Get Mystery Box with random crypto!

हवन क्षेत्र - हवन क्षेत्र का निर्माण अनेक धातु से किया जमा आ | Sahaj Kriyayog Sadhna Adhyatmik Trust

हवन क्षेत्र -

हवन क्षेत्र का निर्माण अनेक धातु से किया जमा आवयश्यक है जिससे वहां हवन से उत्पन्न होने वाली तरंग साधक को पूर्ण लाभ प्रदान करें।

जिसमे मुख्य भाग लोह का होगा, अन्य धातु के विषय मे बताने का समय अभी नही आया है और धातु के साथ उनका अनुपात भी मायने रखता है।

तंत्र इसी कारण से विलुप्त होता जा रहा है क्योंकि वह सत्य ज्ञान जिसके माध्यम से समस्त क्रिया होती थी जिसमे धातु एवं अन्य यंत्र सम्मिलित हैं उनकी जानकारी लुप्त हो गयी है। अतः यही मूल कारण है कि अब उस मात्रा के तंत्र प्रयोग नही सीख पाते हैं साधक।

यही कारण है की इस विलुप्त विद्या को पुनः प्रकाशित एवं जीवित करने हेतु संस्था द्वारा अनगिनत प्रयास किये जा रहे हैं।

लेकिन आप सभी के सहयोग के बिना यह सम्भव नही है और वर्तमान समय मे जिसके माध्यम से सहयोग प्राप्त होगा उसी को आने वाले समय मे आश्रम में सुविद्याएँ भी प्राप्त होंगी।

यह चित्र सिर्फ दिखाने के लिए है अन्यथा कुछ समय बाद आप सब समझते हैं।

यह लगभग 600 से 800 square feet में बनेगा हवन क्षेत्र जिसमे कुल शुल्क 3 लाख से 4 लाख के बीच आएगा।

यहां जुड़ें सभी साधकों से निवेदन है कि आप मुझसे संपर्क करके अपना अनुदान प्रदान करें।

8 जून 2022 को होने वाले दिव्य अनुष्ठान में अनुदान देने वाले साधकों के लिए विशेष सुविद्याएँ दी जाएंगी।

अनुदान राशि -

● यदि कोई साधक पूर्ण अनुदान राशि अपनी तरफ से देते हैं यह सम्पूर्ण हवन उनके ही जीवन मे अनंत विकास हेतु किया जाएगा।

● साधक जो 1 लाख 28 हज़ार का अनुदान देते हैं उन्हें आंशिक माता धूमावती तंत्र प्रदान किया जाएगा।

● साधक जो 91 हज़ार का अनुदान करते हैं उनके लिए माता छिन्नमस्ता जयंती पे निर्मित तंत्र प्रदान किया जाएगा।

● साधक जो 73 हज़ार का अनुदान देते हैं उन्हें माता बगलामुखी का मूल स्वर्णिम तंत्र प्रदान किया जाएगा।

● साधक जो 55 हज़ार का अनुदान करते हैं उनके लिए हवन में विशेष रूप से माला की जाएगी और प्रार्थना की जाएगी उनके उज्जवल भविष्य की।

अन्य साधक अपनी इच्छा से जो भी अनुदान करते हैं उनके लिए हवन में नामांकन एवं कोई एक विशेष तंत्र संस्था द्वारा उनके लिए प्रदान किया जाएगा।

अनुदान करने हेतु सम्पर्क सूत्र - @doccult