाद उन शक्ति ने मुजे इतनी ऊर्जा देदी के ऐसा लगता था के में इस ऊर्जा को नही संभाल पाऊँगा और शरीर की सारी नसे ऊर्जा से प्रवाहित हो गयी ये ऊर्जा इतनी बलवान थी के कोई सब्द में समजा नही सकता पर मुजे गुरु पर इतना विश्वास है के मुजे डर नही लगता मैन कही बार प्रयत्न किया पर पर ऐसा अनुभव मुजे आजतक नही हुवा ये अनुभव मेरे लिए वरदान है
में भाग्यशाली हु के मुजे ऐसे गुरुजी मिले गुरुजी आपको कोटि कोटि प्रणाम
सदैव मेरा मस्तक आपके चरणों मे रहेगा


उत्तर : समर्पण भाव से साधना एवं ध्यान करने वाले व्यक्ति को गुरु कृपा प्राप्त होती ही है । इसी प्रकार अभ्यास जारी रखें । अभी तो यह शुरुआत है
1.1K viewsAkshay Sharma, 14:03
ओपन / कमेंट
2021-06-11 16:55:47 एक दिवसीय अप्सरा साधना अनुभव

तृतीय :


जब रात को दीक्षा में बैठा था तो कुछ समय बाद धीमी सीटी जैसी आवाज मन में बज रही थी या कानों से सुन रहा था सही से पता नहीं चला हाँ मेरे आस-पास में और कोई शोर नहीं था
फिर जब आपके बताए समय से अप्सरा साधना को बैठा था तो अन्य सब नियम सही से पालन हुए मगर समय थोडा अधिक लगा शायद यही वो गलती रही हो किन्तु हमने जप पूरा किया और रात को भी कुछ देर मानसिक रूप से जप किया तब भी मुझे कोई अनुभव नहीं हुआ।।
दीपक वस्त्र ब्रह्राचर्य आदि सभी नियमों का पालन तो हुआ लेकिन अन्य त्रुटि रही होगी जिसके कारण मैं अनुभव से वंचित रह गया
साधना क्षेत्र में कई प्रयास करने पड़ते हैं तब जाकर सफलता मिलती है ये तो प्रथम प्रयास ही था।।
आपका छोटा…..

किन्तु एक प्रश्न यह है कि क्या मुझे उक्त जप और साधना का जीवन में कोई अन्य लाभ दृष्टिगत होगा मैंने जप एक अनुभव के लिए किया था कोई इच्छा रखे बगैर?

उत्तर : कोई समस्या नहीं है मित्र । अगर बिना किसी त्रुटि के साधना की है तो जीवन में अवश्य इसका सकारात्मक प्रभाव अवश्य देखने को मिलेगा ।
3.8K viewsAkshay Sharma, 13:55
ओपन / कमेंट
2021-06-11 16:50:49 एक दिवसीय अप्सरा तिलोत्तमा अनुभव

विशेष

द्वितीय :

प्रणाम गुरु जी, आप के आदेश अनुसार मय 1 दिवसीय अप्सरा साधना अनुभव आप को बता रहा हु ,सर्व प्रथम गुरुदेव श्रीम देवांशू जी को मेरा प्रणाम, मय जब साधना के लिए आप के बताए समय अनुसार बैठ गया, फिर मंत्र जाप करने लगा लगभग 11 माला होने के बाद मुझे कुछ इत्र की गन्ध आने लगी जो मनमोहक थी, जो मुझे विचलित कर रहा था फिर कुछ चिडियो की आवाज सुनाई दे रही थी और कुछ देर बाद कोई मेरे पास है जो चल रहा है, और हलकी हलकी पायल की आवाज आई फिर अचानक से सब शांत हो गया, फिर मुझे निद आने लगी, और मुझे पता नहीं था की मय आसान पर ही सिमट के सो गया हु,जब मेरी चेतना वापस आया तो मायने देखा की मय सो गया था और समय देखने पर 5,,13 मिनट हो गया था, फिर मय आसन समेट लिया , और जब मय रात्रि में फिर से मंत्र जाप के लिए बैठ गया, फिर मंत्र जप के बाद ध्यान कर रहा था,मेरे आंख बन्द था तब एक सुन्दर सी लड़की मेरे शिर पर हाथ फेरते हुए कहा,, बस हो गया,, उसके बाद, का अनुभव मय गुप्त रखना चाहता हूं गुरु जी छमा करे प्रणाम


उत्तर : बस आपने काफ़ी हद तक बाज़ी मार ली है मित्र । इस तरह ki प्रगति देखकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई । आशा करता हूँ की इस साधना शक्ति को आप और मज़बूत बनाएँगे और संस्था में आश्रम हेतु अपना योगदान देंगे ।
3.6K viewsAkshay Sharma, 13:50
ओपन / कमेंट
2021-06-11 16:47:30 एक दिवसीय अप्सरा तिलोत्तमा अनुभव


प्रथम :


कल ग्रहण काल में मैंने दीक्षा लेके एक दिवसीय अप्सरा साधना सम्पन्न की ।

साधना के शुरूवती चरण में लगभग १० माला के क़रीब विचित्र ऊर्जा का आभास हुआ पूरे मस्तिष्क में जो कि काफ़ी सुखद था ।
और साधना समाप्ति के चरण में सुखद सुगंध का आभास हुआ ।
रात्रि काल में जाप एवं ध्यान के समय भी वही एहसास हुआ ।
काफ़ी सुखद साधना हुई ।
यह प्रथम साधना होने की वजह से तमाम शारीरिक समस्या आयी अंत के चरण में, जैसे पैर दर्द, पीठ दर्द । उसकी वजह से ध्यान विचलित हो रहा था । लेकिन एक अनुभव के तौर पे प्रथम साधना करके मुझे काफ़ी अच्छा लगा ।

