Get Mystery Box with random crypto!

Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

टेलीग्राम चैनल का लोगो rajyogipk — Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust S
टेलीग्राम चैनल का लोगो rajyogipk — Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust
चैनल का पता: @rajyogipk
श्रेणियाँ: धर्म
भाषा: हिंदी
देश: भारत
ग्राहकों: 5.22K
चैनल से विवरण

This channel is parallel branch of Adbhut Rajsik Sadhnayen Youtube channel where we will provide you Gupt sadhna's & Dhyaan Gupt mantras..
Direct Message Shreem Dewanshu - @DOccult
Direct Call - Callme4 app.
Dewanshu@CM4

Ratings & Reviews

4.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 11

2022-05-27 19:10:27 संस्था हेतु - कर्म मित्र - जो अत्यंत करीबी एवं प्रेमी बनेंगे - श्रीम परंपरा


पिछले अनेक वर्षों से असंख्य साधकों द्वारा मुझे यह निवेदन किया गया है की वह मेरे साथ रहके शिक्षा दीक्षा तंत्र मंत्र यन्त्र योग ध्यान आदि आदि शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं इतने समय के इस विषय पर विचार चल रहा था और आज यह मैंने पूर्ण किया की जून माह से संस्था में ४ कर्म मित्र का स्थान रहेगा शुरू में जुड़े हुए कर्म मित्र ही सर्वाधिक करीब रहेंगे मेरे उनका मुझसे दिन में १ से २ बार मिलना अवश्य होगा और सभी कर्म मित्र आश्रम में -

स्थिरता, ज्ञान, तंत्र, मंत्र, यन्त्र, योग, ध्यान सभी की शिक्षा दीक्षा प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त करेंगे तथा सभी कर्म मित्र यहाँ मेरे निवास स्थान पर निशुल्क रूप से रहेगे और उनका खाना रहना साडी सुविधाएँ संस्था की और से रहेगी. वह अपने जीवन से संस्था को सिर्फ श्रम दान ही प्रदान करेंगे.

कम शब्दों में निशुल्क रूप से शिक्षा की प्राप्ति मेरे (श्रीम) के सनिग्ध में आप सभी मेरे साथ रहेंगे और सीधेंगे मेरे द्वारा किये जाये वाले अभ्यास और प्रयास, कर्म मित्र - श्रीम परम्परा में जुड़ने का प्रथम चरण है.

यहाँ अधक निशुल्क रूप से अभ्यास करेंगे और अपने जप तप अनुष्ठान करेंगे यहाँ कर्म मित्र हेतु रहना खाना पीना सीखना पिजली पानी गद्दा रजाई सब निशुल्क है आप बस यहाँ आयेंगे और सीखेंगे. साथ ही साथ साधकों को कुछ न्यूनतम तनख्वाह भी दी जाएगी जिससे वह अपने जीवन के कुछ विशेष पल भी जी सकें.

जिन्हें श्रीम परंपरा के विषय में नही पता है वह पूर्व के पोस्ट में अवश्य पढ़े

१. गुरु शिष्य परंपरा - एक आवश्यकता https://t.me/rajyogipk/5211
२. श्रीम परंपरा में जुड़ने हेतु – (साधक हेतु) https://t.me/rajyogipk/5263

नियम -
१. श्रीम परम्परा के माध्यम से कर्म मित्र बन्ने हेतु साधक का आश्रम में रहना आवश्यक है अथवा आपको आपके प्रत्येक माह के दिवस निर्धारित करने होंगे की किस किस दिवस आप उपलब्ध रहेगे.

२. गुरु सेवा ही परम धर्म है - यहाँ हम गुरु के विभिन्न चरण को भौतिक, आत्मिक , आधात्मिक रूप से समझेंगे


३. संस्था में रहना खाना निशुल्क साथ में कुछ वेतन भी मिलेगा जो अत्यंत आवश्यक है खर्चे हेतु.

४. वर्तमान समय में आप लखनऊ में ही रहेंगे, आने से पूर्व अपने जीवन की वह समस्याएं दूर कर दें जो रोज़ रोज़ बाधा बन के आपके सामने आ सकती है.

६. कर्म मित्र अपनी शिक्षा दीक्षा के अलावा आश्रम से सम्बंधित कार्य करेंगे औं से मित्र कौन सा कार्य करेंगे यह निर्भर करता है उनके बोद्धिक विकास पे एवं उनकी पढाई लिखी के अनुसार.

७. संस्था किसी कॉर्पोरेट ऑफिस की तरह नही रहती है यहाँ नियम के लिए बाध्य नही किया जाता है क्यूंकि यदि आपका प्रेम होगा कार्य के प्रति तभी आप करेंगे.


