Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी साहित्य / Hindi Literature

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_sahitya — हिन्दी साहित्य / Hindi Literature
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_sahitya — हिन्दी साहित्य / Hindi Literature
चैनल का पता: @hindi_sahitya
श्रेणियाँ: साहित्य , शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 12.14K
चैनल से विवरण

Best Channel On Telegram For the Preparation of #UPSC, #SSC, #Banking, #Railway, #Insurance, #Teaching and All Other Competitive Exams.
Disclaimer - We Don't Own any Materials Posted Here, for Any DMCA Enquiry. @ppawankumarr

Ratings & Reviews

3.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश 3

2021-07-07 18:24:51 अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. ‘क्रूर’ शब्द है
(1) सर्वनाम
(2) विशेषण
(3) संज्ञा
(4) क्रिया

2. ‘कुसुम’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(1) कमल
(2) फूल
(3) प्रसून
(4) पुष्प

3. व्याकरण की समझ को संदर्भपरक प्रश्नों के माध्यम से आंकना
(1) पूर्णत: उचित है
(2) पूर्णत: असंभव है
(3) बिलकुल अनुचित है
4) आंशिक रूप से उचित है

4. ‘राजन’ का स्त्रीलिंग है
(1) रानी
(2) राज्ञी
(3) राजनी
(4) राजिन

5. प्रत्यय के योग से बना शब्द नहीं है
(1) बुढ़ापा
(2) पीछे
(3) अगला
(4) भूखा

6. ‘नौका झील में डूब गई’ रेखांकित पद में कारक है
(1) अधिकरण
(2) कर्म
(3) अपादान
(4) कारण

7. ‘यथाक्रम’ किस समास का उदाहरण है
(1) कर्मधारय
(2) बहुब्रीहि
(3) तत्पुरुष
(4) अव्ययी भाव

8. ‘अपनी प्रशंसा करने वाला’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा
(1) आत्मवादी
(2) आत्मश्लाघी
(3) आत्मदृष्टा
(4) आत्मभू

9. ‘आभूषण’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(1) अलंकार
(2) विभूषण
(3) भूषण
(4) हार

10. ‘तद्रूप’ में संधि का प्रकार है
(1) स्वर गुण
(2) स्वर यण
(3) व्यंजन
(4) विसर्ग

उत्तर : 1. (2) 2. (1) 3. (1) 4. (2) 5. (2) 6. (1) 7. (4) 8. (2) 9. (4) 10. (3).
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1.4K views15:24
ओपन / कमेंट
2021-07-07 08:00:04 हिन्दी प्रश्नोत्तर भाग 01

प्रश्‍न – (1) वर्णो के समूह को कहते है।
उत्‍तर – शब्‍द

प्रश्‍न – (2) विस्‍तृत तथ्‍यों को संक्षिप्‍त में लिखना कहलाता है।
उत्‍तर – सारांश

प्रश्‍न - (3) ‘सुवाच्‍य‘ का सही अर्थ है।
उत्‍तर – सुपठनीय लेख

प्रश्‍न - (4) शिक्षण की श्रेष्‍ठ प्रविधि है।
उत्‍तर – प्रश्‍न प्रविधि

प्रश्‍न - (5) शब्‍द भण्‍डार में वृद्धि करने की प्रमुख विधि है।
उत्‍तर – वार्तालाप

प्रश्‍न - (6) बाल्‍यावस्‍था में भाषा सीखने का मुख्‍य आधार होता है।
उत्‍तर – अनुसरण

प्रश्‍न - (7) दु:ख की अनुभूति पर वाचक का स्‍वर भारी होना है।
उत्‍तर – ध्‍वनिवश्‍यता

प्रश्‍न - (8) ‘ कामायनी ’ किसकी प्रसिद्ध रचना है।
उत्‍तर – जयशंकर प्रसाद

प्रश्‍न – (9) ‘ गीतांजलि ’ के रचनाकार है।
उत्‍तर – रवीन्‍द्रनाथ टैगोर

प्रश्‍न – (10) ‘ गोदान ’ के लेखक है।
उत्‍तर – मुंशी प्रेमचन्‍द      

प्रश्‍न – (11) जो धातु या शब्‍द के अंत में जोडा जाता है। उसे क्‍या कहते है।
उत्‍तर – प्रत्‍यय