जीवन के परिवर्तन पे में एक माह में सूचित करता हूँ ।
प्रणाम


उत्तर : यह अप्सरा साधना इत्यादि के अनुभवों में से ही कुछ आपने प्राप्त किए हैं , मैं आपको यही सलाह दूँगा की रोज़ सुबह एवं रात्रि में 5 ya 7 बार मंत्रोचारन करके ध्यान करें और जीवन में परिवर्तन बताएँ ।
3.5K viewsAkshay Sharma, 13:47
ओपन / कमेंट
2021-06-11 07:03:43 आपकी राय - एक नयी निशुल्क शुरुआत

बहुत से साधक ऐसे हैं जो लगभग एक समय के आस पास एक साधना शुरू करते हैं । ख़ासकर विशेष मुहूर्त पर जैसे कोई ग्रहण हो गया, अमावस्या , विशेष पुष्य योग इत्यादि ।

ऐसे में साधकों को कुछ जानकारियाँ व्यक्तिगत तरह से प्रदान की जाती हैं । पर अब इस प्रक्रिया को और व्यवस्थित किया जा रहा है ।

इसके अंतर्गत

१) अगर 5 या उससे ज़्यादा साधक एक समय के आस पास एक ही साधना कर रहे हैं तो उनका एक private चैनल बना दिया जाएगा जहां उन्हें जानकारी प्राप्त होगी ।

२) यह चैनल पूर्ण रूप से मेरे द्वारा संचालित होगा और मेरा मार्गदर्शन आपको प्राप्त होगा ।

३) यह ग्रूप नहीं एक channel होगा जिससे साधक और लोगों का नाम इत्यादि नहीं देख पाएँगे जिससे उनकी साधना की गुप्तता बनी रहेगी ।

४) आपके मुहूर्त से कुछ समय पहले से ही आपको जो जीवन में नियम पालन करने होंगे , परिवर्तन लाना होगा उसके निर्देश मिलेंगे ।

५) साधनकाल में अगर बीच में कोई विशेष मुहूर्त नक्षत्र इत्यादि पड़ रहा हो , और उसमें अगर कुछ क्रिया करनी हो तो वह भी बताया जाएगा ।

६) कुछ विशेष अगर उस साधना में जोड़ा जा सकता है तो उसकी भी जानकारी दी जाएगी ।

इसका सिर्फ़ और सिर्फ़ प्रमुख उद्देश्य यह है की अगर कुछ साधक कोई साधना कर रहे हैं तो वह सफल ज़रूर हों ।

नोट : इसका कोई भी अतिरिक्त शुल्क आपको नहीं देना है । यह वह साधना कर रहे साधकों के लिए बिल्कुल निशुल्क सेवा है ।
अगर आप वह साधना कर रहे हैं जिसका channel शुरू किया जाना है तो आप निशुल्क इससे जुड़ेंगे ।


सबसे पहले शायद इस चैनल की शुरुआत गौरांगी यक्षिणी की साधना की जाएगी ।
622 viewsAkshay Sharma, 04:03
ओपन / कमेंट
2021-06-10 19:30:08 माला और गुरु का सम्बन्ध


आप सभी ने जाप माला देखी होगी उसके अंदर एक मनका होता है जिसका हम जप में प्रयोग नही करते लेकिन उसके बिना माला भी अपूर्ण रहती है उस मनके से ही वो माला पूर्ण होती है। उस मनके को सुमेरू कहते है जो गुरु का स्वरूप होता है।

इसको आप लांघ नही सकते, जब 108 जप पूर्ण होते है तो दूसरी माला करने वापिस माला घुमानी पड़ती है। ये हमे दर्षाता है की हम गुरु से ही आरम्भ करते है और गुरु पर ही अंत होता है जो गुरु को भी लांघ देता है उसकी समस्त मेहनत निष्फल हो जाती है।

जिस प्रकार से मनका माला को पूर्ण करता है उसी प्रकार गुरु हमारे जीवन मे आकर हमे पूर्ण करते है। बिन गुरु के हम अधूरे रहते है हमारे जीवन का कोई अर्थ नही होता यहा वहां भटकते ही रहते है। जब गुरु आते है तो हमारे जीवन को एक दिशा मिलती है एक लक्ष्य प्राप्त होता है और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गुरु मार्ग बनाता है।

गुरु का महत्व तो वही जानता है जिनके जीवन मे गुरु का आगमन हो चुका है। जिनके जीवन गुरु आ चुके है उनको फिर किसी दर जाने की आवश्यकता नही पड़ती है ये परम् सत्य है। जिनको अपने गुरु पर पूर्ण श्रद्धा और समर्पण है उनके कार्य सयम ही बन जाते है।

जो गुरु धारण कर चुके है उनसे जाकर पूछे उनसे मिले तब ज्ञात होगा गुरु का जीवन मे क्या महत्व होता है। बिन गुरु के तो हम मृत समान ही है हमे अपना ही बोध नही होता लेकिन जब गुरु आते है तब आपका बोध कराते है।
876 viewsDewanshu, 16:30
ओपन / कमेंट
2021-06-10 15:54:03 पाएँ हर प्रकार की मानसिक प्रताड़ना से मुक्ति


मंत्र - ॐ ॐ ॐ श्रीम ॐ करण कुमुदनी बूम हूं शाहः मंजरी लं क्ष्म ह्रीं ॐ ॐ नमः ।




983 viewsAkshay Sharma, 12:54
ओपन / कमेंट