यहाँ जुड़े जितने भी साधक को कर्म मित्र बनना चाहते हैं (पूरे भारत से) उनका स्वागत करता हूँ वह मुझसे व्यक्तिगत रूप से मेसेज कर सकते हैं निम्नलिखित जानकारी के साथ -


- व्यक्तिगत जानकारी
आपका नाम
जन्म दिनांक
जन्म समय
जन्म स्थान

यदि नही है तो

आपका नाम
और अपने हाथ की फोटो

- आपकी पढाई लिखी, वर्तमान समय में आप करते क्या है, वर्तमान समय में आपका निवास स्थान कहाँ
- आप वर्तमान समय में क्या करते हैं और आप संस्था में कर्म मित्र का पद क्यूँ प्राप्त करना चाहते हैं ?
- आप अपने मार्गदर्शक के प्रति कितना समर्पण भाव रखते हैं ?
-गुरु सेवा परम धर्म - इसकी अनेक विधि से आप क्या समझते हैं


- यदि आपका चयन होता है ऐसी स्थिति में आप कितन दिनों के अंदर लखनऊ आ जायेंगे



इस कर्म मित्र में ४ लोगों का ही सिलेक्शन होगा अतः बिना देर किये पूर्ण जानकारी प्रदान अवश्य करें

यह सूचना आप सीधे मुझे भेजेंगे @doccult पे, आज के समय में जब सभी को सब निशुल्क चाहिए संस्था द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है संस्था जो भी निशुल्क दे सकती है वह दे - शिक्षा, दीक्षा, सामग्री, रहना, खाना, एवं आवश्यक वेतन भी.


अतः इच्छुक साधक मुझे व्यक्तिगत रूप से अपना नामांकन भेज दें .

साथ ही साथ कर्म मित्र के इस चैनल को जॉइन करें जिससे कर्म मित्र से संबंधित सभी सूचना वही आये https://t.me/+y-K7koRhpIoxN2E1
1.5K viewsDewanshu, edited  16:10
ओपन / कमेंट
2022-05-27 12:17:26 जून माह २०२२ पेड ग्रुप
615 viewsDewanshu, 09:17
ओपन / कमेंट
2022-05-27 06:08:05 लखनऊ एवं लखनऊ से 50 से 70 किलोमीटर के क्षेत्र में रहने वाले साधक अपनी जानकारी मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रदान करें।

आपका नाम
निवास स्थान
आपकी आयु
आप कहाँ कार्यरत हैं अथवा आप कार्य क्या करते हैं

@doccult


यह जानकारी व्यक्तिगत भेंट हेतु ली जा रही है कुछ ही समय मे मेरी आपसे साथ व्यक्तिगत भेंट होगी।
896 viewsDewanshu, edited  03:08
ओपन / कमेंट
2022-05-26 10:08:38 शुभ सूचना - आश्रम आगमन

यहाँ जुड़े सभी साधकों हेतु यह शुभ सूचना है है की साधक ४ जून २०२२ से संस्था के लखनऊ आश्रम में आगमन कर सकते हैं यहाँ व्यक्तिगत रूप से भेंट कर सकते हैं , कुछ ही समय में साधना भी शुरू की जाएँगी संस्था में रहके साधक महाविद्या एवं राजसिक साधना कर सकेंगे.

तामसिक साधना की सुविधा नवीन आश्रम निर्माण के बाद शुरू होगी,

सहस्त्रार साधना एवं माता धूमावती धाम में हवन क्षेत्र का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है इस हवन क्षेत्र के निर्माण में ३ से ४ लाख रूपये का शुल्क आएगा जो की लगभग ६०० से ८०० sqft के आस पास होगा साधक अपनी इच्छा अनुसार अनुदान प्रदान कर सकते हैं.

संपर्क सूत्र मनीष जी @sahajky अथवा ०८३७७०७७१३९

अनुदान देने हेतु संपर्क सूत्र - @doccult
1.2K viewsDewanshu, 07:08
ओपन / कमेंट
2022-05-25 19:14:56 कल सुबह जून माह २०२२ की पेड ग्रुप की साधना लिस्ट प्रसारित की जाएगी जिसके माध्यम से आप जून माह में आने वाली साधनाओं के विषय में जान सकेंगे.

जितने साधक लिस्ट प्रकाशित होने से पूर्व जून माह के पेड ग्रुप में जुड़ते हैं उन्हें संस्था की तरफ से भेंट स्वरुप एक अति शक्तिशाली दिव्य वास्तु दी जाएगी जिसकी जानकारी सिर्फ उन्ही साधकों को ही होगी.


अतः कल दुपहर से पहले ही पेड ग्रुप में जुड़ जाएँ क्यूंकि यह ग्रुप इस माह के आज तक की सबसे अधिक गुप्त साधना का समूह है जो साधनाएं आज तक नही बताई गयी हैं.