प्रश्‍न – (12) प्रख्‍यात में कौन सा उपसर्ग है।
उत्‍तर – प्र

प्रश्‍न – (13) हिन्‍दी में ‘कृत’ प्रत्‍ययों की संख्‍या कितनी है।
उत्‍तर – 42

प्रश्‍न – (14) ‘पुरोहित’ शब्‍द में प्रयुक्‍त उपसर्ग है।
उत्‍तर – पुर:

प्रश्‍न – (15) ‘संस्‍कार’ शब्‍द में प्रयुक्‍त उपसर्ग है।
उत्‍तर – सम्

प्रश्‍न – (16) ‘विज्ञान’ शब्‍द में प्रयुक्‍त उपसर्ग है।
उत्‍तर – वि

प्रश्‍न – (17) ‘चिरायु’ शब्‍द में प्रयुक्‍त उपसर्ग है।
उत्‍तर – चिर

प्रश्‍न – (18) ‘निर्वाह’ शब्‍द में प्रयुक्‍त उपसर्ग है।
उत्‍तर – निर

प्रश्‍न – (19) ‘धुंधला’ शब्‍द में प्रयुक्‍त प्रत्‍यय है।
उत्‍तर –ला
*भाग-2*
प्रश्‍न – (1) ‘जिसके पास कुछ भी न हो’ उसे कहते है।
उत्‍तर – अकिंचन

प्रश्‍न – (2) ‘ जो व्‍यतीत हो गया हो ’ उसे कहते है।
उत्‍त्‍र - अतीत

प्रश्‍न – (3) ‘ जिसकी थाह न मिले ’ उसे कहते है।
उत्‍तर – अथाह

प्रश्‍न – (4) ‘ रात में पहरा देने वाला व्‍यक्ति ’ उसे कहते है।
उत्‍तर – यामिक

प्रश्‍न – (5) ‘ जिस वस्‍तु का मूल्‍य न आंका जा सके ’ उसे कहते है।
उत्‍तर – अमूल्‍य

प्रश्‍न – (6) ‘ श्रीगणेश करना ’ मुहावरे का अर्थ है।
उत्‍तर – शुभारम्‍भ करना

प्रश्‍न – (7) ‘ हाथ पैर मारना ’ मुहावरे का अर्थ है।
उत्‍तर – काफी प्रयत्‍न करना

प्रश्‍न – (8) ‘ हाथ मलना ’ मुहावरे का अर्थ है।
उत्‍तर – पछताना

प्रश्‍न – (9) ‘ चेहरे पर हवाइयॉ उडना ’ मुहावरे का अर्थ है।
उत्‍तर – घबराना

प्रश्‍न – (10) ‘ टका – सा मॅुह लेकर रहना ’ मुहावरे का अर्थ है।
उत्‍तर – शर्मिन्‍दा होना

प्रश्‍न – (11) हिन्‍दी खडी बोली किस अपभ्रंस से विकसित हुई है।
उत्‍तर – शौरसेनी

प्रश्‍न – (12) भाषा के आधार पर भारतीय राज्‍यों की पुन: संरचना कब की गई थी।
उत्‍तर – 1956 ई में

प्रश्‍न – (13) भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्‍य का गठन हुआ।
उत्‍तर – आंन्‍ध्र प्रदेश

प्रश्‍न – (14) ‘बघेली’ बोली का संबंध किस उपभाषा से है।
उत्‍तर – पूर्वी हिन्‍दी

प्रश्‍न – (15) भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्‍या है।
उत्‍तर – 22

प्रश्‍न – (16) हिन्‍दी की आदि जननी है।
उत्‍तर – संस्‍कृत

प्रश्‍न – (17) भाषा की सबसे छोटी इकाई है।
उत्‍तर – वर्ण

प्रश्‍न – (18) हिन्‍दी वर्णमाला में ‘अयोगवाह’ वर्ण कौन से है।
उत्‍तर – अं, अ:

प्रश्‍न – (19) ‘ए’ ‘ऐ’ वर्ण क्‍या कहलाते है।
उत्‍तर – कंठ-तालव्‍य

प्रश्‍न – (20) ‘क’, ‘ग’, ‘ज’, ‘फ’ ध्‍वनियॉ किसकी है।
उत्‍तर – अरबी-फारसी
321 views05:00
ओपन / कमेंट
2021-07-06 10:16:01 वस्तुनिष्ट प्रश्नोतर जो परीक्षा में जरूर आएंगे
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Q..1- शबरपा की रचना का नाम बताइए??
A- डोम्बी गीतिका
B- दर्शन सार
C- चर्यापद
D- श्रावकाचार

C- चर्यापद ?

