Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिन्दी साहित्य / Hindi Literature

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 132
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. ‘गिरीश’ का सही संधि विच्छेद क्या है?
गिरि + इश गिरि + ईश
गिर् + इश गिर् + ईश

2. ‘धुंधला’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है?
धुं धुंध ला इनमें से कोई नहीं

3. ‘साग-पात’ कौन-सा समास है?
अव्ययीभाव समास द्विगु समास
कर्मधारय समास द्वंद्व समास

4. ‘तीन लोक से मथुरा न्यारी’ का क्या अर्थ है?
बहुत सुंदर होना
दूर की वस्तु सुंदर लगना
ज़रूरत से ज़्यादा बड़ाई करना
कृष्ण का भक्त होना

5. 'रवींद्रनाथ टैगोर का नाम सांस्कृतिक एवं ..... जगत में सदा अविस्मरणीय रहेगा।'
उपरोक्त वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए?
दर्शन संगीत साहित्यिक
चित्रकला
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : B C D C C
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।