Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिन्दी साहित्य / Hindi Literature

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 133
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. ‘चंद्रोदय’ में प्रयुक्त संधि का नाम क्या है?
यण संधि गुण संधि
वृद्धि संधि दीर्घ संधि

2. निम्न में से किस शब्द में उपसर्ग नहीं है?
अपवाद पराजय
प्रभाव ओढ़ना

3. ‘चतुर्भुज’ में कौन-सा समास है?
द्वंद्व समास बहुव्रीहि समास
तत्पुरुष समास कर्मधारय समास

4. ‘खग जाने खग ही की भाषा’ का अर्थ क्या है?

पक्षियों की भाषा जानना
समान प्रवृत्ति वाले ही एक-दूसरे को सराहते हैं
पक्षी अपनी भाषा स्वयं समझते हैं
पक्षियों की तरह बोलना

5. 'मनुष्य मृत्यु को असुन्दर ही नहीं ..... भी मानता है।'
उपरोक्त वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?

अनिवार्य सुन्दर त्याज्य अपवित्र
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : B D B B D
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।