Q..2- पद्मावत का रचनाकाल बताइए??
A- 1502 में
B- 1540 में
C- 1530 में
D- 1541 में

B – 1540 में ?

Q..3- केदारनाथ सिंह किस सप्तक के कवि हैं??
A- तार सप्तक
B- दूसरा सप्तक
C- तीसरा सप्तक
D- चौथा सप्तक

C- तीसरा सप्तक ?

Q..4- अजमेर के बड़ली गांव में किस लिपि के नमूने मिले हैं??
A- ब्राह्मी लिपि
B- गुप्त लिपि
C- खरोष्ठी लिपि
D- कुटिल लिपि

A-ब्राह्मी लिपि ?

Q..5- रोमांटिक काव्यधारा को “छोकरावाद”की संज्ञा किसने दी है??
A- लाला भगवानदीन
B- गया प्रसाद शुक्ल सनेही
C- जगन्नाथ दास ‘रत्नाकर’
D- इनमें से कोई नहीं

C- जगन्नाथ रत्नाकर ?

Q..6- “सुनने को अति नम्र भाव से स्थित हो उत्सुक मन से”! पथिक किसकी बात सुनने को उत्सुक हुआ??
A- कवि की
B- साधु की
C- सज्जन की
D- सहयात्री की

B- साधु की ?

Q..7-पोप के ‘ऐसे ऑन क्रिटिसिज्म’का पद्यात्मक अनुवाद समालोचनादर्श शीर्षक से किसने किया??
A- रामचंद्र शुक्ल
B- जगन्नाथ दास रत्नाकर
C- महावीर प्रसाद द्विवेदी
D- इनमें से कोई नहीं

B- जगन्नाथ दास रत्नाकर ?

Q..8- ‘रामरक्षास्त्रोत’के रचनाकार का नाम बताइए??
A- रामानंद
B- रामानुजाचार्य
C- तुलसीदास
D- इनमें से कोई नहीं

A- रामानंद ?

Q..9- मैथिलीशरण गुप्त ने इतिहास के उपेक्षित नारी पात्र को निम्न पुस्तक में प्रतिष्ठित किया??
A- भारत भारती
B- रंग में भंग
C- द्वापर
D- साकेत

D- साकेत ?

Q..10-“अशनि-पात” का अर्थ है??
A- आशा रूपी पत्ते
B- अश्लील हरकतें
C- बिजली का गिरना
D- इनमें से कोई नहीं

C- बिजली का गिरना ?

Q..11- आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने साहित्य रूप किस के सानिध्य में आकर ग्रहण किया??
A- प्रेमघन के
B- भारतेंदू के
C- उनके पिता के
D- पंडित केदार नाथ के

A- प्रेमघन के ?

Q..12-‘सरस तामरस-गर्भ विभा पर, नाच रही तरु-शिखा मनोहर’|तरु-शिखा पर कौन नाच रही है??
A- प्रातः कालीन हवा
B- प्रातः कालीन अरुणिमा
C- कमलिनी
D- डालियां

B- प्रातः कालीन अरुणिमा ?

Q..13- रेगिस्तान में वर्षा को मापने के लिए किस शब्द का उपयोग होता है??
A- इंच
B- सेंटीमीटर
C- खींप
D- रेजा

D- रेजा ?

Q..14- महादेवी वर्मा को छात्रावास में पहली साथिन कौन मिली??
A- जेबुन्निसा
B- ज़ीनत बेगम
C- सुभद्रा कुमारी चौहान
D- कोई नहीं

C- सुभद्रा कुमारी चौहान ?

Q..15- अरुणिमा शब्द में संज्ञा है??
A- भाववाचक
B- व्यक्तिवाचक
C- जातिवाचक
D- समूहवाचक

A- भाववाचक ?
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1.1K views07:16
ओपन / कमेंट
2021-07-05 07:17:01 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 134
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. ‘यशोदा’ में प्रयुक्त संधि का नाम है-
स्वर संधि व्यंजन संधि
विसर्ग संधि इनमें से कोई नहीं

2. 'संस्कार' शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
सम् सन् सम्स सन्स

3. ‘भाई-बहन’ में कौन-सा समास है?

