Get Mystery Box with random crypto!

आपकी राय - एक नयी निशुल्क शुरुआत बहुत से साधक ऐसे हैं जो लगभ | Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

आपकी राय - एक नयी निशुल्क शुरुआत

बहुत से साधक ऐसे हैं जो लगभग एक समय के आस पास एक साधना शुरू करते हैं । ख़ासकर विशेष मुहूर्त पर जैसे कोई ग्रहण हो गया, अमावस्या , विशेष पुष्य योग इत्यादि ।

ऐसे में साधकों को कुछ जानकारियाँ व्यक्तिगत तरह से प्रदान की जाती हैं । पर अब इस प्रक्रिया को और व्यवस्थित किया जा रहा है ।

इसके अंतर्गत

१) अगर 5 या उससे ज़्यादा साधक एक समय के आस पास एक ही साधना कर रहे हैं तो उनका एक private चैनल बना दिया जाएगा जहां उन्हें जानकारी प्राप्त होगी ।

२) यह चैनल पूर्ण रूप से मेरे द्वारा संचालित होगा और मेरा मार्गदर्शन आपको प्राप्त होगा ।

३) यह ग्रूप नहीं एक channel होगा जिससे साधक और लोगों का नाम इत्यादि नहीं देख पाएँगे जिससे उनकी साधना की गुप्तता बनी रहेगी ।

४) आपके मुहूर्त से कुछ समय पहले से ही आपको जो जीवन में नियम पालन करने होंगे , परिवर्तन लाना होगा उसके निर्देश मिलेंगे ।

५) साधनकाल में अगर बीच में कोई विशेष मुहूर्त नक्षत्र इत्यादि पड़ रहा हो , और उसमें अगर कुछ क्रिया करनी हो तो वह भी बताया जाएगा ।

६) कुछ विशेष अगर उस साधना में जोड़ा जा सकता है तो उसकी भी जानकारी दी जाएगी ।

इसका सिर्फ़ और सिर्फ़ प्रमुख उद्देश्य यह है की अगर कुछ साधक कोई साधना कर रहे हैं तो वह सफल ज़रूर हों ।

नोट : इसका कोई भी अतिरिक्त शुल्क आपको नहीं देना है । यह वह साधना कर रहे साधकों के लिए बिल्कुल निशुल्क सेवा है ।
अगर आप वह साधना कर रहे हैं जिसका channel शुरू किया जाना है तो आप निशुल्क इससे जुड़ेंगे ।


सबसे पहले शायद इस चैनल की शुरुआत गौरांगी यक्षिणी की साधना की जाएगी ।