शुल्क - ५०१ - सम्पर्क सूत्र मनीष जी
436 viewsDewanshu, 16:14
ओपन / कमेंट
2022-05-24 12:16:29 हवन क्षेत्र -

हवन क्षेत्र का निर्माण अनेक धातु से किया जमा आवयश्यक है जिससे वहां हवन से उत्पन्न होने वाली तरंग साधक को पूर्ण लाभ प्रदान करें।

जिसमे मुख्य भाग लोह का होगा, अन्य धातु के विषय मे बताने का समय अभी नही आया है और धातु के साथ उनका अनुपात भी मायने रखता है।

तंत्र इसी कारण से विलुप्त होता जा रहा है क्योंकि वह सत्य ज्ञान जिसके माध्यम से समस्त क्रिया होती थी जिसमे धातु एवं अन्य यंत्र सम्मिलित हैं उनकी जानकारी लुप्त हो गयी है। अतः यही मूल कारण है कि अब उस मात्रा के तंत्र प्रयोग नही सीख पाते हैं साधक।

यही कारण है की इस विलुप्त विद्या को पुनः प्रकाशित एवं जीवित करने हेतु संस्था द्वारा अनगिनत प्रयास किये जा रहे हैं।

लेकिन आप सभी के सहयोग के बिना यह सम्भव नही है और वर्तमान समय मे जिसके माध्यम से सहयोग प्राप्त होगा उसी को आने वाले समय मे आश्रम में सुविद्याएँ भी प्राप्त होंगी।

यह चित्र सिर्फ दिखाने के लिए है अन्यथा कुछ समय बाद आप सब समझते हैं।

यह लगभग 600 से 800 square feet में बनेगा हवन क्षेत्र जिसमे कुल शुल्क 3 लाख से 4 लाख के बीच आएगा।

यहां जुड़ें सभी साधकों से निवेदन है कि आप मुझसे संपर्क करके अपना अनुदान प्रदान करें।

8 जून 2022 को होने वाले दिव्य अनुष्ठान में अनुदान देने वाले साधकों के लिए विशेष सुविद्याएँ दी जाएंगी।

अनुदान राशि -

● यदि कोई साधक पूर्ण अनुदान राशि अपनी तरफ से देते हैं यह सम्पूर्ण हवन उनके ही जीवन मे अनंत विकास हेतु किया जाएगा।

● साधक जो 1 लाख 28 हज़ार का अनुदान देते हैं उन्हें आंशिक माता धूमावती तंत्र प्रदान किया जाएगा।

● साधक जो 91 हज़ार का अनुदान करते हैं उनके लिए माता छिन्नमस्ता जयंती पे निर्मित तंत्र प्रदान किया जाएगा।

● साधक जो 73 हज़ार का अनुदान देते हैं उन्हें माता बगलामुखी का मूल स्वर्णिम तंत्र प्रदान किया जाएगा।

● साधक जो 55 हज़ार का अनुदान करते हैं उनके लिए हवन में विशेष रूप से माला की जाएगी और प्रार्थना की जाएगी उनके उज्जवल भविष्य की।

अन्य साधक अपनी इच्छा से जो भी अनुदान करते हैं उनके लिए हवन में नामांकन एवं कोई एक विशेष तंत्र संस्था द्वारा उनके लिए प्रदान किया जाएगा।

अनुदान करने हेतु सम्पर्क सूत्र - @doccult
965 viewsDewanshu, 09:16
ओपन / कमेंट
2022-05-24 12:16:26
924 viewsDewanshu, 09:16
ओपन / कमेंट
2022-05-23 12:15:34 आश्रम में क्या क्या बनेगा - अनेक साधकों के मन में प्रश्न है -

इस विडियो के माध्यम से जाने क्या क्या बनेगा आश्रम में







आप सभी का स्वागत है.
828 viewsDewanshu, 09:15
ओपन / कमेंट
2022-05-22 12:41:22 आश्रम निर्माण शुरू -

आप सभी के सहयोग से संस्था द्वारा आश्रम निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई है एवं आप सभी के सहयोग से ही यह आश्रम का निर्माण पूर्ण हो पायेगा अतः आप सभी से निवेदन है कि आप यथा संभव सहयोग अवश्य करें।


वीडियो -





अनुदान करने वाले साधक 80G certificate प्राप्त करेंगे संस्था के माध्यम से अतः अनुदान करने से पूर्व संस्था में अवश्य संपर्क करें।

आश्रम निर्माण में -

एक बड़ा हॉल
24 साधक कक्ष
पाक गृह (रसोई)
आफिस
ध्यान कुटी आदि सम्मिलित हैं

आप पूर्ण वीडियो देख के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
1.2K viewsDewanshu, edited  09:41
ओपन / कमेंट
2022-05-22 12:23:42 यहां जुड़े किसी साधक का जयपुर में मेडिकल स्टोर है अथवा किसी जानने वाले का मेडिकल स्टोर है तो शीघ्र संपर्क करें।

@sahajky
1.2K viewsDewanshu, 09:23
ओपन / कमेंट