द्वंद्व समास बहुव्रीहि समास
द्विगु समास तत्पुरुष समास

4. ‘ओखली में सिर दिया तो मूसलों का क्या डर’ का सही अर्थ बताइए?

मूर्ख के साथ मित्रता करने पर हानि ही होती है
मुसीबतों से घबराना किसी भी प्रकार से उचित नहीं
ओछे व्यक्ति किसी को लाभ नहीं पहुँचा सकते
कठिन काम शुरू करने पर कष्ट तो सहन करने ही पड़ते हैं

5. 'अनथक परिश्रम और सतत ..... से व्यक्ति सफलता की चरम सीमा को पा लेता है।'
उपरोक्त वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?

व्यवसाय अध्यवसाय
समवाय संकाय
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : C A A D B
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
1.4K views04:17
ओपन / कमेंट
2021-07-05 07:10:04 भारतेंदु युगीन साहित्य प्रश्नोतर पार्ट 5

#dsssb #Hindi #PGT #TGT #NTA

“कभी कभी चुप रहना बोलने से अधिक असर करता है”

प्रश्नों के संकलन में पूरी सावधानी बरती गई है फिर भी पढ़ते समय यदि कोई त्रुटि नजर आए तो अवश्य सूचित करें -

41. "रोवहु सब मिलि, आवहु भारत भाई
 हा! हा! भारत-दुर्दशा न देखी जाई।" किसकी पंक्ति है-भारतेंदु√√

42. 'अलौकिक लीला' आख्यान कविता किसकी है-बद्रीनारायण चोधरी प्रेमघन√√

43. 'मयंक महिमा' कविता के रचनाकार कौन है-प्रेमघन√√

44. आधुनिक काल को गद्यकाल की संज्ञा किसने दी-रामचंद्र शुक्ल√√

45. 'मेघनाद-वध' किसकी रचना है-माइकेल मधुसूदन दत्त√√

46. रामप्रसाद निरंजनी को प्रथम प्रौढ़ गद्य-लेखक किस आलोचक ने माना-रामचंद्र शुक्ल√√

47. भारतेंदु ने किस संस्था की स्थापना की-तदीय समाज√√

48. हिंदी का प्रथम नाटक कौनसा माना जाता है-आनंद रघुनन्दन√√

49. 'निहुष' नाटक के नाटककार कौन है-गोपालचन्द्र गिरिधरदास√√

50. 'आनंद-रघुनंदन' के रचयिता है-विश्वनाथ सिंह√√

Join Us On Telegram @Hindi_Sahitya
1.3K views04:10
ओपन / कमेंट
2021-07-04 06:05:04 हिन्दी साहित्य QUIZ – 01(HINDI SAHITYA QUIZ 01)

Q.1 प्रेमचंद का प्रथम उपन्यास कौनसा है?
A.सेवासदन
B.प्रेमा
C.कर्मभुमि
D.गोदान

Q.2 ईषत् स्पर्श या अर्द्धस्वर है?
A अ,इ
B ओ,क्
C य् ,व्
D स,श

Q.3 ताड़नजात व्यंजन है?
A ट,ठ
B ड़,ढं
C ञ,ण
D न,ल

Q.4महादेवी वर्मा का संस्मरण ‘गिल्लु’किस संकलन में है?
A.अतीत के चलचित्र
B.पथ के साथी
C.मेरा परिवार
D.स्मृति कि रेखाए

Q.5भारतेंदु और द्विवेदी युग के बीच की कड़ी है ?
A.राधा चरण गोस्वामी
B.महावीर प्रसाद द्विवेदी
C.बालमुकुंद गुप्त
D.प्रतापनारायण मिश्र

Q.6रामचरितमानस में कुल कितने काण्ड है?
A.5
B.7
C.9
D.18

Q.7कौनसी रचना मैथलीशरण गुप्त की नही है?
A.यशोधरा
B.वैदेही वनवास
C.भारत भारती
D.साकेत

Q.8लक्षण ग्रन्थो की रचना की काल की प्रवृति है ?
A.आदिकाल
B. भक्तिकाल
C.रीतिकाल
D.आधुनिक काल

