Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी साहित्य QUIZ – 01(HINDI SAHITYA QUIZ 01) Q.1 प्रेमचंद | हिन्दी साहित्य / Hindi Literature

हिन्दी साहित्य QUIZ – 01(HINDI SAHITYA QUIZ 01)

Q.1 प्रेमचंद का प्रथम उपन्यास कौनसा है?
A.सेवासदन
B.प्रेमा
C.कर्मभुमि
D.गोदान

Q.2 ईषत् स्पर्श या अर्द्धस्वर है?
A अ,इ
B ओ,क्
C य् ,व्
D स,श

Q.3 ताड़नजात व्यंजन है?
A ट,ठ
B ड़,ढं
C ञ,ण
D न,ल

Q.4महादेवी वर्मा का संस्मरण ‘गिल्लु’किस संकलन में है?
A.अतीत के चलचित्र
B.पथ के साथी
C.मेरा परिवार
D.स्मृति कि रेखाए

Q.5भारतेंदु और द्विवेदी युग के बीच की कड़ी है ?
A.राधा चरण गोस्वामी
B.महावीर प्रसाद द्विवेदी
C.बालमुकुंद गुप्त
D.प्रतापनारायण मिश्र

Q.6रामचरितमानस में कुल कितने काण्ड है?
A.5
B.7
C.9
D.18

Q.7कौनसी रचना मैथलीशरण गुप्त की नही है?
A.यशोधरा
B.वैदेही वनवास
C.भारत भारती
D.साकेत

Q.8लक्षण ग्रन्थो की रचना की काल की प्रवृति है ?
A.आदिकाल
B. भक्तिकाल
C.रीतिकाल
D.आधुनिक काल

Q.9 रीतिकाल को रीतिबद्ध,रीतिसिद्ध और रीतिमुक्त में किसने बांटा?
A.रामचन्द्र शुक्ल
B.नगेन्द्र
C. विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
D.राम कुमार वर्मा

Q.10आवारा मसीहा’ विष्णु प्रभाकर कृत जीवनी का प्रकाशन वर्ष है?
À 1964
B 1974
C 1984
D 1980

Q.11इनका सा अर्थसौष्ठव और नवोन्मेष बिरला कवियों में ही मिलता है, शुक्ल ने किसके बारे में कहा है?
A.केशव
B.चिंतामणि
C.देव
D.घनानंद

Q.12किस कवि के दोहो को शुक्ल ने “हिंदी साहित्य का रत्न” कहा ह?
A.बिहारी
B.तुलसीदास
C.देव
D.कबीर

Q.13 भाषा भूषण’ रचना है?
A.जसवंत सिंह
B.भूषण
C.मतिराम
D.बेनी प्रवीन

Q.14 बलचनामा किसकी रचना है?
A.शमशेर बहादुर सिँह
B.नागार्जन
C.कमलेशवर
D.नामवर सिँह

Q.15रामचंद्र शुक्ल की सर्वप्रथम सैद्धांतिक आलोचना मानी जाती है-
A.काव्य में रहस्यवाद
B.रस मीमांसा
C.जायसी ग्रंथावली
D.भ्रमरगीतसार

Q16.कितने पाकिस्तान’* नामक उपन्यास के लेखक हैं– (हरियाणा बी.एड. प्रवेश परीक्षा)
(a) राजेन्द्र कुमार
(b) कमलेश्वर
(c) सत्य प्रकाश मिश्र
(d) खुशवन्त सिंह

Q17.सुहाग के नूपुर’* के रचयिता हैं– (स्टेनोग्राफर परीक्षा)
(a) निराला
(b) मोहन राकेश
(c) अमृत लाल नागर
(d) प्रेमचन्द

Q18.आधुनिक काल में गद्य का आविर्भाव सबसे प्रधान घटना है’*-यह कथन किसका है? (यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा)
(a) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(b) रामचन्द्र शुक्ल
(c) रामविलास शर्मा
(d) नन्द दुलारे बाजपेई

Q19. मसि कागद छुयो नहीं कलम गही नहिं हाथ।*
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं– (रेलवे परीक्षा)
(a) दादू दयाल
(b) कबीरदास
(c) रैदास
(d) सुन्दर दास

Q20. अपभ्रंश में *कृष्ण काव्य के प्रणेता* हैं– (व्याख्याता परीक्षा)
(a) पुष्पदन्त
(b) शालिभद्र सूरि
(c) स्वयंभू
(d) ​हरिभद्र सूरि