Q.9 रीतिकाल को रीतिबद्ध,रीतिसिद्ध और रीतिमुक्त में किसने बांटा?
A.रामचन्द्र शुक्ल
B.नगेन्द्र
C. विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
D.राम कुमार वर्मा

Q.10आवारा मसीहा’ विष्णु प्रभाकर कृत जीवनी का प्रकाशन वर्ष है?
À 1964
B 1974
C 1984
D 1980

Q.11इनका सा अर्थसौष्ठव और नवोन्मेष बिरला कवियों में ही मिलता है, शुक्ल ने किसके बारे में कहा है?
A.केशव
B.चिंतामणि
C.देव
D.घनानंद

Q.12किस कवि के दोहो को शुक्ल ने “हिंदी साहित्य का रत्न” कहा ह?
A.बिहारी
B.तुलसीदास
C.देव
D.कबीर

Q.13 भाषा भूषण’ रचना है?
A.जसवंत सिंह
B.भूषण
C.मतिराम
D.बेनी प्रवीन

Q.14 बलचनामा किसकी रचना है?
A.शमशेर बहादुर सिँह
B.नागार्जन
C.कमलेशवर
D.नामवर सिँह

Q.15रामचंद्र शुक्ल की सर्वप्रथम सैद्धांतिक आलोचना मानी जाती है-
A.काव्य में रहस्यवाद
B.रस मीमांसा
C.जायसी ग्रंथावली
D.भ्रमरगीतसार

Q16.कितने पाकिस्तान’* नामक उपन्यास के लेखक हैं– (हरियाणा बी.एड. प्रवेश परीक्षा)
(a) राजेन्द्र कुमार
(b) कमलेश्वर
(c) सत्य प्रकाश मिश्र
(d) खुशवन्त सिंह

Q17.सुहाग के नूपुर’* के रचयिता हैं– (स्टेनोग्राफर परीक्षा)
(a) निराला
(b) मोहन राकेश
(c) अमृत लाल नागर
(d) प्रेमचन्द

Q18.आधुनिक काल में गद्य का आविर्भाव सबसे प्रधान घटना है’*-यह कथन किसका है? (यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा)
(a) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(b) रामचन्द्र शुक्ल
(c) रामविलास शर्मा
(d) नन्द दुलारे बाजपेई

Q19. मसि कागद छुयो नहीं कलम गही नहिं हाथ।*
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं– (रेलवे परीक्षा)
(a) दादू दयाल
(b) कबीरदास
(c) रैदास
(d) सुन्दर दास

Q20. अपभ्रंश में *कृष्ण काव्य के प्रणेता* हैं– (व्याख्याता परीक्षा)
(a) पुष्पदन्त
(b) शालिभद्र सूरि
(c) स्वयंभू
(d) ​हरिभद्र सूरि


875 views03:05
ओपन / कमेंट
2021-07-03 07:14:02 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 133
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. ‘चंद्रोदय’ में प्रयुक्त संधि का नाम क्या है?
यण संधि गुण संधि
वृद्धि संधि दीर्घ संधि

2. निम्न में से किस शब्द में उपसर्ग नहीं है?
अपवाद पराजय
प्रभाव ओढ़ना

3. ‘चतुर्भुज’ में कौन-सा समास है?
द्वंद्व समास बहुव्रीहि समास
तत्पुरुष समास कर्मधारय समास

4. ‘खग जाने खग ही की भाषा’ का अर्थ क्या है?

पक्षियों की भाषा जानना
समान प्रवृत्ति वाले ही एक-दूसरे को सराहते हैं
पक्षी अपनी भाषा स्वयं समझते हैं
पक्षियों की तरह बोलना

5. 'मनुष्य मृत्यु को असुन्दर ही नहीं ..... भी मानता है।'
उपरोक्त वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?

अनिवार्य सुन्दर त्याज्य अपवित्र
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : B D B B D
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
1.2K views04:14
ओपन / कमेंट
2021-07-03 07:08:02 भारतेंदु युगीन साहित्य प्रश्नोतर पार्ट 4

#dsssb #Hindi #PGT #TGT #NTA

“कभी कभी चुप रहना बोलने से अधिक असर करता है”

प्रश्नों के संकलन में पूरी सावधानी बरती गई है फिर भी पढ़ते समय यदि कोई त्रुटि नजर आए तो अवश्य सूचित करें -

31. नवजागरण का सर्वाधिक प्रभाव किस साहित्य पर पड़ा-बांग्ला-साहित्य√√

32. 'ईश्वर मर गया' घोषणा किस पाश्चात्य विद्वान की थी-नीत्शे√√

33. 'कविवचनसुधा' मासिक पत्रिका का प्रकाशन वर्ष है-1868 ई.√√

34. हिंदी का प्रथम पत्र 'उदंत मार्तण्ड' था-मासिक√√

35. "हमारो उत्तम भरत देस" किसकी पंक्ति है-राधाचरण गोस्वामी√√

36. "धन्य भूमि भारत सब रतननि की उपजावनि" किसकी पंक्ति है-प्रेमघन√√

37. 'विजयिनी विजय वेजयन्ति' किसकी रचना है-भारतेंदु√√

38. 'भारत बारहमासा' किसकी रचना है-राधाकृष्णदास√√

39. ' मन की लहर' किसकी काव्य रचना है-प्रतापनारायण मिश्र√√

40. भारतेंदु ने अपनी किस कविता में विदेशी वस्तुओ के बहिष्कार की प्रत्यक्ष रूप से प्रेरणा है-प्रबोधिनी√√

Join Us On Telegram @Hindi_Sahitya
1.1K views04:08
ओपन / कमेंट
2021-07-02 07:12:07 हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 132
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. ‘गिरीश’ का सही संधि विच्छेद क्या है?
गिरि + इश गिरि + ईश
गिर् + इश गिर् + ईश

2. ‘धुंधला’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है?
धुं धुंध ला इनमें से कोई नहीं

3. ‘साग-पात’ कौन-सा समास है?
अव्ययीभाव समास द्विगु समास
कर्मधारय समास द्वंद्व समास

4. ‘तीन लोक से मथुरा न्यारी’ का क्या अर्थ है?
बहुत सुंदर होना
दूर की वस्तु सुंदर लगना
ज़रूरत से ज़्यादा बड़ाई करना
कृष्ण का भक्त होना

5. 'रवींद्रनाथ टैगोर का नाम सांस्कृतिक एवं ..... जगत में सदा अविस्मरणीय रहेगा।'
उपरोक्त वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?
दर्शन संगीत साहित्यिक
चित्रकला
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : B C D C C
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।
1.4K views04:12
ओपन / कमेंट
2021-07-02 07:07:01 भारतेंदु युगीन साहित्य प्रश्नोतर पार्ट 3

#dsssb #Hindi #PGT #TGT #NTA

“कभी कभी चुप रहना बोलने से अधिक असर करता है”

प्रश्नों के संकलन में पूरी सावधानी बरती गई है फिर भी पढ़ते समय यदि कोई त्रुटि नजर आए तो अवश्य सूचित करें -

21. 'जुआरी खुआरी' नाटक के रचनाकार है-प्रतापनारायण मिश्र√√

22. 'हिंदी प्रदीप' पत्र के संपादक कौन थे-बालकृष्ण भट्ट√√

23. आयु क्रम की दृष्टि से भारतेंदु मंडल के सबसे वरिष्ट सदस्य थे-बालकृष्ण भट्ट√√

24. 'उदंत मार्तण्ड' समाचार-पत्र के संपादक कौन थे-पं. जुगल किशोर√√

25.भारतेंदु हरीशचंद्र का जन्म किस वर्ष हुआ-1850 ई.√√

26. आधुनिक हिंदी साहित्य का आरम्भ-वर्ष कौनसा माना जाता है-1850 ई.√√

27. भारतेंदु युग को पुनर्जागरण काल किसने कहा-डॉ. नागेन्द्र√√

28. 'वुड घोषणा पत्र' किस वर्ष प्रकाशित हुआ-1800 ई.√√

29. 'संवाद कौमुदी' पत्रिका के प्रकाशन में महत्वपूर्ण योगदान था-राजा राममोहन राय√√

30.हिंदी का प्रथम दैनिक पत्र कौनसा था-समाचार सुधावर्षण√√

Join Us On Telegram @Hindi_Sahitya
1.3K views04:07
ओपन / कमेंट